Back
पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या; शव एक्सप्रेस वे फेंका गया
LSLaxmi Sharma
Dec 24, 2025 18:45:40
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा नोट- 25 दिसंबर की विकली स्टोरी ब्लैक टी शर्ट में प्रेमी धर्मेंद्र और हरि टी शर्ट में शूटर रामसुंदर है ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई हत्या शूटर को बीस हजार रुपए में किया प्रेमी ने hire साजिश के तहत आशानंद की गोली मारकर की हत्या हत्या के बाद शव को रात के समय फेंका एक्सप्रेस वे पर प्रेमी भी परिवार के रिश्ते में लगता था मृतक का भाई प्रेमी पेशे से वकील होने के नाते था कानून का ज्ञाता वकील का किसी केश के सिलसिले हुआ था शूटर से संपर्क मृतक पति पत्नी के अवैध संबंध में बन रहा था बाधक ऐसे में साजिश के तहत करवाई पति की हत्या दौसा पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड से पर्दा उठाया है जिसका पुलिस के पास ना कोई सुराग था ना सबूत पूर्ण रूप से ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था लेकिन जब पुलिस ने परंपरागत और तकनीकी माध्यम से जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया इस हत्याकांड को सुनकर और देखकर आप भी चौंक जाएंगे जहां किस तरह से एक पत्नी ने अपने अवैध संबंधों को परवान देने के लिए जिस पति के साथ सात फेर लेते समय जीवन भर साथ जीने मरने की कसम खाई थी उस पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर गोली मारकर पति की हत्या करवा दी और शव को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के द्वारापूरा जीरो प्वाइंट पर रात के समय फेंक कर फरार हो गए थे दरअसल दौसा की कोलवा थाना पुलिस को 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के द्वारापूरा जीरो पॉइंट पुलिया के समीप लिंक रोड के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला मृतक के गले में गोली लगी हुई थी ऐसे में पुलिस के लिए साफ था यह हत्या से जुड़ा हुआ मामला है ऐसे में मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए दौसा एसपी सागर राणा ने स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया पुलिस टीम ने अपने तकनीकी और परंपरागत संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस के कई अहम सुराग हाथ लगे पुलिस जांच में मृतक की पहचान बिहार के भोजपुर-आरा निवासी आशानंद के रूप में हुई मृतक पिछले लंबे समय से जयपुर के VKI एरिया में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था मृतक की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी का परिवार में ही पेशे से वकील ओर रिश्ते में देवर लगने वाले युवक से अफेयर था लेकिन श्वेता का पति इस अफेयर में बाधक था तो श्वेता और प्रेमी धर्मेंद्र ने आशानंद को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा प्रेमी धर्मेंद्र इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता था ऐसे में किसी केस के सिलसिले में उसका यूपी के आजमगढ़ निवासी शार्प शूटर रामसुंदर और बिट्टू से संपर्क हुआ । प्रेमी वकील धर्मेंद्र ने रामसुंदर उर्फ बिट्टू को आशानंद की हत्या की बीस हजार रुपए में सुपारी दी धर्मेंद्र राम सुंदर को लेकर जयपुर पहुंचा और खुद गाड़ी लेकर सिंधी कैंप के समीप खड़ा रह गया और आशानंद को गांव चलने के बहाने लेने के लिए शूटर रामसुন্দর को उसकी फैक्ट्री पर भेजा जहां से रामसुंदर शूटर के साथ गांव के लिए रवाना हुआ लेकिन इसी बीच आसानंद ने रामसुंदर से कहा उसे भूख लग रही है तो ऐसे में एक मिठाई की दुकान से रामसुंदर ने मिठाई खरीद कर आशानंद को खिलाई और लो फ्लोर बस में बैठकर सिंधी कैंप पहुंचा जहां पहले से ही धर्मेंद्र गाड़ी लेकर खड़ा हुआ था। 9 फरवरी 2025 की रात को धर्मेंद्र और राम सुंदर जयपुर से गाड़ी में आशानंद को बिठाकर बिहार की कहकर रवाना हुए धर्मेंद्र गाड़ी ड्राइव कर रहा था और आशानंद उसके बराबर की सीट पर बैठ गया और शूटर रामसुंदर पीछे बैठ गया जयपुर से आरोपी एनएच 21 से रवाना हुए इसी दौरान शूटर रामसुंदर ने चलती गाड़ी में आगे बैठे आशानंद के गले पर पीछे से देसी कट्टे से फायर कर मौत की नींद सुला दिया और भांडारेज इंटरचेंज से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहुंचे जहां रात के समय आशानंद का शव फेंक कर फरार हो गए एनएच 21 पर स्थित राजाधोक टोल प्लाजा क्रॉस करने पर पुलिस को उनकी गाड़ी का सीसीटीवी फुटेज मिला साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे । गाड़ी आशानंद की पत्नी के प्रेमी धर्मेंद्र के नाम थी पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर धर्मेंद्र तक पहुंची धर्मेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो धर्मेंद्र ने पूरा राज उगला तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए धर्मेंद्र के बाद पुलिस ने शूटर रामसुंदर को गिरफ्तार किया और उसके चलते पत्नी श्वेता और शिल्पी को भी गिरफ्तार कर लिया अब तीनों ही आरोपी सलाखों के पीछे है मृतक आशानंद को इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं था कि जिस पत्नी को वह जीवन संगिनी बनाकर लाया था वह पत्नी ही अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए आशानंद के ही परिवार में भाई लगने वाला और पत्नी का देवर लगने वाले वकील धर्मेंद्र से अवैध संबंध बनाने के लिए षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या करवा देगी जबकि वकालत करने वाले प्रेमी धर्मेंद्र को यह पता था की पुलिस की पैनी नजर अपराधी तक जरूर पहुंचती है बाइट रामशरण गुर्जर थानाधिकारी कोलवा (दौसा)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowDec 24, 2025 18:45:560
Report
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowDec 24, 2025 18:30:160
Report
0
Report
महोबा -गोरखगिरी पेंटिंग फेस्टिवल से संवरेगी ऐतिहासिक धरोहर , DM के नेतृत्व में पर्यटन को मिलेगी उड़ान
36
Report
BPBramh Prakash Dubey
FollowDec 24, 2025 18:16:440
Report
APAVINASH PATEL
FollowDec 24, 2025 18:16:360
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowDec 24, 2025 18:16:200
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 24, 2025 18:15:250
Report
0
Report
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowDec 24, 2025 18:01:330
Report
HBHemang Barua
FollowDec 24, 2025 18:01:17Noida, Uttar Pradesh:Delhi: Vice Chairman of the New Delhi Municipal Council, Kuljeet Singh Chahal, participates in a cleanliness drive at Sacred Heart Cathedral Church on Christmas Eve.
0
Report
