Back
Baran - महिला ने प्रेमी संग मिलकर की 30 लाख की चोरी, गिरफ्तार
Baran, Rajasthan
बारां जिलें के पलायथा में छह माह पूर्व हुई तीस लाख के गहने और नकदी की चोरी का खुलासा कर महिला और उसके प्रेमी शाहरूख को गिरफ्तार किया है। बहू ने प्रेमी संग मिलकर अपने ससुराल के ही नकदी और जेवरात की चोरी करवा दी। पुलिस ने भी 25 अक्टूबर को हुई चोरी के बाद से जांच कर इसका खुलासा किया। इसके बाद पलायथा निवासी वैशाली और बारां निवासी प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार किया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 01:01:49Damoh, Madhya Pradesh:
विकास की हकीकत बयान करता जेर गावँ, जहां दलदल में फस गये दो ट्रेक्टर..
एंकर/ सूबे में विकास के दावों के बीच हर दिन कुछ ऐसी तशवीरें सामने आ रही है जिन्हें देखकर विकास का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है। सड़क बिजलीं पानी से महरूम अधिकांश इलाको में बारिश के मौसम में हाल बेहाल है। प्रदेश के दमोह जिले से फिर विकास के दावों की हकीकत बयान करती तशवीरें सामने आई हैं। यहाँ के पटेरा ब्लाक के जेर गावँ में सडक में दो ट्रेक्टर इस कदर फसे की उन्हें निकलना मुश्किल हो गया। दरअसल जेर गावँ में एक शख्स की मृत्यु के बाद दिए जाने वाला मृत्युभोज का आयोजन था , गावँ तक जाने सड़क नही है लिहाजा इस परिवार में पहुँचने वाले लोगो ने बाइक और सामान्य गाड़ियों को छोड़ ट्रेक्टर का सहारा लिया लेकिन दलदल वाली सड़क ने इन ट्रेक्टर को ही अपने अंदर ले लिया, दलदल वाली सड़क पर ट्रेक्टर फस गए और घण्टो की मशक्कत के बाद जब जेसीबी मशीन आई तब कहीं जाकर ट्रेक्टर बाहर निकल पाए। जेर गावँ के लोगो के मुताबिक आज़ादी के बाद से आज तक किसी ने इस गाँव की समस्या पर ध्यान नही दिया, हर साल बारिश के दिनों में यहाँ के लोग गावँ में कैद हो जाते हैं और यदि कोई बीमार हो गया तो उसे खाट पर लिटाकर जोखिम उठाकर ले जाना पड़ता है।
बाईट- पप्पू यादव ( ग्रामीण जेर गांव दमोह)
13
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 15, 2025 01:01:39Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह पुलिस ने पकड़ा बड़ा चोर गिरोह, प्रदेश और प्रदेश के बाहर करता था चोरियां, एक नाबालिग सहित आठ पकड़ाए..
एंकर/ दमोह पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जब यहां एक बड़ा शातिर चोर गिरोह पकड़ा गया है जिसके पास से लाखों का सामान जब्त हुआ है। दरससल जिले के अलग अलग थानां क्षेत्रो में चोरी की वारदातें सामने आ रही थी और ये चोरियां पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई थी, पुलिस ने इसे टास्क के रूप में लिया और आठ लोगो का एक गिरोह पकड़ा है जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है। इस गिरोह में दमोह और सागर के रहने वाले चोर शामिल है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया है कि जिले के कोतवाली, दमोह देहात और पथरिया थानां क्षेत्रो की तेरह चोरियो को इस गिरोह ने अंजाम दिया है। इनके पास से सोने चांदी के जेवरात मोटर साइकिलें और नगद बरामद हुआ है। एसपी के मूताबिक इस गिरोह का जाल एमपी के कई शहरों के फैला हुआ है वहीं एमपी के बाहर दूसरे राज्यो में भी इन्होंने चोरियां की है। फिलहाल इस गिरोह से पूछतांछ चल रही है और अलग अलग जिलो कि पुलिस को सूचना भी दी गई है।
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
10
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 15, 2025 01:01:28Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडौरी जिला मुख्यालय से लगभग12 किलोमीटर दूर स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर बहुत प्रसिद्ध है कहा जाता है यह मंदिर कुत्ते की समाधि पर बना हुआ है और इस प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर का इतिहास एक कुत्ते की वफ़ादारी से जुड़े होने की मान्यताएं हैं। भगवान शिव के इस मंदिर को ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है की यहां पूजापाठ करने से मनुष्य को हर तरह के ऋणों से मुक्ति मिलती है।
V O 1 - कुकर्रामठ गांव में स्थित भगवान शिव के अत्यंत प्राचीन इस मंदिर के अंदर करीब तीन फीट की लंबाई का शिवलिंग मौजूद है। भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर कल्चुरी काल का बताया जाता है और इस मंदिर को ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का इतिहास एक कुत्ते से जुड़ा है। बताया जाता है कि सालों पहले लाखा नामक बंजारे ने धन की जरुरत पड़ने पर अपने कुत्ते को राजा के पास गिरवी रख दिया था और उसी दौरान राजमहल में चोरी की घटना हो गई थी तब कुत्ते की सूझबूझ से चोरी का पूरा सामान राजा को वापस मिल गया था। कुत्ते की वफ़ादारी से खुश होकर राजा ने कुत्ते के गले में बंजारे के नाम खत लिखकर उसे आजाद कर दिया था,कुत्ता जैसे ही बंजारे के पास पहुंचा तो लाखा बंजारा को लगा कि कुत्ता महल से भागकर आ गया है और बंजारे ने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया फिर जैसे ही बंजारे ने कुत्ते के गले में लटके खत को पढ़ा तो उसे बेहद अफ़सोस हुआ। स्थानीय लोगों की मानें तो ऋण मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर और उनके गांव का नाम कुकर्रामठ होना इस दावे का जीता जागता प्रमाण है।
Byte 01-रामगोपाल तिवारी
V O -3 भगवान शिव के इस मंदिर में श्रावण के पवित्र महीने भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है यहां भोले के भक्त धूमधाम से नाचते हुए श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ मां नर्मदा का जल लाकर शिवालय में अर्पित करते हैं।
Byte 02- प्रवीण गुप्ता
Wkt...
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 15, 2025 01:01:21Agar, Madhya Pradesh:
एंकर – आगर मालवा जिले के सनावदा गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 32 वर्षीय युवक की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर शव लेकर कानड़ थाने पहुंच गए और आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की।
वीओ – घटना रविवार की है, जब ग्राम सनावदा निवासी लाड सिंह पिता छितु सिंह गुर्जर के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर गांव के 18 लोगों ने मिलकर लाड सिंह पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीओ – पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कानड़ थाने लाकर प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।
बाइट - मोतीलाल कुशवाहा, सीएसपी आगर
वीओ – फिलहाल कानड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
:
गांव पंचायत तालफरा मे एक ऐसा मामला सामने आया है कि, जिसमे गांव के एक पछ के लोगों ने दबंगई से दूसरे कमज़ोर पछ के खेत पर कब्जा करने मे लगे हुए है, जबकि कमज़ोर पछ बार बार समाज व प्रशासन से मदद ककीगुहार लगा चुका है लेकिन, प्रशासन भी अपनी नींद मे है, समय रहते मामले कोई मे कार्रवाई नही हुई तो गांव कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।इतना ही नही एसडीएम कुम्हेर की ओर से कमजोर पछ के खेत की 2022 मे पैमाइश करवा कर पत्थरगडी के आदेश की कार्रवाई तक करवा दी गई थी। उसके बावजूद दबंग खेत पर कब्जा कर रहे है। इसकी सूचना कुम्हेर थाना पुलिस तक को भी दी गई, लेकिन पुलिस भी मूक दर्शक बनी हुई है और कमज़ोर पछ मे भय का माहौल व्याप्त है।
14
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 19:02:00Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर --शाहरुख पठान का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर ईशा की नमाज के बाद नमाज़ ए जनाजा की गई अदा बदमाश शाहरुख पठान के जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़ खालापार के कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक किया गया शाहरुख पठान का शव एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में हुआ था ढेर शाहरुख़ पठान
14
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 14, 2025 19:01:39Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर,
हादसे में बाइक सवार 2 पीआरडी जवान हुए गंभीर रूप से घायल,
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,
कार चालक कार छोड़कर मौके से हुआ फरार,
अपने गांव अंडा से नदीगांव थाने ड्यूटी पर जा रहे थे पीआरडी जवान,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा के पास का हादसा।
14
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 19:00:57Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1407ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में फायरिंग से फैली सनसनी, पूर्व विधायक ने पुलिस पर लगाए तानाशाही के आरोप
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ शहर के मिनी सचिवालय क्षेत्र के पीछे सोमवार रात फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले हुए एक पुराने विवाद का नतीजा है। अचलपुर गांव के रहने वाले मनोज मीणा जो हाल मुकाम प्रतापगढ़ नई आबादी में रह रहा है। मनोज मीणा का 2-3 युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी के चलते सोमवार को मनोज मीणा के दोस्त बंटी मीणा और पूर्व एएसआई चिमन कुमार के पुत्र सूरज मीणा वहां बैठे हुए थे, आरोप है कि तभी तभी विजय रॉयल और उसके दो साथी मौके पर पहुंचे और चार राउंड फायरिंग कर दी।
फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थी बंटी मीणा और सूरज मीणा कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन प्रार्थी सूरज मीणा का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय थाने में ही बंद कर दिया। इस घटनाक्रम के विरोध में पूर्व विधायक रामलाल मीणा रात करीब साढ़े दस बजे कोतवाली पहुंचे और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए थाने के घेराव की घोषणा की। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि फरियादी को थाने में डाल दिया गया जबकि असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और एक पिस्टल बरामद की है। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
बाईट- रामलाल मीणा, पूर्व विधायक
बाईट- सूरज मीणा, प्रार्थी
14
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 14, 2025 19:00:29Delhi, Delhi:
यूट्यूबर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राजेश शर्मा
तिलक नगर इलाके में एक यूट्यूबर से मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार शाम को हुई इस वारदात का वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है और कई लोग उसे पीटते हुए दिखाइ दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तिलक नगर थाना पुलिस ने घायल दीपक शर्मा के बयान दर्ज किए हैं। मामले में संबंधित धारा में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि वीडियो में दीपक की पिटाई कर रहे लोग प्रदीप ढाका और उसके दोस्त हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और तिलक नगर के मॉल रोड पर एक आम सभा में आए थे। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि प्रदीप दीपक द्वारा उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई कुछ पोस्ट से परेशान था। जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि की जा रही है।
बाइट पीड़ित दीपक शर्मा
14
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
रावतपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव चौकी क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।
लोगो ने बताया कि गुरुदेव चौराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर पर अजगर चढ़ गया था। स्थानीय समाजसेवी राजवीर साहू ने तत्काल एक (NGO) को सूचना दी ।जिसके बाद ngo संचालक गौरव चौहान ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
14
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 14, 2025 18:48:59Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के घर में इनकम टैक्स की टीम ने सुबह ही दबिश दी थी। रवि शंकर चक्रधारी और उनके पुत्र प्रदीप चक्रधारी से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं... इनकम टैक्स के अधिकारियों के हाथ बड़े दस्तावेज लगने की संभावना है...
जानकारी के मुताबिक सुबह से छः इनोवा कार में इनकम टैक्स की टीम पहुंच थी...बताया जा रहा है कि एसईसीएल में फर्जी रिफंड का मामला है।
14
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 14, 2025 18:32:34Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग: गुलाब सागर परियोजना की महानगर फूटी,सीधी शहर से लगे मुड़ी गांव में नहर फूटी है,गांव समेत शहर की ओर तेजी से जल स्तर बढ़ रहा है, विभागीय अफसर अब तक नहर का पानी नहीं रोक पाए, ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी, जिसकी शिकायत गुलाब सागर परियोजना के अधिकारियों ने शिकायत को दरकिनार कर दिया था,
बाइट ग्रामीण
14
Share
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 14, 2025 18:30:50Chaibasa, Jharkhand:
पश्चिम सिंहभूम में लगातार बारिश में हिरनी जलप्रपात उफान पर
ANCHOR READ;- पश्चिम सिंहभूम जिले में भी लगातार हो रही बारिश से नदी नाला तालाब का जलस्तर बढ़ गया है. लगातार हो रही बारिश से बंदगांव प्रखंड में स्थित पर्यटन स्थल हिरणी फॉल पूरे उफान पर है। करीब दो सौ मीटर की ऊंचाई से गिरती जलधारा पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। बारिश के मौसम में हिरनी फाल्स रौद्र रूप धारण कर लेती है. पहाड़ी के ऊपर से गिरती विशाल जलधारा का यह दृश्य लोगों को खूब लुभा रहा है. इस दौरान पानी के तेज बहाव की ध्वनी भी रूह कम्पा रही है. चक्रधरपुर से रांची की ओर जाने वाली एनएच 75 सड़क मार्ग के किनारे बंदगाँव प्रखंड में स्थित है यह हिरनी जल प्रपात और जलप्रपात का यह दृश्य लोगों को रोमांच से भर दे रहा है.
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी इस फॉल के झरने की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. हिरनी फॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं.मालूम हो कि बुधवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरनी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, हिरनी फॉल के उफनाने की सूचना पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां आम लोगों के एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. वहीं, जलप्रपात के नजदीक बस्ती में रहने वालों को भी सतर्क कर दिया गया है.
बता दें की हिरनी जलप्रपात पर्यटकों के लिए एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यहां पर्यावरण का आनंद लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से पर्यटक आते हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है. बारिश के मौसम में हिरनी जलप्रपात में जलस्तर काफी बढ़ जाता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हिरनी जलप्रपात में जलस्तर बढ़ने से अप्रिय घटना की भी संभावना बढ़ गयी है. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. यह जलप्रपात घने जंगल में होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना और लोगों को रोमांच से भर देता है.
14
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 14, 2025 18:30:28Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी-
करनाल NDRI ने की डेयरी सेक्टर में नई रिसर्च क्लोन गाय ‘गंगा’ से निकले भ्रूण से जन्मी बछड़ी, वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग।
एंकर-
एनडीआरआई करनाल ने पशुपालन और दूध उत्पादन की दुनिया में इतिहास रच दिया है। पहली बार क्लोनिंग तकनीक से तैयार की गई गाय ‘गंगा’ के अंडाणुओं से दूसरे मादा पशु ने एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है। इस कामयाबी ने पशु प्रजनन में मल्टीप्लिकेशन यानी एक ही उच्च नस्ल की गाय से कई पशुओं को जन्म देने का रास्ता खोल दिया है। अब एक गाय के गुणों को दर्जनों नए पशुओं में दोहराया जा सकेगा, जिससे डेयरी सेक्टर में न सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा बल्कि बेहतर नस्लों की क्रांति भी आएगी। यह सफलता भविष्य की डेयरी इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल सकती है। पहले एक मादा से एक बच्चा, अब एक से कई बछड़े
एनडीआरआई के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने सोमवार को संस्थान में पत्रकार वार्ता में बताया कि यह तकनीक पहले की तुलना में ज्यादा कुशल, तेज और नैतिक रूप से भी सुरक्षित है। पहले जहां एक मादा पशु से एक ही बछड़ा पैदा होता था, अब क्लोनिंग तकनीक से उसी मादा के अंडों से कई पशुओं को जन्म दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस प्रक्रिया में समय भी काफी कम लगता है। जिस कार्य में सामान्य तौर पर 48 महीने लगते, उसे वैज्ञानिकों ने महज 36 से 38 महीने में ही पूरा कर दिखाया है।
वीओ-
क्लोन गाय ‘गंगा’ से निकले भ्रूण, कई मादाओं में किया गया प्रत्यारोपण मार्च 2023 में एनडीआरआई द्वारा विकसित की गई क्लोन गाय ‘गंगा’ अब पूर्ण रूप से मैच्योर हो चुकी है। डॉ. धीर सिंह ने बताया कि हमने गंगा से अंडे लेकर उन्हें लैब में मेच्योर कर अन्य मादा पशुओं के गर्भ में प्रत्यारोपित किया था।
इनमें से एक मादा ने हाल ही में एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है। यह प्रजनन बिना किसी स्लॉटरिंग के संभव हुआ है, यानी अंडे जीवित गाय से ही लिए गए और प्रयोगशाला में परिपक्व कर उन्हें दूसरे पशुओं में डाला गया।
वीओ-
नामकरण अभी बाकी, वैज्ञानिकों को दी बधाई इस बछड़ी का नामकरण अभी नहीं हुआ है, लेकिन संस्थान का कहना है कि जल्दी ही उसका नाम भी तय कर दिया जाएगा। इस सफलता पर डॉ. धीर सिंह ने संस्थान के सभी डेरी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी यह तकनीक भविष्य के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इससे जहां पशु पालकों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा, वहीं दूध उत्पादन में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकेगा। क्लोनिंग से आगे बढ़ा भारत, पूरी दुनिया की नजर एनडीआरआई की यह उपलब्धि सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी वैज्ञानिकों का ध्यान खींच रही है। क्लोनिंग के क्षेत्र में भारत पहले ही उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर चुका है और अब मल्टीप्लिकेशन तकनीक ने इस यात्रा को नई दिशा दे दी है। इससे भारत में पशुधन की गुणवत्ता बढ़ेगी और दूध की मांग को पूरा करने में यह तकनीक सहायक साबित होगी।
वीओ-
भविष्य में बड़े पैमाने पर होगी यह तकनीक लागू डॉ. धीर सिंह ने अंत में कहा कि अभी यह प्रयोग सीमित स्तर पर किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा। संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है ताकि हर पशुपालक तक यह तकनीक पहुंचे और इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सफलता भारत को डेयरी विज्ञान की दुनिया में और ऊंचाई तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
बाईट - डॉ धीर - निदेशक एनडीआरआई।
बाईट - डॉ एमएस चौहान - कुलपति - पंथ नगर विश्वविद्यालय।
बाईट - डॉ मनोज - वरिष्ठ वैज्ञानिक।
14
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आई है जहां अहले सुबह युवक सलमान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है।पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर मोइन टोला गांव की घटना। 27 वर्षीय सलमान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है । मृतक के परिजन मुन्ना ने बताया कि सलमान मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था। आज तड़के घर पर सोए सलमान पर अचानक धारदार हथियार से हमला हुआ जिससे उसकी मौत हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी हमला कर भाग निकला । परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस एक आरोपी को हिरासत म लिया है।
14
Share
Report