Back
क्लोन गाय 'गंगा' ने दूध उत्पादन में क्रांति ला दी!
KSKAMARJEET SINGH
Jul 14, 2025 18:30:28
Bassi Akbarpur, Haryana
स्टोरी-
करनाल NDRI ने की डेयरी सेक्टर में नई रिसर्च क्लोन गाय ‘गंगा’ से निकले भ्रूण से जन्मी बछड़ी, वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग।
एंकर-
एनडीआरआई करनाल ने पशुपालन और दूध उत्पादन की दुनिया में इतिहास रच दिया है। पहली बार क्लोनिंग तकनीक से तैयार की गई गाय ‘गंगा’ के अंडाणुओं से दूसरे मादा पशु ने एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है। इस कामयाबी ने पशु प्रजनन में मल्टीप्लिकेशन यानी एक ही उच्च नस्ल की गाय से कई पशुओं को जन्म देने का रास्ता खोल दिया है। अब एक गाय के गुणों को दर्जनों नए पशुओं में दोहराया जा सकेगा, जिससे डेयरी सेक्टर में न सिर्फ दूध उत्पादन बढ़ेगा बल्कि बेहतर नस्लों की क्रांति भी आएगी। यह सफलता भविष्य की डेयरी इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल सकती है। पहले एक मादा से एक बच्चा, अब एक से कई बछड़े
एनडीआरआई के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने सोमवार को संस्थान में पत्रकार वार्ता में बताया कि यह तकनीक पहले की तुलना में ज्यादा कुशल, तेज और नैतिक रूप से भी सुरक्षित है। पहले जहां एक मादा पशु से एक ही बछड़ा पैदा होता था, अब क्लोनिंग तकनीक से उसी मादा के अंडों से कई पशुओं को जन्म दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस प्रक्रिया में समय भी काफी कम लगता है। जिस कार्य में सामान्य तौर पर 48 महीने लगते, उसे वैज्ञानिकों ने महज 36 से 38 महीने में ही पूरा कर दिखाया है।
वीओ-
क्लोन गाय ‘गंगा’ से निकले भ्रूण, कई मादाओं में किया गया प्रत्यारोपण मार्च 2023 में एनडीआरआई द्वारा विकसित की गई क्लोन गाय ‘गंगा’ अब पूर्ण रूप से मैच्योर हो चुकी है। डॉ. धीर सिंह ने बताया कि हमने गंगा से अंडे लेकर उन्हें लैब में मेच्योर कर अन्य मादा पशुओं के गर्भ में प्रत्यारोपित किया था।
इनमें से एक मादा ने हाल ही में एक स्वस्थ बछड़ी को जन्म दिया है। यह प्रजनन बिना किसी स्लॉटरिंग के संभव हुआ है, यानी अंडे जीवित गाय से ही लिए गए और प्रयोगशाला में परिपक्व कर उन्हें दूसरे पशुओं में डाला गया।
वीओ-
नामकरण अभी बाकी, वैज्ञानिकों को दी बधाई इस बछड़ी का नामकरण अभी नहीं हुआ है, लेकिन संस्थान का कहना है कि जल्दी ही उसका नाम भी तय कर दिया जाएगा। इस सफलता पर डॉ. धीर सिंह ने संस्थान के सभी डेरी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी यह तकनीक भविष्य के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इससे जहां पशु पालकों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा, वहीं दूध उत्पादन में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकेगा। क्लोनिंग से आगे बढ़ा भारत, पूरी दुनिया की नजर एनडीआरआई की यह उपलब्धि सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी वैज्ञानिकों का ध्यान खींच रही है। क्लोनिंग के क्षेत्र में भारत पहले ही उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर चुका है और अब मल्टीप्लिकेशन तकनीक ने इस यात्रा को नई दिशा दे दी है। इससे भारत में पशुधन की गुणवत्ता बढ़ेगी और दूध की मांग को पूरा करने में यह तकनीक सहायक साबित होगी।
वीओ-
भविष्य में बड़े पैमाने पर होगी यह तकनीक लागू डॉ. धीर सिंह ने अंत में कहा कि अभी यह प्रयोग सीमित स्तर पर किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा। संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है ताकि हर पशुपालक तक यह तकनीक पहुंचे और इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सफलता भारत को डेयरी विज्ञान की दुनिया में और ऊंचाई तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
बाईट - डॉ धीर - निदेशक एनडीआरआई।
बाईट - डॉ एमएस चौहान - कुलपति - पंथ नगर विश्वविद्यालय।
बाईट - डॉ मनोज - वरिष्ठ वैज्ञानिक।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowAug 31, 2025 10:34:37Jalore, Rajasthan:
सायला में दोपहर से बारिश का दौर हुआ शुरू
उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में बारिश का दौर हुआ शुरु,क्षेत्र में तेज मेंघगर्जना के साथ करीब घंटे भर से हो रही है बारिश, किसानों के चेहरे पर छाई खुशी, मौसम हुआ खुशनुमा आमजन को गर्मी से मिली राहत, किसानों को अच्छी फसलें होने की उम्मीद
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 31, 2025 10:34:28Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। डाक विभाग में बड़ा बदलाव, सोमवार से नही मिलेगी रजिस्टर्ड पोस्ट।ग्राहकों को अब मिलेगी सिर्फ स्पीड पोस्ट की सुविधा।ब्रिटिश काल से शुरु हुई सेवा 2025 में हुई बंद।बिलासपुर। देश में अब रजिस्टर्ड पोस्ट जल्द ही इतिहास बन जाएगी। जी हाँ, 1 सितंबर यानी सोमवार से डाक विभाग की यह पुरानी और भरोसेमंद सेवा बंद हो रही है। डाक विभाग ने फैसला किया है कि रजिस्टर्ड पोस्ट को अब पूरी तरह स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा।रजिस्टर्ड पोस्ट का इतिहास बहुत पुराना है। यह सेवा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी और अब तक सरकारी दफ्तरों, अदालतों, बैंकों और आम लोगों के लिए अहम भूमिका निभाती रही है। चाहे कोर्ट का समन हो, सरकारी आदेश हो या किसी जरूरी दस्तावेज़ की सुरक्षित डिलीवरी… लोग रजिस्टर्ड पोस्ट पर ही भरोसा करते थे। लेकिन अब यह सुविधा खत्म कर दी जाएगी।भारतीय डाक विभाग ने इसके लिए पहले ही देशभर के सभी पोस्टमास्टर को सर्कुलर जारी कर दिया था। निर्देश दिए गए थे कि 31 अगस्त तक सभी जरूरी बदलाव पूरे कर लिए जाएं, ताकि 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही इस्तेमाल हो सके।डाक विभाग का कहना है कि समय बदल गया है। अब रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने से काम ज्यादा आसान होगा। ग्राहकों को तेज़ और बेहतर सुविधा मिलेगी और साथ ही विभाग के संसाधनों का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा।इस बदलाव का असर सरकारी दफ्तरों और अदालतों पर भी पड़ेगा। अभी तक कई जगह नियमों के अनुसार जरूरी कागज़ात रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजे जाते थे। लेकिन डाक विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों, अदालतों और संस्थानों से कहा था कि वे 31 जुलाई तक अपने नियमों में संशोधन कर लें, ताकि 1 सितंबर के बाद किसी तरह की परेशानी न हो।डाक विभाग का मानना है कि डिजिटल युग में जब अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहे हैं, तो सेवाओं को और तेज़ और सरल बनाना समय की मांग है।तो अब साफ है कि आने वाले सोमवार, 1 सितंबर से अगर आप कोई चिट्ठी या दस्तावेज़ भेजेंगे, तो वह रजिस्टर्ड पोस्ट नहीं बल्कि स्पीड पोस्ट के नाम से जाएगा।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 10:34:16Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
TMC सांसद महुवा मोइत्रो के खिलाफ एफआईआर दर्ज.. गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज.. गोपाल सवंतो की शिकायत पर धारा 196, 197 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज.. प्रार्थी गोपाल सवंतो की एसएसपी से लिखित शिकायत के बाद माना थाना में एफआईआर दर्ज..
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 31, 2025 10:34:12Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर के सेंदड़ा अमरपुरा रेलवे स्टेशन के बीच दो अलग अलग ट्रेन की चपेट आने से दो राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे मे लेकर ब्यावर रेलवे स्टेशन पर पहुचाया। सूचना मिलने के बाद ब्यावर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन उपाधीक्षक गेज सिंह, जीआरपी तथा आरपीएफ के जवानों ने मृत मोर को स्टेशन पर उतारा तथा घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन रक्षक मुराद काठात ब्यावर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन ने दोनो मृत मोर के शव वन विभाग के सुपुर्द कर दिये। गजे सिंह ने बताया कि रविवार को सेंदड़ा के समीप ट्रेन संख्या 14801 व पैसेंजर ट्रेन संख्या 20937 मारवाड़ जंक्शन से ब्यावर की और आ रही थी उसी दौरान अलग अलग समय पर मोर ट्रेन की चपेट में आ गये जिसके कारण दोनों मोर की मौके पर ही मौत हो गई।
BITE_गजे सिंह स्टेशन उपाधीक्षक
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 10:34:00Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- गजानन्द जी महाराज के श्रद्धालुओं ने मुंदीयाड़ में किये दर्शन
एंकर -- गजानन महाराज के मंदिर मूंदियार में इस बार भोपालगढ़ क्षेत्र से महिला मंडल की ओर से जाकर दर्शन करने के साथ ही भजन कीर्तन गाकर देश व प्रदेश में सुख शांति की कामना की गई। जोधपुर व नागौर जिले में गजानन महाराज का सबसे ऐतिहासिक मंदिर मुंदीयाड़ में अष्टमी व नवमी को विशाल मेले का आयोजन होता है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 31, 2025 10:33:52Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बज्जू/बीकानेर
बज्जू के बांगड़सर की रोही क्षेत्र में हिंसक जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,
ग्रामीणों के अनुसार, एक भेड़ पर हमला कर उसे पूरी तरह खा जाने का मामला आया सामने,
इस घटना के बाद लोग भयभीत,
अपने मवेशियों को घर से बाहर निकालने से डर रहे,
जानकारी के साथ ही वन विभाग की टीम सक्रिय मौके पर,
हालात को देखते हुए सर्च किया शुरू
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 10:33:06Jodhpur, Rajasthan:
जिला - फलोदी
राकेश - भारद्वाज
विधानसभा - फलोदी
विनोद प्रजापत
मो. - 8118802381
फलोदी
फलोदी जिले में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी
शहर के निचले हिस्सों में जलभराव के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से शहर को जोड़ने वाले रास्ते बंद
एंकर- जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक और शहर के नदी नाले उफान पर है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के चेहरो पर खुशी देखी जा रही है। हम बात करें फलोदी शहर की तो यहां अत्यधिक जल भराव के चलते नदी नाले ऊफान पर होने से लोगों का सड़कों गलियारों से चलना तक मुश्किल हो रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी हालत कुछ ठीक नहीं है। वहां भी ग्रामीण परिवेश में पानी ही पानी के चलते जल भराव के चलते शहर की ओर आने वाले रास्तों पर पानी का तेज बहाव होने से रास्ते बंद होने की भी सूचनाएं सामने आ रही है, फलोदी के निकट जांबा -गोदरली मार्ग पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बंद होने से ग्रामीण परेशान है तो वही कई जगहो पर रास्ते पानी के बहाव के साथ टूटकर बिखर रहे है तो कही अत्यधिक जलभराव से सड़क मार्ग राहगीरों को दिखाई नहीं देने से दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 31, 2025 10:32:58Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-OFC
____
Anchor:::राजधानी जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश ने गलता जी जैसे पौराणिक तीर्थ को भी नहीं बख्शा। पहाड़ियों से बहकर आया मिट्टी-पत्थरों का सैलाब इस ऐतिहासिक धाम के मंदिरों तक जा पहुंचा। भगवान के दरबार में जलधारा के साथ मिट्टी का मलबा भर गया। गलता जी, जो सतयुग से साधना का केंद्र रहा है, आज मिट्टी के ढेरों के बीच सांस ले रहा है। देखिए ये रिपोर्ट...
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
VO:1:पहाड़ियों के बीच बसा गलताजी तीर्थ... जहां हमेशा पानी की कल-कल ध्वनि और भक्तों की श्रद्धा का प्रवाह रहता है। लेकिन रविवार रात यहां का नजारा बिल्कुल बदल गया। तेज बारिश ने गलता जी के मंदिरों को मिट्टी से ढक दिया। तेज बारिश ने गलता तीर्थ को भी नहीं छोड़ा…जहां हर रोज़ श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है।आज वहां मिट्टी का सैलाब है। गौमुख से बहता पवित्र जल आज पहाड़ों से बहती मिट्टी और पत्थरों के साथ मिल गया है। जहां कभी भक्त आरती की थाल लेकर सीढ़ियां चढ़ते थे, आज उन्हीं सीढ़ियों पर झरने की धार बह रही है। गलता जी का यज्ञवेदी कुंड…जहां हाल ही में जिला प्रशासन ने सफाई कराई थी…अब फिर मिट्टी से पट चुका है। इतना कि कुंड का निशान तक मिट गया है। गालव ऋषि की तपोभूमि,जहां देवताओं का आगमन होता है। आज जेसीबी की गर्जना सुनाई दे रही है…ये बारिश सिर्फ पानी नहीं लाई…ये हमें याद दिला रही है कि प्रकृति के सामने हर निर्माण, हर व्यवस्था कितनी छोटी है। बताते है कि सबसे पहले पापड़ा हनुमान मंदिर में पानी घुसा। रातभर बारिश के कारण मंदिर का गेट बंद रहा और बाहर मिट्टी का टीला जम गया। सुबह फावड़े से मिट्टी हटाकर गेट खोला गया, तब जाकर बजरंगबली की पूजा हो सकी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने जयपुर जिला कलेक्टर को गलताजी की संपत्तियों के प्रबंधन और संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त कर रखा है। जिला प्रशासन ने जिम्मा संभालने के बाद यहां करीब 12 करोड रुपए के विकास कार्य भी करवाए हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
वॉक थ्रू::दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर, पापड़ा हनुमानजी मंदिर
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
VO:2: यज्ञवेदी कुंड का हाल भी बारिश ने बिगाड़ दिया। कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने इस पवित्र कुंड को साफ करवाया था... मगर पहाड़ी से आए मलबे ने इस कुंड को फिर से पूरी तरह ढक दिया। अब तो पहचानना भी मुश्किल हो गया कि यहां कुंड है भी या नहीं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नोट-- Before/After type shots: पुराने साफ किए कुंड की तस्वीरें पानी भरा हुआ बनाम अभी मिट्टी से भरा कुंड
वॉक थ्रू::दीपक गोयल, यज्ञवेदीकुंड
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Vo-3: सिर्फ मंदिर ही नहीं, गलता जी की मुख्य एंट्री तक मिट्टी के ढेरों ने रास्ता रोक दिया। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। प्रशासन जेसीबी और श्रमिकों की मदद से रास्ता साफ करने में जुटा है। ये वही गलता जी है, जहां ऋषि गालव ने हजारों साल तपस्या की थी। जहां कार्तिक पूर्णिमा पर देवताओं का आगमन होता है...और जहां स्नान किए बिना तीर्थ यात्रा अधूरी मानी जाती है। आज ये धाम बारिश की मार झेल रहा है। बारिश थम गई है, लेकिन गलताजी को सामान्य होने में वक्त लगेगा। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही मंदिर परिसर को साफ कर भक्तों के लिए सुगम बनाया जाएगा। लेकिन ये तस्वीरें बताती हैं कि पहाड़ी इलाकों में बिना मजबूत प्रबंधन के बारिश कैसे बड़ा खतरा बन सकती है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
वॉक थ्रू::दीपक गोयल, गलताजी एंट्री गेट।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
बहरहाल, गलताजी की सीढ़ियों पर आज भी पहाड़ों से उतरता पानी बह रहा है... मिट्टी से ढंके मंदिर के गेट और कुंड इस बात की गवाही दे रहे हैं कि प्रकृति के आगे इंसानी तैयारियां कितनी छोटी पड़ जाती हैं। लेकिन यही गलता, जिसे ऋषि गालव की तपोभूमि और देवताओं का धाम कहा जाता है, हर विपत्ति के बाद फिर संवरता है, फिर सजता है। मिट्टी की मोटी परतों के बीच छिपा ये संदेश है कि आस्था की जड़ें हमेशा पहाड़ों से भी मजबूत होती हैं। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 10:32:54Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- खरनाल लोक देवता तेजाजी महाराज के पैदल रवाना हुए श्रद्धालु
एंकर -- किसान कॉम के आराध्य लोक देवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के भादवा दशमी को खरनाल में होने वाले मेले के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में अलग-अलग गांवो से श्रद्धालु डीजे पर नाचते गाते हुए रवाना हुए हैं। युवा नेता राजेंद्र छबरवाल बनाड़ के नेतृत्व में पदयात्रा रवाना हुई
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 31, 2025 10:32:44Ujjain, Madhya Pradesh:
गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हुआ 03 नंबर गेट 1.5 मीटर तक खोले गए
शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य स्रोत गंभीर बांध रविवार को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हुआ गंभीर बांध का एक गेट 1.5 मीटर तक खोले गए गंभीर बांध पर 2100 एमसीएफटी की क्षमता मेंटेन करते हुए पानी का आकलन किया गया, गंभीर बांध की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है रविवार को सुबह 7:00 बजे गंभीर बांध की क्षमता को 2100 एमसीएफटी पर मेंटेन करते हुए गेट नंबर 3 को 1.5 मीटर तक खोला गया पानी की आवक लगातार जारी है,
गंभीर बांध पुनः अपनी क्षमता के साथ भरने पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा भगवान बिलकेश्वर महादेव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त शहर वासियों से कहा कि उज्जैन में पेयजल की कोई समस्या नहीं है गंभीर बांध भी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर गया है
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 31, 2025 10:32:29Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली क्षेत्र में लगातार 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश अब लोगों को परेशानी भी बनने लगी है. जगह-जगह जलभराव, कीचड़ गंदगी ,दलदल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही आज रात 2:00 बजे बारिश के दौरान खेड़ली कस्बे के समीपवर्ती गांव खेरली रेल में एक गरीब ताराचंद कोली के मकान की भरभराकर पट्टियां टूट गई और घर के कमरे में रखे टीवी, फ्रीज ,कुलर, चारपाई, अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
गनीमत रही कि तारा चंद परिवार सहित पड़ोस में सोया हुआ था. जिससे जनहानि नहीं हुई. सूचना पर खेरली रेल सरपंच प्रशांत सिंह, खेरली रेल हल्का पटवारी शिवराम सिंह मौके पर पहुंचे नुकसान का आकलन किया.
वाइट__ ताराचंद कोली, बुर्जुग मकान मालिक
वाइट - शिवराम सिंह, हल्का पटवारी
(सफेद शर्ट में)
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 31, 2025 10:32:20Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद वासियों की वर्षों पुरानी मांग एयरपोर्ट बनाने की दिशा में अब भी कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। सांसद ढुल्लू महतो ने इस मामले पर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की पहल केंद्र सरकार की ओर से कई बार की जा चुकी है। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई है। लेकिन अब तक राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है। सांसद ढुल्लू महतो ने यह भी कहा कि बोकारो एयरपोर्ट बनकर तैयार है, फिर भी राज्य सरकार उसे शुरू नहीं होने दे रही है। उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, बस राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करानी होगी।
बाइट --- ढुल्लू महतो, सांसद धनबाद
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 10:31:59Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- आसोप क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से फसले हुई खराब
एंकर -- भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 10 दिनों से आसोप कस्बे के आसपास सभी गावों में हो रही भारी बारिश से सावणी फसलें पुरी तरह खराब हो गई है। किसान नेता महिपाल जाखड़ गारासनी ने राज्य सरकार से किसानों को आपदा घोषित कर मुआवजा देने की मांग भी की गई। मानसून की मेहरबानी से काली मिट्टी वाले खेतों में अत्यधिक बारिश होने के कारण फसलें डूब चुकी है और उसके कारण फसले गलने लग गईं
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 10:31:47Jodhpur, Rajasthan:
ब्रेकिंग
जिला-जोधपुर
जिला रिपोर्ट - राकेश भारद्वाज
विधानसभा-बिलाड़ा
रिपोर्टर-दीपक कुमावत
7742565705
@ dk053522
बिलाड़ा
खबरा गांव री
बिलाड़ा थाने का ग्रामीणों ने किया घेराव,
थाने के आगे बेठकर कर रहे हैं नारेबाजी,
अवैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन,
पुलिस थाने में भारी संख्या में जाब्ता तैनात,
मानपुरा फाटा पर लगातार नौ दिन से दे रहा है धरना,
पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप,
ग्रामीण थाने के मुख्य गेट पर कर रहे हैं सभा,
ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे हैं।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 31, 2025 10:31:07Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
जोजर गांव में सफाई ठप, मंत्री के वादे कचरे के ढेर में दबे।
शक्करगढ़ के जोजर गांव इन दिनों गंदगी और कीचड़ का अड्डा बना हुआ है। गलियां दलदल में तब्दील हो चुकी हैं और बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल है। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के गांव-गांव सफाई के दावे यहां पूरी तरह फेल हो गए हैं।
गांव के ग्रामीण प्रधान सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और पंचायत की लापरवाही से गांव की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीने से ठेकेदार ने एक बार भी सफाई नहीं करवाई।
सबसे चिंताजनक हालात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने हैं। यहां गंदगी और कीचड़ के ढेर लगे हैं, जहां से रोजाना बच्चों को गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि तुरंत सफाई, कीचड़ निस्तारण और नालियों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो वे सड़क पर उतरकर पंचायत, ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे।
नोट -खबर में केवल फोटो ही भेजे गए हैं।
0
Report