Back
कुत्ते की वफ़ादारी से बना भगवान शिव का ऐतिहासिक मंदिर!
SMSandeep Mishra
FollowJul 15, 2025 01:01:28
Dindori, Madhya Pradesh
Anchor - डिंडौरी जिला मुख्यालय से लगभग12 किलोमीटर दूर स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर बहुत प्रसिद्ध है कहा जाता है यह मंदिर कुत्ते की समाधि पर बना हुआ है और इस प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर का इतिहास एक कुत्ते की वफ़ादारी से जुड़े होने की मान्यताएं हैं। भगवान शिव के इस मंदिर को ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है की यहां पूजापाठ करने से मनुष्य को हर तरह के ऋणों से मुक्ति मिलती है।
V O 1 - कुकर्रामठ गांव में स्थित भगवान शिव के अत्यंत प्राचीन इस मंदिर के अंदर करीब तीन फीट की लंबाई का शिवलिंग मौजूद है। भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर कल्चुरी काल का बताया जाता है और इस मंदिर को ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का इतिहास एक कुत्ते से जुड़ा है। बताया जाता है कि सालों पहले लाखा नामक बंजारे ने धन की जरुरत पड़ने पर अपने कुत्ते को राजा के पास गिरवी रख दिया था और उसी दौरान राजमहल में चोरी की घटना हो गई थी तब कुत्ते की सूझबूझ से चोरी का पूरा सामान राजा को वापस मिल गया था। कुत्ते की वफ़ादारी से खुश होकर राजा ने कुत्ते के गले में बंजारे के नाम खत लिखकर उसे आजाद कर दिया था,कुत्ता जैसे ही बंजारे के पास पहुंचा तो लाखा बंजारा को लगा कि कुत्ता महल से भागकर आ गया है और बंजारे ने कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया फिर जैसे ही बंजारे ने कुत्ते के गले में लटके खत को पढ़ा तो उसे बेहद अफ़सोस हुआ। स्थानीय लोगों की मानें तो ऋण मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर और उनके गांव का नाम कुकर्रामठ होना इस दावे का जीता जागता प्रमाण है।
Byte 01-रामगोपाल तिवारी
V O -3 भगवान शिव के इस मंदिर में श्रावण के पवित्र महीने भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है यहां भोले के भक्त धूमधाम से नाचते हुए श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ मां नर्मदा का जल लाकर शिवालय में अर्पित करते हैं।
Byte 02- प्रवीण गुप्ता
Wkt...
16
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 15, 2025 08:07:33Kaithal, Haryana:
कैथल न्यूज
रिपोर्टर विपिन शर्मा
1507ZDN_KTH_PROTEST_R
कैथल में रिटायर्ड कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, वित्त विधेयक 2025 के खिलाफ जताई नाराजगी
एंकर : कैथल के लघु सचिवालय में रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा (रजि. नं. 00196, संबद्ध अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्ज फेडरेशन) के बैनर तले रिटायर्ड कर्मचारियों ने वित्त विधेयक 2025 के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि इस विधेयक में रिटायर्ड कर्मचारियों की अनदेखी की गई है, जिसके चलते उन्हें आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा। इस बात से नाराज पेंशनभोगियों ने 17 सितंबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर देशभर के रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ विशाल प्रदर्शन की घोषणा की है।संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वित्त विधेयक 2025 के भाग IV में शामिल प्रतिगामी प्रावधानों ने केंद्र और राज्य सरकारों के लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों में बेचैनी पैदा कर दी है। यह विधेयक संवैधानिक सिद्धांतों, न्यायिक आदेशों और पेंशनभोगियों की गरिमा के साथ विश्वासघात करता है। उन्होंने बताया कि यह संशोधन विभिन्न न्यायाधिकरणों और न्यायालयों के आदेशों को कमजोर करता है, जिससे केंद्र सरकार को पेंशनभोगियों को मनमाने ढंग से वर्गीकृत करने का अनियंत्रित अधिकार मिल जाता है। इससे पेंशनभोगियों को कानूनी सुरक्षा से वंचित किया जा रहा है, जिसके चलते उनके बीच भारी असंतोष व्याप्त है।
पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यह नीति न केवल रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है, बल्कि इसका राज्य सरकार के पेंशनभोगियों पर भी दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मांग की कि सरकार इस विधेयक में संशोधन करे और पेंशनभोगियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करे।
रिटायर्ड कर्मचारियों का मांग पत्र इस प्रकार है
1. पैशन सम्बन्धित वित्त विधेयक 2025 को तुरंत वापिस लिया जाए।
2. कम्यूट की गयी राशि, सभी राज्यों में 11 वर्ष तक ही काटी जाए।
3. कोरोना के दौरान रोका गया 18 माह की महंगाई भत्ते का एरियर ब्याज सहित दिया जाए।
4. 65 वर्ष की आयु में 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की आयु 20 प्रतिशत मूल पैंशन में वृद्धि की जाए।
5. वरिष्ठ नागरिकों का सभी सरकारी व पैनल वाले हस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए व मैडिकल भत्ता 3000 रुपए प्रति माह दिया जाए।
6. पहले की तरह वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे व हवाई यात्रा के किराए में छूट लागू की जाए।
7. न्यायालय के सभी लाभकारी निर्णयों को सभी योग्य कर्मचारियों व पैशनर्ज पर लागू किए जाएं जिसमें 6 माह से ज्यादा सरकारी सेवा के बाद रिटायर्ड होने पर वेतन वृद्धि दी जाए।
8. आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए व इसकी रिपोर्ट समय पर लागू की जाए व पुराने पैशनर्ज के साथ भेदभाव नहीं किया जाए।
9. मजदूर विरोधी सभी श्रम संहिताओ को समाप्त किया जाए।
10. सभी विभागों में रिक्त पदों पर स्थाई रूप से नियुक्ति की जाए, नीजिकरण की नीति पर रोक लगाओ।
PTC Vipin Sharma
बाइट : रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेताओं की
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 15, 2025 08:07:15Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट पर आज एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बॉबी अपने नानीघर काजमुनिचक आया हुआ था। वह छह दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए उमानाथ घाट गया था। उसके दोस्तों ने बताया कि वह ऑटो पर सवार होकर पहले ही गंगा घाट पर नहाने पहुंच गया था। नहाने के दौरान वह बांस की बैरिकेडिंग से आगे निकल गया। फिर घाट पर लौटकर आने के बाद वह दोबारा तैरते हुए बेरीकेडिंग के आगे चला गया। इस बार वह गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया। गंगा की तेज धार में बॉबी को बहते देख उसके मित्रों ने बचाने की आवाज लगाई। लेकिन तेज धार में उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। वह गंगा की तेज धार में बहता दूर चला गया। स्थानीय लोगों ने नाव लेकर उसे गंगा नदी की धारा में ढूंढने का काफी प्रयास किया। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद अभी तक स्थानीय गोताखोर ढूंढने के प्रयास में जुटे हैं। सावन के पवित्र माह में बाबा उमानाथ धाम पर नहाने वालों की भारी भीड़ जुटती है। स्थानीय लोग बराबर गंगा घाट पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती की मांग करते रहे हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से केवल मेले के दिन ही एसडीआरएफ की तैनाती की जाती है।
बाइट मृतक के साथ गंगा घाट पर आने वाले
मृतक के रिश्तेदार
मनोज कुमार, एएसआई, बाढ़ थाना
0
Share
Report
Bangarmau, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें।हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बड़ी-बड़ी गरीबों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है अस्पतालों में फ्री दवा का मिल रही है वही बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बड़ा मामला सामने आया है एक बुजुर्ग मरीज बीमारी से परेशान अधीक्षक के बंद कमरे के बाहर फर्श पर लेटा है साथ में उसकी पत्नी बैठी है अपने पति के इलाज के लिए घंटों से तड़प रही है लेकिन वहां पर मौजूद किसी स्टॉप ने एक न सुनी। और फर्श पर लेटा तड़पता रहा।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 15, 2025 08:06:36Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर,। भारत सरकार के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के राजस्थान आगमन के अवसर पर दिनांक 17 जुलाई 2025 को दादिया (वाटिका), जयपुर में राज्य स्तरीय ''सहकार एवं रोजगार उत्सव'' का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने बताया कि इस आयोजन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु राजस्थान के मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव महोदय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर भी अधिकारियों की बैठक ली गई और संबंधित विभागों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिला स्तर का कार्यक्रम अंबेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य स्तरीय इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं समन्वयपूर्ण ढंग से सुनिश्चित की जाएं ताकि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में गोपाल लाल मीणा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, सा.नि.वि./अ.वि.वि.नि.लि., संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जिला परिवहन अधिकारी, सहकारिता विभाग के उपपंजीयक एवं जिला श्रम अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ब्यावर जिले के मसूदा, जैतारण, ब्यावर, रायपुर, टॉडगढ़, बदनौर एवं बिजयनगर क्षेत्र में कार्यरत सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 15, 2025 08:06:18Madhubani, Bihar:
1507 ZBJ MDB JUDGEMENT R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर मधुबनी कोर्ट ने डॉक्टर ईशनाथ झा हत्याकांड में अभियुक्त को दी उम्रकैद की सजा ।
मधुबनी सिविल कोर्ट में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया गया, जिसमें जिला जज अनामिका टी ने सकरी थाना क्षेत्र के चर्चित ईशनाथ झा हत्या कांड के अभियुक्त देवेंद्र झा उर्फ ललन झा को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 323 के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
यह मामला सकरी थाना कांड संख्या 113/23 से जुड़ा है, घटना 7 जून 2023 को घटित हुई थी। मृतक डॉ. ईशनाथ झा, जो सकरी के प्रतिष्ठित और समाजसेवी थे को पड़ोसी देवेंद्र झा ने रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, घटना के दिन अभियुक्त अपने दरवाजे पर बैठकर मृतक को गाली दे रहा था। जब डॉ. ईशनाथ झा इसका कारण जानने पहुंचे, तो अभियुक्त ने लोहे की सरिया से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
डॉ. झा को बचाने पहुंचे उनके छोटे भाई दयानंद झा पर भी हमला किया गया, जिसमें उनका बायां हाथ टूट गया और वे घायल हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मुकदमे के दौरान गांव के कुल 14 चश्मदीद गवाहों ने अदालत में बयान देकर अभियुक्त के अपराध को प्रमाणित किया।
वकील विजय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि मामले की सुनवाई के बाद 30 जून 2025 को अदालत ने अभियुक्त को दोषी ठहराया और आज अंतिम रूप से सजा सुनाई गई। कोर्ट द्वारा अभियुक्त को उम्र कैद और 10 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया। मृतक के छोटे भाई की पत्नी माला झा ने कहा, “मेरे जेठ एक नेक दिल इंसान थे, जो हमेशा समाज के लिए खड़े रहते थे। ईश्वर ने न्याय दिलाया है।
इस फैसले से न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास और गहरा हुआ है, वहीं मृतक के परिवार को भी अब कुछ हद तक राहत मिली है।
बाइट विजयनाथ मिश्रा एडवोकेट
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 15, 2025 08:06:09Pakur, Jharkhand:
सलग - मौत / 15 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में एक हाईवा और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई...घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के पाकुड़-अमड़ापाड़ा कोल माइंस सड़क पर पोखरिया गांव के पास हुई है...बताया गया की महेशपुर प्रखंड के पचाईबेड़ा गांव निवासी रंजित मुर्मू अपने ससुराल जब्दी खरियोपाड़ा गांव मोटरसाइकिल से जा रहे थे...इसी दौरान पाकुड़ से कोयला खाली कर लौट रहे हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी...हाईवा ने मोटरसाइकिल को लगभग 30-40 फीट तक घसीटा...रंजित मुर्मू वाहन के पहिए में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई...
वही घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए...गुस्साए लोगों ने हाईवा में तोड़फोड़ की और कई वाहनों की बैटरी व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया... सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई...सूचना मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया...स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पाकुड़ कोयला अनलोडिंग साइडिंग से लौटने वाले हाईवा चालक अक्सर तेज गति से वाहन चलाते हैं...बरसात के कारण सड़क की स्थिति भी खराब है...पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है...चालक मौके से फरार हो गया...ग्रामीणों ने कोयला कंपनी से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है...
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 15, 2025 08:06:01Noida, Uttar Pradesh:
गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ शोषण के विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों ऑटो रिक्शा चालक।
भाकियू (भानु ) के नेतृत्व में चालकों के चक्का जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन।
भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद।
भाकियू ने एआरटीओ पर लगाए फिटनेस व परमिट के नाम पर शोषण करने के गंभीर आरोप।
पदाधिकारियों ने कहा - जब ऑटो रिक्शों पर प्रतिबंध लगाया गया तो जिले में कैसे दौड़ रहे हैं ई-रिक्शा व ई - ऑटो रिक्शा।
पदाधिकारियों ने जल्द ही चालकों का उत्पीड़न न रुकने पर किया महा आंदोलन करने का ऐलान।
प्रदर्शन के चलते सड़क से गुजरने वाला यातायात लम्बे समय तक रहा बाधित।
नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर -37 की ओर जाने वाले मार्ग पर किया गया प्रदर्शन।
बाइट भारतीय किसान यूनियन भानू karykarta
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 15, 2025 08:05:51Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरा मझलिया गांव में एक मौलाना शमसुद्दीन द्वारा अपने ही दामाद यामीन को घर बुलाकर जमीन पर लिटाकर पट्टे से बुरी तरह पीट कर तालिबानी सजा दी गई। इतना ही नहीं जान से मारने के उद्देश्य से गले पर पैर रखकर दबा दिया। बाद में पेड़ से बांधकर भी मारा। जहर पिलाने की कोशिश का भी आरोप है। इस बेरहमी से पीटने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मौलाना शमसुद्दीन व उसके 2 बेटों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है।
वी/ओ 01 दरअसल शमसुद्दीन के भाई की बेटी की शादी पिंजरा बमनपुरी गांव के यामीन के साथ हुई है। आरोप है कि पति पत्नी में विवाद हो गया था और पत्नी मायके आ गई थी। यामीन के चचिया ससुर शमसुद्दीन ने धोखे से यामीन को घर बुलाया और बाद में शमसुद्दीन उनके दो बेटो व एक अन्य ने जमीन पर लिटाकर पट्टे से बुरी तरह यामीन को मारा पीटा। इतना ही नहीं उसके गले पर पैर रखकर गले को भी दबाया। बाद में पेड़ से बांध दिया और फिर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शमसुद्दीन व उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है। अब कार्रवाई की जा रही है। यह वीडियो 3 महीने पहले पहले का बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है कि अपने सालो व ससुर के हाथों पीटे यामीन ने शर्मिंदगी के चलते यह घटना किसी को नहीं बताई थी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की जा रही है।
बाइट-यामीन
0
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 15, 2025 08:05:03Ganderbal, :
Baltal, July 15:
As the annual Amarnath Yatra progresses, thousands of devotees begin their spiritual journey towards the holy cave from the Baltal base camp as early as 2 AM. To support the pilgrims during the early morning hours, volunteers from across the country are actively distributing breakfast, raincoats, hot water ,Tea and other essential items at the camp.
Speaking to Salaam TV, a dedicated volunteer who has been serving at the camp for the past 19 years said,
“We provide hot water, tea, and raincoats, which are crucial during the rainy weather. The arrangements this year are excellent, and we encourage devotees to participate in the Yatra. We are here to serve the pilgrims so they can complete their journey safely and without facing any hardship.”
The tireless efforts of these volunteers are playing a significant role in ensuring a comfortable and safe pilgrimage experience for Yatris amidst the challenging terrain and unpredictable weather conditions.
Byte1:-Amarnath volunteer.
Byte2:-Amarnath volunteer.
Byte3:-Amarnath volunteer.
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 15, 2025 08:04:35Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले में 2 दिन से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जिले के छोटे बड़े बांधों में पानी की आवक हो रही है जिले में कच्ची मिट्टी से बना एशिया का सबसे बड़ा मोरेल बांध में चार इंच पानी की आवक होने से डैम का जलस्तर 28.9 फीट पर पहुंच गया हालांकि बारिश आने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9424821803
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 15, 2025 08:04:15Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके से लापता हुए ICICI लोंबार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश और स्कूटी बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्थित कुएं से बरामद की गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस को सबसे पहले मृतक की चप्पल खेत में मिली, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज किया गया।
बताया जा रहा है कि अभिषेक वरुण गायब होने के दिन रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जा रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में वे नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने अब तक इसे संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस नशे और दुर्घटना की दिशा में भी जांच कर रही है। शव मिलने के बाद इलाके में हर काम का माहौल कायम हो गया है एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है कुएं से बॉडी निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है फिलहाल पुलिस कुएं से बरामद अन्य सबूतों की फोरेंसिक जांच करा रही है, ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके।
हालांकि मृतक के परिजन में साफ तौर से पुलिस पर आरोप लगाया है की पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की जिसके कारण मौत हुई है। इस घटना के बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं सभी चीजों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं फिलहाल बॉडी कुएं से अभी बाहर नहीं निकल गया है निकालने की प्रक्रिया में पुलिस और टीम के द्वारा काम किया जा रहा है
बाइट--सुशील कुमार SDPO फुलवारी पटना
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 15, 2025 08:03:13Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक्सीडेंट का एक लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें सुपेला के पांच रस्ता में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई दरअसल रौनक दुबे मोहल्ले के मंदिर का ताला बंद करने के बाद अपने साथी के साथ स्कूटी से घर जा रहा था तभी अचानक बीच में कुत्ता आ गया और कुत्ते के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर नाले से टकरा गई जिसके कारण गाड़ी चला रहा नाले में गिर गया तो वही पीछे बैठा रौनक नाले की दीवार से जा टकराया जिसके कारण उसके सर पर गंभीर चोट आ गई जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 15, 2025 08:03:03Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग -
1500 करोड़ की ठगी मामले में एक और गिरफ्तारी,,,
कसडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली आरोपी श्वेता अवसरिया गिरफ्तार
शेयर बाजार में निवेश कर 2 साल में रकम दोगुना करने का दिया था झांसा
आरोपी श्वेता ने कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करना किया कबूल
पुलिस ने आरोपी के पास से बैंक पासबुक, चेक, डेबिट कार्ड, सोना-चांदी के जेवर, जमीन के दस्तावेज किए जब्त
आरोपी के पति दिवाकर से भी 9.71 लाख नकद, मोबाइल, पासबुक व अन्य दस्तावेज हो चुके हैं बरामद
अब तक मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार, 4 अपराधिक प्रकरण दर्ज
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में गठित विशेष टीम कर रही जांच
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी, संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया भी जारी
आरोपी श्वेता अवसरिया (उम्र 37), न्यू चांगोरभाठा महादेव नगर, रायपुर की रहने वाली
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 15, 2025 08:02:55Jobat, Madhya Pradesh:
जोबट विधायक सेना पटेल के बेटे पर एफआईआर दर्ज
बाइट राजेश व्यास एसपी अलीराजपुर
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 15, 2025 08:02:45New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
slug- कांवड़ यात्रा के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन चेकिंग अभियान जारी।
Anchor- टिहरी में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भी लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है,विभाग द्वारा मुनिकीरेती,तपोवन,चंबा,आगराखाल में खाद्य पदार्थों की दुकानों में लाइसेंस और रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए है,मंगलवार को खाद्य सुरक्षा गढ़वाल मंडल के अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ ही साफ सफाई की चेकिंग की गई वही आगराखाल में कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाले होटल ढाबों में मांस बेचने वाले कारोबारियों द्वारा कवांड यात्रा अवधि तक दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है
Byte- प्रमोद रावत,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी।
0
Share
Report