Back

गांव मे लोगो की दबंगई, खेत पर कब्जा कर रहे दबंग, प्रशासन सो रहा कुम्भकर्णी नींद
:
गांव पंचायत तालफरा मे एक ऐसा मामला सामने आया है कि, जिसमे गांव के एक पछ के लोगों ने दबंगई से दूसरे कमज़ोर पछ के खेत पर कब्जा करने मे लगे हुए है, जबकि कमज़ोर पछ बार बार समाज व प्रशासन से मदद ककीगुहार लगा चुका है लेकिन, प्रशासन भी अपनी नींद मे है, समय रहते मामले कोई मे कार्रवाई नही हुई तो गांव कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।इतना ही नही एसडीएम कुम्हेर की ओर से कमजोर पछ के खेत की 2022 मे पैमाइश करवा कर पत्थरगडी के आदेश की कार्रवाई तक करवा दी गई थी। उसके बावजूद दबंग खेत पर कब्जा कर रहे है। इसकी सूचना कुम्हेर थाना पुलिस तक को भी दी गई, लेकिन पुलिस भी मूक दर्शक बनी हुई है और कमज़ोर पछ मे भय का माहौल व्याप्त है।
14
Report
Bharatpur - सैकड़ो गांव में जल जीवन मिशन पेयजल परियोना हुई फेल, कागजो मे चल रहा योजना का खेल
Talphara, Bharatpur, Rajasthan:
आसपास के भरतपुर जिले के सैकड़ो गांव में जल जीवन मिशन पेयजल परियोना हुई फेल पडी हुई है। जबकि कागजो मे यह योजना बकायदा दौड रही है, लोग बिते चार साल से पानी की बाट जोह रहे है, और जिम्मेदार मौन है। जून माह मे कई हालात इतने खराब हो जाते है कि, लोग पानी की बूंद तक लिए भटकते रहते है। इतना ही करीब-करीब 2020-21 मे योजनानुसार हर कनेक्शन से ठेकेदार द्वारा ₹ 1100 की रसीद थमाई गई थी। अफसोस बिते 5 साल कई जगह तो 5 मिनट तक जलापूर्ति नही हो सकी है। दीगर बात यह है कि योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए कही आकाशीय पेयजल टंकी का निर्माण कराया जा चुका है। कही 1-1 किमी लंबाई की पाइपलाइन का जाल बिछा दिया गया, लेकिन पानी सप्लाई सुचारू रूप से शुरुआत नही की जा सकी है।
0
Report