Back

Bharatpur - सैकड़ो गांव में जल जीवन मिशन पेयजल परियोना हुई फेल, कागजो मे चल रहा योजना का खेल
Talphara, Bharatpur, Rajasthan:
आसपास के भरतपुर जिले के सैकड़ो गांव में जल जीवन मिशन पेयजल परियोना हुई फेल पडी हुई है। जबकि कागजो मे यह योजना बकायदा दौड रही है, लोग बिते चार साल से पानी की बाट जोह रहे है, और जिम्मेदार मौन है। जून माह मे कई हालात इतने खराब हो जाते है कि, लोग पानी की बूंद तक लिए भटकते रहते है। इतना ही करीब-करीब 2020-21 मे योजनानुसार हर कनेक्शन से ठेकेदार द्वारा ₹ 1100 की रसीद थमाई गई थी। अफसोस बिते 5 साल कई जगह तो 5 मिनट तक जलापूर्ति नही हो सकी है। दीगर बात यह है कि योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए कही आकाशीय पेयजल टंकी का निर्माण कराया जा चुका है। कही 1-1 किमी लंबाई की पाइपलाइन का जाल बिछा दिया गया, लेकिन पानी सप्लाई सुचारू रूप से शुरुआत नही की जा सकी है।
0
Report