Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupnagar140118

एसवाईएल पर पंजाब सरकार का रुख कभी स्पष्ट नहीं रहा: पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह

Jul 20, 2024 12:25:34
Anandpur Sahib, Punjab

पंजाब के पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह आज नंगल पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के किसानों से दिल्ली जाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का हक कोई नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र की सरकार को यह समझना चाहिए कि देश की आजादी के बाद इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में भी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर विरोध प्रदर्शन किया।एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब सरकार के रुख पर बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार का रुख कभी भी स्पष्ट नहीं रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Nov 18, 2025 15:22:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर स्थापना दिवस पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय की समाधि स्थल पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर नगर के संस्थापक को श्रद्धापूर्वक नमन किया. जयपुर स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और नागरिक सवाई जयसिंह की समाधि स्थल छत्रियों के नीचे पहुंचे. बच्चों की कलात्मक प्रस्तुति ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. स्कूली बच्चों ने जयपुर की हेरिटेज, वास्तुकला, जंतर-मंतर, किलों, हवेलियों व शिल्प कला को चित्रकारी और मॉडल्स से प्रस्तुत किया. बच्चों की सृजनात्मकता से प्रेरित होकर गेटेश्वर कला संस्थान की ओर से 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई. बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि जयपुर की स्वच्छता और विरासत संरक्षण में बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण है. महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने विज्ञान, वास्तुकला और संस्कृति का अनूठा संगम कर इस नगर की नींव रखी. जयपुर केवल एक शहर नहीं, बल्कि भारतीय स्थापत्य और ज्ञान परंपरा का जीवंत केन्द्र है. स्वामी महाराज ने नागरिकों से आग्रह किया कि जयपुर की पहचान उसकी कला और स्वच्छता है, और हम मिलकर इसे स्वच्छ, सुरक्षित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाए रखें.
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 18, 2025 15:22:18
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे के नजदीक राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने करीब एक दर्जन किसानों को हिरासत में लिया, वही इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में पिछले 15 माह से चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैैक्ट्री की जगह के पास किसानों का धरना चल रहा है। एतिहातन पुलिस ने टिब्बी कस्बे सहित 15 किमी एरिया में इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी। किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेश तंवर के नेतृत्व में 400 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। किसान नेताओं को अल सुबह गिरफ्तार करने के विरोध में फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के किसानों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता हुई जिसमें संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने किसानों की रिहा करने की मांग की लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में कोई बात नहीं की। जिसके आक्रोशित होकर किसानों और विधायक पूनिया ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारियां दी, सैकड़ों किसानों को दो बसों में भरकर संगरिया की ओर ले जाया गया। बाद में किसानों को वापस टिब्बी थाने में लाया गया है। किसानों की मांग है कि गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया और फैक्ट्री का काम बंद किया जाए।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 18, 2025 15:21:52
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के कैंट इलाके की चटोरी गली से बड़ी खबर… शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया…लेकिन आग से भी ज्यादा लपटें अब उठ रही हैं आरोपों की… दुकानदार नगर निगम के ठेकेदार पर सीधा-सीधा लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। कह रहे हैं अगर काम टाइम से और जिम्मेदारी से होता… तो ये हादसा टाला जा सकता था। गोरखपुर की चटोरी गली… शाम का समय भीड़भाड़ वाला इलाका… और अचानक चिंगारी से शोला बन गई आग। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग भड़की…और पलक झपकते ही दो दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया。 दुकानदारों का आरोप है— नगर निगम बिल्डिंग का काम चलवा रहा था और ठेकेदारों की लापरवाही ने आग का रूप ले लिया हादसा। वे कहते हैं अगर दुकानें बंद होने के बाद काम कराया जाता तो शायद ये स्थिति पैदा ही नहीं होती। दुकानदारों का आरोप अगलगी की घटना ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई है。 हालांकि गनीमत ये रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ。 फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते पहुंचकर लपटों पर काबू पा लिया。 अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भी माना— प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का ही लगता है。 लेकिन सवाल बड़ा है… अगर आग और फैल जाती जिम्मेदारी किसकी होती? यही वजह है कि दुकानदार अब सीधे नगर निगम के ठेकेदारों पर निशाना साध रहे हैं。 BYTE – संतोष कुमार रॉय, सीएफओ, गोरखपुर。 गोरखपुर के चटोरी गली में आज शाम को शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर फायर टेंडर के साथ एफ़एसओ की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया जिससे काफी नुकसान होने से बच गया नुकसान की जांची की जा रही है。 BYTE – किशन, दुकानदार。 -BYTE – विवेक, दुकानदार。 फिलहाल जांच जारी है… दुकानदारों की शिकायतें भी दर्ज की जा रही हैं…लेकिन सवाल अभी भी वहीं खड़ा है भीड़भाड़ वाली गली में ऐसी लापरवाही कब तक…? फायर विभाग ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन दुकानदारों के दिलों में उठी नाराज़गी की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। नगर निगम क्या कार्रवाई करेगा अब सबकी नज़र इसी पर है।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Nov 18, 2025 15:21:27
Budaun, Uttar Pradesh:स्लग - कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म पर पंचायत का हिटलर शाही फरमान एक गांव में कक्षा नौ की छात्रा को घर बुलाकर युवक ने दुष्कर्म किया। उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। जब वह पांच महीने की गर्भवती हो गई तो वह गुमसुम रहने लगी。 मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को पूरा मामला बताया। इसके बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। इसी दौरान आरोपी ने अपने बिरादरी को बुलाकर पंचायत बुला ली। जहां तय हुआ कि उसका गर्भपात कराके उसकी शादी अच्छी जगह आरोपी का परिवार करेगा। इसके बाद बगरैन कस्बे में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया। छात्रा की शादी 40 बर्ष के व्यक्ति के साथ तय कर दी। यह देख परिवार के लोगों ने शादी करने से मना दिया और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। पड़ोसी युवक सोमवीर उर्फ भोला बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था। आरोप है कि उसने किशोरी को डरा-धमकाकर कई महीनों तक दुष्कर्म किया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी, जिसके कारण किशोरी डरकर चुप रही। कुछ समय बाद जब लड़की गुमसुम रहने लगी, तो परिजनों ने उससे पूछताछ की। 19 सितंबर को बिसौली में कराए गए अल्ट्रासाउंड में किशोरी पांच महीने छह दिन की गर्भवती पाई गई。 इसके बाद, किशोरी की शादी वजीरगंज क्षेत्र के बधौल गांव में 40 वर्षीय एक व्यक्ति से तय कर दी। पंचायत ने परिवार को बताया कि शादी पर 1 लाख 60 हजार रुपये सामान खरीदने पर खर्च किए जा चुके हैं। जब पिता ने बेटी की नाबालिग उम्र का हवाला देकर शादी से इनकार किया, तो पंचायत और आरोपी पक्ष ने उन्हें गांव से निकालने की धमकी दी。 पीड़ित परिवार ने बिसौली थाने में शिकायती पत्र दिया और सात नवंबर को ऑनलाइन शिकायत भी की। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।इसके बाद एसएसपी को शिकायती पत्र दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 18, 2025 15:20:40
Kaithal, Haryana:कैथल पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 296 किलो 255 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। बरामद नशे की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। डीजीपी ओपी सिंह के आदेश और एसपी उपासना के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम ने थाना शहर क्षेत्र में नाकेबंदी कर एक एक्सयूवी 500 गाड़ी को रोका। पुलिस के इशारा करने पर गाड़ी चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गांव मरौड़ी निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है। गाड़ी में रखे 15 कट्टों से करीब 296 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। प्रेस वार्ता गुरविंदर सिंह डीएसपी
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Nov 18, 2025 15:20:12
Kapurthala, Punjab:पुलिस ने चलाया कासो आपरेशन एन डी पी एस एक्ट के तहत मामले किए दर्ज , नशा पीड़ितों को भेजा नशा मुक्ति केंद्र कपूरथला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के चलते आज SSP कपूरथला के नेतृत्व में जिले की चारो सब-डिविजनों नशे की हॉटस्पॉट एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें समाचार लिखे जाने तक विभिन्न तरह का नशा तथा इंजेक्शन आदि बरामद किए गए है। इसकी पुष्टि SSP गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि यह सर्च शाम तक चलेगी। उन्होंने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि तस्कर या तो नशा बेचना बंद कर दे, नहीं तो जिला छोड़ दे। SSP कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि आज जिले की चारो सब डिविज़नों में पुलिस कर्मियों दवारा नशे के लिए बदनाम क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमे कपूरथला के हॉटस्पॉट एरिया मोहल्ला मेह्ताभ गढ़, सुलतानपुर लोधी के गांव लटियांवाल, भुलत्थ के गांव डोगरांवाल और बूट, वहीँ फगवाड़ा के गांव चहेड़ू में पुलिस टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान संदिघ्ध लोगो से पूछताछ के साथ साथ कुछ संदिघ्ध स्थानों पर जाँच भी की गई है। SSP ने बताया की सर्च में नशे के इंजेक्शन तथा नशे की गोलियां आदी बरामद की गई है इस के इलावा जिले में 5 मामले एन डी पी एस एक्ट के तहत दर्ज किए गए है और 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है और 9 वाहन भी जब्त किए गए है और नशा करने के लोगो की पहचान करके उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जा रहा है । बाइट गौरव तूरा एस एस पी कपूरथला ।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 18, 2025 15:19:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र के रामडीह गांव में एक गाय की रेबीज जैसी लक्षणों के बाद मौत हो गई और उसी गाय के दूध से बना प्रसाद 70 लोगों ने पी लिया था। गाय की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवाने की लाइनें लग गईं। विशेषज्ञों के अनुसार रेबीज संक्रमित जानवर के दूध या दूध से बने उत्पाद के सेवन से मनुष्यों में रेबीज नहीं फैलता; वायरस दूध में जीवित नहीं रहता। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने के लिए वैक्सीनेशन की सलाह दी और कुछ लोग एहतियातन टीका लगवा रहे हैं। गाँव के मुख्य लोग और ग्रामीणों ने कहा कि लोग प्रसाद पीले थे और अचानक घटना के बाद डर फैल गया था, पर संक्रमण का वास्तविक खतरा बहुत कम है।
74
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 18, 2025 15:19:11
100
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 18, 2025 15:18:55
Mathura, Uttar Pradesh:ब्रज के विकास में अब भक्तों की भागीदारी: QR कोड से मांगे गए सुझाव मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध ब्रज क्षेत्र के विकास में अब भक्तों को सीधा भागीदार बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने क्षेत्र की सुविधाओं को उन्नत करने और इसकी प्राचीनता व पवित्रता को सुरक्षित रखने के लिए एक नई पहल शुरू की है: QR कोड आधारित सुझाव प्रणाली。 ब्रज तीर्थ विकास परिषद की नवीन पहल उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि ब्रज की संस्कृति, कला, रास-उत्सव और मंदिर परंपरा देश-दुनिया के भक्तों को आकर्षित करती है। बढ़ती तीर्थयात्राओं और पर्यटन गतिविधियों के कारण अब आधुनिक सुविधाओं, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के विस्तार की आवश्यकता है。 इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए, परिषद अब ब्रज विकास योजनाओं में जनता को भी भागीदार बनाने जा रही है。 * परिषद का उद्देश्य है कि ब्रज दर्शन को आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अपनी वास्तविक जरूरतों और विचारों को सीधे परिषद तक पहुँचा सकें。 * हाल के वर्षों में परिषद ने सड़क विकास, घाटों के नवीनीकरण, कुंड पुनर्जीवन और सौंदर्यीकरण जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम किया है, और अब इन प्रयासों को जनता की राय से और मजबूत किया जाएगा。 सुझाव देने की प्रक्रिया श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे QR कोड स्कैन कर अपने सुझाव साझा करें ताकि ब्रज के आध्यात्मिक वैभव और आधुनिक सुविधाओं का समन्वय और मजबूत हो सके। इसके लिए QR कोड बोर्ड मंदिरों के आसपास, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्गों और परिक्रमा मार्गों पर लगाए जाएंगे。 सुझाव देने के चरण: * QR कोड स्कैन करें。 * खुलने वाले फॉर्म में नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें。 * अपना सुझाव लिखित या वॉइस इनपुट के माध्यम से दें。 * फॉर्म को सबमिट करें। यह पहल सुनिश्चित करेगी कि ब्रज के विकास की प्लानिंग में भगवान श्रीकृष्ण के भक्त भी सक्रिय साझेदार बनें।
32
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 15:18:28
Aligarh, Uttar Pradesh:होंडा सिटी कार से बकरियाँ चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग इगलास पुलिस के हत्थे चढ़ा। रेकी कर लग्जरी कार होंडा सिटी में बकरियाँ भरकर भागते थे, पुलिस ने 11 बकरियाँ व हथियार बरामद किए। महेश कुमार क्षेत्राधिकारी इगलास अलीगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना इगलास पुलिस क्रिमिनल इंटेलिजेंस देहात की मदद से थाना इगलास में एक अंतरराज्य गैंग जो बकरी चोरी का कार्य करता था उसको पकड़ा है, जिसमें दो व्यक्ति हैं, एक ओमप्रकाश है जो दिल्ली का रहने वाला है तथा दूसरा व्यक्ति अर्जुन है जो राजस्थान का रहने वाला है। ये बेसिकली एक दिन पहले रेकी करते थे और गाँव के कच्चे रास्ते होते थे उनपे जा जा कर अपनी कार के माध्यम से चोरी करते थे इनमें से के पास से 5000 रूपए मिले हैं और दो चाकू मिले हैं साथ ही साथ 11 बकरियां मिली हैं और घटना में प्रयोग होने वाली होंडा सिटी कार भी मिली है। इनका जो चोरी करने का तरीका था वो एक दिन पहले गाँव में जाकर रेकी करते थे, उस स्थान को चिन्हित कर लेते थे फिर रात में कच्चे रास्तों के माध्यम से आते थे पूरी गैंग आती थी और फिर चोरी करते थे। होंडा सिटी कार जिसका इस्तेमाल था वो बकरी लेकर जाने के लिए किया करते थे और ये गैंग आसपास के जनपदों जैसे हाथरस और मथुरा में चोरी करता था, इसकी जानकारी अभी प्राप्त की जा रही है। अन्य जनपदों में कितनी चोरी की है अभी जानकारी हाथरस के सासनी और चदपा थाने में चोरी की है। बाइट: महेश कुमार (क्षेत्राधिकारी इगलास अलीगढ़)
73
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 18, 2025 15:18:12
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:सिवनी में हवाला लूट केस में आरोपियों की गिरफ्तारी, SIटी टीम ने केस आगे बढ़ाया. मामले में एसआईटी की टीम गठित की गई थी, जिसके माध्यम से इस मामले में डीएसपी पंकज मिश्रा और एक आरक्षक प्रमोद सोनी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इन्हें डिमांड पर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि हवाला लूट कांड के मामले में पहले भी एक डीएसपी सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस मामले में पंकज मिश्रा और प्रमोद सोनी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा का कहना है कि मामले में एसआईटी की टीम गठित की गई थी और जांच की बात जैसे-जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर गिरफ्तारी की जा रही है. फिलहाल सभी को रिमांड पर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जाएगी.
66
comment0
Report
NLNitin Luthra
Nov 18, 2025 15:17:53
Batala, Punjab:ਬਟਾਲਾ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋ ਨਸ਼ੇ ਵਿਰੋਧ ਲੜਾਈ ਤਹਿਤ ਚਲਾਇਆ ਗਿਆ ਕਾਸੋ ਆਪਰੇਸ਼ਨ ਬਟਾਲਾ ਦੇ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਕੁਝ ਸ਼ੱਕੀ ਇਲਾਕਿਆ ਚ ਕਾਸੋ ਆਪਰੇਸ਼ਨ ਤਹਿਤ ਅਚਨਚੇਤ ਰੇਡ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਉੱਥੇ ਹੀ ਐੱਸ ਐੱਸ ਪੀ ਬਟਾਲਾ ਸੋਹਿਲ ਕਾਸਿਮ ਮੀਰ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦਾ ਨਸ਼ਿਆ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਕਿੱਟੇ ਜਾ ਰਹੇ ਵੱਡੇ ਐਕਸ਼ਨ ਤਹਿਤ ਇਹ ਕਾਸੋ ਆਪਰੇਸ਼ਨ ਹਨ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਮਕਸਦ ਹੈ ਕਿ ਇਸ ਨਸ਼ੇ ਦਾ ਕਾਲਾ ਧੰਦਾ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰ ਉਹਨਾਂ ਖਿਲਾਫ ਸਖ਼ਤ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਵਲੋ ਵੀ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨਾਂ ਚ ਕਈ ਨਸ਼ੇ ਦੇ ਤਸਕਰਾਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰ ਉਹਨਾਂ ਖਿਲਾਫ ਬਣਦੀ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਅੱਜ ਵੀ ਉਹਨਾਂ ਵਲੋ ਸ਼ੱਕੀ ਥਾਂਵਾ ਅਤੇ ਇਲਾਕਿਆ ਚ ਚੈਕਿੰਗ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ । ਉੱਥੇ ਹੀ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਚ ਪੁਲਿਸ ਫੋਰਸ ਵਲੋ ਸ਼ੱਕੀ ਇਲਾਕੇ ਚ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਕੀਤੀ ਗਈ।
98
comment0
Report
Advertisement
Back to top