Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

पातडां में दुशहरे को लेकर तैयारीया जोरों पर, बढ़ती महंगाई से कारीगरों पर मंदी की मार

Oct 03, 2025 15:16:38
Patran, Punjab
पातड़ा | दुशहरे के पर्व को लेकर पातड़ा में तैयारियां जोरों पर हैं। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने वाले कारीगर दिन-रात मेहनत में जुटे हैं। हालांकि, बढ़ती महंगाई और लोगों के घटते उत्साह की वजह से पुतला बनाने के काम पर मंदी की मार साफ झलक रही है।कारीगरों का कहना है कि यह काम उनके पुरखों से जुड़ा हुआ है और वे परंपरा को जिंदा रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। एक कारीगर ने बताया कि बच्चों को भी इस कला से जोड़े रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस परंपरा को कायम रख सके। कारीगरों क
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Oct 04, 2025 01:32:38
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:एक लाख का ईनामी महताब ढेर मुज़फ्फरनगर में दिन छिपते ही पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड में बुढ़ाना पुलिस ने आतंक का पर्याय बने कुख्यात बदमाश महताब क़ो मार गिराया व उसका साथी पुलिस क़ो चकमा देकर मौक़े से फरार हो गया.पुलिस व बदमाशो के बीच हुई गोलीबारी में दरोगा ललित कसाना व सिपाही अलीम भी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए बुढ़ाना चिकित्सालय में भेजा गया हैँ.वही मृतक बदमाश महताब से लुटे गए जेवरात 38 MM का रिवाल्वर व 9MM का पिस्टल कारतूस व लूट में प्रयुक्त की गयी बाइक भी बरामद की गयी हैँ.घटना की सुचना मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल मौक़े पर पहुँचे और फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिग की.मृतक बदमाश महताब लूट की घटना करने में माहिर था और जंगल के रास्ते आता और लूट की घटना क़ो अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था. महताब पर लूट हत्या डकैती के 18 से ज्यादा मुकदमे अलग अलग थानो में दर्ज थे. महताब पिछले दिनों बुढ़ाना में हुई सर्राफा कारोबारी से लाखो की लूट में वांछित चल रहा था और हाली में उसपर एडीजी मेरठ द्वारा 1लाख का ईनाम घोषित किया गया था. दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परसोली चौकी क्षेत्र के नहर पटरी के बराबर में स्थित बंद पड़े भट्टे का है जहाँ पर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशここ पर इकट्ठा होंगे. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी के लिए टीम को तैनात किया जैसा ही पटरी से एक बाइक आती हुई नजर आईं तो पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को कच्चे रास्ते पर उतारते हुए पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश मौके पर गिर गया जबकि दूसरा जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जबकि बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में दरोगा ललित कसाना व सिपाही अलीम घायल हो गया. पुलिस ने जब घायल बदमाश को उठाकर अस्पताल में पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान 1 लाख के ईनामी शामली के रसूलपुर सोंटा गांव निवासी मेहताब के रूप में हुई. जोकि डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने में माहिर था. पुलिस ने बदमाश महताब के पास से लुटे गए सोना चांदी के जेवरात एक रिवाल्वर पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस और लूट में प्रयुक्त की गयी बाइक को भी बरामद किया. मृतक बदमाश महताब पर लूट हत्या डकैती के 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और महताब ने पिछले दिनों नेमचंद वर्मा से हथियारों के बल पर लाखो की नगदी सोने चांदी के जेवरात लूट लिये थे और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. पुलिस ने महताब की तलाश में कई टीमें लगाई हुई थी.और एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर के द्वारा महताब के ऊपर 1 लाख का ईनाम घोषित किया था. एसएसपी संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जंगलों की खाक छानी लेकिन घंटो की कॉम्बिंग के बाद भी फरार आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. एसएसपी संजय वर्मा ने पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को टिप आफ मिला था हमारे यहां एक लाख का इनामी था यह मेहताब नाम था इसका पिछले 14 सितंबर को नेमचंद वर्मा के साथ जो लूट हुई थी उसमें तीन बदमाशों थे उसमे ये मुख्य अभियुक्त था इसके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज है यह मूलतः है शामली के थाना भवन का निवासी था 32 साल उम्र थी लूट डकैती जो थे उसके मुख्य अपराध थे आधा दर्जन लूट व आधा दर्जन डकैती के मुकदमे दर्ज है 18 मुकदमे टोटल दर्ज हैं और पुलिस को टिप आफ मिला था 100000 का इनामी था पिछले कई दिनों से वांछित चल रहा था पुलिस को जब टिप आफ मिला पुलिस ने इसका पीछा किया पुलिस ने इस पर फायर किया उसके साथ एक और आदमी था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ इसके अलावा एसपी देहাত सीओ बुढ़ाना, एसओ बुढाना, क्राइम टीम इसके पीछे लगे हुए थे तो इसमें जो टिप आफ मिला था उसके आधार पर जब इन्होंने पीछा किया तो पुलिस पर उन्होंने फायरिंग की पुलिस ने काउंटर फायर किया इसमें हमारे दो सिपाहियों को गोली लगी है और बाकी हमारे तमाम बुलट पुरूफ़ जैकेट पर गोली लगी है लगभग 15 से 20 राउंड गोली चली है जिसमें बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी थी सीएससी में बदमाश का उपचार कराया जा रहा था जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 04, 2025 01:32:17
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर में रावण बध के संदर्भ में बोलते हुए भाजपा पर निशाना साधा. रामलीला परिसर जसवंतनगर की दशहरा परंपरा में रावण के पुतले का दहन नहीं होता; पुतला बंधा जाता है और रावण की अस्थियां घर ले जाने की परंपरा है. रावण बध के दौरान नगर भ्रमण के समय श्रद्धा-आरती और पूजा होती है. जनता भारी भीड़ जुटाती है और अस्थियां थोड़े समय के लिए लोगों के बीच बाँटी जाती हैं. मंच से शिवपाल ने कहा कि मौजूदा हालत में कुछ लोग ऊँची कुर्सियों पर बैठे हैं जिन्होंने संविधान और जनता के लिए सही बात नहीं की; महंगाई और भ्रष्टाचार को दूर करने के बारे में बोलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में किए गए कामों पर आज भी निशाना नहीं लगाया जाना चाहिए, पर कुछ लोग रामदरबार से लेकर लंकादरबार तक हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. दलालों से बचे रहें, न्याय दिलाने वाले काम रोके नहीं जाएँ. अंत में उन्होंने जनता के हित में बने कामों पर हमला न करने की बात कही.
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 04, 2025 01:31:36
Chendhare, Alibag, Maharashtra:रायगढ़ात शिवसेना - राष्ट्रवादीत जुंपली ....... तटकरे यांनी राजीव साबळे यांना पक्षात घेऊन गोगावले यांच्या मातोश्रींचे नाव काढायला लावले ........ महेंद्र दळवी यांच्या आरोपांना राजीव साबळे यांचं जोरदार प्रत्युत्तर .......... नाव बदलण्याचा निर्णय माझा नाही तर संस्थेचा ........ तर मी राजकारण सोडायला तयार आहे ...... साबळे यांनी दिलं आमदार दळवीना आव्हान ....... रायगड जिल्ह्यात महायुतीमधील घटक पक्ष असलेल्या शिवसेना आणि राष्ट्र विश्वास काँग्रेस मधील वाद संपायचं नाव घेत नाही. ब्लॅकमेलर तटकरे यांनी राजीव साबळे यांना आपल्या पक्षात घेऊन नर्सिंग कॉलेजला दिलेलं भरत गोगावले यांच्या मातोश्रींचे नाव काढायला लावले असा गंभीर आरोप शिवसेनेचे आमदार महेंद्र दळवी यांनी केला होता. साबळे यांच्या शैक्षणिक संस्थांना आम्ही देखील मदत केलीय असंही आमदार दळवी म्हणाले. त्याला राष्ट्रवादीचे नेते राजीव साबळे यांनी जोरदार प्रत्युत्तर दिलंय. महेंद्र दळवी हे खोटं बोलत आहेत. नाव बदलण्याचा निर्णय हा माझा नव्हे तर शिक्षण संस्थेचा होता. आणि आमच्या शैक्षणिक संस्थेला भरत गोगावले, महेंद्र दळवी किंवा उद्योगमंत्री उदय सामंत यांनी दमडीचीही मदत केली नाही. जर त्यांनी मदत केल्यााचं दाखवून दिलं तर मी राजकारण सोडतो नाहीतर त्यांनी सोडावं असं थेट आव्हानच साबळे यांनी दिलं आहे. बाईट - महेंद्र दळवी आमदार बाईट - राजीव साबळे, राज्य प्रवक्ते राष्ट्रवादी काँग्रेस
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 04, 2025 01:31:16
Sadhara, Gujarat:राजनाथ सिंह कच्छ के पास हैं। आज Lakki Nala क्रिक क्षेत्र में हथियारपूजन कार्यक्रम खराब मौसम के कारण मुल्तवी रहा। यहाँ देखा जा सकता है कि हमारी सेना कितनी सजी है। ऑपरेशन सिंधूर सेना की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके अत्याधुनिक हथियारों के साथ सेना सज्ज नजर आ रही है। कच्छ के Lakkinala क्षेत्र बेहद स्वंवेदशील और महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है। सेना के तीनों पंख यहाँ सजे हैं और निरंतर पेट्रोलिंग जारी है। यहां अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन देखा गया—सरहद पर तीनों पंख के जवान रख़ोपू में। इन हथियारों से ऑपरेशन सिंधूर पार किया गया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कच्छ यात्रा का दूसरा दिन। रक्षा मंत्री का हथियारपूजन Lakki Nala में हुआ, कार्यक्रम मौसम के कारण रद्द हुआ। Lakkinala में सेना के विविध हथियार, AGS, ETC, RIB boat, CAY, DPV, JEMINI, 70 MM, S.M.V. 120MM MORTAR, रक्षा मंत्री दिख रहे थे। भुज में रक्षा मंत्री ने हथियारपूजन किया, मौसम के कारण कार्यक्रम रोकना पड़ा।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 04, 2025 01:31:06
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर किसान नेता व कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी का निधन, लंबे समय से अस्वस्थ और कोमा में थे डूडी, मध्यरात्रि को ली अंतिम सांस, 62 वर्ष की आयु में हुआ निधन, NSUI से की थी राजनीति की शुरुआत। प्रधान, दो बार जिला प्रमुख, सांसद, विधायक और नेता प्रतिपक्ष रहे, प्रदेश के किसानों की आवाज़ रहे डूडी के निधन से बड़ा शोक, कांग्रेस सहित बीकानेर में शोक की लहर वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व नेता प्रतिपक्षक रामेश्वर डूडी का शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे निधन हो गया। वे अगस्त 2023 में ब्रेन हैमरेज होने के बाद से कोमा में चल रहे थे। उन्हें पहले जयपुर ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। कुछ दिन पहले ही डूडी को दिल्ली से बीकानेर लाया गया था। तब से उनकी हालत स्थिर थी।62 वर्ष की उम्र में रामेश्वर डूडी ने शुक्रवार देर रात घर पर ही आखिरी सांस ली। रामेश्वर डूडी मूलत: नोखा के रायसर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी पत्नी सुशीला डूड़ी नोखा से विधायक हैं। पश्चिमी राजस्थान के किसानों की बुलंद आवाज रहे डूडी राजनितिक जीवन में पंचायत समिति प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद के साथ विधान सभा में नेता प्रतिपক্ষ भी रहे। भतीजे अतुल डूडी ने बताया कि अंत्येष्टि बीकानेर में शनिवार दोपहर बाद एक बजे जाट बगीची में होगी
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 04, 2025 01:30:58
Nawada, Bihar:नवादा में युवक की हत्या, दशहरा पर पत्नी ने पति को ससुराल बुलाया, पत्नी पर अवैध संबंध में पति की हत्या का आरोप बihar के नवादा जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुलदीप यादव के 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परिवार ने जितेंद्र की पत्नी पर अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया है कि जितेंद्र की शादी छह महीने पहले नारदीगंज प्रखंड के बहोरि बीघा गांव में हुई थी। विजयदशमी के दिन उसकी सास और पत्नी ने उसे फोन कर ससुराल बुलाया था। जितेंद्र जब ससुराल पहुंचा, तो उसकी हत्या कर दी गई। हत्या से पहले जितेंद्र अपने पत्नी के साथ दशहरा मेला भी घुमा। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र की गला दबाकर हत्या की गई है। परिवार का कहना है कि पत्नी और सास ने ही उसे फोन करके बुलाया था और इस घटना को अंजाम दिया। मृतक के पिता ने अपनी ही बहू पर अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। नारदीगंज पुलिस ने परिवार से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है। मृतक के परिजन के द्वारा बताया गया की शादी की 6 महीना के बाद विवाद बढ़ गई है। 6 महीना पहले ही शादी हुई थी और अब बेटा की हत्या कर दी गई है। गला दबाकर हत्या करने की बात कही गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा की हत्या कैसे हुई है। अवैध संबंध के मामला पर भी आवेदन मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच करेगी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 04, 2025 01:30:44
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इन दिनों एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बन रहा है। यहां 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक पहली बार आर्चरी प्रीमियर लीग (Archery Premier League) का आयोजन किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पहली बार हो रहा है। आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस लीग में 12 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आर्चरी गेम विश्व के करीब 150 देशों में खेला जाता है और अब भारत इसका केंद्र बनकर उभरा है। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आर्चरी ایسोसिएशन India के महामंत्री वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि यह आयोजन भारतीय खेल जगत के लिए एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट, हॉकी और कबड्डी की लीग ने खेलों की लोकप्रियता बढ़ाई है, उसी तरह आर्चरी प्रीमियर लीग भी देश में इस प्राचीन खेल को नई पहचान दिलाएगी। उद्घाटन समारोह में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। खिलाड़ियों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलता है और नए टैलेंट को प्रोत्साहन मिलता है। आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर, आर्चरी प्रीमियर लीग का यह पहला आयोजन दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह आयोजन भारतीय खेल संस्कृति में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 04, 2025 01:30:29
Varanasi, Uttar Pradesh:वाराणसी में पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय से एक विचाराधीन बंदी के फरार होने की खबर से हड़कंप मच गया है। बंदी को हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में आरोपी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस बंदी को 23 अगस्त को ही उन्नाव जेल से वाराणसी के मानसिक अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। *बड़ी सुरक्षा चूक का मामला* यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सूत्रों के मुताबिक, बंदी अस्पताल के वार्ड से मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और बंदी की तलाश में तत्काल टीमों का गठन कर दिया गया है। शहर के सभी निकास मार्गों पर और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। *उन्नाव से किया गया था शिफ्ट* फरार बंदी जानलेवा हमले के एक मामले में विचाराधीन था और उसे उन्नाव जेल में रखा गया था। अदालत ने उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के मानसिक अस्पताल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। बंदी का विवरण और फोटो जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 04, 2025 01:30:22
Damoh, Madhya Pradesh:नगरीय प्रशासन विभाग के जांच दल के आने से हड़कंप, करोड़ों के बंदरबांट के आरोप.. दमोह जिले के पथरिया में नगर परिषद में करोड़ों की भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने एक समिति बनाकर जांच के आदेश दिए हैं और बीती शाम भोपाल से यह टीम यहां पहुंची है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल पथरिया नगर परिषद के पिछले दस सालों के अध्यक्षीय कार्यकाल को लेकर यहां के एक समाजसेवी ने शिकायत की थी जिसके बाद ये जांच दल यहां आया है। शिकायतकर्ता प्रीतम सिंह के मुताबिक नगर परिषद में जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब उन दस सालों में यहां पीएम आवास से लेकर खरीदी और दूसरे मामलों में भ्रष्टाचार हुआ है और यह आंकड़ा थोड़ा बहुत नहीं बल्कि करोड़ों में है। सरकार के आदेश के बाद दल यहां पहुंचा है। इस मामले ने तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को जांच दल ने तलब किया और पूछताछ की है, उनके मुताबिक तमाम शिकायतें झूठी हैं बल्कि जिस व्यक्ति ने शिकायत की है उसका इतिहास क्या है इसे लेकर जांच दल को दस्तावेज दिए गए हैं। शिकायतकर्ता प्रीतम सिंह की माने तो भ्रष्टाचार को लेकर तमाम सबूत दिए गए हैं और इस जांच में बड़ा घोटाला सामने आएगा। नगर परिषद की सीएमओ ऋतु पुरोहित कहती हैं कि जांच टीम ने जो जो दस्तावेज मांगे थे उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन नगर परिषद का अध्यक्ष शिकायतों को लेकर अनभिज्ञ बने हुए हैं और कह रहे हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं। पूरे मामले में जांच करने आए अफसरों के मुताबिक अभी लगातार जांच चलेगी और टीम यहीं कैंप करेगी, जांच पूरी होने के बाद खुलासा होगा। बाइट/ प्रीतम सिंह ( शिकायतकर्ता पथरिया दमोह) बाइट/ लक्ष्मण सिंह ( पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद पथरिया दमोह) बाइट/ ऋतु पुरोहित ( सीएमओ नगर परिषद पथरिया दमोह) बाइट/सुंदर लाल विश्वकर्मा ( अध्यक्ष नगर परिषद पथरिया दमोह) बाइट/ वीं के सिंह ( जांच अधिकारी नगरीय प्रशासन भोपाल)
0
comment0
Report
BSBarun Sengupta
Oct 04, 2025 01:17:01
4
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 04, 2025 01:16:51
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर किसान नेता व कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी का निधन, लंबी बीमारी के बाद कोमा में थे डूडी, मध्यरात्रि को ली अंतिम सांस, 62 वर्ष की आयु में हुआ निधन, NSUI से की थी राजनीति की शुरुआत। प्रधान, दो बार जिला प्रमुख, सांसद, विधायक और नेता प्रतिपक्ष रहे, प्रदेश के किसानों की आवाज़ रहे डूडी के निधन से बड़ा शोक, कांग्रेस सहित बीकानेर में शोक की लहर वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे निधन हो गया। वे अगस्त 2023 में ब्रेन हैमरेज होने के बाद से कोमा में चल रहे थे। उन्हें पहले जयपुर ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। कुछ दिन पहले ही डूडी को दिल्ली से बीकानेर लाया गया था। तब से उनकी हालत स्थिर थी। 62 वर्ष की उम्र में रामेश्वर डूडी ने शुक्रवार देर रात घर पर ही आखिरी सांस ली। रामेश्वर डूडी मूलत: नोखा के रायसर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी पत्नी सुशीला डूडी नोखा से विधायक हैं। पश्चिमी राजस्थान के किसानों की बुलंद आवाज रहे डूडी राजनितिक जीवन में पंचायत समिति प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद के साथ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। भतीजे अतुल डूडी ने बताया कि अंत्येष्टि बीकानेर में शनिवार दोपहर बाद एक बजे जाट बगीची में होगी
3
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 01:16:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जिल्हा परिषदेच्या 4 हजारांवर सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मचारी यांचा दसरा दिवाळी गोड 1 तारखेलाच 4 हजार 249 सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मचारी यांचे सेवानिवृत्ती वेतन थेट खात्यावर झाले जमा सेवानिवृत्ती वेतनाची 11 कोटी 5 लाख 997 रुपयांची रक्कम दसऱ्याच्या पाश्र्वभूमीवर सेवानिवृत्त कर्मचाऱ्यांच्या थेट बँक खात्यावर जमा करण्यात आली आहे. सीईओ मिनल करनवाल यांनीच दसऱ्याच्या आधीच निवृत्ती वेतन जमा होईल, यासाठी अर्थ विभागास आवश्यक सूचना दिल्या होत्या. अर्थ विभागातील पेन्शन शाखेने तालुकास्तरावरून माहिती तातडीने गोळा करून तपासणी पूर्ण केली व ZPFMS प्रणालीद्वारे सेवानिवृत्तांचे वेतन त्यांच्या खात्यावर नियमानुसार वेळेत जमा केले.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 01:16:03
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव... जळगाव तसेच जामनेर तालुक्यात प्रांतकार्यालय तर्फे सेवा पंधरवडा अंतर्गत जात प्रमाणपत्र दिवस मोहीम राबवण्यात आली प्रांत अधिकारी विनय गोसावी यांच्या उपस्थितीत तालुक्यांमधील गावागावांमध्ये घरोघरी जाऊन जात प्रमाणपत्र वाटप करण्यात आले. १५ सप्टेंबर ते २९ सप्टेंबर या काळात एकूण १ हजार ५०७ लोकांना जात प्रमाणपत्र तसेच नॉन क्रिमीलेयर प्रमाणपत्र वितरित करण्यात आले सर्व गावचे सरपंच, ग्राम महसूल अधिकारी,मंडळ अधिकारी,सेतू चालक,तहसील कार्यालयाची सर्व कर्मचाऱ्यांनी मोहिमेत सहभाग नोंदवला. व्हि जे एन टी प्रवर्गाच्या भिल्ल समाज बांधव व इतरांना असे एकूण 826 जात प्रमाणपत्र तर इतर प्रवर्गाच्या ६७१ लोकांना जातप्रमाणपत्र वाटप झाले
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 01:15:54
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव गिरीश महाजन ऑन उद्धव ठाकरे ( भाजपने शेतकऱ्यांचा चिखल केला आणि कमळ फुलवला टीका) उद्धव ठाकरे हे सत्येत होते त्यावेळेस त्यांनी काय बोंब पाडली उद्धव ठाकरेंनी शेतकऱ्यांसाठी काही केलं नाही त्यामुळे त्यांना याबाबत बोलण्याचा अधिकार नाही इतके वर्ष उद्धव ठाकरे आमच्या सोबत होते मात्र आता आम्ही चिखल केला की त्यांना कसे स्वप्न पडायला लागले उद्धव ठाकरे यांना जनाधार राहिलेला नाही येणाऱ्या निवडणुकींमध्ये त्यांना आपली पात्रता दिसेल उद्धव ठाकरे यांनी बडबड केल्यापेक्षा फिल्ड वर गेले तर दोन-चार मतं त्यांना जास्त मिळतील नरेंद्र मोदी यांच्यावर बोलायची किंवा त्यांचे हिंदुत्व तपासायची पात्रता उद्धव ठाकरेंमध्ये नाही काँग्रेसच्या maternalutha बसून उद्धव ठाकरेांनी बाबासाहेबांचे हिंदुत्व गुंडाळून टाकलं आणि ते आता आम्हाला अक्कल शिकवत आहेत का? शेतकऱ्यांची कर्जमाफी करा हे सांगण्याची उद्धव ठाकरे यांना गरज नाही आमची मुख्यमंत्री संवेदनशील आहेत उद्धव ठाकरे यांनी 25 वर्ष महापालिकेला लुटण्याशिवाय काही केलं नाही गिरीश महाजन ऑन उद्धव ठाकरे राज ठाकरे मराठीसाठी एकत्र येणार आहोत लोकांना उल्लू बनवण्याचं काम सोडा आता लोक तुम्हाला तुमची जागा दाखवतील पंचवीश वर्षात उद्धव ठाकरेंनी मराठी माणसाचा काय भलं केलं उलट मराठी माणूस मुंबई बाहेर घालवला गिरणी कामगारांना कवडीचीही मदत उद्धव ठाकरेंनी केली नाही गिरीश महाजन ऑन उद्धव ठाकरे सरकारच्या विरोधात बोलल्यावर गुन्हे दाखल होतात / वांगचुंग वांगचूंग त्यांचा विषय वेगळा आहे मात्र तुम्ही इतके बोलता तुमचा आम्ही काय केलं? तुम्हाला कधी जेलमध्ये टाकलं कोणी ऐकू शकणार नाही एवढ्या घाणेरडा भाषेमध्ये उद्धव ठाकरे बोलत आहेत. आई बहिणींचा उद्धार करत आहे मग तुम्हाला कोणी जेलमध्ये टाकलं तुम्हाला वांगचुंग चा एवढा पुळका का गिरीश महाजन यांचा उद्धव ठाकरेंवर हल्लाबोल गिरीश महाजन ऑल उद्धव ठाकरे संघाला 100 वर्षे पूर्ण झाली आणि गांधी जयंती पण होती हा योगायोग म्हणायचा की काय म्हणायचा तारखा तशा होत्या तर त्याला कोण काय करणार एवढं बालिश विधान कोण करू शकेल. महात्मा गांधींचा जन्म आम्ही बदलू शकत नाही मात्र आमच्या स्थापना दिवस तोच आहे उद्धव ठाकरे हे भ्रमिष्ट झाले आहेत म्हणून ते असे विधान करत असतात गिरीश महाजन ऑन ठाकरे बंधू युती पावसामध्ये तुम्ही भाषण करू शकता मग युतीची घोषणा का करू शकत नाही? तेवढे बोलण्यापुरतीच माईक बंद होणार होता का? पाऊस पडला म्हणून युतीची घोषणा झाली नाही असं उद्धव ठाकरे फोटो का सांगतात? मी भविष्यकार नाही युती होणार किंवा नाही याचं मला फारसं माहिती नाही माझा पक्ष जिंकेल आणि माझ्या पक्षाचाच मुंबईचा महापौर होईल सर्व महाराष्ट्रामध्ये झेंडा आमचा लागेल कार्यकर्ते टिकले पाहिजे म्हणून उद्धव ठाकरे बोल बच्चन गिरी करतात गिरीश महाजन ऑन शेतकरी नुकसान भरपाई शेतकऱ्यांच्या प्रश्नांसंदर्भात कॅबिनेट बैठकीत चर्चा होणार व मुख्यमंत्री लवकर रस्त्यावर निर्णय घेतील. बाईट गिरीश महाजन
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 04, 2025 01:15:43
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top