Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sangli416416
डॉक्टर तारा भवाळकर को जीवन गौरव पुरस्कार और नागरी सत्कार, सांगली में सम्मान
SMSarfaraj Musa
Oct 04, 2025 01:15:43
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra
स्लग - जीवन गौरव पुरस्कार आणि नागरी सत्काराने डॉक्टर तारा भवाळकरांचा सन्मान. डॉक्टर तारा भवाळकर यांचा सांगलीमध्ये जीवन गौरव पुरस्कार आणि नागरी सत्काराने सन्मान करण्यात आला आभाळमाया फाउंडेशन आणि सांगली जिल्ह्यातल्या विविध सामाजिक संघटनांच्या वतीने हा सन्मान करण्यात आला. सांगलीचे जिल्हाधिकारी अशोक काकडे आणि जेष्ठ साहित्यिक सुनीलकुमार लवटे यांच्या उपस्थितीमध्ये हा जीवनगौरव व नागरी सत्कार सोहळा संपन्न झाला. यावेळी डॉक्टर तारा भवाळकर लिखित औडक-चौडक एका व्यक्ती संग्रहाचा प्रकाशन सोहळा देखील या निमित्ताने पार पडला.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Oct 04, 2025 04:31:26
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट के मुख्य बाजार स्थित एक खाली पड़े प्लॉट में बने खुले टैंक में बरसाती पानी भरा हुआ था। विचरण कर रही एक गाय असंतुलित होकर उसमें गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रस्सियों के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर ऐसे खुले टैंक और गड्ढे पड़े हुए हैं, जिनसे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक टैंकों को ढकवाया जाए या पक्का कर सुरक्षित बनाया जाए, ताकि भविष्य में जन या पशु हानि टाली जा सके।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 04, 2025 04:31:08
Jaipur, Rajasthan:जमवारामगढ़ रायसर में वनकर्मियों की मारपीट के बाद आत्महत्या का मामला, बकरी चरा रहे युवक द्वारा सुसाइड मामले में अपडेट, विधायक महेन्द्रपाल मीणा की मौजूदगी में बनी सहमति, सहमति के बाद मृतक के परिजनों का यूटर्न, परिजनों का आरोप पुलिस व प्रशासन ने दबाव में करवाई सहमति, जिसके बाद शव का करवाया गया पोस्टमार्टम, शव मृतक के घर पहुंचने के बाद परिजनों ने किया इनकार, शव को लेने से किया इनकार, अब मौके पर नरेश मीणा, पूर्व विधायक गोपाल मीणा व आंधी प्रधान मानसी मीणा सहित ग्रामीण बैठे धरने पर, पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर गरमाया माहौल, जमवारामगढ़ CO प्रदीप यादव के नेतृत्व में लाठीचार्ज पर सवाल खड़े हुए, आखिर किसके आदेश से पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों पर किया लाठीचार्ज, लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस विधायक मनीष यादव, प्रशांत शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अनिल चोपड़ा व पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर भी पहुंचे रायसर, लाठीचार्ज में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 04, 2025 04:30:54
Bihar:समस्तीपुर जिले विभूतिपुर थाना क्षेत्र माधोपुर में अहले सुबह 21 वर्षीय युवक का शव पुल के पास गड्ढे से बरामद किया गया है। उसके पास अपाची बाइक, बाइक के पास हथौड़ी और दो गमछा झाड़ियों से बरामद किया गया और कुछ कपड़ा झाड़ी में फेंका हुआ पाया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हथौड़ी से सिर पर हमला कर उसकी हत्या की गई। पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को गड्ढे से निकालकर थाने ले गई और पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र महथी दक्षिणी मनाराय टोल निवासी उमेश प्रसाद राय के 21 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। वह ड्राइवर का काम करता था। मृतक के पिता ने बताया कि आज सुबह दूध सेंटर से घर लौटते समय सूचना मिली कि आपका बेटा पुल के पास शव देखा गया है। सभी मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां अपाची बाइक पड़ी थी। इसके बाद पता चला कि हथौड़ी से उसके सिर पर हमला किया गया। हमें किसी से दुश्मनी नहीं थी। कल शाम वह घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया और मोबाइल भी बंद पाया गया था।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 04, 2025 04:30:43
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-कवि सम्मेलन -अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 03 अक्टूबर 2025 एंकर-विजय दशमी के अवसर पर सवाई माधोपुर में नगर परिषद द्वारा तीन दिवसीय विजय दशमी महोउत्सव आयोजित किया जा रहा है ,जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । इसी कड़ी में बीती रात दशहरा मैदान पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे देश एंव प्रदेश के कई क्षेत्रों से आये कवियों ने वीर रस , हास्य रस , श्रंगार रस , प्रेम रस, देश भक्ति , व्यंग ,बलिदान , सामाजिक समरसता , मातृभूमि से प्रेम आदि से जुड़ी कविताएँ सुनाई और शानदार तथा ओजस्वी कविता पाठ किया । हास्य रस की कविताओं ने जहाँ श्रोताओं को हंस हंस कर लौट पोट कर दिया ,वही देश भक्ति और वीर रस की कविताओं ने श्रोताओं में नया जोश भर दिया ,श्रंगार एंव प्रेम रस की कविताओं से जहाँ श्रोताओं ने दीवानगी महसूस की वही व्यंग्यात्मक कविताओं ने श्रोताओं को सोचने में मजबूर कर दिया । वर्तमान राजनीति से लेकर सामाजिक समरसता से जुड़ी कविताओं ओर मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों से जुड़ी कविताएं सुनकर श्रोता जोश से भर गए । कवि सम्मेलन का शुभारंभ नगर परिषद सभापति जय प्रकाश सामरिया व पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दिपप्रज्वली कर दिया । जिसके बाद स्वीयत्री योगिता चौहान ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का विधिवत रूप से आगाज़ किया । इस दौरान कवि अपूर्व विक्रम शाह ,रामवतार नागर एंव अशोक चारण द्वारा सुनाई गई वीर रस से ओतप्रोत कविताओं ने कवि सम्मेलन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया ओर श्रोताओं में जोश भर दिया ,वही कवयित्री योगिता चौहान एंव हेमा पांडे द्वारा श्रंगार एंव प्रेम रस को लेकर पढ़ी गई कविताओं ने श्रोताओं को दीवाना कर दिया , कवि बाबू बंजारा द्वारा बेटी की विदाई और महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक को लेकर किये गया कविता पाठ ने श्रोताओं को इतना भावुक कर दिया कि कई श्रोताओं की आंखों में आंसू झलक गये , इसी तरह कानू पंडित , मुन्ना बैटरी और कुलदीप रंगीला की हास्य कविताओं ने श्रोताओं को हंस हंस कर लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया । कवि सम्मेलन के दौरान जहाँ कवि कुशल कुशलेंद्र की कविताओं ने श्रोताओं को बांधे रखा , तो कवि अपूर्व विक्रम शाह ,अशोक चारण ओर रामावतार नागर द्वारा पहलगाँव हमले एंव पहलगांव हमले के बाद किये गए ऑपरेशन सिंदूर सहित महाराणा प्रताप ,महाराणा सांगा ,लक्ष्मीबाई , भगत सिंह , को लेकर किये गए काव्य पाठ ने श्रोताओं में इतना जोश भर दिया कि दशहरा मैदान भारत माता के जयकारों से गूंज उठा ,वीर रस के इन कवियों ने कविताओं के माध्यम से पाकिस्तान को धूल चटाते हुवे खुली चुनोती दे डाली और विश्व के वर्तमान परिपेक्ष में भारत की भूमिका ओर भारत की उभरती ताकत का कविताओं के माध्यम से शानदार जय घोष करते हुवे समूचे विश्व को भारत संदेश दे दिया कि भारत अब झुकता नही झुकाता है और घर मे घुसकर मारता है , वीर रस की कविताओं ने श्रोताओं को देश भक्ति के रंग में रंग दिया । देर रात तक चले कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता डटे रहे ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 04, 2025 04:30:16
Sikar, Rajasthan:रींगस में पेचवर्क के नाम पर हो रही लीपापोती, बिना मापदंडों के काम कर रही एजेंसी, पालिका उपाध्यक्ष ने बंद करवाया कार्य दीपावली पर्व से पूर्व राज्य सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे पेचवर्क कार्यों में खामियां देखने को मिली। सीकर जिले के रींगस कस्बे के भैरुजी मोड़ से पालिका कार्यालय तक हो रहे पेचवर्क कार्यों में लीपापोती की जा रही है। आमजन को बारिश से हुए खड्डों से राहत प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा पेचवर्क करवाया जा रहा है लेकिन एक दिन भी कोई अधिकारी आकर नहीं संभाला, पेचवर्क कार्यों में कार्यकारी एजेंसी द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ देर रात कस्बेवासी लामबंद हो गए और पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने ROAD रोलर के आगे अपनी स्कूटी लगाकर कार्य को बंद करवाया। बालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि कार्यकारी एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है और रोक टोक करने पर गाली-गलौज और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। पिछले 3 दिन से चल रहे पेचवर्क के दौरान एक भी गड्डे की ढंग से सफाई नहीं की और मिट्टी व पानी के ऊपर ही डामर डाल कर खानापूर्ति की गई। जिसका परिणाम यह निकला कि पेचवर्क कार्यों के बावजूद सड़क वापस गड्ढों में तब्दील हो गई है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 04, 2025 04:18:35
Siwan, Bihar:सीवान के लकड़ी नवीगंज के ऐतिहासिक महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर महाराजगंज एसडीएम अनीता सिंह और एसडीपीओ अमन ने पूरी कमान संभाल ली है। मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन सामाजिक स्तर पर भी संपर्क स्थापित कर रहा है। अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध लकड़ी नवीगंज का महावीरी मेला एवं जुलूस 6 और 7 अक्टूबर को आयोजित होगा। जिसमें लाखों लोग अखाड़ा के साथ शामिल होंगे। अखाड़े में युवा लाठी डंडे के साथ कलाबाजी दिखाएंगे। वहीं मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। ऐतिहासिक महावीर झंडा मेला में कौमी एकता का संदेश देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग काफी योगदान और सहयोग देते हैं। मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मेला में करीब सौ से अधिक पुलिस बल, दो दर्जन दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती होगी। इसके अलावा अनुमंडल थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ उपस्थित रहेंगे। मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जाएगी। वहीं नर्तकी द्वारा अर्द्ध नग्न कपड़े पहनने और अश्लील डांस करने पर ऑर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ केस दर्ज होगा। एसडीपीओ अमन ने कहा कि किसी भी स्तर से किसी द्वारा भी मेला या जुलूस में शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
5
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 04, 2025 04:17:33
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 04, 2025 04:17:22
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 04, 2025 04:17:15
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ टप्पल के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा होली चौक स्थित प्रिंशी बुक डिपो एंड जनरल स्टोर के पीछे बने गोदाम में अवैध आतिशबाजी का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 25 क्विंटल आतिशबाजी जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। गोदाम को किताबों और स्टेशनरी के नाम पर संचालित किया जा रहा था। छापे के दौरान भारी मात्रा में आतिशबाजी के कार्टन मिले, वहीं फर्श पर भी पटाखों के ढेर बिखरे पाए गए। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक दुकान मालिक परविंदर और उसके कर्मचारी मौके से फरार हो गए। जप्त किए गए पटाखों को पुलिस ने पांच बड़े लोडर वाहनों से भरकर थाने पहुंचाया। मामले में गोदाम स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार ने बताया कि मौके से लगभग 25 क्विंटल अवैध आतिशबाजी बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 04, 2025 04:17:04
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में सोशल मीडिया पर बनाई गई एक भड़काऊ रील युवक को भारी पड़ गई। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट कर दी, जिसमें लिखा था – “अगर तेरे नाम पर जंग हो गई तो हम खड़े मिलेंगे, आई लव मोहम्मद”। युवक ने सोचा होगा कि ये सिर्फ कुछ सेकंड की रील है, लेकिन यह रील सीधा पुलिस स्टेशन तक पहुँच गई। रील वायरल होते ही हिंदू संगठन आग बबूला हो उठे। संगठनों का कहना था कि ‘जंग’ जैसे शब्द बारूद की चिंगारी हैं, जो माहौल को खराब करने का काम करते हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तगड़ी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया पर “लाइक और फॉलोअर्स” के चक्कर में बनाई जाने वाली ऐसी रीलें समाज में नफरत का बीज बो सकती हैं। और याद रहे—रील सिर्फ वायरल नहीं होती, कभी-कभी सीधे हवालात तक भी पहुँचा देती है। बाइट शुभम शर्मा नगर संयोजक बजरंग दल
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 04, 2025 04:16:53
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जहां चोरी के आरोप में गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए और घंटों तक बेरहमी से पिटाई की।यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर के पास का है।स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी युवक ने एक व्यक्ति की गले से सोने का हनुमान जी का लॉकेट छीनकर भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी युवक लगातार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उग्र भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। आप तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि युवक को हाथ बांधकर दर्जनों लोग पीट रहे हैं। इस बर्बर पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।अफरा-तफरी के बीच सूचना मिलने पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सुख नशा काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण से लगातार चोरी की घटना इसी इलाके में हो रही है। वही इस घटना के संबंध में सिंघौल थाने की पुलिस ने बताया है कि चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों के द्वारा पिटाई की गई है। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।सवाल यह है कि चोरी का आरोप हो या कोई भी जुर्म, क्या भीड़ को अदालत बनने का हक है? बेगूसराय से यह तस्वीर एक बार फिर भीड़ के क्रूर चेहरे को उजागर करती है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 04, 2025 04:16:13
Mumbai, Maharashtra:शिवसेना यूबीटी द्वारा मुख पत्र सामना के ज़रिये RSS के DNA पर सवाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डीएनए में किस तरह का राष्ट्रवाद और हिंदुत्व है, इस पर शोध करने की आवश्यकता है. देश के स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद के राष्ट्र निर्माण कार्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कहीं नहीं था. भारत के स्वतंत्रता संग्राम की जरा-सी भी खरोंच संघ की प्रगति पर नहीं पड़ी. आश्चर्य की बात है कि ये लोग फिर भी आजादी, राष्ट्रवाद आदि पर भाषण झाड़ते हैं. मोदी-शाह के राजकाज की जय-जयकार करने के लिये कायरों और भाड़े के लोगों की एक बड़ी फौज है. भागवत भी इसमें शामिल हो गए हैं. राष्ट्रभक्त जनता अचंभित है, सवाल पूछ रही है, ‘भागवत, आप भी ?’ संघ यहां हिंदू मोहम्मद अली जिन्ना का शासन चाहता है. उनका लक्ष्य भारत को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बनाना है और इसके लिये चाहे व्यक्तिगत स्वतंत्रता, लोकतंत्र और देश की संसद की बलि ही क्यों न देनी पड़े. सरसंघचालक मोहन भागवत ने संघ के विजयादशमी सम्मेलन में हमेशा की तरफ अपना भाषण दिया. उसमें कोई मार्गदर्शन, दिशा-निर्देश आदि नहीं था. संघ की स्थापना को सौ वर्ष हो चुके हैं इसलिए यह माना जा रहा था कि विजयादशमी सम्मेलन में कुछ अलग संदेश दिया जाएगा. सरसंघचालक ने भाजपा के ही सुर में सुर मिलाया Modi- Shah के शासन संघ के सपने को साकार करना है. संघ की धारणा देश की एकता को समाप्त कर यहाँ सहिष्णु हिंदुओं का नहीं बल्कि कट्टर, सड़ी हुई मानसिकता वाले हिंदुओं का शासन स्थापित कर उस राज को ‘हिंदू राष्ट्र’ के रूप में मान्यता दिए जाने की है
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 04, 2025 04:16:04
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन में संभल के जिला न्यायालय की Special PoCSO कोर्ट ने 16 साल की नाबालिग से रेप के आरोपी युवक हैाशिम को 10 साल की कैद की सजा सुनाई है। नाबालाल के साथ रेप के अभियुक्त हैाशिम ने अपनी बहन की नाबालिग सहेली को घर पर अकेला देखकर जबरन दुष्कर्म किया था। कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने रेप के अभियुक्त हैाशिम को जेल भेज दिया है। Special PoCSO Court के अधिवक्ता नरेंद्र यादव ने बताया कि मामला संभल के सदर कोतवाली इलाके के मिया सराय का 1 अप्रैल 2021 का है। मिया सराय मोहल्ले के रहने वाले अभियुक्त हैाशिम ने वर्ष 2021 में अपनी सगी बहन की 16 वर्षीय नाबालिग सहेली को घर में अकेला होने की जानकारी मिलने पर घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। नाबालिग के विरोध करने पर अभियुक्त ने पीड़िता को ब्लेड मारकर गंभीर घायल भी कर दिया था। दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता के पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के इस मामले की सुनवाई जिला न्यायालय की विशेष पॉक्सो कोर्ट में चल रही थी। बीते शनिवार को पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश सिंह ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी हैाशिम को साक्ष्यों और दलीलों के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का अभियुक्त मानते हुए हैाशिम को 10 साल की सजा का फैसला सुनाया है, अभियुक्त हैाशिम पर 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हैाशिम को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 04, 2025 04:15:12
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने अफीम और डोडा चूरा तस्करी के एक मामले में बीते 1 साल से फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही एक तस्कर को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक के अनुसार एक साल पहले 29 सितंबर को पुलिस ने गश्त के दौरान नीमच रोड पर मलावदा के पास एक ट्रेलर के 3xl टायरों में से चार कट्टों में भरे 100 किलो 245 ग्राम अफीम, डोडा चूरा और 625 ग्राम अफीम बरामद की थी; एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में बीकानेर निवासी इब्राहिम खान मुसलमान को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इब्राहिम ने यह मादक पदार्थ बसेड़ी कुंडाल निवासी विकास शर्मा से खरीदना बताया था। तभी से पुलिस विकास शर्मा की तलाश कर रही थी, लेकिन यह फरार था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीमों का गठन किया गया था। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top