Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जलगांव-जामनेर में जात प्रमाणपत्र वितरण, 1507 लाभार्थी
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 01:16:03
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव... जळगाव तसेच जामनेर तालुक्यात प्रांतकार्यालय तर्फे सेवा पंधरवडा अंतर्गत जात प्रमाणपत्र दिवस मोहीम राबवण्यात आली प्रांत अधिकारी विनय गोसावी यांच्या उपस्थितीत तालुक्यांमधील गावागावांमध्ये घरोघरी जाऊन जात प्रमाणपत्र वाटप करण्यात आले. १५ सप्टेंबर ते २९ सप्टेंबर या काळात एकूण १ हजार ५०७ लोकांना जात प्रमाणपत्र तसेच नॉन क्रिमीलेयर प्रमाणपत्र वितरित करण्यात आले सर्व गावचे सरपंच, ग्राम महसूल अधिकारी,मंडळ अधिकारी,सेतू चालक,तहसील कार्यालयाची सर्व कर्मचाऱ्यांनी मोहिमेत सहभाग नोंदवला. व्हि जे एन टी प्रवर्गाच्या भिल्ल समाज बांधव व इतरांना असे एकूण 826 जात प्रमाणपत्र तर इतर प्रवर्गाच्या ६७१ लोकांना जातप्रमाणपत्र वाटप झाले
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Oct 04, 2025 04:34:48
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड में बीजेपी ने आदित्य साहू को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया तो इस बात की चर्चा तेज हो गई कि एक बार फिर बीजेपी ने झारखंड में ओबीसी कार्ड चलाया है। इससे झारखंड में ओबीसी और आदिवासी समीकरण को साधने में मजबूती मिलेगी। विधानसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद से ही बीजेपी झारखंड में राजनीतिक समीकरण को साधने में जुटी हुई है और अब रबिंद्र राय जो भूमिहार समाज से आते हैं उनकी जगह आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं इस कर बयानबाजी तेज है, कांग्रेस ने कहा बीजेपी की न तो नीति और न ही नीयत सही है। जब बाबूलाल को सदन पहुंचना था तो रबिंद्र राय को साधा था अब मक्खी की तरह निकाल बाहर किया और आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष बनवाया। राज्य में तो लोग बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का मनोयन चाहते थे। इस राज्य में वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस झामुमो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीजेपी का चरित्र है युज एंड थ्रो। इनके पास योग्य व्यक्तियों की कमी है। कोई समीकरण नहीं है। झारखंड में सिर्फ एक समीकरण है आदिआबसी मूलवासी समीकरण बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 04, 2025 04:34:02
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 04, 2025 04:33:41
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई रेडियोथैरेपी विभाग की ओपीडी। फिरोजाबाद -- जिले की समीक्षा बैठक में पहुंचे प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय। बैठक में उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदलने और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के दिए निर्देश। फिरोजाबाद -- जिले में वक्फ विधेयक का विरोध बेअसर, खुले रहे बाजार और कारखाने। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी शकील मास्टर और उसके 11 साथियों को सट्टेबाज गैंग घोषित किया। फिरोजाबाद -- जिले में लोक निर्माण विभाग ने 137 सड़कों को चिन्हित किया, अब 30 करोड़ से जिले की सड़कों का मरम्मत का कार्य होगा। फिरोजाबाद -- जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मृत्यु परिजनों ने हंगामा किया। फिरोजाबाद-- जिले में जुमे की नमाज पर अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन। फिरोजाबाद- नगर में अनुबंध निरस्त होने के बाद भी फर्म कर रही थी निर्माण कार्य, पार्षद ने रुकवाया। फिरोजाबाद - जिले में 18 केंद्रों पर 12 को होगी प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 04, 2025 04:33:24
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - अमेठी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरोह का खुलासा ATM बूथ पर ATM कार्ड बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त नाजिम, दिलशाद और शादाब खां को किया गिरफ्तार, पुलिस टीम ने 3 शातिर अभियुक्तों के पास से 38 हजार रूपए नगद व विभिन्न बैंकों के 16 ATM कार्ड व चोरी की मोटर साइकिल व एक बोलेरो गाड़ी की बरामद, पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, रायबरेली जिले में घूम घूम कर एटीएम बूथों पर आने वाले ग्राहकों को चकमा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे, अभियुक्तों की गिरफ्तारी करनी वाली पुलिस टीम को एसपी ने दिए 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं सभी अभियुक्त, अमेठी कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 04, 2025 04:33:01
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर سیकर रिपोर्टर हटाई गई कफ सिरप पीने से दो बच्चों की ओर तबीयत बिगड़ी, 3 दिन से ICU में जयपुर भर्ती,परिजन बोले- 16 सिंतबर को हाथीदेह पीएचसी से ली थी ये दवा, दो दिन पहले वही पिलाने से तबीयत बिगड़ी, हाथीदेह के जमनाादी के रहने वाले हैं दोनों भर्ती बच्चे, आयुष और पीयूष दोनों बच्चों की बिगड़ी तबीयत, जेके लोन अस्पताल में चल रहा बच्चों का ईलाज, पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर पलक कुलवाल व फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को किया जा चुका निलंबित एंकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के हाथीदेह गांव की ढाणी जमनाड़ी में दो ओर बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ढाणी जमनाड़ी के रहने वाले धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि 16 सितंबर को मेरे दोनों भतीजों को खांसी व बुखार होने पर चैकअप के लिए पीएचसी हाथीदेह ले गए थे। वहां डॉक्टर ने बच्चों को देखने के बाद पर्ची पर डेक्सट्रोमेथॉरफन सिरप लिखी थी। वो सिरप लेने के बाद भी बच्चों को आराम नहीं मिला,तो दोनों को अजीतगढ़ में दिखाया। वहां से ली गई दवड्यां बच्चों को दी, तो वे ठीक हो गए थे। स्वामी ने बताया कि पीएचसी से ली गई सिरप घर में रखी थी। 30 सितंबर को बच्चों को जुकाम हुआ, तो हमने अगले दिन सुबह 10 बजे उन्हें वहीं घर में रखी हाथीदेह पीएचसी से ली गई ठेक्सट्रोमेॉरफन सिरप पिला दी। एक घंटे बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। आयुष और पीयूष बेहोश हो गए। हम दोनों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया। उन्हें एक अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे जेके लोन अस्पाल में भर्ती कराया।जहां तीन दिन से पीआईसीयू बच्चे भर्ती है और उनका ईलाज जारी हैं। इधर विभाग ने कफ सिरप मामले में दो बच्चों के बेहोश होने के मामले में हाथीदेह पीएचसी के डॉ.पलक कुलवाल व फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित कर दिया है। जयपुर से आई टीम ने हाथीदेह पीएचपीसी की जांच की और कमेटी की सिफारिश पर ये फैसला किया गया।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 04, 2025 04:32:38
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव पांडे ग्राम उषाण में जनजाति समुदाय से रूबरू, जानी समस्याएं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पर भी हुई चर्चा राजसमंद। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत राजसमंद जिले के देलवाडा के ग्राम पंचायत घोडच के ग्राम उषाण में आदि सेवा केंद्र उषाण का निरीक्षण भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनंत पांडे, संयुक्त निदेशक कृषि अनुराग भटनागर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा द्वारा किया गया। इस दौरान जनजाति समुदाय से रूबरू होते हुए समस्याएं जानी और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पर भी चर्चा की गई। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 04, 2025 04:32:31
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में रावण का पुतला बनाने वाले व आतिशबाजी के ठेकेदार को जारी किए नोटिस, मामलो की जांच के लिए कमेटी का गठन, रिपोर्ट के बाद ही होगा ठेकेदारों को भुगतान, अव्यवस्था के लिए जमादार को किया निलंबित, स्वास्थ्य निरीक्षक को थमाया नोटिस, राजसमंद. राजसमंद नगर परिषद की ओर से विजयदशमी के अवसर पर शहर में तीन स्थानों पर किए गए रावण के पुतला दहन और आतिशबाजी के कार्यक्रमों को लेकर शहर के लोगों की शिकायत और आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद की ओर से संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। तो वहीं कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर जमादार को निलंबित किया गया है और स्वास्थ्य निरीक्षक को नोटिस थमाया गया है。
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 04, 2025 04:32:02
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top