Back
मुज़फ्फरनगर में इनामी बदमाश महताब मुठभेड़ में ढेर; पुलिस ने फरार साथी का पीछा जारी रखा
AMAnkit Mittal
Oct 04, 2025 01:32:38
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
एक लाख का ईनामी महताब ढेर
मुज़फ्फरनगर में दिन छिपते ही पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड में बुढ़ाना पुलिस ने आतंक का पर्याय बने कुख्यात बदमाश महताब क़ो मार गिराया व उसका साथी पुलिस क़ो चकमा देकर मौक़े से फरार हो गया.पुलिस व बदमाशो के बीच हुई गोलीबारी में दरोगा ललित कसाना व सिपाही अलीम भी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए बुढ़ाना चिकित्सालय में भेजा गया हैँ.वही मृतक बदमाश महताब से लुटे गए जेवरात 38 MM का रिवाल्वर व 9MM का पिस्टल कारतूस व लूट में प्रयुक्त की गयी बाइक भी बरामद की गयी हैँ.घटना की सुचना मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल मौक़े पर पहुँचे और फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिग की.मृतक बदमाश महताब लूट की घटना करने में माहिर था और जंगल के रास्ते आता और लूट की घटना क़ो अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था. महताब पर लूट हत्या डकैती के 18 से ज्यादा मुकदमे अलग अलग थानो में दर्ज थे.
महताब पिछले दिनों बुढ़ाना में हुई सर्राफा कारोबारी से लाखो की लूट में वांछित चल रहा था और हाली में उसपर एडीजी मेरठ द्वारा 1लाख का ईनाम घोषित किया गया था.
दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परसोली चौकी क्षेत्र के नहर पटरी के बराबर में स्थित बंद पड़े भट्टे का है जहाँ पर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशここ पर इकट्ठा होंगे. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी के लिए टीम को तैनात किया जैसा ही पटरी से एक बाइक आती हुई नजर आईं तो पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को कच्चे रास्ते पर उतारते हुए पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश मौके पर गिर गया जबकि दूसरा जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जबकि बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में दरोगा ललित कसाना व सिपाही अलीम घायल हो गया. पुलिस ने जब घायल बदमाश को उठाकर अस्पताल में पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान 1 लाख के ईनामी शामली के रसूलपुर सोंटा गांव निवासी मेहताब के रूप में हुई. जोकि डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने में माहिर था. पुलिस ने बदमाश महताब के पास से लुटे गए सोना चांदी के जेवरात एक रिवाल्वर पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस और लूट में प्रयुक्त की गयी बाइक को भी बरामद किया. मृतक बदमाश महताब पर लूट हत्या डकैती के 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और महताब ने पिछले दिनों नेमचंद वर्मा से हथियारों के बल पर लाखो की नगदी सोने चांदी के जेवरात लूट लिये थे और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. पुलिस ने महताब की तलाश में कई टीमें लगाई हुई थी.और एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर के द्वारा महताब के ऊपर 1 लाख का ईनाम घोषित किया था.
एसएसपी संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जंगलों की खाक छानी लेकिन घंटो की कॉम्बिंग के बाद भी फरार आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका.
एसएसपी संजय वर्मा ने पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को टिप आफ मिला था हमारे यहां एक लाख का इनामी था यह मेहताब नाम था इसका पिछले 14 सितंबर को नेमचंद वर्मा के साथ जो लूट हुई थी उसमें तीन बदमाशों थे उसमे ये मुख्य अभियुक्त था इसके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज है यह मूलतः है शामली के थाना भवन का निवासी था 32 साल उम्र थी लूट डकैती जो थे उसके मुख्य अपराध थे आधा दर्जन लूट व आधा दर्जन डकैती के मुकदमे दर्ज है 18 मुकदमे टोटल दर्ज हैं और पुलिस को टिप आफ मिला था 100000 का इनामी था पिछले कई दिनों से वांछित चल रहा था पुलिस को जब टिप आफ मिला पुलिस ने इसका पीछा किया पुलिस ने इस पर फायर किया उसके साथ एक और आदमी था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ इसके अलावा एसपी देहাত सीओ बुढ़ाना, एसओ बुढाना, क्राइम टीम इसके पीछे लगे हुए थे तो इसमें जो टिप आफ मिला था उसके आधार पर जब इन्होंने पीछा किया तो पुलिस पर उन्होंने फायरिंग की पुलिस ने काउंटर फायर किया इसमें हमारे दो सिपाहियों को गोली लगी है और बाकी हमारे तमाम बुलट पुरूफ़ जैकेट पर गोली लगी है लगभग 15 से 20 राउंड गोली चली है जिसमें बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी थी सीएससी में बदमाश का उपचार कराया जा रहा था जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowOct 04, 2025 04:17:330
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowOct 04, 2025 04:17:220
Report
MSManish Sharma
FollowOct 04, 2025 04:17:150
Report
PGPiyush Gaur
FollowOct 04, 2025 04:17:040
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowOct 04, 2025 04:16:530
Report
APAshwini Pandey
FollowOct 04, 2025 04:16:130
Report
SSSUNIL SINGH
FollowOct 04, 2025 04:16:040
Report
VSVISHAL SINGH
FollowOct 04, 2025 04:15:49Noida, Uttar Pradesh:माता प्रसाद पांडेय का बरेली से सपा विधायक अतार्रुरहमान को भी माता प्रसाद पांडेय के घर पर रोका गया
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 04, 2025 04:15:120
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 04, 2025 04:04:011
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 04, 2025 04:03:440
Report
DSdevendra sharma2
FollowOct 04, 2025 04:03:340
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowOct 04, 2025 04:03:230
Report
DPDharmendra Pathak
FollowOct 04, 2025 04:03:070
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowOct 04, 2025 04:02:570
Report