Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
गिरीश महाजन ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा, किसानों के मुद्दे तेज हुए
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 01:15:54
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव गिरीश महाजन ऑन उद्धव ठाकरे ( भाजपने शेतकऱ्यांचा चिखल केला आणि कमळ फुलवला टीका) उद्धव ठाकरे हे सत्येत होते त्यावेळेस त्यांनी काय बोंब पाडली उद्धव ठाकरेंनी शेतकऱ्यांसाठी काही केलं नाही त्यामुळे त्यांना याबाबत बोलण्याचा अधिकार नाही इतके वर्ष उद्धव ठाकरे आमच्या सोबत होते मात्र आता आम्ही चिखल केला की त्यांना कसे स्वप्न पडायला लागले उद्धव ठाकरे यांना जनाधार राहिलेला नाही येणाऱ्या निवडणुकींमध्ये त्यांना आपली पात्रता दिसेल उद्धव ठाकरे यांनी बडबड केल्यापेक्षा फिल्ड वर गेले तर दोन-चार मतं त्यांना जास्त मिळतील नरेंद्र मोदी यांच्यावर बोलायची किंवा त्यांचे हिंदुत्व तपासायची पात्रता उद्धव ठाकरेंमध्ये नाही काँग्रेसच्या maternalutha बसून उद्धव ठाकरेांनी बाबासाहेबांचे हिंदुत्व गुंडाळून टाकलं आणि ते आता आम्हाला अक्कल शिकवत आहेत का? शेतकऱ्यांची कर्जमाफी करा हे सांगण्याची उद्धव ठाकरे यांना गरज नाही आमची मुख्यमंत्री संवेदनशील आहेत उद्धव ठाकरे यांनी 25 वर्ष महापालिकेला लुटण्याशिवाय काही केलं नाही गिरीश महाजन ऑन उद्धव ठाकरे राज ठाकरे मराठीसाठी एकत्र येणार आहोत लोकांना उल्लू बनवण्याचं काम सोडा आता लोक तुम्हाला तुमची जागा दाखवतील पंचवीश वर्षात उद्धव ठाकरेंनी मराठी माणसाचा काय भलं केलं उलट मराठी माणूस मुंबई बाहेर घालवला गिरणी कामगारांना कवडीचीही मदत उद्धव ठाकरेंनी केली नाही गिरीश महाजन ऑन उद्धव ठाकरे सरकारच्या विरोधात बोलल्यावर गुन्हे दाखल होतात / वांगचुंग वांगचूंग त्यांचा विषय वेगळा आहे मात्र तुम्ही इतके बोलता तुमचा आम्ही काय केलं? तुम्हाला कधी जेलमध्ये टाकलं कोणी ऐकू शकणार नाही एवढ्या घाणेरडा भाषेमध्ये उद्धव ठाकरे बोलत आहेत. आई बहिणींचा उद्धार करत आहे मग तुम्हाला कोणी जेलमध्ये टाकलं तुम्हाला वांगचुंग चा एवढा पुळका का गिरीश महाजन यांचा उद्धव ठाकरेंवर हल्लाबोल गिरीश महाजन ऑल उद्धव ठाकरे संघाला 100 वर्षे पूर्ण झाली आणि गांधी जयंती पण होती हा योगायोग म्हणायचा की काय म्हणायचा तारखा तशा होत्या तर त्याला कोण काय करणार एवढं बालिश विधान कोण करू शकेल. महात्मा गांधींचा जन्म आम्ही बदलू शकत नाही मात्र आमच्या स्थापना दिवस तोच आहे उद्धव ठाकरे हे भ्रमिष्ट झाले आहेत म्हणून ते असे विधान करत असतात गिरीश महाजन ऑन ठाकरे बंधू युती पावसामध्ये तुम्ही भाषण करू शकता मग युतीची घोषणा का करू शकत नाही? तेवढे बोलण्यापुरतीच माईक बंद होणार होता का? पाऊस पडला म्हणून युतीची घोषणा झाली नाही असं उद्धव ठाकरे फोटो का सांगतात? मी भविष्यकार नाही युती होणार किंवा नाही याचं मला फारसं माहिती नाही माझा पक्ष जिंकेल आणि माझ्या पक्षाचाच मुंबईचा महापौर होईल सर्व महाराष्ट्रामध्ये झेंडा आमचा लागेल कार्यकर्ते टिकले पाहिजे म्हणून उद्धव ठाकरे बोल बच्चन गिरी करतात गिरीश महाजन ऑन शेतकरी नुकसान भरपाई शेतकऱ्यांच्या प्रश्नांसंदर्भात कॅबिनेट बैठकीत चर्चा होणार व मुख्यमंत्री लवकर रस्त्यावर निर्णय घेतील. बाईट गिरीश महाजन
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Oct 04, 2025 04:15:12
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने अफीम और डोडा चूरा तस्करी के एक मामले में बीते 1 साल से फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही एक तस्कर को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक के अनुसार एक साल पहले 29 सितंबर को पुलिस ने गश्त के दौरान नीमच रोड पर मलावदा के पास एक ट्रेलर के 3xl टायरों में से चार कट्टों में भरे 100 किलो 245 ग्राम अफीम, डोडा चूरा और 625 ग्राम अफीम बरामद की थी; एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में बीकानेर निवासी इब्राहिम खान मुसलमान को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इब्राहिम ने यह मादक पदार्थ बसेड़ी कुंडाल निवासी विकास शर्मा से खरीदना बताया था। तभी से पुलिस विकास शर्मा की तलाश कर रही थी, लेकिन यह फरार था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीमों का गठन किया गया था। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 04, 2025 04:04:01
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 किलो 580 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही एक कार और उसको एस्कॉर्टिंग कर रही दूसरी कार को भी जप्त कर लिया है। बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 6 लाख 67 हजार रुपए बताई जा रही है। देवगढ़ थाना अधिकारी नगजी राम ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुंगा तालाब चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक कार आती हुई दिखाई दी। जिसे रोका गया कार में दो युवक सवार थे, जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कोटड़ी निवासी राहुल कुमावत और धर्मेंद्र प्रजापत बताएं। उन्होंने बताया कि उनके पीछे एक कार आ रही है जिसकी वह एस्कॉर्टिंग कर रहे हैं। उसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ है। इतने में एक कार प्रतापगढ़ की ओर से तेज गति से आती हुई नजर आई। सामने पुलिस नाकाबंदी देखकर कार में सवार व्यक्ति ने वाहन को खड़ा कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया, कार की तलाशी ली गई तो उसमें तीन कट्टों में 44 किलो 580 ग्राम अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम जोधपुर निवासी मुकेश जाट बताया, इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही कार व उसको एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जप्त कर लिया।पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 04, 2025 04:03:44
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के राजू खेड़ा एफएसटी प्लांट में लगभग चार महीने पहले हुई लूट की घटना के मामले में फरार चल रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब मुखबिर की सूचना पर उन दोनों आरोपियों उदयलाल बावरी (बंबोरा निवासी) और मनोहर बावड़ी को आज गिरफ्तार किया गया है। घटना 13-14 मई की रात की बताई गई है, जब प्लांट में अज्ञात बदमाश घुसे और विद्युत ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ की साथ ही मारपीट कर रकम और प्लांट से पंखा, स्पीड लाइट, वायर और वाटर मोटर आदि लूट लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर पहले चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 04, 2025 04:03:34
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:भीम अस्पताल रोड पर टूटी पाइपलाइन बनी मुसीबत,,,,,जलभराव और कीचड़ से राहगीर हो रहे हैं परेशान राजसमंद। भीम कस्बे के व्यस्ततम मार्गों में से एक, अस्पताल रोड पर जलदाय विभाग की लापरवाही आमजन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। बता दें कि तेरापंथ भवन के समीप कई दिनों से टूटी पड़ी पाइपलाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे सड़क पर कीचड़ व गंदगी फैल गई है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल, बैंक और बाजार की ओर आते-जाते हैं, लेकिन सड़क की बदहाली ने उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी है।स्थानीय दवा व्यवसायी उत्तमचंद नंगावत ने बताया कि जलापूर्ति के समय पानी अनियमित रूप से पूरे क्षेत्र में फैल जाता है। सड़क पर बने जलजमाव से न सिर्फ पैदल राहगीर, बल्कि दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी मुश्किल होती है। रास्ते में आवारा मवेशियों की मौजूदगी और गंदे पानी में फिसलन के कारण दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 04, 2025 04:02:57
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां देवघर जा रहे तीन श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचबीर के पास की है। मरने वाले श्रद्धालु की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी लाल हरि साहनी के रूप में हुई है। वहीं, घायल श्रद्धालुओं की पहचान रामलाल साहनी और दिनेश साहनी के रूप में हुई है, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि 100 से अधिक श्रद्धालु पैदल रामधुनी करते हुए विनोदपुर से देवघर जा रहे थे। रास्ते भर कीर्तन और भजन गाते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे, तभी पंचबीर के पास यह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 04, 2025 04:02:23
Etah, Uttar Pradesh:एटा में उत्तरप्रदेश सरकार के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन, तब एटा एसएसपी रात को 11 बजे उतरे सड़कों पर, एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने शहर में लगे कई होॉर्डिंगों पर लिखा देखा 'विराट क्षत्रिय सम्मेलन' और नाम के आगे लिखा था ठाकुर, जातिगत होर्डिंग्स को लेकर एटा पुलिस और क्षत्रिय समाज आए आमने- सामने, जमकर हुई बहस, विवाद को बढ़ता देख एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भारी पुलिस फोर्स किया तैनात, एसएसपी ने बिगड़ते बिगड़ते संभाला लाइन ऑर्डर, जबकि उत्तरप्रदेश सरकार ने होर्डिंग, वाहनों और पुलिस रिकॉर्ड पर जाति का उल्लेख करने पर रोक लगा दी है, क्योंकि जाति लिखना संवैधानिक रूप से गलत है और ये जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देता है यह निर्णय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद आया था, वहीं एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, एसएसपी ने जाति लिखे होर्डिंग्स उतरवाने के लिए कोतवाली नगर इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह और बस स्टैंड चौकी प्रभारी को जाति लिखे होर्डिंग्स उतारने के दिए सख्त आदेश, पुलिस द्वारा होर्डिंग उतरवाने की सूचना पर Heavy संख्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे कोतवाली नगर, क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान और आयोजक समिति ने एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह के सामने बहस के बाद की गई नारेबाजी और जमकर काटा हंगामा, होर्डिंग्स पर जातिगत शब्द लिखे होने से नाराज एसएसपी श्याम नारायण सिंह और क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान और उनके साथियों से हुई कहासुनी, आज एटा क्लब में होने वाले कार्यक्रम में कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल, एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 04, 2025 04:02:09
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ टप्पल में पुलिस ने प्रिंशी बुक डिपो के गोदाम पर छापा मारकर 25 क्विंटल अवैध आतिशबाजी जब्त की, कीमत 20 लाख, मालिक फरार, मुकदमा दर्ज। थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा होली चौक स्थित प्रिंशी बुक डिपो एंड जनरल स्टोर के पीछे बने गोदाम में अवैध आतिशबाजी का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 25 क्विंटल आतिशबाजी जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। गोदाम को किताबों और स्टेशनरी के नाम पर संचालित किया जा रहा था। छापे के दौरान भारी मात्रा में आतिशबाजी के कार्टन मिले, वहीं फर्श पर भी पटाखों के ढेर बिखरे पाए गए। जब तक पुलिस पहुंची, दुकान मालिक परविंदर और उसके कर्मचारी मौके से फरार हो गए। जप्त किए गए पटाखों को पुलिस ने पांच बड़े लोडर वाहनों से भरकर थाने पहुंचाया। मामले में गोदाम स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार ने बताया कि मौके से लगभग 25 क्विंटल अवैध आतिशबाजी बरामद की गई है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये के करीब है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 04, 2025 04:01:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर जहां सरकारें नहीं पहुंचती वहां आरएसएस पहुंचती है - अर्पणा यादव अगर हमारे पाठ्यक्रम में भयंकर आक्रांताओं के बारे में पढ़ाया गया है तो उससे तो अच्छा है कि आरएसएस जैसे संगठन के विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए - अर्पणा यादव भाजपा नेत्री अपर्णा यादव का बड़ा बयान, देश के हर विश्वविद्यालय में आरएसएस के इतिहास को पढ़ाया जाए। बरेली हिंसा पर अपर्णा बोली दंगा करने वालों के खिलाफ सही कार्रवाई हुई है, भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले के खिलाफ निश्चित कड़ी कार्यवाही होगी। लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर लगे बैनर पर राहुल गांधी को बताए राम पर बोली, उनके लोग ने उन्हें राम समझ रहे हैं लेकिन वह भारत के खिलाफ पप्पू गिरी कर रहे हैं भारत का नाम खराब कर रहे हैं। आई लव मोहब्बत पर बोली यह धार्मिक विषय है हर आदमी को अपने धर्म की आजादी है। एक धर्म को लेकर हमारा देश नहीं चल सकता, हमारा देश सेक्यूलर देश है। अपर्णा यादव बोली 2027 में पूर्ण बहुमत से यूपी की सरकार बनेगी।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 04, 2025 04:00:16
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में सोशल मीडिया पर बनाई गई एक भड़काऊ रील युवक को भारी पड़ गई। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट कर दी, जिसमें लिखा था - “अगर तेरे नाम पर जंग हो गई तो हम खड़े मिलेंगे, आई लव मोहम्मद”. युवक ने सोचा होगा कि ये सिर्फ कुछ सेकंड की रील है, लेकिन यह रील सीधा पुलिस स्टेशन तक पहुँच गई। रील वायरल होते ही हिंदू संगठन आग बबूला हो उठे। संगठनों का कहना था कि ‘जंग’ जैसे शब्द बारूद की चिंगारी हैं, जो माहौल को खराब करने का काम करते हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तगड़ी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया पर “लाइक और फॉलोअर्स” के चक्कर में बनाई जाने वाली ऐसी रीलें समाज में नफरत का बीज बो सकती हैं। और याद रहे—रील सिर्फ वायरल नहीं होती, कभी-कभी सीधे हवालात तक भी पहुँचा देती है।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Oct 04, 2025 03:48:38
Hisar, Haryana:हरियाणा में आज से मौसम फिर बदलेगा अपना मिज़ाज। 4 अक्टूबर की रात से मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर और राजस्थान पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन नमी लेकर आ रहा है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है इन मौसमी सिस्टमों के चलते, 5 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछेक जगहों पर तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट महसूस होगी, जबकि रातें थोड़ी गर्म हो सकती हैं। हालांकि, 8 अक्टूबर की दोपहर बाद मौसम के साफ होते ही, हवाओं का रुख फिर से उत्तर-पश्चिमी होगा, जिसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है।
1
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top