Back
बिहारशरीफ के युवक नेपाल में फंसे; बचाव राहत कब तक?
RKRishikesh Kumar
Sept 11, 2025 01:00:54
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग। नेपाल में फंसे न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
ऐंकर:बिहारशरीफ शहर के भैंसासुर इलाके के सात युवक नेपाल घूमने गये थे, लेकिन हालात बिगड़ने के कारण वहां फंस गये हैं। 5 सितंबर को सभी अपनी कार से नेपाल गये थे। वहीं अचानक शुरू हुए प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं के बीच इनकी मुश्किलें बढ़ गईं।चार युवक – सुबोध कुमार, संजीव कुमार, विपिन सिंह और धीरज कुमार – फिलहाल नेपाल के लोअर मकवानपुर में एक लॉज में शरण लिए हुए हैं। वे रक्सौल बॉर्डर से लगभग 100 किलोमीटर दूर फंसे हैं। युवकों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उन्हें कई दिनों तक न खाना मिला न पानी। काफी मिन्नत के बाद एक लॉज में शरण मिली है। रुपये खत्म हो जाने पर जान-पहचान वालों से ऑनलाइन पैसे मंगाकर काम चला रहे हैं।इधर, उनके परिजन गहरी चिंता में डूबे हैं और प्रशासन और सरकार से सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम करने की अपील कर रहे हैं। फंसे युवकों ने बताया कि उनके साथ तीन और साथी भी थे। लेकिन होटल मिलने के बावजूद डर के कारण वे वहां रुकने को तैयार नहीं हुए। एक टेम्पो चालक ने उन्हें भारत सीमा तक पहुंचाने का भरोसा दिया और बुधवार दोपहर वे तीनों उसी पर सवार होकर निकल गये। फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल सका है।
बाइट।पत्नी
बाइट।पुत्री
बाइट।भाई
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - LUCC चिटफंड कम्पनी के नाम पर लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर हजारों करोड़ की ठगी के मामले में ,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सरगना रवि तिवारी सहित 10 आरोपियों की चल अचल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू । आज करीब 8 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति को किया गया कुर्क ।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 11, 2025 04:53:04Jaipur, Rajasthan:
ख़बर.... TV व हाइपर ख़बर
ज़िला - KOTPUTLI -BEHROR
विधानसभा- KOTPUTLI
रिपोर्टर- AMIT YADAV,
@ amitktp888
लोकेशन...... Kotputli
इंट्रो:-- रायकर्णपुरा(कोटपूतली-बहरोड़)....कोटपूतली के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश से गाजर की फसलें खराब हो गई थीं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब किसान एक बार फिर उम्मीद के साथ गाजर की दोबारा बुआई कर रहे हैं। मौसम में सुधार और सही समय पर बुआई से अच्छी पैदावार की संभावना जताई जा रही है।
0
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowSept 11, 2025 04:52:55Patna, Bihar:
रिपोर्टर - विक्रांत कुमार
लोकेशन - पटना सिटी
एंकर - राजधानी पटना के खाजेकला थाना में बुधवार की देर रात को जमकर बवाल हुआ। दिवान मोहल्ला हमाम इलाके में हुई एक छापेमारी को लेकर स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष थाने पहुँचकर हंगामा करने लगे।
आरोप है कि खाजेकला थाना की पुलिस छापेमारी के दौरान गलती से एक निर्दोष परिवार के घर में घुस गई और घर की महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। इसी के विरोध में लोगों ने थाने में घुसकर जमकर शोरगुल और प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही पटना सिटी के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और किसी तरह हालात को काबू में किया। दबाव बढ़ने पर खाजेकला थाना के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में इलाके में हुई एक लूटकांड के सिलसिले में आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी की गई थी। उसी दौरान यह विवाद उत्पन्न हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्यरवाही की जाएगी।
बाईट - महेश्वर कुमार सिंह, खाजेकलां थाना प्रभारी
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 11, 2025 04:52:42Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिला प्रशासन, समग्र शिक्षा और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एण्ड एक्शन के मध्य हुआ एमओयू,,,लगभग 40 सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे कंप्यूटेशनल थिंकिंग, एआई, सोशल-इमोशनल लर्निंग और एंटरप्रेन्योरशिप,,,,,
राजसमंद।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पहल से देलवाड़ा और खमनोर ब्लॉक के 40 राजकीय विद्यालयों में नई फ्यूचर रेडीनेस लैब्स स्थापित की गई हैं, जिनमें डिजिटल संसाधन और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा,एडीपीसी (समसा) घनश्याम गौड़ सहित अन्य के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowSept 11, 2025 04:52:35Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की कानिका की ढाणी में 19 वर्षीय टीना मेघवाल की हत्या के मामले ने चौथे दिन भी तूल पकड़ रखा है। परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच मांगों पर सहमति न बनने के कारण मृतका के शव का पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो सका है। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुढ़ागौड़जी अस्पताल परिसर में संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन जारी रखा है।
परिजनों का आरोप है कि टीना की हत्या में कई युवकों का हाथ हो सकता है, जबकि पुलिस ने इस मामले में खरबासों की ढाणी निवासी बंटी मेघवाल को हिरासत में लिया है। परिजन मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और मामले की गहन जांच की जाए। उनका कहना है कि जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे शव नहीं उठाएंगे।
गैरतलब है कि टीना की हत्या 7 सितंबर की रात को हुई थी। आरोप है कि उसका प्रेमी, जो किसी अन्य युवक से उसकी बातचीत को लेकर नाराज था, ने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 11, 2025 04:52:21Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- नवरंगपुरा(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के नवरंगपुरा गांव में कोटपुतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों ने बिजली, पानी और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कई और भी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया कलेक्टर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर एसडीएम अमिता मान, तहसीलदार लालाराम यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 11, 2025 04:52:08Nagaur, Rajasthan:
जायल (नागौर)
जायल तहसील के एकमात्र रेलवे स्टेशन बड़ी खाटू पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू।
दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना।
हजारों की भीड़ उमड़ी, ग्रामीणों ने जताया केंद्रीय रेल मंत्री का आभार।
राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया 51 किलो की माला से स्वागत।
राज्यमंत्री बोलीं – बड़ी खाटू स्टेशन पर और बड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव।
बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर आज से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन को ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस ठहराव से दिल्ली–जोधपुर सहित कई स्थानों का यातायात अब और सुगम हो जाएगा। जायल तहसील का एकमात्र रेलवे स्टेशन होने के कारण बड़ी खाटू में यह ठहराव स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। लंबे समय से बड़ी खाटू रेलवे विकास समिति द्वारा इस मांग को उठाया जा रहा था। ठहराव की घोषणा के बाद स्टेशन पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी पहुंचीं। ग्रामीणों ने ट्रेनों के ठहराव की खुशी में 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।राज्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर आगे भी बड़ी ट्रेनों का ठहराव कराया जाएगा। देर रात तक सभा का आयोजन हुआ और ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 11, 2025 04:51:56Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__अजमेर की पहाड़ियों से निकल कर कच्छ के रण में विलीन होने लूणी नदी में इस बार साल में दूसरी बार पानी आया है फिलहाल लूणी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है गत दिनों अजमेर, नागौर, जोधपुर, पाली सहित नई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद लूणी उफान पर है जालोर में केरिया गांव से लेकर रणखार तक लूणी नदी का तेज बहाव चल रहा है
इस नदी के किनारे हजारों किसानों की आबादी बसी हुई है और वो सालों से खेती बाड़ी कर रहे हैं। इतना ही नहीं लूणी उफान पर होने से कई गांवों की संपर्क सड़कें, रपटें बंद हो चुकी है। रपट पर 5-6 फीट तक पानी बह रहा है। ऐसे में जालोर के करीब 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क कटा हुआ है। नदी क्षेत्र में बसे लोगों की ढाणियां पानी में डूबी हुई हैं कई पशुपालक तो अब भी नदी के बीच टापुओं पर फंसे हुए हैं चितलवाना के लालपुरा व रड़का में एनडीआरएफ की टीमो ने कई लोगो का रेस्क्यू किया है इसके अलावा कई लोग अब भी टापुओं पर मवेशियों को छोड़ कर बाहर नहीं आना चाहते हैं, ऐसे में टापुओं पर ही कच्चे छप्परों में मवेशियों का ध्यान रखते हुए जीवन बिता रहे हैं
लूणी नदी के किनारे बसे चितलवानाके केरिया,लालपुरा,सायड़ा,मालीपुरा,रामपुरा,सिलोसन,रतनपुरा,होतीगांव,चिमड़ावास,पादरड़ी,दूठवा,टांपी,पावटा,खासरवी,केसुरी, शिवपुरा,टांपी,निम्बज,सुजानपुरा,सूराचंद,सांकरिया,अहमदकोट, खेजड़ीयाली,आकोड़िया,रणखार समेत सांचौर क्षेत्र के 100 से ज्यादा गांवों का लूणी नदी को पार कर दूसरे छोर जाने का संपर्क कटा हुआ है। लूगी नदी में गांधव से लेकर बाखासर तक करीब कहीं 8-10 तो कहीं 12-15 फीट तक पानी बह रहा है। यहां तक की उफान पर होने से करीब 100-200 मीटर तक पानी खेतों में पहुंच गया है। बाजरा, ग्वार की फसलें खराब हो गई।
फिलहाल लूणी नदी उफान पर हैं और कई गांवों का आपस मे संपर्क कटा हुआ है कई जगह रास्ते बंद है सड़को पर पानी चल रहा है वहीं कई जगह टापू बने गांवों में लोगों के लिए राशन सामग्री व पशुओं के लिए चारे का भी संकट बना हुआ है
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-जान जोखिम में डालकर रपट पार करते लोग
(2)-रपट पर चल रहा तेज पानी
(3)-घरों में चूल्हों तक नदी का पानी
(4)-तेज का चल रहा तेज बहाव
(5)-लोगो को रेस्क्यू कर लाते एनडीआरएफ
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 11, 2025 04:51:34Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
स्कूल बस पलटने से मचा हड़कंप
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलटी स्कूल बस
बच्चो को बस से सुरक्षित निकाला गया बाहर
किसी बच्चे को नहीं आई चोट
-बाइक सवार दोनों घायल
एंकर-कानपुर के साढ़ में गुरुवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल बस की दुर्घटना हो गई। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और नहर की माइनर में पलट गई।
हादसे के बाद बस में बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए आगे आकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 11, 2025 04:51:25Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT...AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
खेत से वपास लौट रहे किसान पर आधा दर्जन दबंगो ने किया हमला
किसान देवेंद्र के ऊपर लाठी डंडों से किया हमला जान से मारने की नीयत से की फायरिंग
देवेंद्र और जसवंत के लगी गोली
पुलिस ने दोनो को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पूरनापुर गांव की घटना ।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 11, 2025 04:50:44Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - मुरुचकेल में जंगली हाथियों ने खेतों में लगे धान फसल को बूरी तरह रौंद डाला ।
एंकर - खूँटी जिले के जरिया गढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुरुचकेल गाँव के पास के खेतों में लगे धान फसल को पाँच जंगली हाथियों का झूंड ने बूरी तरह रौंद डाला । जिसे देख मुरुचकेल के ग्रामीणों ने पटाखों और मशाल जलाकर हाथियों को पीना बजाते हुए जंगल की ओर खदेड़ा। हालांकि हाथियों को भगाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि आज दिन जंगली हाथी जान-माल की क्षति पहुँचा रहे हैं। वहीं आज कई खेतों के फसलों को रौंदकर नष्ट कर डाला । तभी गाँव में हाथी घुस न जाए इसलिए सुरक्षा हेतु पटाखों मशाल जलाकर और टिना बजाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़े , लेकिन अभी भी परेशानी और चिंता बनी हुई है।
हाथियों से सुरक्षा और बचाव के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग और उपायुक्त महोदया से मांग की है । लाल विजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हाथियों से सुरक्षा हेतु और आप संसाधन की आवश्यकता है। पटाखे लाइट मसाला के सामग्री आदि मुहैया कराया जाए ताकि लोग हाथियों से किसी प्रकार अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे।
बाईट - लाल विजय नाथ शाहदेव, स्थानीय ग्रामीण।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 11, 2025 04:50:35Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में निकाय चुनाव की मांग लगातार उठाती रही है। निकाय चुनाव में हो रही देरी पर झारखंड हाई कोर्ट के सख्त रवैया के बाद अब मामला और भी ज्यादा गर्म हो गया है। झारखंड हाई कोर्ट से कोर्ट की अवमानना मानते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने भी निकाय चुनाव के मामले पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जल्द चुनाव करने की मांग की है। मामले पर झारखंड में राजनीति भी तेज हो गई है
स्थानीय निकाय का चुनाव 2023 से यह भी मामला कोर्ट में है कोर्ट के फटकार के बाद भी राज्य सरकार 2023 में जो इलेक्टेड बॉडी था उसका कार्य समाप्त हो चुका है और जनवरी 2024 स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था माननीय उच्च न्यायालय ने की समय भीतर के अंदर राज्य सरकार चुनाव कराए आज 2025 हो गया माननीय उच्च न्यायालय के बार-बार राज्य सरकार अवैलना कर रही है इस पर माननीय उच्च न्यायालय ने नाराजगी भी जताई लेकिन सरकार के कानों पर जू नहीं रेंग रही है माननीय उच्च न्यायालय के इतनी फटकार के बाद क्योंकि संविधान के द्वारा जो हमारे झारखंड की जनता को अधिकार दिया गया है उसे अधिकार से सरकार उन्हें वंचित कर रही है अगर चुनाव होते ट्रिपल टेस्ट होते पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता और शहरों का विकास होता है यानी तीसरी सरकार स्थानीय नीति तीसरी सरकार और यह चुनाव न कर कर राज्य को भारी राजस्व की छाती जो केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि 1700 से 1800 करोड़ भारत सरकार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए अनुदान देते हैं उससे भी यह सरकार वंचित है बाइट.....रघुवर दास ,बीजेपी
निकाय चुनाव में कुछ टेक्निक लीज है जो ट्रिपल टेस्ट की बात कही गई थी जो आरक्षण का मामला था उन चीजों को रिजॉल्व किया जा रहा है लगभग रिजॉल्व हो चुका है और मामला राज्य चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और राज्य चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगी सरकार इस पर फैसला नहीं लेती है चुनाव आयोग भी एक स्वतंत्र संस्था है और उन्हीं को यह फैसला लेना है बाइट.....सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो
निकाय चुनाव हो सके इसे लेकर राज्य सरकार पूरी तरीके से गंभीर है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के पल गैंग के कुछ लोग झारखंड हाई कोर्ट केहैं और मामला कोर्ट में लंबित है कोर्ट से कुछ निर्देश भी राज्य सरकार को मिल रही है लेकिन आरक्षण और अन्य चीजों को लेकर कुछ तकनीकी खामियां हैं उन्हें दूर करने की लगातार कोशिश चल रही है। सट्टा का विकेंद्रीकरण निचले स्तर पर हो यह हमारा कमिटमेंट है इसीलिए राज्य सरकार निकाय चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है
बाइट... किशोर शाहदेव, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 11, 2025 04:49:46Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET SINGH
REPORTER - DAMODAR INANIYA
====================
HEADLINE - तांत्रिक क्रिया के नाम पर ठगी का शिकार बनी महिला पहुंची थाने
घर में दो लोगों की मौत का डर दिखाकर साढ़े 21 तोला सोना और 6 लाख की गई ठगी
घर में प्रेत आत्मा का साया बता कर 3 लाख रुपए का करवा लिया ऑनलाइन पेमेंट
दो भाई और पिता की मौत से परेशान पत्नी के कहने पर करवाई थी घर में तांत्रिक क्रिया
दंपति ने प्रशाद में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर लूट का लगाया आरोप
BODY - मेड़ता रोड की एक महिला ने थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर तांत्रिक क्रिया के नाम पर साढ़े 21 तोला सोना और 6 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला के दो भाई और पिता की मौत के पश्चात घर परिवार में हो रही अनहोनी घटनाओं से परेशान महिला ने तांत्रिक क्रिया करने वाले व्यक्ति के कहने पर घर पर लगभग 4 वर्ष पूर्व करवाई थी तांत्रिक क्रिया। महिला और उसके पति ने आरोप लगाया कि उस रात तांत्रिक क्रिया संपन्न होने के दौरान प्रसाद में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने से वह दोनों बेहोश हो गए तभी पूजा की थाली में रखे 3 लाख और घर के सभी गहने लेकर तांत्रिक चला गया और सोना शुद्धिकरण की बात कह कर उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेता रहा। कर्ज में डूबते परिवार ने आखिरकार मेड़ता रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट - 1. आशीष कंवर पीड़िता
2. भवानी सिंह महिला का पति
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
2
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 11, 2025 04:49:33Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आगरा के दो युवकों सहित चार युवकों अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया
धौलपुर निहालगंज पुलिस व सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार युवकों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है निहालगंज थाना पुलिस ने राठौड़ कॉलोनी व कैथरी रिसॉर्ट के पास की कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निहालगंज पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद किए हैं।
निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि कारवाई मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने आगरा जिले के रहने वाले दीपू वर्मा (23) और साहब सिंह (23) को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
वही दूसरी कारवाई सैंपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मैरिज होम से शुभम शर्मा (26) और बसई नवाब पुलिया से दीपक (18) को पकड़ा। दोनों राजाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो देसी कट्टे और कारतूस मिले हैं
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 11, 2025 04:49:23Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@ PantVinay
जयपुर
जयपुर रेंज पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस–वे के किनारे बने अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त
पुलिस ने अलसुबह कार्रवाई करते हुए 52 अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त
एक्सप्रेस–वे के किनारे बनाए गए अवैध निर्माणों के चलते आ रही थी कई परेशानियां
एक्सप्रेस–वे पर ही वाहन खड़े कर रहे थे चालक
जिसके चलते बनी हुई थी दुर्घटना की संभावनाएं
जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने दी जानकारी
1
Report