Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

लूणी नदी उफान: सांचौर के 100+ गाँव पानी में डूबे, राहतकार्य चालू

HBHeeralal Bhati
Sept 11, 2025 04:51:56
Jalore, Rajasthan
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__अजमेर की पहाड़ियों से निकल कर कच्छ के रण में विलीन होने लूणी नदी में इस बार साल में दूसरी बार पानी आया है फिलहाल लूणी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है गत दिनों अजमेर, नागौर, जोधपुर, पाली सहित नई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद लूणी उफान पर है जालोर में केरिया गांव से लेकर रणखार तक लूणी नदी का तेज बहाव चल रहा है इस नदी के किनारे हजारों किसानों की आबादी बसी हुई है और वो सालों से खेती बाड़ी कर रहे हैं। इतना ही नहीं लूणी उफान पर होने से कई गांवों की संपर्क सड़कें, रपटें बंद हो चुकी है। रपट पर 5-6 फीट तक पानी बह रहा है। ऐसे में जालोर के करीब 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क कटा हुआ है। नदी क्षेत्र में बसे लोगों की ढाणियां पानी में डूबी हुई हैं कई पशुपालक तो अब भी नदी के बीच टापुओं पर फंसे हुए हैं चितलवाना के लालपुरा व रड़का में एनडीआरएफ की टीमो ने कई लोगो का रेस्क्यू किया है इसके अलावा कई लोग अब भी टापुओं पर मवेशियों को छोड़ कर बाहर नहीं आना चाहते हैं, ऐसे में टापुओं पर ही कच्चे छप्परों में मवेशियों का ध्यान रखते हुए जीवन बिता रहे हैं लूणी नदी के किनारे बसे चितलवानाके केरिया,लालपुरा,सायड़ा,मालीपुरा,रामपुरा,सिलोसन,रतनपुरा,होतीगांव,चिमड़ावास,पादरड़ी,दूठवा,टांपी,पावटा,खासरवी,केसुरी, शिवपुरा,टांपी,निम्बज,सुजानपुरा,सूराचंद,सांकरिया,अहमदकोट, खेजड़ीयाली,आकोड़िया,रणखार समेत सांचौर क्षेत्र के 100 से ज्यादा गांवों का लूणी नदी को पार कर दूसरे छोर जाने का संपर्क कटा हुआ है। लूगी नदी में गांधव से लेकर बाखासर तक करीब कहीं 8-10 तो कहीं 12-15 फीट तक पानी बह रहा है। यहां तक की उफान पर होने से करीब 100-200 मीटर तक पानी खेतों में पहुंच गया है। बाजरा, ग्वार की फसलें खराब हो गई। फिलहाल लूणी नदी उफान पर हैं और कई गांवों का आपस मे संपर्क कटा हुआ है कई जगह रास्ते बंद है सड़को पर पानी चल रहा है वहीं कई जगह टापू बने गांवों में लोगों के लिए राशन सामग्री व पशुओं के लिए चारे का भी संकट बना हुआ है सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-जान जोखिम में डालकर रपट पार करते लोग (2)-रपट पर चल रहा तेज पानी (3)-घरों में चूल्हों तक नदी का पानी (4)-तेज का चल रहा तेज बहाव (5)-लोगो को रेस्क्यू कर लाते एनडीआरएफ
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Sept 11, 2025 08:06:28
Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @myogiadityanath 'राष्ट्रऋषि' स्वामी विवेकानंद जी द्वारा 'शिकागो धर्म सम्मेलन' में दिया गया उद्बोधन भारत की संस्कृति, संस्कार, धर्म एवं अध्यात्म का वैश्विक पटल पर यशस्वी उद्घोष था। यह भाषण हमारी सनातन और वैदिक परंपराओं का दिव्य संदेश था, जिसने पूरे विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से जोड़ा। आज इस ऐतिहासिक शिकागो उद्बोधन की 132वीं वर्षगांठ पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:06:18
Noida, Uttar Pradesh:
एक जॉइंट ऑपरेशन, कई राज्यों के साथ था...5 लोग गिरफ्तार हैं पाक बेस्ड आतंकी हैं झारखंड, 下MP载 के राजग सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, 下IED载 बनाने का सामान, मदर बोर्ड, वेपन इनका टास्क 下था..载 खिलाफत का माहौल पैदा करना था टीम का लीडर था- 下गज़वा载 ए लीडर दानिश मेन था यंग लड़के हैं 20-25 के हैं पाकितान के हैंडलर से टच में था ये ही लोगों को जोड़ रहा था आफताब मुंबई का है सूफियाना को अरेस्ट कर किया 5 वां 下मुजेफा载 को 下निज़ामाबाद载 तेलंगाना से गिरफ्तार किया अभी इन्होंने 下IED载 बनाने का 下रॉ载 मटेरियल 下इकठ्ठा载 किया था ((इनका टास्क था--पहले एक जगह एक्वायर 下करो...फिर载 कब्जा 下करो...फिर载 लोग 下इकठ्ठा载 下करो..आर्मी载 तैयार 下करो..तभी载 आप खिलाफत 下करके...जिहाद载 कर पाएंगे)) पाक बेस्ड आतंकी इनको वीडियो 下सेंड载 करते 下थे...载 下IED载 बनाने का हम इनको पिछले 6 महीनों से ट्रेक कर रहे थे मुंबई के रहने वाले आफताब और सूफियाना को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है इनके पास वेपन आने वाले 下थे..载 फिर ये आगे जाने वाले थे ये लोग सोशल मीडिया बेस्ट 下एप载 से बात करते थे इनमें से कोई पाकिस्तान नहीं गया है आफताब और 下सुफियान载 कम 下पढ़े载 लिखे दानिश ने ग्रेजुएशन किया है इनके पाक बेस्ड आतंकी इनको 下गज़वा载 ए 下हिन्द载 सीखा रहा था ये कुछ कर पाते उससे पहले ही हमने पकड़ लिया 11 लोगों को हमने पकड़ा जिसमे से 5 अभी अरेस्ट किये 下हैं...5载 से पूछताछ की जा रही है 5 वां 下मुजेफा载 को 下निज़ामाबाद载 तेलंगाना से गिरफ्तार किया दानिश ने 下PG载 किया 下है...दानिश载 ने ही लीडर.. ((प्रोफेसर, कम्पनी का CEO और गज़वा ए लीडर इस्का कॉर्ड वर्ड था))
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 11, 2025 08:06:12
Noida, Uttar Pradesh:
Break दिल्ली से एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों की 3 राज्यो में छापेमारी स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली, मुंबई और झारखंड में रेड की अब तक 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार* दिल्ली से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं, मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड की, दोनों से हथियार और IED बनाने का समान बरामद रांची से असहर दानिश गिरफ्तार, दानिश के ठिकाने से केमिकल IED बनाने का समान बरामद ये मॉड्यूल बड़े आतंकी हमले की साजिश में जुटा हुआ था
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 11, 2025 08:05:31
Noida, Uttar Pradesh:
MUZAFFARNAGAR ENCOUNTER थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर/वांछित एवं 05 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार । कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 समरसेबिल की पंप बरामद की गयी ।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 11, 2025 08:05:18
Noida, Uttar Pradesh:
BAGHPAT दिनांक 10/11-09-2025 की रात्रि में थाना बड़ौत पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड घायलावस्था में 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आरिफ पुत्र फौजुद्दीन निवासी पठानकोट कस्बा थाना बड़ौत को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस व मो0सा0 हीरो स्प्लैण्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद अपर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा दी गयी बाइट-
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 11, 2025 08:05:08
Noida, Uttar Pradesh:
मोहन भागवत का बड़ा बयान पुरे विश्व का कल्याण हमे ही करना है....विश्व कोई दुसरा नहीं है... हम ही हैं सर्वत्र...विश्व को नया रास्ता दिखाएंगे... विश्व हमको गुरु कहेगा... लेकिन हम विश्व को मित्र कहेंगे... हम महाशक्ति नहीं बनेंगे... जैसी महाशक्ति आज कल है... हम सम्पूर्ण जगत की निर्पेक्ष सेवा करेंगे... आज ही एक वीडियो मैनें देखा... वीडियो में ओबामा बोल रहे हैं... वीडियो सही है या गलत मुझे पता नहीं है क्योंकि आजकल AI का जमाना है... इसलिए मुझे पता नहीं... लेकिन जिस किसी ने भी किया होगा तो विचार तो है भारत बढ़ रहा है..... भारत नं 1 का देश बनने जा रहा है ... और इसलिए सभी लोग चिंतित हैं ..... अमेरिका चिंतित है.. रसिया चिंतित है... चाइना चिंतित है... लेकिन ये चिंता भय के कारण नहीं है.. उनको लगता है भारत तो सिरमौर होगा... उसके साथ पटरी कैसी बैठानी है ये हमको सिखना है... इसकी चिंता इनलोगों को है ..भारत की जनता की अपनी एक ताकत है... भारत की जनता अपने देश को बड़ा बनाने में तुल रही है... इसलिए बाकी देश सोचते हैं की भारत सिरमौर बनेगा और भारत जैसे दुनिया की व्यवस्था बनाएगा..उसमें हमे चलना है तो भारत के साथ एडजस्टमेंट करने के लिए इसकी चिंता बाकी लोग कर रहे हैं..
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 11, 2025 08:04:37
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
अपडेट स्क्रिप्ट, सीओ की बाइट SLUG-- मनचले से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान ANCHOR-- कौशांबी जिले में 26 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि गाँव का ही एक मनचला लगातार उसे परेशान कर रहा था। परिजनों का कहना है कि शादी के लिए दबाव और मारपीट से आहत होकर युवती ने ये कदम उठाया। गुस्साए परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। VO-- करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गाँव में गुरुवार सुबह 26 वर्षीय युवती गुजराती का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की मां रानी देवी और पिता राजन लाल का आरोप है कि गाँव का ही एक मनचला संजू उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। दो दिन पहले उसने शादी के लिए दबाव डालते हुए मारपीट भी की थी। इसी अपमान और दबाव से तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। हालांकि की बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलीस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल करारी पुलिस पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी संजू की तलाश कर रही है। और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। BYTE-- शिवांक सिह, सीओ सिराथू BYTE-- राजन लाल, मृतका के पिता
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 11, 2025 08:04:15
Delhi, Delhi:
स्लग :- बुराड़ी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का मुकदमा, FIR दर्ज. एंकर उतरी दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां कार्यरत डॉक्टर इमरान के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 9 सितम्बर को वह सीने में दर्द की शिकायत लेकर बुराड़ी अस्पताल के ऑर्थो ओपीडी में पहुंची थी। यहां पर महिला डॉक्टर ने उसकी प्रारंभिक जांच की और आगे की जांच के लिए उसे एक्स-रे कराने के लिए एक्स-रे लैब भेजा। छात्रा का आरोप है कि जब वह एक्स-रे कराने के लिए जा रही थी, उसी दौरान डॉक्टर इमरान भी उसके साथ लिफ्ट में आ गया और उसने उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने जांच के नाम पर उसके साथ गलत हरकत की और रेप की कोशिश की। घटना से घबराई छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी, जिसके बाद 10 सितम्बर को बुराड़ी थाना पुलिस में औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। एफआईआर में डॉक्टर इमरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के समय अस्पताल में मौजूद स्टाफ, सीसीटीवी फुटेज और लिफ्ट की रिकॉर्डिंग को भी खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल आरोपी डॉक्टर इमरान से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर क्या पर्याप्त इंतजाम हैं। वाकथरु :- नसीम अहमद रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 11, 2025 08:04:06
Noida, Uttar Pradesh:
ANI MORN R47----ANI VNS MODI MAURITIUS PM DELEG TALKS R1 VARANASI (UP): PM NARENDRA MODI HOLDS DELEGATION LEVEL TALK WITH MAURITIUS PM NAVINCHANDRA RAMGOOLAM/ VISUALS
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 11, 2025 08:03:56
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो के जारंगडीह में कोयला चोरों के द्वारा आए दिन मजदूरों के साथ हो रहे मारपीट के खिलाफ मजदूर आज एकजुट होकर जारंगडीह रोड सेल में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए कोयला चोरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब कोयला चोरी रोकने सहित कोयला चोरों के मनमानी और मजदूरो के साथ मारपीट की घटना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाया। बताते चले कि बोकारो में कोयला चोरों द्वारा मारपीट व गाली गलौज करने बाद जारंगडीह रोड सेल कमेटी के लोगों का ग़ुस्सा फुट पड़ा।और गुस्साई भीड़ ने कोयला चोरों के विरोध में बैरिकेडिंग को बंद कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।और आवाजों को बुलंद करते हुए नारा लगाया कोयला चोरों की मनमानी नहीं चलेगी,नहीं चलेगी। मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान का है जहां दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में दर्जनों मोटरसाइकिल खदान के अंदर प्रवेश कर अवैध रूप से कोयला ढुलाई करते हैं रोड सेल कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इन चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब ये मारपीट और गाली गलौज करने लगे हैं। जो अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वंही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन भी पहुंची! जंहा जारंगडीह रोड सेल कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन से मांग किया है कि उपरोक्त मामले में पुलिस प्रशासन गंभीरता दिखाए और अविलम्ब अंकुश लगाया जाए की मांग रखी। बाईट -- जारंगडीह रोड सेल कमेटी सदस्य। बाइट -- मजदूर।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:03:46
Noida, Uttar Pradesh:
On PM''s birthday Vice President cross voting Nepal प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा के अनेक काम हम लोग करने वाले हैं जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप हेल्थ कैंप दिव्यांग जनों को उपकरण 2000 गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरण खास होगा.. 1250 सौ दिव्यांगों को उपकरण बांटे जाएंगे.. स्कूली बच्चों को किताब कॉपी बाटी जाएंगी और दो अक्टूबर तक यह काम चलता रहेगा... प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हम हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचेंगे और उनकी मदद करेंगे उपराष्ट्रपति के चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग की चर्चा पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा था की अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया जाए तो कांग्रेस के कुछ सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना और एनडीए के प्रत्याशी जो अब उपराष्ट्रपति बन चुके हैं उन्हें वोट दिया इसे क्रॉस वोटिंग ना कहकर अंतरात्मा की आवाज पर किया हुआ निर्णय कहना चाहिए राहुल गांधी के विदेश में होने पर कहा राहुल गांधी पहली बार महत्वपूर्ण मौकों पर गायब नहीं है उनकी संस्कृति और नीति है और कांग्रेस का इतिहास है जब नेता विपक्ष को होना चाहिए था तब वह नदारत थे.. संविधान की सबसे ज्यादा अवहेलना अगर किसी ने की है तो वह कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी ने की है उनके लिए संविधान हमेशा ताप पर रहा है जिसे हमेशा उन्होंने मजाक उड़ाया है.. राहुल गांधी हो या फिर कांग्रेस हो उनके लिए संसदीय मर्यादाएं लोकतंत्र कोई मायने नहीं रखता नेपाल के मुद्दे पर कहा नेपाल हमारा स्वाभाविक मित्र है नेपाल में जो भी कुछ हो रहा है वह निश्चित रूप से हर भारतीय के लिए भी दुखदाई है ईश्वर से यही प्रार्थना है कि नेपाल में सारी स्थिति जल्दी सुधरे.. नेपाल की जनता के अनुसार जो भी शासन स्थापित होना है वह जल्दी स्थापित हो और भारत के साथ नेपाल के रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहे
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 11, 2025 08:03:40
Delhi, Delhi:
Feed I'd 1109ZDN_DEL_UDITRAJ_TT उदित राज, कांग्रेस नेता TT उपराष्ट्रपति चुनाव में AAP के चार सांसदों की तरफ से क्रॉस वोटिंग की चर्चाओं पर अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसदों ने एनडीए को वोट दिया है, 15 से 20 करोड रुपए प्रति वोट के ऊपर पैसा दिया गया है। पैसे की बात मानना स्वाभाविक है महाराष्ट्र की सरकार गिराए थे तो 50 करोड़ एक एमएलए की कीमत लगाई थी। मध्य प्रदेश कर्नाटक मणिपुर इसी तरीके से इन्होंने किया, पैसा देकर यह बहुत कुछ करते हैं, पैसे सेंड कोई ना माने तो एजेंसियों से दबाव बनाते हैं। एनडीए के कुछ लोगों ने इंडिया गठबंधन को वोट दिया है यह भी सुनने में आ रहा है, और इंडिया गठबंधन का कुछ वोट उधर गया है। अभिषेक बनर्जी बताएंगे कि यह पैसा किसको गया है, उन्होंने जिक्र किया है हालांकि जिन्होंने वोट दिया है उनको ही गया होगा। 27 विपक्षी सांसदों ने NDA को वोट दिया के AAP के आरोपों पर आम आदमी पार्टी जो कह रही है 27 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग किया वह बताएं, आम आदमी पार्टी कांग्रेस में मतभेद है। हम यह स्वीकार करते हैं यह कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ में थे और नहीं भी थे। बाइट सौरभ भारद्वाज- मैं आपको पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि हमारे जितने सांसद थे। शिवाय एक के, सभी ने अपोजिशन के उपराष्ट्रपति पद के जो कैंडिडेट थे उनको वोट किया। मैंने टीवी पर देखा कि कुछ लोग 15 क्रॉस वोट करने की बात कर रहे हैं लेकिन हमने जो आकलन लगाया उसके हिसाब से हमारा अनुमान है कि तकरीबन 27 विपक्ष के सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की और बीजेपी की तरफ से तकरीबन 12 सांसदों ने क्रॉस वोट किया इसीलिए 15 का डिफरेंस आ रहा है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 08:03:31
Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@PantVinay जयपुर एरिया डोमिनेशन के तहत वेस्ट जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई 47 टीमों का गठन कर बदमाशों के 298 ठिकानों पर मारे छापे अभियान के तहत 132 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में की गई गिरफ्तारी 18 पुलिस थाना इलाकों में 250 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 47 टीमों ने की कार्रवाई डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर चलाया गया अभियान एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 11, 2025 08:03:20
Noida, Uttar Pradesh:
1109ZUP_ANI MORN R49 ANI MORN R49----ANI VNS MODI MAURITIUS PM JT STATEMENT
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 11, 2025 08:02:32
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है जिसको लेकर के ग्रामीणों को डर सता रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ देर रात खोण्डारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित गौरा बुजुर्ग गांव में गुड़िया सोनी के यहां एक चिट्टी चोर ने भेजा है। इसके बाद गांव के लोगों के अंदर दहशत का माहौल है और चिट्ठी भेजकर चोर ने सनसनी फैला दी है। चोर ने चिट्ठी में लिखा है कि "तुम सबके घर से चोरी करूंगा,कब सब लोग जागोगे। हम बहुत ही जल्दी चोरी करेंगे, बहुत हो गया। तुम सब के गांव वालों में चोरी करूँगा और आसपास ही रहूंगा। चोर की इस धमकी भरी चिट्ठी से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची खोण्डारे थाने की पुलिस और गौरा चौकी की पुलिस द्वारा चिट्ठी को अपनी कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top