Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
झारखंड निकाय चुनाव: हाई कोर्ट की फटकार के बाद भी देरी क्यों?
KJKamran Jalili
Sept 11, 2025 04:50:35
Ranchi, Jharkhand
झारखंड में निकाय चुनाव की मांग लगातार उठाती रही है। निकाय चुनाव में हो रही देरी पर झारखंड हाई कोर्ट के सख्त रवैया के बाद अब मामला और भी ज्यादा गर्म हो गया है। झारखंड हाई कोर्ट से कोर्ट की अवमानना मानते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने भी निकाय चुनाव के मामले पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जल्द चुनाव करने की मांग की है। मामले पर झारखंड में राजनीति भी तेज हो गई है स्थानीय निकाय का चुनाव 2023 से यह भी मामला कोर्ट में है कोर्ट के फटकार के बाद भी राज्य सरकार 2023 में जो इलेक्टेड बॉडी था उसका कार्य समाप्त हो चुका है और जनवरी 2024 स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था माननीय उच्च न्यायालय ने की समय भीतर के अंदर राज्य सरकार चुनाव कराए आज 2025 हो गया माननीय उच्च न्यायालय के बार-बार राज्य सरकार अवैलना कर रही है इस पर माननीय उच्च न्यायालय ने नाराजगी भी जताई लेकिन सरकार के कानों पर जू नहीं रेंग रही है माननीय उच्च न्यायालय के इतनी फटकार के बाद क्योंकि संविधान के द्वारा जो हमारे झारखंड की जनता को अधिकार दिया गया है उसे अधिकार से सरकार उन्हें वंचित कर रही है अगर चुनाव होते ट्रिपल टेस्ट होते पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता और शहरों का विकास होता है यानी तीसरी सरकार स्थानीय नीति तीसरी सरकार और यह चुनाव न कर कर राज्य को भारी राजस्व की छाती जो केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि 1700 से 1800 करोड़ भारत सरकार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए अनुदान देते हैं उससे भी यह सरकार वंचित है बाइट.....रघुवर दास ,बीजेपी निकाय चुनाव में कुछ टेक्निक लीज है जो ट्रिपल टेस्ट की बात कही गई थी जो आरक्षण का मामला था उन चीजों को रिजॉल्व किया जा रहा है लगभग रिजॉल्व हो चुका है और मामला राज्य चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और राज्य चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगी सरकार इस पर फैसला नहीं लेती है चुनाव आयोग भी एक स्वतंत्र संस्था है और उन्हीं को यह फैसला लेना है बाइट.....सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो निकाय चुनाव हो सके इसे लेकर राज्य सरकार पूरी तरीके से गंभीर है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के पल गैंग के कुछ लोग झारखंड हाई कोर्ट केहैं और मामला कोर्ट में लंबित है कोर्ट से कुछ निर्देश भी राज्य सरकार को मिल रही है लेकिन आरक्षण और अन्य चीजों को लेकर कुछ तकनीकी खामियां हैं उन्हें दूर करने की लगातार कोशिश चल रही है। सट्टा का विकेंद्रीकरण निचले स्तर पर हो यह हमारा कमिटमेंट है इसीलिए राज्य सरकार निकाय चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है बाइट... किशोर शाहदेव, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 08:17:41
Noida, Uttar Pradesh:
Anurag Dhanda @anuragdhanda · 19h सब चैनल अपना अपना झूठ फैला रहे हैं। मेरे सूत्रों के मुताबिक़ तो असल में 27 विपक्षी सांसदों ने सरकार के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है और 12 बीजेपी सांसदों ने विपक्ष के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है। पता नहीं? कोई चैनल ये चलाने की हिम्मत दिखाएगा या नहीं?
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 11, 2025 08:17:17
:
मनेंद्रगढ़ ब्रेक। ग्राम पंचायत सरभोका के चेरवापारा में परिवारिक विवाद में महिला की हत्या.... पति ने की अपनी पत्नी की हत्या... दोनों बैठकर पी रहे थे शराब उसी दौरान खाने बनाने को लेकर हुआ था विवाद... पति ने डंडे से पीट-पीट कर दी पत्नी की हत्या... आरोपी पति पुलिस की हिरासत में... पोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरभोका स्थित चेरवापारा का मामला।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 11, 2025 08:17:08
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा निक्की भाटी हत्याकांड मामला,लोअर कोर्ट से विपिन भाटी समेत सभी आरोपियों की बेल हुई खारिज, विपिन भाटी के एडवोकेट ने लोअर कोर्ट में बेल डाली थी, वादी कंचन भाटी के एडवोकेट की बहस के बाद बेल खारिज, वादी के एडवोकेट ने वकालतनामा किया दाखिल, वकील बोले -हमारे पास पूरे सबूत हैं मर्डर हुआ है लड़की को जलाकर मारा है, हम किसी भी कीमत पर आरोपियों की बेल नहीं होने देंगे, पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं, जांच में सहयोग मिल रहा है, अब वह जमानत के लिए सेशंस कोर्ट में बिल डालेंगे, हम उसके लिए भी तैयार हैं, दीपक कुमार (निक्की के वकील )
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 11, 2025 08:16:56
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर - बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाता दिखा सांप, गर्मी के कारण गड्ढे में भरे पानी में बार बार डुबकियां लगाता रहा साँप, नहाने के दौरान अठखेलियाँ करते दिखा लगभग 5 फुट का लंबा सांप, ग्रामीणों ने साँप का गड्ढे भरे पानी मे नहाने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में किया वायरल, जिला मुख्यालय के ब्रह्म डेरा चंदूपुर मार्ग का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 11, 2025 08:16:45
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ दरगाह में आज अचानक एनएसजी कमांडो टीम पहुंची। जहां हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह का जायज़ा लिया। होम मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली नेशनल सिक्युरिटी गार्ड टीम ने दरगाह कमेटी नुनाइंडो के साथ दरगाह के तमाम गेटो का जायज़ा लिया। दरगाह और ज़ायरीन की सिक्युरिटी के ऐतबार से हर पहलू पर एनएसजी कमांडो ने जांच पड़ताल की और दरगाह कमेटी ओहदेदारान से मालूमात हासिल की। एनएसजी के अजमेर दरगाह सर्वे से खासो ओ आम ज़ायरीन समेत स्थानीय लोगो मे जबरदस्त हलचल देखी गई। एनएसजी कमांडो हरीश काजला ने अपनी टीम के साथ दरगाह के झालरा मैदान,शाहज़ानि मस्जिद,अकबरी मस्जिद,बुलंद दरवाज़ा समेत दरगाह के 10 गेटों का सर्वे किया। इसी के साथ मुग़लिया दौर की तारीख़ी इमारतो की भी जानकारी हासिल की गई। इस मौके पर दरगाह कमेटी स्टॉफ समेत दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान, असिस्टेंट नाज़िम मोहम्मद आदिल और दरगाह थाना पुलिस जाप्ता समेत सीआईडी,आईबी अफ़सरान भी मौजूद रहा। इस सर्वे के दौरान मीडिया को भी कवरेज से रोका गया। बताया जा रहा है कि दरगाह और ज़ायरीन की सिक्यूरिटी रीज़न के सबब ये सर्वे किया गया। गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 11 अक्टूबर 2007 को एक बम धमाका भी हुआ था जिसमे 3 लोगो की मौत और 17 ज़ायरीन ज़ख़्मी हुए थे। इसके बाद दरगाह की सिक्युरिटी टाइट कर दी गई और 58 सीसीटीवी कैमरे भी हिफ़ाज़ती ऐतबार से लगाये हुए है। गौरतलब है कि दरगाह इंतजामात की ज़िम्मेदारी दरगाह कमेटी के ज़ेरे निगरा है जो मरकज़ी हुजुमत के ताबे आती है। यही वजह है कि एनएसजी कमांडो टीम सिक्युरिटी के ऐतबार से अजमेर दरगाह में सर्वे के लिए पहुंची है। वही दूसरी ओर एनएसजी कमांडो टीम के सर्वे के बाद दरगाह इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 11, 2025 08:16:35
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में प्रदेश स्तरीय महिला मोर्चा की कार्य समिति की बैठक में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री नायब सिंह की पत्नी सुमन सैनी भी कार्यक्रम में पहुंचे
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 11, 2025 08:16:26
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर... नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की अध्यक्षता में शुरू हुई दिशा की बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मनोज कुमार पण्डेय ने दिशा की बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल आए। विधायक मनोज पाण्डेय ने कहा राहुल गाँधी की अध्यक्षता की बैठक में पहले प्रधानमंत्री की माँ को जो बिहार में गाली दी गयी थी उस पर निंदा प्रस्ताव कराया जाय पारित। मनोज पण्डेय का कहना कि बैठक में प्रस्ताव नही पारित होने दिया गया जिससे नाराज मनोज पांडेय दिशा की बैठक शुरू होने के चंद मिनट में बाहर आकर अपनी बात मीडिया से कही। उन्होंने कहा राहुल गाँधी ने एक बार भी सांसद होने के नाते रायबरेली की समस्याओं को कही भी नहीं उठाया। one to one मनोज पांडेय
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 11, 2025 08:15:38
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1109ZUP_AMR_ARREST_R1 एंकर अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला में पति द्वारा मुर्गा पकाने पर पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने दी जान, पति ने शव गंगा में बहाया , शव की तलाश जारी, पुलिस ने दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर तीन को किया गिरफ्तार अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के वंशीवाला गांव में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। शादी के दस माह बाद पति द्वारा मुर्गा पकाने पर नाराज़ पत्नी रीना (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पति निगम ने परिजनों संग मिलकर कार्रवाई से बचने के लिए शव को गंगा में बहा दिया जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है, मामले में मायके वालों की शिकायत पर रहरा थाना पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ और तहेरे भाई के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पति निगम, महकार और बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव की तलाश गंगा में जारी है। बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 11, 2025 08:10:27
Noida, Uttar Pradesh:
''मैच जारी रहना चाहिए'', भारत- पाक मैच के खिलाफ दायर अर्जी पर SC ने जल्द सुनवाई से किया इंकार भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द किए जाने की मांग वाली वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार किया।  याचिकाकर्ताओं का कहना था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंक के पनाहगार देश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होना चाहिए। यह देश के लिए लड़ने वाले शहीदों और आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के परिजनों  की भावनाओं को आहत करने वाला है। एक ऐसे वक़्त में जब  दुश्मन देश के साथ लड़ाई में हमारे सैनिक जान गवां रहे हो, नागरिक मर रहे हो,हम उनके साथ क्रिकेट को सेलिब्रेट नहीं कर सकते। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने रविवार को क्रिकेट मैच होने का हवाला देते हुए कोर्ट से इस अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्ट करने की  मांग की। जस्टिस माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच में इस मांग को ठुकराते हुए कहा कि इसमे क्या जल्दी है। अगर रविवार को मैच हो रहा है तो उसे होने दीजिए। हम इसमे क्या कर सकते है! *मैच का विरोध क्यों* सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका क़ानून के कुछ छात्राओं की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि क्रिकेट मैच का आयोजन देशों के बीच आपसी समन्वय और मित्रता बढ़ाने के लिए होता है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और सिंदूर ऑपरेशन के बाद आतंकियों के पनाहगार देश के साथ  क्रिकेट मैच का आयोजन  से एक ग़लत संदेश जाता है। यह देश के उन नागरिकों और सशस्त्र बलों की भावनाओं को आहत करने वाला है जिन्होंने अपनों की जान गंवाई है। *BCCI को खेल मंत्रालय के अधीन लाने की मांग* याचिकाकर्ताओं का कहना है की राष्ट्रहित सर्वोपरि है और क्रिकेट मैच किसी देश के नागरिकों, जवानों की ज़िन्दगी और राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं हो सकता। याचिका में खेल मंत्रालय को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू करने और बीसीसीआई को इस मंत्रालय के दायरे में लाए जाने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 11, 2025 08:10:19
Mumbai, Maharashtra:
पब्लिक वॉक्स पॉप महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि आने वाले समय में राज्य के हर पेट्रोल पंप पर ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ (मान्य प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने पर ईंधन नहीं) योजना को लागू किया जाए। मंत्री ने कहा, “भविष्य की पीढ़ी को प्रदूषण-मुक्त वातावरण देने के लिए यह ज़रूरी है। वर्तमान पीढ़ी को खुद पर कुछ पर्यावरण अनुकूल प्रतिबंध लगाने होंगे। इसी उद्देश्य से हर वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) वैध होना आवश्यक है।”
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 11, 2025 08:10:12
Bhilwara, Rajasthan:
नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा डीएसटी भीलवाड़ा की कार्रवाई – 20 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार भीलवाड़ा जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी जमनालाल जाट (38), निवासी सौपुरा जाटों का, थाना बडलियास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब तीन साल से पैरोल पर फरार था और अवैध मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय था। उस पर एनडीपीएस एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं, साथ ही थाना कोटड़ी में अपहरण व दुष्कर्म के मामले में भी स्थायी वारंटी था। डीएसटी प्रभारी हेडकांस्टेबल प्रतापराम व उनकी टीम में शामिल ऋषिकेश और अमृत सिंह की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा और थाना कोटड़ी पुलिस को सुपुर्द किया।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 08:09:48
Noida, Uttar Pradesh:
*भाईजान बोले मस्जिद किसी कीमत पर नही टूटेंगी,मस्जिद को बचाने विदेश से मुस्लिम आ जाएंगे, मस्जिद,मदरसों को आता है विदेश से पैसा,हिंदुओ के मंदिरों के कागज चेक हो,बताये अवैध* - मस्जिदों को बचाने के लिए विदेशी मुसलमान भी भारत आएंगे भोपाल के भाईजान कह रहे हैं... भाईजान जावेद ने कहा भारत के मुसलमानो के लिए विदेश से पैसा आता है मस्जिद मदरसों में उन मस्जिदों को कैसे टूटने दे सकते हैं... मस्जिद किसी कीमत पर नहीं टूटेगी... मंदिरों की जांच होना चाहिए उनके चेक कागज होना चाहिए अकेली मस्जिद है क्यों... - मुस्लिमो बोले पक्षपात किया जा रहा है किसी कीमत पर मस्जिद नहीं टूट सकती तो दूसरे भाई जान बोले सरकार से बड़ा कोई नहीं होता है... एक भाईजान ने कहा भोपाल में जितने भी मंदिर है उन सब की चेकिंग होनी चाहिए वह भी सरकारी जमीन पर... (मुस्लिमो से बातचीत) (नोट - जावेद नामक युवक बातचीत में अपशब्द बोल रहा वीप लगाए या काटे)
1
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 08:09:42
Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिद टूटने पर बात आई तो भाईजनो ने मंदिरो को बताया अवैध मांगे हिन्दुओ से सबूत,नही बनने देंगे दूसरी बाबरी मस्जिद पर आंच तो सिर कटवा देंगे,भड़के हिंदू बोले ये मंदिरो का देश है मौलाना,अवैध मस्जिद तो टूटेंगी* - अवैध मस्जिद पर बात आई तो भाईजान मांगने लगे हिंदुओ मंदिर के कागज...बता रहे पूरे भोपाल के मंदिर अवैध... - भोपाल में मस्जिद पर महाभारत छिड़ गई है ...राजधानी भोपाल की दो मस्जिदों पर टूटने पर बात आई तो... भोपाल के मौलाना ने हिंदुओं से मंदिरों के सबूत मांगे... - भाईजान सरेआम भोपाल के सभी मंदिरों को अवैध बता रहे हैं भाईजान का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए मंदिर बनाने का खेल खेला गया है...हिंदुओं के पास भोपाल के एक भी मंदिर के कागज नहीं है... भाईजान ने कहा भोपाल की दोनों मस्जिद मस्जिद दिलकश और भदभदा दोनों एनजीटी ने जो तोड़ने के आदेश दिए हैं यदि उनकी ईट पर जरा भी आंच आई तो जान दे... देंगे सिर कटवा देंगे पर दूसरी बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे... - मुस्लिम स्कॉलर पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है मस्जिद को टारगेट किया जा रहा है... - दरअसल भाईजानों की चिंता इसलिए बढ़ गई है सबसे पहले जिला प्रशासन ने एनजीटी कोर्ट के निर्देश के बाद भोपाल की दोनों मस्जिदों को तोड़ने के निर्देश दिए मस्जिद कमेटी और वक़्फ़ बोर्ड हाई कोर्ट पहुंचते हैं हाई कोर्ट से कोई विशेष राहत नहीं मिलती है हाई कोर्ट जिला प्रशासन से मस्जिद कमेटी का पक्ष सुनने के लिए कहते हुए याचिका को डिस्पोजल कर देता है... इसके बाद से भाईजानों की चिंता हाई है क्योंकि जिला प्रशासन जिस जगह मस्जिद बनी है उस जगह को सरकारी सिद्ध कर चुका है... (मस्जिद तोड़ने के पुराने नोटिश) (मस्जिद के बाहर वक़्फ़ की तरफ से चस्पा नोटिश) (मस्जिद को लेकर HC का आर्डर) - हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा दोनों अवैध मस्जिदों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई शुरू करें हिंदू समाज उनके साथ है अवैध मस्जिदों को तोड़ने के लिए... बाइट - चंद्र शेखर तिवारी अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति - जैसे ही भाईजानों ने भोपाल के मंदिरों को अवैध बताते हुए हिंदुओं से मंदिरों के कागज मांगे तो हिंदू समाज भड़क गया... हिंदुओं ने भारी नारेबाजी करते हुए दो टूक कहा यह देश मंदिरों का है... लैंड जिहाद की परंपरा मस्जिद वालो की है मंदिर वालों की नहीं है... जिनको मंदिर अवैध नजर आ रहे हैं वह पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि धर्म के आधार पर पाकिस्तान एक देश बन चुका है... अवैध मस्जिद है तो टूटेगी कोई किसी कीमत पर अवैध मस्जिदों को नहीं बचा सकता... मंदिरों को अवैध बताने वाले मौलाना पर सख्त कार्रवाई की मांग हिंदू संगठन कर रहा है...मुस्लिमो के मस्जिद के लिए जान देने और सिर कटाने के बयान पर हिंदुओं ने कहा काटना मारना इनके धर्म की परंपरा है... रहा सवाल दूसरी बाबरी का तो देश में दूसरी बाबरी वैसे भी नहीं बन पाएगी... (चौपाल - हिंदुओ के साथ)
3
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 11, 2025 08:08:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.9.2025 Name .... Neena jain location.... saharanpur anchor.....युवक की तालाब में डूबने से मौत सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैहटी गाड़ा में कल शाम गांव में बने अमृतसर सरोवर पर मछली पकड़ रहे युवक जो की मंद बुद्धि भी था डोर टूट गई जिसे पकड़ने वह तालाब में उतर गया और डूबने लगा। साथ बैठे युवक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका उसके बाद युवक ने शोर मचा दिया जिसके बाद गांव वाले इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक डूब चुका था 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 11, 2025 08:08:13
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आगरा के दो युवकों सहित चार युवकों अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया धौलपुर निहालगंज पुलिस व सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार युवकों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है निहालगंज थाना पुलिस ने राठौड़ कॉलोनी व कैथरी रिसॉर्ट के पास की कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निहालगंज पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद किए हैं। निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि कारवाई मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने आगरा जिले के रहने वाले दीपू वर्मा (23) और साहब सिंह (23) को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वही दूसरी कारवाई सैंपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मैरिज होम से शुभम शर्मा (26) और बसई नवाब पुलिया से दीपक (18) को पकड़ा। दोनों राजाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो देसी कट्टे और कारतूस मिले हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top