Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

बड़ी खाटू स्टेशन पर एक्सप्रेस ठहराव शुरू, दिल्ली सराय रोहिल्ला रवाना।

DIDamodar Inaniya
Sept 11, 2025 04:52:08
Nagaur, Rajasthan
जायल (नागौर) जायल तहसील के एकमात्र रेलवे स्टेशन बड़ी खाटू पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू। दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना। हजारों की भीड़ उमड़ी, ग्रामीणों ने जताया केंद्रीय रेल मंत्री का आभार। राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया 51 किलो की माला से स्वागत। राज्यमंत्री बोलीं – बड़ी खाटू स्टेशन पर और बड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव। बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर आज से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन को ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस ठहराव से दिल्ली–जोधपुर सहित कई स्थानों का यातायात अब और सुगम हो जाएगा। जायल तहसील का एकमात्र रेलवे स्टेशन होने के कारण बड़ी खाटू में यह ठहराव स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। लंबे समय से बड़ी खाटू रेलवे विकास समिति द्वारा इस मांग को उठाया जा रहा था। ठहराव की घोषणा के बाद स्टेशन पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी पहुंचीं। ग्रामीणों ने ट्रेनों के ठहराव की खुशी में 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।राज्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि बड़ी खाटू रेलवे स्टेशन पर आगे भी बड़ी ट्रेनों का ठहराव कराया जाएगा। देर रात तक सभा का आयोजन हुआ और ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Sept 11, 2025 08:18:58
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले में अवैध रूप से मछली मारने के दौरान हादसो का दौर थम नहीं रहा है, ऐसा ही एक मामला जिले के चंदू जी का गढ़ा गांव में देखने क़ो मिला, जहा पर एक व्यक्ति तालाब में अवैध विस्फोटक से मछली मारने गया था, तभी अवैध विस्फोटक व्यक्ति के हाथ में फट गया जिससे उसके हाथ के चीथड़े उड़ गए और वो गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल क़ो शहर के एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा पर उसका इलाज किया जा रहा है। जिले में रोजाना अवैध विस्फोटक से मछली मारने का सिलसिला जारी है पर इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है वीओ - घायल का इलाज बाइट - घायल के परिजन
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 11, 2025 08:18:48
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा - आत्मानंद सेवा संस्थान आश्रम के बच्चो ने चौमू विधायक शिखा बराला के जन्मदिवस पर अनोखी बधाई दी छात्रों ने संस्थान में रंगोली व पेंटिंग बनाकर विधायक के जन्मदिवस पर तोहफा दिया वही विधायक के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की इस मौके पर संस्थान कार्मिक सहित छात्र उपस्थित रहे 1. पेटिंग बनाकर बधाई देते छात्र
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 11, 2025 08:18:34
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk exclusive Rounak vyas bikaner Story - नगर निगम में हंगामा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खींचतान, कांग्रेस के पार्षदों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान दिखी तस्वीर, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल हाटीला के नेतृत्व में नगर निगम में किया जा रहा प्रदर्शन, शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कर रही प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी निगम में अंदर घुसने की कर रहे कोशिश,पुलिस ने रोका तो हुई खींचतान Intro - बीकानेर नगर निगम परिसर में आज जोरदार हंगामा देखने को मिला जहाँ शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता प्रफुल्ल हाटीला के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षद और समर्थक निगम भवन के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे, तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जोरदार खींचतान हो गई। कुछ देर तक निगम परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और नारेबाजी होती रही। पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए कांग्रेस का आरोप है कि शहर की साफ-सफाई, सड़क,लाइट्स और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूरी में उन्हें निगम घेराव करना पड़ा। Logsheet shorts बाईट - प्रफुल्ल हाटीला (कांग्रेस नेता )
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 11, 2025 08:18:26
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - क्रेशर में दबकर मजदूर महिला की हुई मौत - माधवनगर थाना क्षेत्र निवार बिछुआ ग्राम स्थित है शुक्ला क्रेशर प्लांट में हुआ हसदा - मृतका मजदूर महिला का नाम चित्रा पटेल उम्र 40 वर्ष - काम करते समय हापड़ टूट महिला पर गिरा - मौके पर अन्य मजदूर हुए जमा - मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच जारी
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Sept 11, 2025 08:18:16
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम के ग्राम ब्यावर में एक किसान ने सूदखोंरो की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दरअसल किसान महेंद्र राजपूत को सूदखोर आए दिन परेशान करते थे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते थे जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर किसान फांसी के फंदे पर लटक गया। किसान को फंदे पर लटकते हुए देख परिजनों ने फंदे से उतारकर आनन-फानन में गंभीर हालत में नर्मदापुरम के पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया जहां किसान का इलाज जारी है। किसान के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सूदखोरों के नाम लिखे हुए हैं। सूदखोर इटारसी और होशंगाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सुसाइड नोट में लिखे नाम के आधार पर देहात पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ कर्ज एक्ट,रास्ता रोकने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वीओ01- बताया जाता है कि किसान महेंद्र राजपूत पर काफी कर्ज था वह कर्ज चुका भी रहा था लेकिन सूदखोर उससे मनमाना ब्याज वसूल रहे थे। और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। मंगलवार रात को भी उसे रास्ते में रोककर सूदखारों ने मारपीट कर किसान को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। हालांकि मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बाइट(A1)- डॉ. अपूर्व पांडेय ( पांडेय अस्पताल ) बाइट(A2)- सौरभ पांडेय ( थाना प्रभारी देहात )
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 11, 2025 08:17:54
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ खाद विभाग ने मंगलवार को शहर के बोईरदादर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए विभिन्न होटलों, ढाबों और चाय-नाश्ता दुकानों से 11 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। ये सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग में लाए जा रहे थे, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर केवल परिवारों के लिए आवंटित होते हैं।खाद्य विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कई कारोबारी खर्च बचाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर विभाग ने तीन विशेष टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की।अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए अलग से कमर्शियल सिलेंडर उपलब्ध हैं और घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग नियमों का गंभीर उल्लंघन है। बीते 10 दिन पहले भी विभाग ने केवड़ाबाड़ी क्षेत्र से 17 सिलेंडर जब्त किए थे।कुछ समय पहले ढिमरापुर सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग झुलस भी चुके हैं। खाद विभाग का कहना है कि घरेलू सिलेंडरों की संरचना ज्यादा प्रेशर झेलने के लिए नहीं बनी होती, ऐसे में इसका व्यावसायिक उपयोग बड़े हादसों को न्योता देता है।विभाग ने दुकानदारों को समझाइश दी है कि वे केवल कमर्शियल सिलेंडरों का ही उपयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बाइट:-01 चूड़ामणि सिदार खाद्य अधिकारी रायगढ़। बाइट 02 अंजनी कुमार शॉट्स: जप्त सिलेंडर शॉटस,अधिकारियों के शॉट्स ,अधिकारी को बाइट।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 08:17:41
Noida, Uttar Pradesh:
Anurag Dhanda @anuragdhanda · 19h सब चैनल अपना अपना झूठ फैला रहे हैं। मेरे सूत्रों के मुताबिक़ तो असल में 27 विपक्षी सांसदों ने सरकार के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है और 12 बीजेपी सांसदों ने विपक्ष के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग की है। पता नहीं? कोई चैनल ये चलाने की हिम्मत दिखाएगा या नहीं?
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 11, 2025 08:17:17
:
मनेंद्रगढ़ ब्रेक। ग्राम पंचायत सरभोका के चेरवापारा में परिवारिक विवाद में महिला की हत्या.... पति ने की अपनी पत्नी की हत्या... दोनों बैठकर पी रहे थे शराब उसी दौरान खाने बनाने को लेकर हुआ था विवाद... पति ने डंडे से पीट-पीट कर दी पत्नी की हत्या... आरोपी पति पुलिस की हिरासत में... पोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरभोका स्थित चेरवापारा का मामला।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 11, 2025 08:17:08
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा निक्की भाटी हत्याकांड मामला,लोअर कोर्ट से विपिन भाटी समेत सभी आरोपियों की बेल हुई खारिज, विपिन भाटी के एडवोकेट ने लोअर कोर्ट में बेल डाली थी, वादी कंचन भाटी के एडवोकेट की बहस के बाद बेल खारिज, वादी के एडवोकेट ने वकालतनामा किया दाखिल, वकील बोले -हमारे पास पूरे सबूत हैं मर्डर हुआ है लड़की को जलाकर मारा है, हम किसी भी कीमत पर आरोपियों की बेल नहीं होने देंगे, पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं, जांच में सहयोग मिल रहा है, अब वह जमानत के लिए सेशंस कोर्ट में बिल डालेंगे, हम उसके लिए भी तैयार हैं, दीपक कुमार (निक्की के वकील )
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 11, 2025 08:16:56
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर - बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाता दिखा सांप, गर्मी के कारण गड्ढे में भरे पानी में बार बार डुबकियां लगाता रहा साँप, नहाने के दौरान अठखेलियाँ करते दिखा लगभग 5 फुट का लंबा सांप, ग्रामीणों ने साँप का गड्ढे भरे पानी मे नहाने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में किया वायरल, जिला मुख्यालय के ब्रह्म डेरा चंदूपुर मार्ग का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 11, 2025 08:16:45
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ दरगाह में आज अचानक एनएसजी कमांडो टीम पहुंची। जहां हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह का जायज़ा लिया। होम मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली नेशनल सिक्युरिटी गार्ड टीम ने दरगाह कमेटी नुनाइंडो के साथ दरगाह के तमाम गेटो का जायज़ा लिया। दरगाह और ज़ायरीन की सिक्युरिटी के ऐतबार से हर पहलू पर एनएसजी कमांडो ने जांच पड़ताल की और दरगाह कमेटी ओहदेदारान से मालूमात हासिल की। एनएसजी के अजमेर दरगाह सर्वे से खासो ओ आम ज़ायरीन समेत स्थानीय लोगो मे जबरदस्त हलचल देखी गई। एनएसजी कमांडो हरीश काजला ने अपनी टीम के साथ दरगाह के झालरा मैदान,शाहज़ानि मस्जिद,अकबरी मस्जिद,बुलंद दरवाज़ा समेत दरगाह के 10 गेटों का सर्वे किया। इसी के साथ मुग़लिया दौर की तारीख़ी इमारतो की भी जानकारी हासिल की गई। इस मौके पर दरगाह कमेटी स्टॉफ समेत दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान, असिस्टेंट नाज़िम मोहम्मद आदिल और दरगाह थाना पुलिस जाप्ता समेत सीआईडी,आईबी अफ़सरान भी मौजूद रहा। इस सर्वे के दौरान मीडिया को भी कवरेज से रोका गया। बताया जा रहा है कि दरगाह और ज़ायरीन की सिक्यूरिटी रीज़न के सबब ये सर्वे किया गया। गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 11 अक्टूबर 2007 को एक बम धमाका भी हुआ था जिसमे 3 लोगो की मौत और 17 ज़ायरीन ज़ख़्मी हुए थे। इसके बाद दरगाह की सिक्युरिटी टाइट कर दी गई और 58 सीसीटीवी कैमरे भी हिफ़ाज़ती ऐतबार से लगाये हुए है। गौरतलब है कि दरगाह इंतजामात की ज़िम्मेदारी दरगाह कमेटी के ज़ेरे निगरा है जो मरकज़ी हुजुमत के ताबे आती है। यही वजह है कि एनएसजी कमांडो टीम सिक्युरिटी के ऐतबार से अजमेर दरगाह में सर्वे के लिए पहुंची है। वही दूसरी ओर एनएसजी कमांडो टीम के सर्वे के बाद दरगाह इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 11, 2025 08:16:35
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में प्रदेश स्तरीय महिला मोर्चा की कार्य समिति की बैठक में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री नायब सिंह की पत्नी सुमन सैनी भी कार्यक्रम में पहुंचे
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 11, 2025 08:16:26
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर... नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की अध्यक्षता में शुरू हुई दिशा की बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मनोज कुमार पण्डेय ने दिशा की बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल आए। विधायक मनोज पाण्डेय ने कहा राहुल गाँधी की अध्यक्षता की बैठक में पहले प्रधानमंत्री की माँ को जो बिहार में गाली दी गयी थी उस पर निंदा प्रस्ताव कराया जाय पारित। मनोज पण्डेय का कहना कि बैठक में प्रस्ताव नही पारित होने दिया गया जिससे नाराज मनोज पांडेय दिशा की बैठक शुरू होने के चंद मिनट में बाहर आकर अपनी बात मीडिया से कही। उन्होंने कहा राहुल गाँधी ने एक बार भी सांसद होने के नाते रायबरेली की समस्याओं को कही भी नहीं उठाया। one to one मनोज पांडेय
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 11, 2025 08:15:38
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1109ZUP_AMR_ARREST_R1 एंकर अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला में पति द्वारा मुर्गा पकाने पर पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने दी जान, पति ने शव गंगा में बहाया , शव की तलाश जारी, पुलिस ने दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर तीन को किया गिरफ्तार अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के वंशीवाला गांव में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। शादी के दस माह बाद पति द्वारा मुर्गा पकाने पर नाराज़ पत्नी रीना (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पति निगम ने परिजनों संग मिलकर कार्रवाई से बचने के लिए शव को गंगा में बहा दिया जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है, मामले में मायके वालों की शिकायत पर रहरा थाना पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ और तहेरे भाई के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पति निगम, महकार और बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव की तलाश गंगा में जारी है। बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 11, 2025 08:10:27
Noida, Uttar Pradesh:
''मैच जारी रहना चाहिए'', भारत- पाक मैच के खिलाफ दायर अर्जी पर SC ने जल्द सुनवाई से किया इंकार भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द किए जाने की मांग वाली वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार किया।  याचिकाकर्ताओं का कहना था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंक के पनाहगार देश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होना चाहिए। यह देश के लिए लड़ने वाले शहीदों और आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के परिजनों  की भावनाओं को आहत करने वाला है। एक ऐसे वक़्त में जब  दुश्मन देश के साथ लड़ाई में हमारे सैनिक जान गवां रहे हो, नागरिक मर रहे हो,हम उनके साथ क्रिकेट को सेलिब्रेट नहीं कर सकते। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने रविवार को क्रिकेट मैच होने का हवाला देते हुए कोर्ट से इस अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्ट करने की  मांग की। जस्टिस माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच में इस मांग को ठुकराते हुए कहा कि इसमे क्या जल्दी है। अगर रविवार को मैच हो रहा है तो उसे होने दीजिए। हम इसमे क्या कर सकते है! *मैच का विरोध क्यों* सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका क़ानून के कुछ छात्राओं की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि क्रिकेट मैच का आयोजन देशों के बीच आपसी समन्वय और मित्रता बढ़ाने के लिए होता है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और सिंदूर ऑपरेशन के बाद आतंकियों के पनाहगार देश के साथ  क्रिकेट मैच का आयोजन  से एक ग़लत संदेश जाता है। यह देश के उन नागरिकों और सशस्त्र बलों की भावनाओं को आहत करने वाला है जिन्होंने अपनों की जान गंवाई है। *BCCI को खेल मंत्रालय के अधीन लाने की मांग* याचिकाकर्ताओं का कहना है की राष्ट्रहित सर्वोपरि है और क्रिकेट मैच किसी देश के नागरिकों, जवानों की ज़िन्दगी और राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं हो सकता। याचिका में खेल मंत्रालय को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू करने और बीसीसीआई को इस मंत्रालय के दायरे में लाए जाने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top