Back
राजसमंद में 40 सरकारी स्कूल: AI-थिंकिंग लैब्स से बदलेगी पढ़ाई?
DSdevendra sharma2
Sept 11, 2025 04:52:42
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद जिला प्रशासन, समग्र शिक्षा और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एण्ड एक्शन के मध्य हुआ एमओयू,,,लगभग 40 सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे कंप्यूटेशनल थिंकिंग, एआई, सोशल-इमोशनल लर्निंग और एंटरप्रेन्योरशिप,,,,,
राजसमंद।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पहल से देलवाड़ा और खमनोर ब्लॉक के 40 राजकीय विद्यालयों में नई फ्यूचर रेडीनेस लैब्स स्थापित की गई हैं, जिनमें डिजिटल संसाधन और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा,एडीपीसी (समसा) घनश्याम गौड़ सहित अन्य के द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowSept 11, 2025 08:10:27Noida, Uttar Pradesh:
''मैच जारी रहना चाहिए'', भारत- पाक मैच के खिलाफ दायर अर्जी पर SC ने जल्द सुनवाई से किया इंकार
भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द किए जाने की मांग वाली वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार किया।
याचिकाकर्ताओं का कहना था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंक के पनाहगार देश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होना चाहिए। यह देश के लिए लड़ने वाले शहीदों और आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के परिजनों की भावनाओं को आहत करने वाला है। एक ऐसे वक़्त में जब दुश्मन देश के साथ लड़ाई में हमारे सैनिक जान गवां रहे हो, नागरिक मर रहे हो,हम उनके साथ क्रिकेट को सेलिब्रेट नहीं कर सकते।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने रविवार को क्रिकेट मैच होने का हवाला देते हुए कोर्ट से इस अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्ट करने की मांग की।
जस्टिस माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच में इस मांग को ठुकराते हुए कहा कि इसमे क्या जल्दी है। अगर रविवार को मैच हो रहा है तो उसे होने दीजिए। हम इसमे क्या कर सकते है!
*मैच का विरोध क्यों*
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका क़ानून के कुछ छात्राओं की ओर से दायर की गई है।
याचिका में कहा गया है कि क्रिकेट मैच का आयोजन देशों के बीच आपसी समन्वय और मित्रता बढ़ाने के लिए होता है लेकिन
पहलगाम आतंकी हमले और सिंदूर ऑपरेशन के बाद आतंकियों के पनाहगार देश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन से एक ग़लत संदेश जाता है। यह देश के उन नागरिकों और सशस्त्र बलों की भावनाओं को आहत करने वाला है जिन्होंने अपनों की जान गंवाई है।
*BCCI को खेल मंत्रालय के अधीन लाने की मांग*
याचिकाकर्ताओं का कहना है की राष्ट्रहित सर्वोपरि है और क्रिकेट मैच किसी देश के नागरिकों, जवानों की ज़िन्दगी और राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं हो सकता। याचिका में खेल मंत्रालय को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू करने और बीसीसीआई को इस मंत्रालय के दायरे में लाए जाने की मांग की गई है।
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 11, 2025 08:10:19Mumbai, Maharashtra:
पब्लिक वॉक्स पॉप
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि आने वाले समय में राज्य के हर पेट्रोल पंप पर ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ (मान्य प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने पर ईंधन नहीं) योजना को लागू किया जाए।
मंत्री ने कहा,
“भविष्य की पीढ़ी को प्रदूषण-मुक्त वातावरण देने के लिए यह ज़रूरी है। वर्तमान पीढ़ी को खुद पर कुछ पर्यावरण अनुकूल प्रतिबंध लगाने होंगे। इसी उद्देश्य से हर वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) वैध होना आवश्यक है।”
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 11, 2025 08:10:12Bhilwara, Rajasthan:
नाम- दिनेश पारीक
जिला- भीलवाड़ा
लोकेशन- कोटडी
मो न- 9413150200
कोटडी भीलवाड़ा
डीएसटी भीलवाड़ा की कार्रवाई – 20 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी जमनालाल जाट (38), निवासी सौपुरा जाटों का, थाना बडलियास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब तीन साल से पैरोल पर फरार था और अवैध मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय था।
उस पर एनडीपीएस एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं, साथ ही थाना कोटड़ी में अपहरण व दुष्कर्म के मामले में भी स्थायी वारंटी था।
डीएसटी प्रभारी हेडकांस्टेबल प्रतापराम व उनकी टीम में शामिल ऋषिकेश और अमृत सिंह की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा और थाना कोटड़ी पुलिस को सुपुर्द किया।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 08:09:48Noida, Uttar Pradesh:
*भाईजान बोले मस्जिद किसी कीमत पर नही टूटेंगी,मस्जिद को बचाने विदेश से मुस्लिम आ जाएंगे, मस्जिद,मदरसों को आता है विदेश से पैसा,हिंदुओ के मंदिरों के कागज चेक हो,बताये अवैध*
- मस्जिदों को बचाने के लिए विदेशी मुसलमान भी भारत आएंगे भोपाल के भाईजान कह रहे हैं... भाईजान जावेद ने कहा भारत के मुसलमानो के लिए विदेश से पैसा आता है मस्जिद मदरसों में उन मस्जिदों को कैसे टूटने दे सकते हैं... मस्जिद किसी कीमत पर नहीं टूटेगी... मंदिरों की जांच होना चाहिए उनके चेक कागज होना चाहिए अकेली मस्जिद है क्यों...
- मुस्लिमो बोले पक्षपात किया जा रहा है किसी कीमत पर मस्जिद नहीं टूट सकती तो दूसरे भाई जान बोले सरकार से बड़ा कोई नहीं होता है... एक भाईजान ने कहा भोपाल में जितने भी मंदिर है उन सब की चेकिंग होनी चाहिए वह भी सरकारी जमीन पर...
(मुस्लिमो से बातचीत)
(नोट - जावेद नामक युवक बातचीत में अपशब्द बोल रहा वीप लगाए या काटे)
1
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 08:09:42Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिद टूटने पर बात आई तो भाईजनो ने मंदिरो को बताया अवैध मांगे हिन्दुओ से सबूत,नही बनने देंगे दूसरी बाबरी मस्जिद पर आंच तो सिर कटवा देंगे,भड़के हिंदू बोले ये मंदिरो का देश है मौलाना,अवैध मस्जिद तो टूटेंगी*
- अवैध मस्जिद पर बात आई तो भाईजान मांगने लगे हिंदुओ मंदिर के कागज...बता रहे पूरे भोपाल के मंदिर अवैध...
- भोपाल में मस्जिद पर महाभारत छिड़ गई है ...राजधानी भोपाल की दो मस्जिदों पर टूटने पर बात आई तो... भोपाल के मौलाना ने हिंदुओं से मंदिरों के सबूत मांगे...
- भाईजान सरेआम भोपाल के सभी मंदिरों को अवैध बता रहे हैं भाईजान का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए मंदिर बनाने का खेल खेला गया है...हिंदुओं के पास भोपाल के एक भी मंदिर के कागज नहीं है... भाईजान ने कहा भोपाल की दोनों मस्जिद मस्जिद दिलकश और भदभदा दोनों एनजीटी ने जो तोड़ने के आदेश दिए हैं यदि उनकी ईट पर जरा भी आंच आई तो जान दे... देंगे सिर कटवा देंगे पर दूसरी बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे...
- मुस्लिम स्कॉलर पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है मस्जिद को टारगेट किया जा रहा है...
- दरअसल भाईजानों की चिंता इसलिए बढ़ गई है सबसे पहले जिला प्रशासन ने एनजीटी कोर्ट के निर्देश के बाद भोपाल की दोनों मस्जिदों को तोड़ने के निर्देश दिए मस्जिद कमेटी और वक़्फ़ बोर्ड हाई कोर्ट पहुंचते हैं हाई कोर्ट से कोई विशेष राहत नहीं मिलती है हाई कोर्ट जिला प्रशासन से मस्जिद कमेटी का पक्ष सुनने के लिए कहते हुए याचिका को डिस्पोजल कर देता है... इसके बाद से भाईजानों की चिंता हाई है क्योंकि जिला प्रशासन जिस जगह मस्जिद बनी है उस जगह को सरकारी सिद्ध कर चुका है...
(मस्जिद तोड़ने के पुराने नोटिश)
(मस्जिद के बाहर वक़्फ़ की तरफ से चस्पा नोटिश)
(मस्जिद को लेकर HC का आर्डर)
- हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा दोनों अवैध मस्जिदों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई शुरू करें हिंदू समाज उनके साथ है अवैध मस्जिदों को तोड़ने के लिए...
बाइट - चंद्र शेखर तिवारी अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति
- जैसे ही भाईजानों ने भोपाल के मंदिरों को अवैध बताते हुए हिंदुओं से मंदिरों के कागज मांगे तो हिंदू समाज भड़क गया... हिंदुओं ने भारी नारेबाजी करते हुए दो टूक कहा यह देश मंदिरों का है... लैंड जिहाद की परंपरा मस्जिद वालो की है मंदिर वालों की नहीं है... जिनको मंदिर अवैध नजर आ रहे हैं वह पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि धर्म के आधार पर पाकिस्तान एक देश बन चुका है... अवैध मस्जिद है तो टूटेगी कोई किसी कीमत पर अवैध मस्जिदों को नहीं बचा सकता... मंदिरों को अवैध बताने वाले मौलाना पर सख्त कार्रवाई की मांग हिंदू संगठन कर रहा है...मुस्लिमो के मस्जिद के लिए जान देने और सिर कटाने के बयान पर हिंदुओं ने कहा काटना मारना इनके धर्म की परंपरा है... रहा सवाल दूसरी बाबरी का तो देश में दूसरी बाबरी वैसे भी नहीं बन पाएगी...
(चौपाल - हिंदुओ के साथ)
1
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 11, 2025 08:08:34Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.9.2025
Name .... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....युवक की तालाब में डूबने से मौत
सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैहटी गाड़ा में कल शाम गांव में बने अमृतसर सरोवर पर मछली पकड़ रहे युवक जो की मंद बुद्धि भी था डोर टूट गई जिसे पकड़ने वह तालाब में उतर गया और डूबने लगा। साथ बैठे युवक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका उसके बाद युवक ने शोर मचा दिया जिसके बाद गांव वाले इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक डूब चुका था 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 11, 2025 08:08:13Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आगरा के दो युवकों सहित चार युवकों अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया
धौलपुर निहालगंज पुलिस व सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार युवकों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है निहालगंज थाना पुलिस ने राठौड़ कॉलोनी व कैथरी रिसॉर्ट के पास की कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निहालगंज पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद किए हैं।
निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि कारवाई मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने आगरा जिले के रहने वाले दीपू वर्मा (23) और साहब सिंह (23) को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
वही दूसरी कारवाई सैंपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मैरिज होम से शुभम शर्मा (26) और बसई नवाब पुलिया से दीपक (18) को पकड़ा। दोनों राजाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो देसी कट्टे और कारतूस मिले हैं
0
Report
SDShankar Dan
FollowSept 11, 2025 08:07:57Jaisalmer, Rajasthan:
पोकरण,जैसलमेरपोकरण कस्बे के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या
19 वर्षीय अनीश की प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
बदमाशो ने अल सुबह घर पर धावा बोलकर की मारपीट
मारपीट के बाद युवक अनीश की हो गई मौत
पोकरण अस्पताल में रखा गया मृतक का शव,
सूचना के बाद CO पोकरण भवानी सिंह व SHO छतरसिंह पहुचे राजकीय अस्पताल,
कासम खा की ढाणी पँचपीपली का है मामला
अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ हुई जमा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 08:07:34Noida, Uttar Pradesh:
अयोध्या (उत्तर प्रदेश): सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने नेपाल की स्थिति पर कहा, "नेपाल में जो आकस्मिक घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद है जिसमें वहां का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और हमारे अच्छे संबंध रहे हैं...जो वहां चल रहा है वो देश हित में नहीं है और साथ ही साथ उसका संदेश अच्छा नहीं है। हमारे जनपद अयोध्या के 8-10 लोग वहां पर गए थे जो कि फंसे हुए हैं। जैसे हमें जानकारी मिली हमने पीएम को पत्र लिखा और गृह मंत्री से मैं आज बात करूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोगों को निश्चित तौर से राहत मिलेगी। मैं उनके परिवारजनों को विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं और निश्चित तौर से 2-3 दिन में आपके जो परिवार के लोग वहां पर फंसे हैं हम उन्हें लाने में सहायक होंगे।"
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " ये मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है. भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें भारत, मॉरीशस के साथ दृढ़ता से साथ खड़ा रहा है"
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 11, 2025 08:07:18Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
प्रकाश सिन्हा
पटना में अपराधियों का तांडव जारी।
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास रोड नंबर 17 में बुधवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने 45 वर्षीय राजद नेता आला राय को गोलियों से भूना।
इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस किया बरामद।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल।
अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी पुलिस।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 08:06:59Noida, Uttar Pradesh:
*मुस्लिम मूर्तिकारों के दुर्गा मूर्ति बनाने पर रोक लगाई हिंदू उत्सव समिति ने,निर्माण कारखाने में छापामार कार्रवाई में कार्टून मूर्ति भड़के हिन्दू वादी नेता,मूर्तिकारों से पूछा धर्म*
- दुर्गा मूर्ति निर्माण कारखाने पहुचे हिंदू संगठन,मूर्ति को कार्टून रूप देखकर भड़के और हिन्दू मूर्तिकारों धर्म पूछते नजर आए...
- दुर्गा मूर्ति निर्माण कारखानों में आज हिन्दू उत्सव समिति का चेकिंग अभियान...
- भोपाल के परमार भवन साकेत नगर RRL के पास दुर्गा प्रतिमा पण्डाल पर निरीक्षण कर रहे हिंदू संगठन...
- कही भी अलग प्रतिमा जो हमारे धर्म अनुसार नही उनको नही बनाये...
- कोई भी प्रतिमा कार्टून रूप में न बनाये यह संस्कृति बचाओ मंच व हिन्दू उत्सव समिति द्वारा कारीगरों को समझाइस दे रहे है...
- मूर्ति बनाने काले कारीगर गैर हिन्दू न हो ये अभियान संस्कृति मंच चला रहा है...
- भोपाल में हिंदू उत्सव समिति दुर्गा प्रतिमा निर्माण कारखाने में छापामार कार्रवाई कर रही है... हिंदू संगठन ने प्रतिमा निर्माण कारखाने में कार्टून टाइप की प्रतिमा निर्माण देखकर भड़क गए और कहा कि इस कार्टून टाइप प्रतिमा को विराजमान नहीं होने देंगे... जिसने भी बुकिंग की है ऐसे निर्माण की वह तत्काल रद्द की जाए...
- हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने दो टूक कहा मुस्लिम मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमा नहीं बनाएंगे...
- हमें आशंका है कि वह मिट्टी में थूक मिलाकर हमारे धर्म की पवित्रता को अशुद्ध कर सकते हैं...
(PTC- PRAMOD SHARMA)
(वॉक थ्रू -)
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 11, 2025 08:06:28Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @ myogiadityanath
'राष्ट्रऋषि' स्वामी विवेकानंद जी द्वारा 'शिकागो धर्म सम्मेलन' में दिया गया उद्बोधन भारत की संस्कृति, संस्कार, धर्म एवं अध्यात्म का वैश्विक पटल पर यशस्वी उद्घोष था।
यह भाषण हमारी सनातन और वैदिक परंपराओं का दिव्य संदेश था, जिसने पूरे विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से जोड़ा।
आज इस ऐतिहासिक शिकागो उद्बोधन की 132वीं वर्षगांठ पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 11, 2025 08:06:18Noida, Uttar Pradesh:
एक जॉइंट ऑपरेशन, कई राज्यों के साथ था...5 लोग गिरफ्तार हैं
पाक बेस्ड आतंकी हैं
झारखंड, 下MP载 के राजग
सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, 下IED载 बनाने का सामान, मदर बोर्ड, वेपन
इनका टास्क 下था..载 खिलाफत का माहौल पैदा करना था
टीम का लीडर था- 下गज़वा载 ए लीडर
दानिश मेन था
यंग लड़के हैं 20-25 के हैं
पाकितान के हैंडलर से टच में था
ये ही लोगों को जोड़ रहा था
आफताब मुंबई का है
सूफियाना को अरेस्ट कर किया
5 वां 下मुजेफा载 को 下निज़ामाबाद载 तेलंगाना से गिरफ्तार किया
अभी इन्होंने 下IED载 बनाने का 下रॉ载 मटेरियल 下इकठ्ठा载 किया था
((इनका टास्क था-- पहले एक जगह एक्वायर 下करो...फिर载 कब्जा 下करो...फिर载 लोग 下इकठ्ठा载 下करो..आर्मी载 तैयार 下करो..तभी载 आप खिलाफत 下करके...जिहाद载 कर पाएंगे))
पाक बेस्ड आतंकी इनको वीडियो 下सेंड载 करते 下थे...载 下IED载 बनाने का
हम इनको पिछले 6 महीनों से ट्रेक कर रहे थे
मुंबई के रहने वाले आफताब और सूफियाना को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है
इनके पास वेपन आने वाले 下थे..载 फिर ये आगे जाने वाले थे
ये लोग सोशल मीडिया बेस्ट 下एप载 से बात करते थे
इनमें से कोई पाकिस्तान नहीं गया है
आफताब और 下सुफियान载 कम 下पढ़े载 लिखे
दानिश ने ग्रेजुएशन किया है
इनके पाक बेस्ड आतंकी इनको 下गज़वा载 ए 下हिन्द载 सीखा रहा था
ये कुछ कर पाते उससे पहले ही हमने पकड़ लिया
11 लोगों को हमने पकड़ा जिसमे से 5 अभी अरेस्ट किये 下हैं...5载 से पूछताछ की जा रही है
5 वां 下मुजेफा载 को 下निज़ामाबाद载 तेलंगाना से गिरफ्तार किया
दानिश ने 下PG载 किया 下है...दानिश载 ने ही लीडर..
((प्रोफेसर, कम्पनी का CEO और गज़वा ए लीडर इस्का कॉर्ड वर्ड था))
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 11, 2025 08:06:12Noida, Uttar Pradesh:
Break
दिल्ली से एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों की 3 राज्यो में छापेमारी
स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली, मुंबई और झारखंड में रेड की
अब तक 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार*
दिल्ली से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं, मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड की, दोनों से हथियार और IED बनाने का समान बरामद
रांची से असहर दानिश गिरफ्तार, दानिश के ठिकाने से केमिकल IED बनाने का समान बरामद
ये मॉड्यूल बड़े आतंकी हमले की साजिश में जुटा हुआ था
0
Report