Back
एंकर के साथ लाइव: टीना हत्या केस में भारी उथल-पुथल, गिरफ्तारी की मांग
AKAshok Kumar sharma
Sept 11, 2025 04:52:35
Jhunjhunu, Rajasthan
एंकर
झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की कानिका की ढाणी में 19 वर्षीय टीना मेघवाल की हत्या के मामले ने चौथे दिन भी तूल पकड़ रखा है। परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच मांगों पर सहमति न बनने के कारण मृतका के शव का पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो सका है। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुढ़ागौड़जी अस्पताल परिसर में संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन जारी रखा है।
परिजनों का आरोप है कि टीना की हत्या में कई युवकों का हाथ हो सकता है, जबकि पुलिस ने इस मामले में खरबासों की ढाणी निवासी बंटी मेघवाल को हिरासत में लिया है। परिजन मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और मामले की गहन जांच की जाए। उनका कहना है कि जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे शव नहीं उठाएंगे।
गैरतलब है कि टीना की हत्या 7 सितंबर की रात को हुई थी। आरोप है कि उसका प्रेमी, जो किसी अन्य युवक से उसकी बातचीत को लेकर नाराज था, ने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowSept 11, 2025 08:08:13Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आगरा के दो युवकों सहित चार युवकों अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया
धौलपुर निहालगंज पुलिस व सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार युवकों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है निहालगंज थाना पुलिस ने राठौड़ कॉलोनी व कैथरी रिसॉर्ट के पास की कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निहालगंज पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद किए हैं।
निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि कारवाई मुखबिर की सूचना पर की गई पुलिस ने आगरा जिले के रहने वाले दीपू वर्मा (23) और साहब सिंह (23) को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
वही दूसरी कारवाई सैंपऊ थाने के एएसआई अजय सिंह के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मैरिज होम से शुभम शर्मा (26) और बसई नवाब पुलिया से दीपक (18) को पकड़ा। दोनों राजाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से दो देसी कट्टे और कारतूस मिले हैं
0
Report
SDShankar Dan
FollowSept 11, 2025 08:07:57Jaisalmer, Rajasthan:
पोकरण,जैसलमेरपोकरण कस्बे के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक की निर्मम हत्या
19 वर्षीय अनीश की प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
बदमाशो ने अल सुबह घर पर धावा बोलकर की मारपीट
मारपीट के बाद युवक अनीश की हो गई मौत
पोकरण अस्पताल में रखा गया मृतक का शव,
सूचना के बाद CO पोकरण भवानी सिंह व SHO छतरसिंह पहुचे राजकीय अस्पताल,
कासम खा की ढाणी पँचपीपली का है मामला
अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ हुई जमा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 08:07:34Noida, Uttar Pradesh:
अयोध्या (उत्तर प्रदेश): सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने नेपाल की स्थिति पर कहा, "नेपाल में जो आकस्मिक घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद है जिसमें वहां का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और हमारे अच्छे संबंध रहे हैं...जो वहां चल रहा है वो देश हित में नहीं है और साथ ही साथ उसका संदेश अच्छा नहीं है। हमारे जनपद अयोध्या के 8-10 लोग वहां पर गए थे जो कि फंसे हुए हैं। जैसे हमें जानकारी मिली हमने पीएम को पत्र लिखा और गृह मंत्री से मैं आज बात करूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोगों को निश्चित तौर से राहत मिलेगी। मैं उनके परिवारजनों को विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं और निश्चित तौर से 2-3 दिन में आपके जो परिवार के लोग वहां पर फंसे हैं हम उन्हें लाने में सहायक होंगे।"
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " ये मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है. भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें भारत, मॉरीशस के साथ दृढ़ता से साथ खड़ा रहा है"
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 11, 2025 08:07:18Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
प्रकाश सिन्हा
पटना में अपराधियों का तांडव जारी।
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास रोड नंबर 17 में बुधवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने 45 वर्षीय राजद नेता आला राय को गोलियों से भूना।
इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस किया बरामद।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल।
अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी पुलिस।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 08:06:59Noida, Uttar Pradesh:
*मुस्लिम मूर्तिकारों के दुर्गा मूर्ति बनाने पर रोक लगाई हिंदू उत्सव समिति ने,निर्माण कारखाने में छापामार कार्रवाई में कार्टून मूर्ति भड़के हिन्दू वादी नेता,मूर्तिकारों से पूछा धर्म*
- दुर्गा मूर्ति निर्माण कारखाने पहुचे हिंदू संगठन,मूर्ति को कार्टून रूप देखकर भड़के और हिन्दू मूर्तिकारों धर्म पूछते नजर आए...
- दुर्गा मूर्ति निर्माण कारखानों में आज हिन्दू उत्सव समिति का चेकिंग अभियान...
- भोपाल के परमार भवन साकेत नगर RRL के पास दुर्गा प्रतिमा पण्डाल पर निरीक्षण कर रहे हिंदू संगठन...
- कही भी अलग प्रतिमा जो हमारे धर्म अनुसार नही उनको नही बनाये...
- कोई भी प्रतिमा कार्टून रूप में न बनाये यह संस्कृति बचाओ मंच व हिन्दू उत्सव समिति द्वारा कारीगरों को समझाइस दे रहे है...
- मूर्ति बनाने काले कारीगर गैर हिन्दू न हो ये अभियान संस्कृति मंच चला रहा है...
- भोपाल में हिंदू उत्सव समिति दुर्गा प्रतिमा निर्माण कारखाने में छापामार कार्रवाई कर रही है... हिंदू संगठन ने प्रतिमा निर्माण कारखाने में कार्टून टाइप की प्रतिमा निर्माण देखकर भड़क गए और कहा कि इस कार्टून टाइप प्रतिमा को विराजमान नहीं होने देंगे... जिसने भी बुकिंग की है ऐसे निर्माण की वह तत्काल रद्द की जाए...
- हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों ने दो टूक कहा मुस्लिम मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमा नहीं बनाएंगे...
- हमें आशंका है कि वह मिट्टी में थूक मिलाकर हमारे धर्म की पवित्रता को अशुद्ध कर सकते हैं...
(PTC- PRAMOD SHARMA)
(वॉक थ्रू -)
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 11, 2025 08:06:28Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @ myogiadityanath
'राष्ट्रऋषि' स्वामी विवेकानंद जी द्वारा 'शिकागो धर्म सम्मेलन' में दिया गया उद्बोधन भारत की संस्कृति, संस्कार, धर्म एवं अध्यात्म का वैश्विक पटल पर यशस्वी उद्घोष था।
यह भाषण हमारी सनातन और वैदिक परंपराओं का दिव्य संदेश था, जिसने पूरे विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से जोड़ा।
आज इस ऐतिहासिक शिकागो उद्बोधन की 132वीं वर्षगांठ पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 11, 2025 08:06:18Noida, Uttar Pradesh:
एक जॉइंट ऑपरेशन, कई राज्यों के साथ था...5 लोग गिरफ्तार हैं
पाक बेस्ड आतंकी हैं
झारखंड, 下MP载 के राजग
सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, 下IED载 बनाने का सामान, मदर बोर्ड, वेपन
इनका टास्क 下था..载 खिलाफत का माहौल पैदा करना था
टीम का लीडर था- 下गज़वा载 ए लीडर
दानिश मेन था
यंग लड़के हैं 20-25 के हैं
पाकितान के हैंडलर से टच में था
ये ही लोगों को जोड़ रहा था
आफताब मुंबई का है
सूफियाना को अरेस्ट कर किया
5 वां 下मुजेफा载 को 下निज़ामाबाद载 तेलंगाना से गिरफ्तार किया
अभी इन्होंने 下IED载 बनाने का 下रॉ载 मटेरियल 下इकठ्ठा载 किया था
((इनका टास्क था-- पहले एक जगह एक्वायर 下करो...फिर载 कब्जा 下करो...फिर载 लोग 下इकठ्ठा载 下करो..आर्मी载 तैयार 下करो..तभी载 आप खिलाफत 下करके...जिहाद载 कर पाएंगे))
पाक बेस्ड आतंकी इनको वीडियो 下सेंड载 करते 下थे...载 下IED载 बनाने का
हम इनको पिछले 6 महीनों से ट्रेक कर रहे थे
मुंबई के रहने वाले आफताब और सूफियाना को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है
इनके पास वेपन आने वाले 下थे..载 फिर ये आगे जाने वाले थे
ये लोग सोशल मीडिया बेस्ट 下एप载 से बात करते थे
इनमें से कोई पाकिस्तान नहीं गया है
आफताब और 下सुफियान载 कम 下पढ़े载 लिखे
दानिश ने ग्रेजुएशन किया है
इनके पाक बेस्ड आतंकी इनको 下गज़वा载 ए 下हिन्द载 सीखा रहा था
ये कुछ कर पाते उससे पहले ही हमने पकड़ लिया
11 लोगों को हमने पकड़ा जिसमे से 5 अभी अरेस्ट किये 下हैं...5载 से पूछताछ की जा रही है
5 वां 下मुजेफा载 को 下निज़ामाबाद载 तेलंगाना से गिरफ्तार किया
दानिश ने 下PG载 किया 下है...दानिश载 ने ही लीडर..
((प्रोफेसर, कम्पनी का CEO और गज़वा ए लीडर इस्का कॉर्ड वर्ड था))
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 11, 2025 08:06:12Noida, Uttar Pradesh:
Break
दिल्ली से एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों की 3 राज्यो में छापेमारी
स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली, मुंबई और झारखंड में रेड की
अब तक 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार*
दिल्ली से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं, मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड की, दोनों से हथियार और IED बनाने का समान बरामद
रांची से असहर दानिश गिरफ्तार, दानिश के ठिकाने से केमिकल IED बनाने का समान बरामद
ये मॉड्यूल बड़े आतंकी हमले की साजिश में जुटा हुआ था
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 11, 2025 08:05:31Noida, Uttar Pradesh:
MUZAFFARNAGAR ENCOUNTER
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर/वांछित एवं 05 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार ।
कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 समरसेबिल की पंप बरामद की गयी ।
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 11, 2025 08:05:18Noida, Uttar Pradesh:
BAGHPAT
दिनांक 10/11-09-2025 की रात्रि में थाना बड़ौत पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड घायलावस्था में 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आरिफ पुत्र फौजुद्दीन निवासी पठानकोट कस्बा थाना बड़ौत को किया गिरफ्तार।
जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस व मो0सा0 हीरो स्प्लैण्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा दी गयी बाइट-
0
Report
AAAkshay Anand
FollowSept 11, 2025 08:05:08Noida, Uttar Pradesh:
मोहन भागवत का बड़ा बयान
पुरे विश्व का कल्याण हमे ही करना है....विश्व कोई दुसरा नहीं है... हम ही हैं सर्वत्र...विश्व को नया रास्ता दिखाएंगे... विश्व हमको गुरु कहेगा... लेकिन हम विश्व को मित्र कहेंगे... हम महाशक्ति नहीं बनेंगे... जैसी महाशक्ति आज कल है... हम सम्पूर्ण जगत की निर्पेक्ष सेवा करेंगे...
आज ही एक वीडियो मैनें देखा... वीडियो में ओबामा बोल रहे हैं... वीडियो सही है या गलत मुझे पता नहीं है क्योंकि आजकल AI का जमाना है... इसलिए मुझे पता नहीं... लेकिन जिस किसी ने भी किया होगा तो विचार तो है
भारत बढ़ रहा है..... भारत नं 1 का देश बनने जा रहा है ... और इसलिए सभी लोग चिंतित हैं ..... अमेरिका चिंतित है.. रसिया चिंतित है... चाइना चिंतित है... लेकिन ये चिंता भय के कारण नहीं है.. उनको लगता है भारत तो सिरमौर होगा... उसके साथ पटरी कैसी बैठानी है ये हमको सिखना है... इसकी चिंता इनलोगों को है ..भारत की जनता की अपनी एक ताकत है... भारत की जनता अपने देश को बड़ा बनाने में तुल रही है... इसलिए बाकी देश सोचते हैं की भारत सिरमौर बनेगा और भारत जैसे दुनिया की व्यवस्था बनाएगा..उसमें हमे चलना है तो भारत के साथ एडजस्टमेंट करने के लिए इसकी चिंता बाकी लोग कर रहे हैं..
0
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 11, 2025 08:04:37Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
अपडेट स्क्रिप्ट, सीओ की बाइट
SLUG-- मनचले से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान
ANCHOR-- कौशांबी जिले में 26 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि गाँव का ही एक मनचला लगातार उसे परेशान कर रहा था। परिजनों का कहना है कि शादी के लिए दबाव और मारपीट से आहत होकर युवती ने ये कदम उठाया। गुस्साए परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
VO-- करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गाँव में गुरुवार सुबह 26 वर्षीय युवती गुजराती का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की मां रानी देवी और पिता राजन लाल का आरोप है कि गाँव का ही एक मनचला संजू उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। दो दिन पहले उसने शादी के लिए दबाव डालते हुए मारपीट भी की थी। इसी अपमान और दबाव से तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। हालांकि की बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलीस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल करारी पुलिस पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी संजू की तलाश कर रही है। और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
BYTE-- शिवांक सिह, सीओ सिराथू
BYTE-- राजन लाल, मृतका के पिता
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 11, 2025 08:04:15Delhi, Delhi:
स्लग :- बुराड़ी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का मुकदमा, FIR दर्ज.
एंकर
उतरी दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां कार्यरत डॉक्टर इमरान के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 9 सितम्बर को वह सीने में दर्द की शिकायत लेकर बुराड़ी अस्पताल के ऑर्थो ओपीडी में पहुंची थी। यहां पर महिला डॉक्टर ने उसकी प्रारंभिक जांच की और आगे की जांच के लिए उसे एक्स-रे कराने के लिए एक्स-रे लैब भेजा।
छात्रा का आरोप है कि जब वह एक्स-रे कराने के लिए जा रही थी, उसी दौरान डॉक्टर इमरान भी उसके साथ लिफ्ट में आ गया और उसने उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने जांच के नाम पर उसके साथ गलत हरकत की और रेप की कोशिश की। घटना से घबराई छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी, जिसके बाद 10 सितम्बर को बुराड़ी थाना पुलिस में औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कराई गई।
पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। एफआईआर में डॉक्टर इमरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के समय अस्पताल में मौजूद स्टाफ, सीसीटीवी फुटेज और लिफ्ट की रिकॉर्डिंग को भी खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके।
फिलहाल आरोपी डॉक्टर इमरान से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर क्या पर्याप्त इंतजाम हैं।
वाकथरु :- नसीम अहमद
रिपोर्ट :- नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी दिल्ली
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 11, 2025 08:04:06Noida, Uttar Pradesh:
ANI MORN R47-- -- ANI VNS MODI MAURITIUS PM DELEG TALKS R1
VARANASI (UP): PM NARENDRA MODI HOLDS DELEGATION LEVEL TALK WITH MAURITIUS PM NAVINCHANDRA RAMGOOLAM/ VISUALS
0
Report