Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
नागपंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता: 300 पहलवानों ने दिखाया दम!
PSPreeti Srivastava
Jul 29, 2025 06:00:11
Lucknow, Uttar Pradesh
महायोगी गुरु गोरखनाथ की इस धरती पर गांवों से जुडी कुश्ती का आयोजन नागपंचमी के अवसर पर परंपरागत रुप से चली आ रही है । आज यहां पूरे उत्तर प्रदेश से 300 से अधिक पहलवानों ने तीन वर्गो के इस कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश केशरी उत्तर प्रदेश कुमार और उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु के लिए अपना दम खम दिखाया हैं । अपने अपने वर्ग के विजेता पहलवानों को उत्तर प्रदेश केशरी के विजेता को रु 100001/= गदा प्रमाण पत्र और पट्टा देकर सम्मानित किया जायेगा वहीं उप विजेता को रू 51000/= का नगद पुरस्कार और सेमीफाइनल मे हारने वाले दोनो पहलवानों को रु 21000/= रु 21000/= नगद पुरस्कार दिया जायेगा इसी प्रकार उत्तर प्रदेश कुमार उपाधि जीतने वाले को रु100000/= गदा प्रमाण पत्र और पट्टा देकर सम्मानित किया जायेगा उप विजेता को रु 51000/= और तृतीय स्थान पर रहने वाले दोनों पहलवान को रु 21000/= रु21000/= दिया जायेगा और वीर अभिमन्यु उपाधि जीतने वाले पहलवान को रु 51000/= गदा प्रमाण पत्र और पट्टा देकर सम्मानित किया जायेगा उप विजेता को रु 25000/= और तृतीय स्थान पाने वाले को रु11000/= रु11000/= देकर पुरस्कृत किया जायेगा Wkt
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Jul 29, 2025 17:33:50
Munger, Bihar:
औडाबगीचा निवासी रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध स्थिति में मौत।मिट्टी से सना था शरीर।पत्नी और दो संतान को सिलिगुड़ी में छोड़ एक सप्ताह से भाई के घर रह रहा था मृतक  मुंगेर  धरहरा थाना क्षेत्र के औडाबगीचा गांव में रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान राम साव के पुत्र निरंजन साव (49) के रूप में की गई। वह आर्मी से सेवानिवृत्त था। स्वजन के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे तक वह पूरी तरह स्वस्थ थे। मृतक के भाई प्रमोद साव (होमगार्ड जवान) ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला तो बच्चों ने बताया कि चाचा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें उल्टी हो रही है। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था। इससे इस मामले में संदेह गहराता जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि निरंजन साव एक सप्ताह से अपनी पत्नी और बच्चों को सिलीगुड़ी में छोड़ गांव में ही रह रहे थे और अपने भाई प्रमोद साव के घर पर ही भोजन आदि कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी राधा देवी दोनो बच्चे कुणाल कुमार (25) और सोनाली कुमारी (17) के साथ गांव के लिए रवाना हो गई हैं। थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पर मामले की जांच  शुरू कर दी गई  है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। बाइट परिजन  बाइट।परिजन
0
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 29, 2025 17:33:36
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग: तीन की मौत न्यूज लोकेशन: नालंदा मोबाइल: 9304231471 डेस्क: बिहार एंकर: नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरे पईन में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक 10 वर्षीय रिंकी कुमारी (पिता इंदल पासवान) और 10 वर्षीय सुहानी कुमारी (पिता रामबालक राम) बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, चार बच्चियां नहाने गई थीं, जिनमें से दो बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में मातम छा गया। नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।वही बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव स्थित जिरायन नदी से 14 वर्षीय स्नेहा कुमारी का शव बरामद हुआ।वह स्नान के दौरान जिराइन नदी के गहरे पानी में डूब गई थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस तरह से नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। बाइट: परिजन ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 29, 2025 17:33:11
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था सपा ब्लॉक प्रमुख का भतीजा, बीती रात पुलिस ने सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को हिरासत में लिया, नवाबगंज थाने में दर्ज गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जैद, पुलिस ने जैद की गिरफ्तारी पर घोषित किया था 50 हजार का इनाम, एसओजी और नवाबगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर की थी गिरफ्तारी, गिरफ्तार इनामी जैद के खिलाफ 12 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जैद के खिलाफ दर्ज अधिकतर मामले गौतस्कर से जुड़े हैं, कुछ दिनों पूर्व एक मुकदमे के गवाह को धमकाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था, पुलिस ने फिलहाल सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को जेल भेजने की तैयारी में जुटी, सपा प्रमुख मुजफ्फर के खिलाफ भी दर्ज हैं तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले, मुजफ्फर के खिलाफ दर्ज ज्यादातर मामले गौतस्करी के आरोप में हैं, शासन स्तर से मुजफ्फर को पशु माफिया घोषित किया गया है।
0
Report
SMSHARAD MAURYA
Jul 29, 2025 17:32:50
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—खबर भदोही से है जहां तालाब में डूबने से दो किशोरो की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वीओ 1—मामला सुरियावा थाना क्षेत्र के पट्टी बेजवा गांव का है जहां तालाब में नहाते वक्त 13 वर्षीय नितेश गौतम तालाब में डूब रहा था उसे बचाने के लिए राम गौतम तालाब में कूद गया और उसे बचाने के चक्कर में वह भी डूब गया तालाब में अन्य बच्चे भी स्नान कर रहे थे दोनों बच्चों को डूबते ही स्नान कर रहे अन्य बच्चे शोर मचाना शुरू कर दिए घर के समीप तालाब होने पर परिजन भी दौड़ पड़े और किसी तरह तालाब से शव को बाहर निकाला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया है
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 29, 2025 17:32:41
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली बरेली में कांवड़ियों का रोडवेज बस से हुआ टकराव, मौके पर मचा हंगामा डीसीएम छूने पर भड़के कांवड़िए, रोडवेज बस चालक से की झड़प कांवड़ियों के गुस्से के आगे झुका रोडवेज ड्राइवर मांगी माफी ड्राइवर ने कांवड़ियों के पैर पकड़कर मांगी माफी, तब जाकर शांत हुआ मामला हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मचा बवाल बरेली के शहर कोतवाली के पटेलनगर चौराहे का मामला
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 29, 2025 17:32:25
Rudraprayag, Uttarakhand:
पहाड़ गिरने से केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच हुआ बाधित। एंकर।। लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित हो गया है। यहां पर रुक-रुककर पत्थर इत्यादि गिर रहे हैं। सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मौके पर जेसीबी भिजवाई जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। केदारनाथ से गौरीकुण्ड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुण्ड में ही रुकवाया जा रहा है। आवाजाही ठप्प हो चुकी हैं।
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 29, 2025 17:32:19
Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर फतेहपुर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकराई हादसे में बाइक सवार युवक की पुल से गिर कर मौत 40 फिट ऊंचे पुल से गिर कर युवक की दर्दनाक मौत बाइक सवार युवक बच्चे और पत्नी से मिलने जा रहा था ससुराल थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर ओवर ब्रिज की घटना
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 29, 2025 17:32:12
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR–यूपी के सीतापुर में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने औचक निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी की सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने पर नगर विकास राज्य मंत्री ने फटकार लगाई। नगर विकास राज्य मंत्री ने निर्माण कार्यों में सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री दारानगर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से बात की और बच्चों को शाबाशी दी लेकिन स्कूल में टाइल्स टूटे होने पर ठीक कराने के निर्देश दिए। Vis....
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 29, 2025 17:32:05
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मामूली विवाद में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना से इलाक़े में सनसनी। 37 वर्षीय यतेंद्र सिंह के हाथ और टांग में लगी 4 से 5 गोली, घटना के बाद आरोपी फरार। कल गाड़ी लगाने को लेकर हुआ था मामूली विवाद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। सूरजमल जटिया अस्पताल ले जाने पर आधे घंटे तक इलाज के लिए भटकता रहा पीड़ित। परिजनों के हंगामे के बाद टूटी डॉक्टरों की नींद, हायर सेंटर रेफर किया गया पीड़ित। पुलिस अधिकारी मौके पर, अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली का मामला।
0
Report
NJNitish Jha
Jul 29, 2025 17:31:52
Mumbai, Maharashtra:
TVU 17 server 182 क्या कहता है मुंबई के नागपाड़ा का भाईजान!!! नागपाडा के भाईजानों का कहना है कि सरकार के अंदर हिम्मत नहीं कि वह नवरात्रि और गणपति के डीजे लाउडस्पीकर को बंद करवा सके भाई जानू ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार अगर कुछ करें तो यह करें कि हमारी नमाज और उनके त्यौहार यानी हिंदू के नवरात्रि और गणपति सब में डीजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने दे वही सबसे बेहतर उपाय होगा..... DURATION : 8 MIN
0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Jul 29, 2025 17:31:47
Zirakpur, Punjab:
डेराबस्सी डेराबस्सी तहसील परिसर जहां अक्सर ही लोगों कि आवाजाही रहती है जिसकी पार्किंग से एक चोर बड़े ही शातिराना ढंग से पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया । घटना तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि चोर पहले कुछ देर तक मोटरसाइकिल के ऊपर बैठ इधर उधर देखता है और फिर मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाता है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि हर समय व्यस्त रहने वाली जगह जहां पूरा दिन लोगों की आवाजाही रहती है वहां चोरी की घटना ने सबको हैरान कर दिया है । CCTV CAMERA FOOTAGES
0
Report
GPGYAN PRAKASH
Jul 29, 2025 17:31:27
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
धूं धूं कर जली एक्सयूवी कार, सभी सवार सुरक्षित एंकर - जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्माराष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर धारवा के समीप बड़ा हादसा होते-होते टला। यहां एक महिंद्रा एक्सयूवी कार में अचानक आग लग गई। घटनाक्रम के दौरान गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी चार लोग समय रहते उतर गए। देखते ही देखते गाड़ी आग का शोला बन गई और थोड़ी ही देर में भयंकर आग ने कर के अधिकतर हिस्सों को जलाकर राख में बदल दिया। वीओ - जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर रोनहाट के समीप धारवा में लोग कार को जलता देख हैरान हो गए। यहां एक कार जलकर राख हो गई। कार नंबर एचपी 08ए5761 में चार लोग सवार थे। यह सभी लोग शिमला जिला के नेरवा निवासी सभी लोग सिरमौर के कफोटा में अपने रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब कार धारवा में पहुंची, तो कार के बोनट से धुवां निकालने लगा। गाड़ी में सवार चारों लोग तुरंत गाड़ी से उतर गए। देखते ही देखते गाड़ी आग शोले में बदल गई और धूं धूं कर जलने लगी। जानकारी मिली है कि गाड़ी जिला सिरमौर के नेरवा के समीप शवाला रुसला निवासी लोकेंद्र सिंह के नाम पर है। गाड़ी को लोकेंद्र के पिता प्रेमचंद चला रहे थे। गाड़ी में उनके साथ संदीप, सुशील व जयपाल बैठे थे। उधर शिलाई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। गाड़ी चालक प्रेमचंद ने पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करवाया है। प्रेमचंद ने बताया कि धारवा में अचानक गाड़ी से धुवां निकालने लगा। तो उन्होंने गाड़ी रोककर बोनट खोलने से का प्रयास किया। मगर बोनट लॉक हो चुका था। उन्होंने बताया कि थोड़ी ही देर में सारी गाड़ी में आग लग गई थी। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई, गनीमत यह रही कि कार में सवार चारों यात्री सुरक्षित हैं। ज्ञान प्रकाश / पांवटा साहिब
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 29, 2025 17:31:04
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली बरेली में कांवड़ियों का रोडवेज बस से हुआ टकराव, मौके पर मचा हंगामा डीसीएम छूने पर भड़के कांवड़िए, रोडवेज बस चालक से की झड़प कांवड़ियों के गुस्से के आगे झुका रोडवेज ड्राइवर मांगी माफी ड्राइवर ने कांवड़ियों के पैर पकड़कर मांगी माफी, तब जाकर शांत हुआ मामला हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मचा बवाल बरेली के शहर कोतवाली के पटेलनगर चौराहे का मामला
0
Report
ASAkash Sharma
Jul 29, 2025 17:30:44
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग...... मुरादाबाद मंडी समिति मे हुई बुलडोजर कार्यवाही से नाराज बीजेपी नेताओं ने की जिलाधिकारी मुरादाबाद से मुलाक़ात, बीजेपी नेताओ ने जिलाधिकारी से बुलडोजर एक्शन कों लेकर की लंबी बातचीत, करीब 1 घंटा तक चली बीजेपी नेताओं और जिलाधिकारी के बीच वार्ता, एक और जहाँ बीजेपी नेताओं ने बुलडोजर एक्शन कों रोकने की बात करी तो वहीँ जिलाधिकारी बोले अवैध अतिक्रमण पर रहेगा लगातार एक्शन जारी, जिलाधिकारी से मुलाक़ात करने मे शहर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी गोपाल अंजान, बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भन्डुला, रहे मौजूद, जिलाधिकारी से मिलने के बाद बोले एमएलसी गोपाल अंजान, हमने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और एसपी सिटी से रखी अपनी बात, हमारी वार्ता सौहार्द पूर्ण वातावरण मे हुई संपन्न कल से पुनः चलेगी मंडी समिति, एमएलसी बोले जल्द दुकानों का निर्माण कराकर जिसका प्रस्ताव शासन कों गया है जल्द पास होगा। वहीँ जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह बोले कुछ पुरानी और नई दुकानों कों बनाने का प्रस्ताव गया हुआ है, पूर्व मे भी अतिक्रमण कों हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन लोगो ने पुनः उसको आगे बना लिया था, आज उसी अतिक्रमण कों हटाया गया जिसका उद्देश्य किसी के व्यवसाय कों बाधित करना नहीं बल्कि लाइसेंस वालो कों हम सुविधाएं देंगे, मंडी परिसर मे अवैध अतिक्रमण ना होने देने के सख्त निर्देश है और जहाँ अतिक्रमण सामने आ रहा है उसको हटाने की कार्यवाही की जाती रही है। Byte :- गोपाल अंजान, एमएलसी भाजपा। Byte :- अनुज कुमार सिंह, डीएम मुरादाबाद।
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Jul 29, 2025 17:15:32
Kulgam, :
Kulgam Anchor.. Security forces launched Cardone and search operation in Baderpora of Qaimoh Kulgam heavy deployment in this area Cardone continues all enter & Exit point''''s sealed
4
Report
Advertisement
Back to top