Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly
बरेली में कांवड़ियों और बस चालक के बीच झड़प, वीडियो हुआ वायरल!
AKAjay Kashyap
Jul 29, 2025 17:31:04
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली बरेली में कांवड़ियों का रोडवेज बस से हुआ टकराव, मौके पर मचा हंगामा डीसीएम छूने पर भड़के कांवड़िए, रोडवेज बस चालक से की झड़प कांवड़ियों के गुस्से के आगे झुका रोडवेज ड्राइवर मांगी माफी ड्राइवर ने कांवड़ियों के पैर पकड़कर मांगी माफी, तब जाकर शांत हुआ मामला हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मचा बवाल बरेली के शहर कोतवाली के पटेलनगर चौराहे का मामला
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar
Jul 30, 2025 06:50:36
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - रामवीर बना राजवीर, 22 दिन की जेल 17 साल बाद मिला न्याय रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 30/07/2025 एंकर - रामवीर की जगह पर पुलिस ने गलती से राजवीर लिख दिया। इस एक शब्द की गलती से राजवीर की जिंदगी में तूफ़ान ला दिया, राजवीर ने 22 दिन की जेल काटी तो वही 17 साल तक खुद को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई लड़ता रहा। अब जाकर अदालत ने उसे न्याय दिया है और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश एसपी मैनपुरी को भेजा है। वीओ - पूरा मामला कोतवाली शहर के नगला भंत से जुड़ा हुआ है। जहां तत्कालीन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने मनोज यादव, प्रवेश यादव, भोला और राजवीर के खिलाफ 31 अगस्त 2008 को गिरोहबंद अपराध का केस दर्ज कराया था। केस की विवेचना दन्नाहार थाना प्रभारी को दी गई थी। विवेचक ने 1 दिसंबर 2008 को गैंगस्टर एक्ट में राजवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके खिलाफ तीन मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी दर्शाया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा लिखे गए तीनों मुकदमे राजवीर के भाई रामवीर और गांव के ही मनोज, प्रवेश और भोला के खिलाफ दर्ज हुए थे। राजवीर के अधिवक्ता के माध्यम से गैंगस्टर केसों की सुनवाई के लिए आगरा में लगने वाली कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उल्लेख किया गया कि राजवीर को पुलिस ने गलत केस दर्ज कर जेल भेजा है और तीन अन्य मुकदमों का इतिहास दर्शाया है जबकि राजवीर खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। आगरा कोर्ट ने तत्कालीन थानाध्यक्ष ओमप्रकाश और विवेचन शिवसागर दीक्षित को कोर्ट में तलब किया था। पुलिस ने कोर्ट में मानी गलती फिर फिर भी लगा दी चार्जशीट इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कोर्ट में स्वीकार किया कि राजवीर का नाम मुकदमे में गलत दर्ज हो गया है। आपराधिक इतिहास उसके भाई रामवीर के खिलाफ है। कोर्ट ने इस आधार पर राजवीर को जेल से 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहाई देने के आदेश दे दिए। मगर पुलिस ने फिर लापरवाही की और विवेचक ने राजवीर का नाम हटाने की वजह राजवीर के ही खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में भेज दी। 2012 में मुकदमा ट्रायल पर आया तो मैनपुरी में गैंगस्टर कोर्ट की स्थापना होने पर यहां ट्रायल चल। राजवीर के अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अब 17 साल बाद एडीजे विशेष गैंगस्टर एक्ट स्वप्नदीप सिंघल ने साक्ष्य के आधार पर राजवीर को न्याय दे दिया है। भोला, प्रवेश और मनोज के खिलाफ कोर्ट में बहस गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे में अन्य आरोपी प्रवेश यादव भोला और मनोज यादव पर आरोप तय करने के लिए बहस की गई। लेकिन रामवीर के खिलाफ अलग से विवेचना करने के लिए एसपी को आदेश दिया गया है। बाइट - राजवीर सिंह पीड़ित बाइट - सुनीता, पीड़ित राजवीर की पत्नी बाइट - विशाल, पीड़ित का बेटा बाइट - विनोद यादव, राजवीर के अधिवक्ता
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 30, 2025 06:49:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, संभल जामा मस्जिद मामले में हाईकोर्ट में दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन, मुस्लिम पक्ष की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिव्यू पिटिशन, निचली अदालत के सर्वे आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले के बाद दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन, 10 अगस्त के बाद रिव्यू पिटिशन पर हाईकोर्ट में सुनवाई की उम्मीद, निचली अदालत के सर्वे आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक से इंकार कर दिया है, अब मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के समक्ष रिव्यू पिटिशन दाखिल की है, हाईकोर्ट से रिव्यू पिटिशन के जरिए पुनः आदेश की समीक्षा की मांग की गई है, नवंबर 2024 में हिंदू पक्ष की अर्जी पर संभल की निचली अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान सम्भल में जमकर बवाल उपद्रव हुआ था, बाद में मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के सर्वे के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, हाईकोर्ट ने बीते 19 मई को सर्वे आदेश पर रोक की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया, अब मुस्लिम पक्ष ने सर्वे मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद रिव्यू पिटिशन दाखिल की है, रिव्यू पिटिशन के जरिए मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट से अपने आदेश की समीक्षा की मांग की है।
1
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 06:48:56
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले की धरणवास ग्राम पंचायत के बड़ाखौ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के रसोई घर की स्थिति जर्जर है रसोई घर के कमरे में चारों तरफ से बारिश के पानी का रिसाव हो रहा है जिसके चलते रसोई घर कभी भी जमीदोज हो सकता है समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है । LAXMI AVATAR 9414821803
3
Report
VKVarun Kaushal
Jul 30, 2025 06:48:41
Samrala, Punjab:
Varun Kaushal Samrala ਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਦੇ ਸੱਦੇ ਤੇ ਅੱਜ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿੱਚ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਦੇ ਤਹਿਤ ਅੱਜ ਸਮਰਾਲਾ ਨੇੜਲੇ ਪਿੰਡ ਬਾਲਿਓ ਤੋ ਸਮਰਾਲਾ SDM ਦਫਤਰ ਤੱਕ ਕਿਸਾਨਾਂ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਜਿਸ ਵਿੱਚ 300 ਦੇ ਕਰੀਬ ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋ ਟਰੈਕਟਰ ਲਿਆਂਦੇ ਗਏ। ਪਿੰਡ ਬਾਲਿਓ ਵਿੱਚ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਤਹਿਤ 250 ਏਕੜ ਜਮੀਨ ਅਕੁਾਇਰ ਕੀਤੀ ਜਾਣੀ ਹੈ । ਐਸਕੇਐਮ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਇਸ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਅਗਵਾਈ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜੇਵਾਲ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ। one two one
1
Report
VKVISHAL KAROLE
Jul 30, 2025 06:48:05
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn high court av Feed attached धुळे अंदाज समिती दौऱ्यातील १.८४ कोटी रुपये रकमेच्या गुन्ह्याला औरंगाबाद खंडपीठाने अंतरिम स्थगिती दिलीय... धुळे येथील विश्रामगृहावरील विधिमंडळ अंदाज समितीच्या दौऱ्यादरम्यान एक कोटी ८४ लाख रुपयांची रक्कम आढळून आली होती. या प्रकरणात धुळे न्यायालायाच्या आदेशानुसार दाखल झालेल्या गुन्ह्याला स्थगिती देण्याचे अंतरिम आदेश मुंबई उच्च न्यायालयाच्या औरंगाबाद खंडपीठाचे न्यायमूर्ती के. सी. संत यांनी दिले आहेत. मंत्रालयाच्या विधीमंडळ अंदाज समितीचा मे २०२५ धुळे दौरा होता. त्यावेळी येथील गुलमोहर विश्रामगृहाच्या कक्ष क्र. १०२ मध्ये तब्बल १ कोटी ८४ लाख रुपयांची रोख रक्कम सापडली होती. या संदर्भात माजी आमदार अनिल गोटे यांनी न्यायालयात केलेल्या तक्रारीवरुन मंत्रालयाचे कक्ष अधिकारी व समितीचे अध्यक्ष अर्जुन खोतकर यांचे स्विय सहाय्यक किशोर पाटील, रामकुमार मोगले व अन्य एक अशा तिघांच्या विरोधात गुन्हे दाखल करण्याचे आदेश न्यायालयाने दिले होते. किशोर पाटील यांनी ही रक्कम धुळे येथील विविध शासकीय अधिकारी आणि कार्यालयाकडून धमक्या देवून खंडणी स्वरुपात विधीमंडळ अंदाज समितीच्या नावावर जमा केल्याची गोटे यांची तक्रार होती. या तक्रारीवरुन भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कायदा व मनी लॉड्रिंग कलमान्वये गुन्हा दाखल करण्याचे आदेश प्रथमवर्ग न्यायालयाने दिले होते. हे प्रकरण उघडकीस आले तेव्हा विरोधकांनी प्रचंड गदारोळ केला होता. अंदाज समितीचे अध्यक्ष अर्जुन खोतकर यांच्यावर गंभीर स्वरूपाचे आरोप लावण्यात आले होते. आरोप करणाऱ्यांमध्ये उद्धव सेनेचे नेते आघाडीवर होते.
1
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 30, 2025 06:47:44
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के क्रम में बारुण के सिरिस हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली विधानसभा चुनाव के बाद जरूर हट जायेगी ।प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिये लोग वोट करें, सबकुछ अपने आप ठीक हो जायेगा । उन्होने गुजरात के विकास , राम मंदिर निर्माण , घर घर बिजली , 5 किलो अनाज तथा गैस सिलेंडर का हवाला देते हुए कहा कि आपने वोट की ताकत के माध्यम से जिन चीजों की मांग की वो जरूर पूरा हुआ है । इसलिये इस बार अपने बच्चों के शिक्षा , उनके रोजगार , बिहार में उद्योग धंधे स्थापित हों और लोगो को 10 हजार की नौकरी यहीं मिल सके , इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वोट करना है ।उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार है उसके प्रदेश अध्यक्ष के एफआईआर का जब कोई वैल्यू नहीं है तब छोटे-मोटे कार्यकर्ता की क्या बिसात। बाइट -1 प्रशांत किशोर,जन सुराज। बाईट-2-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी बाईट-3-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
1
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 30, 2025 06:46:49
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर कोयला घोटाले के आरोप में जेल में बंद सुर्यकांत तिवारी के खिलाफ जेल ने कोर्ट में लगाया आवेदन. जेल की व्यवस्थाओ में बाधक बनने की लगाया आरोप. सुर्यकांत का किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने का लगाया आवेदन.. आवेदन में 20 जुलाई को ईओडब्लयू के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे जेल. जेल जांच के दौरान सुर्यकांत द्वारा काफी हंगामा करने का किया है जिक्र.. जेल प्रशासन ने EOW कोर्ट में लगाया आवेदन..
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 06:46:44
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, ग्रामीणों ने रखी मरम्मत की मांग एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पर स्कूल के जर्जर कमरों व आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समस्या के समाधान की मांग रखी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर ग्रामीणों ने राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरो की दीवार जर्जर अवस्था में है | कभी भी स्कूल में बड़ा हादसा हो सकता है | वही इसी तरह गाँव का आंगनबाड़ी केंद्र भी जर्जर अवस्था में है जहा पर नन्हे-नन्हे बच्चे आते है ऐसे में वहा भी बच्चो की जीवन पर खतरा मंडराता रहता है | ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए स्कूल के कमरों की मरम्मत के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की भी मरम्मत करवाने की मांग रखी है | बाईट- कचरा मालीवाड ग्रामीण अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Jul 30, 2025 06:46:19
Etah, Uttar Pradesh:
एटा बिग ब्रेकिंग... एटा में जिम संचालक पर अराजक तत्वों ने बोला जानलेवा हमला, अराजक तत्वों ने किया जमकर पथराव, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मारपीट और पथराव की पूरी घटना CCTV कैमरे मैं हुई कैद, लोगो की मानें तो कल बीती रात बारिश से बचने के लिए करीब 1 दर्जन लोग जिम में घुस आए तभी जिम संचालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर पथराव किया है, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना मारहरा क्षेत्र का पूरा मामला। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 30, 2025 06:45:44
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh पुराने नाले के विवाद व कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 9 लोग हुए थे घायल, मारपीट का वीडियो वायरल, ढाई दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में पुरानी नाली के विवाद को लेकर रंजिश तथा वर्तमान समय में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये और लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में 9 लोग घायल हुवे, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जिनकी स्थिति सामान्य बताई गई। मारपीट का वीडियो दो दिन पूर्व 27 जुलाई के शाम का बताया जा रहा है, इस मारपीट की खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। V.O. :- आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर में एक सभासद प्रदीप कुमार ने पूर्व में एक नाली का निर्माण कराया था, जिसको लेकर विपक्षी काफी नाराज थे। बताया गया कि दो पूर्व 27 जुलाई को घटना के एक दिन बाद सभासद के घर तरहीं का प्रोग्राम था, उस दौरान आसपास के विपक्षी से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। इस वर्तमान विवाद में तथा पूर्व में नाली के लेकर विवाद की रंजिश में दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। बताया जा रहा की इस घटना के दौरान घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई है। इस मारपीट में एक पक्ष से 5 लोग तथा दूसरे पक्ष से 4 लोग समेत कुल 9 लोग घायल हो गये थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया इन घायलों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। दोनों पक्षों के तहरीर पर पुलिस ने एक तरफ से 14-15 लोगों तथा दूसरे पक्ष की तरफ से भी 14-15 लोगों पर कुल करीब ढाई दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच व पड़ताल में जुटी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना को लेकर जांच के आधार पर जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
Jul 30, 2025 06:45:23
New Delhi, Delhi:

रूस में भीषण भूकंप आया है जिसकी तीव्रता सिक्टर पैमाने पर 8.8 तक बताई जा रही है, रूस के  कमचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है, उधर अमेरिका के हवाई में लोगों में जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है, सड़कों पर लगा लंबा जाम, ऊंची जगहों पर जाने की होड़ लग गई है

13
Report
OSONKAR SINGH
Jul 30, 2025 06:44:49
Indore, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती की गोली लगने से संदिग्घ मौत टॉपलीड-मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम कर रही 24 वर्षीय युवती सुमन निशाद ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस जांच में जुट गई है, मौके पर सतना से एफएसएल टीम पहुंच गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद द्वारा पूर्व विधायक की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मरने की बात सामने आ रही है, पूरा मामला संदिग्ध है और तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, फिलहाल युवती के शव को चित्रकूट के जानकीकुंड हॉस्पिटल ले जाया गया है इसके बाद शव के पोस्टमार्टम हेतु सतना भेजा जा रहा है , बता दें कि मृतका सुमन निषाद एवं उसकी मां पूर्व विधायक के घर में कई वर्षों से कम कर रही थीं, जिसका घर के अंदर आना जाना हमेशा बना रहता था, युवती की शादी भी तय हो गई थी और शादी के दो माह पहले ही उसके आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है, मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बाइट - सुधिया बाई (, मृतका युवती की मां)
0
Report
Jul 30, 2025 06:44:06
Shivpuri, Madhya Pradesh:
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने भैंस का रूप बनकर मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को संदेश दिया है। यह सरकार भैंस की तरह बेशर्म है। चाहे बीन बजाओ चाहे लठ मारो चाहे चिल्लाने का काम करो। गरीब, मजदूर , सभी परेशान होते रहे।बेरोजगार, किसान, युवा,। जनता हक लिए संदेश है यह।
0
Report
MKMohammed Khan
Jul 30, 2025 06:43:32
Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के अजमेर में मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। डिविज़न के सबसे बड़े हॉस्पिटल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत जिलाभर के हॉस्पिटल में माकूल इंतजाम के सरकारी फ़रमान जारी हो चुके है। मौसमी मर्ज में इजाफा के मद्देनजर हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती भीड़ और दवाइयों की कमी देखी जा रही है। ऐसे हालातों में हॉस्पिटल इंतेजामिया अलर्ट मोड पर आ गया है। मरीजों के लिए मुख़्तलिफ़ इज़ाफ़ी इंतेजामात की तैयारी शुरू हो गई है। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अरविंद खरे ने हालात का जायज़ा कर स्टॉफ को ज़रूरी हिदायतें भी दे दी है। डॉ अरविंद खरे ने बताया कि बरसात का मौसम है ऐसे में कई किस्म की बीमारियां पनपती है,ज़्यादातर खान पान,बरसाती पानी समेत जलभराव और नाली गड्ढो में गंदगी से पनपे मच्छरों से बीमारी फैलती है। मौसमी बीमारियों में मलेरिया,चिकनगुनिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के मरीज़ों में इज़ाफ़ा होता है। जबकि टाइफाइड, पेट दर्द,पीलिया के मरीजों में भी इजाफा होता है। ऐसे हालातों से निपटने के लिए जिला भर में जहां जहा पानी का भराव है उसे खाली करवाया जाएगा और दवाइयों का छिड़काव यक़ीनी किया जाएगा। ताकि मच्छरों और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से आम इंसान महफूज़ रह सके। गौरतलब है कि अजमेर में गुज़िश्ता दिनों हुई बरसात के बाद शहर के कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। ऐसे में शहर भर में गंदगी का भी आलम देखा जा रहा है। यही वजह है कि दवाखानों में मरीज़ों की तादाद में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। ऐसे में सरकारी सतह पर मौसमी बीमारियों से हिफ़ाज़ती इंतेजाम भी बेहद ज़रूरी है। बाईट,डॉ अरविंद खरे,सुपरिंटेंडेंट,जेएलएन,हॉस्पिटल,अजमेर
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jul 30, 2025 06:43:28
Gulmarg, :
Bus accident in Banipora Rajwar Handwara several person injured Teacher killed and many 25 injured after a bus met with an accident at Upper Rajwar in Handwara. more details come
0
Report
Advertisement
Back to top