Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibzada Ajit Singh Nagar140603
डेराबस्सी में चोर ने CCTV कैमरे के सामने मोटरसाइकिल चुराई!
SBSANJEEV BHANDARI
Jul 29, 2025 17:31:47
Zirakpur, Punjab
डेराबस्सी डेराबस्सी तहसील परिसर जहां अक्सर ही लोगों कि आवाजाही रहती है जिसकी पार्किंग से एक चोर बड़े ही शातिराना ढंग से पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया । घटना तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि चोर पहले कुछ देर तक मोटरसाइकिल के ऊपर बैठ इधर उधर देखता है और फिर मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाता है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि हर समय व्यस्त रहने वाली जगह जहां पूरा दिन लोगों की आवाजाही रहती है वहां चोरी की घटना ने सबको हैरान कर दिया है । CCTV CAMERA FOOTAGES
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Jul 30, 2025 06:55:48
Morena, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ मुरैना- चंबल किनारे बसे गांवों के लिए एडवाइजरी जारी मुरैना जिले में बढ़ती बारिश एवं राजस्थान में कोटा बैराज के गेट खोले जाने की स्थिति में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, चंबल राजघाट पर खतरे का निशान 138 मीटर है चंबल इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, कोटा बैराज से लगभग 11073 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। लगातार पार्वती नदी के कैचमेंट में पानी बढ़ने से भी मुरैना ज़िले में चंबल किनारे बसे गांव के लिए प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई हे
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 06:55:03
Raipur, Chhattisgarh:
बीजापुर के गंगालूर - मितलूर सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला. पुलिस ने PWD के 5 अधिकारियों को किया गिरफ्तार. मामले में PWD मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- सड़क निर्माण गड़बड़ी मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों पर FIR हुई. और अब उसी में कार्रवाई हुई है. किसी भी मामले में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दुर्ग में नन की गिरफ्तारी मामले में सियासत जारी. इस मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ की आदिवासी बेटियों से जुड़ा यह मामला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. ये संवेदनशील मामला, इसपर राजनीति करना उचित नहीं. दुर्ग में नन गिरफ्तारी मामले की जांच में जो भी तथ्य होंगे वो सामने आएंगे. विकसित छत्तीसगढ़ के परिकल्पना के तहत 5 हजार गांव को स्मार्ट गांव बनाने की है सरकार की योजना. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- विकसित भारत 2047 के तहत विकसित छत्तीसगढ़ की योजना बनी है. गांव, शहरों को विकास की दिशा में ले जाना है. ग्रामीण, शिक्षा, युवा, महिलाओं का विकास करना है. विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप काम करेंगे. विकसित भारत का सपना साकार करेंगे सोशल मीडिया पर भाजपा ने जारी किया कार्टून पोस्टर जारी. इस मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने भोले बाबा के नाम को घसींटा. बहुत बड़ा रैकेट, घोटाला महादेव एप मामले में हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का काम हुआ. माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाया गया बाईट- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
0
Report
BSBarun Sengupta
Jul 30, 2025 06:54:51
Barrackpur Cantonment, West Bengal:
*আর কিছুক্ষণ পরেই রাস্ট্রপতি আসবেন দক্ষিনেশ্বর মন্দিরে।আর তাই ঘিরে কড়া নিরাপত্তা মন্দির চত্বরে।রাস্ট্রপতির জন্য বানানো হয়েছে বিশেষ তোরন।করা হয়েছে বেশ কিছু টেন্ড।সর্বত্রই পুলিশ দিয়ে ঘিরে ফেলা হয়েছে।* 300725 BKP PRESIDENT DS 2C TE
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jul 30, 2025 06:54:17
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज में पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर में लगे मेले में मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बाइक सवार युवक गिरा, युवक के गिरने के बाद काफी देर तक मौत के कुएं में चक्कर लगाती रही बाइक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल लोकेशन-3007ZUP_MGHJ_MAUT_KUNWA_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में इन दोनों सावन मेला चल रहा है वहीं मेले में उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब मौत का कुआं में बाइक पर स्टैंड दिखा रहा है एक युवक 15 फीट नीचे गिर गया इतना ही नहीं युवक के नीचे गिरने के बाद काफी देर तक बाइक मौत के कुएं के चारों तरफ दीवारों पर फर्राटा भरती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । जबकि घायल युवक को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी के लिए जंग लड़ा है । जानकारी के मुताबिक सावन मेले में पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रशासन की ओर से बोली लगाकर मंदिर परिसर में झूला लगाने की अनुमति दी गई है ऐसे में 23 वर्षीय संत कबीर नगर के रहने वाले इंद्र कुमार बाइक से स्टंट दिखा रहा था इसी बीच वह बाइक से अचानक नीचे गिर गया जिस दौरान युवक के सर और हाथ में गंभीर चोटे आई ।हादसे के बाद मौत के कुएं पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गया क्योंकि युवक के नीचे गिरने के बाद भी काफी देर तक बाइक मौत के कुएं की दीवारों पर चलती रही आनन फानन में घायल युवक को निचलौल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालात बिगड़ते देख युवक को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । वायरल वीडियो के बाद अब जिम्मेदार इस हादसे की वजह और घायल युवक की जांच पड़ताल में जुट गई है । एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है संचालक की ओर से लापरवाही बरती जा रही है इस मामले की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 30, 2025 06:53:44
Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा मोबाइल नंबर :- 99506-40868 जिला: श्रीगंगानगर लोकेशन:- रायसिंहनगर 3007ZRJ_SGNR_TREE_R हैडलाइन:- पुलिस अधिकारियों ने किया पौधारोपण एंकर:- रायसिंहनगर आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। निर्माणधीन श्री सत्यनारायण आदर्श विद्या मंदिर में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षकअनु बिश्नोई , पुलिस थाना अधिकारी कलावती चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल के साथ विधानसभा प्रभारी वन्य एवं पर्यावरण कमलदीप चावला राधेश्याम भाकर , सहायक उपनिरीक्षक कमल मीणा सहित पुलिस के जवान व वन्य प्रेमी शामिल हुए
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Jul 30, 2025 06:53:25
Beed, Maharashtra:
परळी, बीड: कधी अघोरी कृत्य तर कधी हातात पिस्टल..! परळीतील सराईत गुन्हेगार गोट्या गित्तेचा व्हिडिओ व्हायरल.. Anc- परळीतील आणखीन एक सराईत गुन्हेगाराचा दहशत माजवणारा व्हिडिओ व्हायरल झाला आहे. एका खून प्रकरणात गोट्या गीत्तेवर मकोका कायद्याअंतर्गत कारवाई करण्यात आली आहे मात्र तो पोलिसांना अद्याप सापडला नाही. अशातच त्याचा दहशत माजवणारा व्हिडीओ आता समोर आला आहे. रात्रीच्या सुमारास "राम नाम सत्य है" असे म्हणत गोट्या गित्ते हा एका व्यक्तीच्या घरासमोर नैवद्य ठेवतानाचा व्हिडिओ सध्या व्हायरल झाला आहे. तर दुसरीकडे हातात पीस्टल घेऊन रील काढल्याचाही एक व्हिडिओ समाज माध्यमात व्हायरल झाला आहे. गोट्या गित्ते हा आरोपी वाल्मीक कराडचा समर्थक असल्याचा आरोप सध्या करण्यात येतोय.
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 06:52:56
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL *D गैंग के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, फार्म हाउस से लेकर मदरसे पर मोहन सरकार का बुलडोजर चलेगा* - ड्रग्स तस्कर यासीन और शाहवर के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई... - - हिन्दू लड़कियों को ड्रग्स देकर धर्मांतरण का खेल खेलने वाले D गैंग पर आज मोहन सरकार का बुलडोजर गरजेगा... - सरकारी जमीन पर कब्जा कर करोड़ो का निर्माण कर बैठे माफिया को मिट्टी में मिलाया जाएगा... - भोपाल के अनंतपुरा में सारिक मछली के अवैध निर्माण पर बुलडोजर स्ट्राइक... - माफिया ने आलीशान फार्म हाउस जिसमे ड्रग्स की पार्टी होती थी... - मदरसे की आड़ में अवैध गतिविधि चलती थी... - सरकारी जमीन को कब्जा कर आलीशान बिल्डिंग बना रखी थी... - सरकारी रिकार्ड में ये छोटे झाड़ का जंगल है... - एहतियात के तौर पर एक दर्जन थानों के फोर्स तैनात... - वज्र वाहनो को अतिक्रमण वाली जगह पर तैनात किया गया... *माफियाओं के अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाएगा मोहन सरकार का बुलडोजर* - शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता 5. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता... - नगर निगम जिला प्रशासन आज माफिया के अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगा...
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 06:52:51
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में सांप के जोड़ो की अद्भुद तस्वीर आई सामने* - सावन में नाग के जोड़े का नागिन डांस... - विदिशा के अहमदपुर एरिया में सड़क एक सांप के जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है... - बारिश के मौसम में सांप का जोड़ा नृत्य करता नजर आ रहा है... (वीडियो)
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 06:52:22
Delhi, Delhi:
*ईडी की बड़ी कार्रवाई...छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी जारी.. 18 लोकेशन पर चल रही है छापेमारी..* *ईडी की टीम ने एक साथ 18 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ये छापे शशांक चोपड़ा, मोक्शित कॉरपोरेशन के पार्टनर और CGMSC व DHS के कुछ अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर मारे जा रहे हैं।* *यह कार्रवाई मेडिकल सप्लाई घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।* #आरोप है कि शशांक चोपड़ा ने CGMSC के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर गैरकानूनी तरीके से मेडिकल उपकरण और रिएक्टेंट्स सप्लाई करने का रेट कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। #इसके बाद शशांक चोपड़ा ने DHS और CGMSC के अफसरों को फिर से अपने पक्ष में किया और करीब 500 करोड़ रुपये की खरीद के ऑर्डर पास करवा लिए। #जांच एजेंसी को इस घोटाले में बड़े लेन-देन और भ्रष्टाचार की आशंका है।
0
Report
RARAM ANUJ
Jul 30, 2025 06:52:16
Dehradun, Uttarakhand:
कल 31 जुलाई को प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी । सुबह 8:00 से मतगणना का काम शुरू होगा। आईजी लॉ एंडआर्डर नीलेश आनंद भरने का कहना है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर की गई है । सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं प्रदेश के 89 ब्लॉक में मतगणना का काम किया जाएगा सभी स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है उनका कहना है कि सभी तरह की तैयारी पूरी की जा रही है । बाइट नीलेश आनंद भरणे लॉ एंड ऑर्डर
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 30, 2025 06:51:51
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने छुपकर गांव आया युवक ग्रामीणों के शक और लाठी का शिकार बन गया। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ड्रोन की दहशत के चलते लोग रात भर पहरा दे रहे थे। इसी बीच एक युवक छत पर संदिग्ध हालत में नजर आया तो ग्रामीणों ने उसे ड्रोन ऑपरेटर या जासूस समझ लिया और बिना देर किए लाठी-डंडों से उसकी जमकर खातिरदारी कर दी। युवक के भागने पर शुरू हुआ पीछा, और पकड़ में आते ही शुरू हुई पिटाई। जब युवक बेहोश हो गया तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। होश में आने के बाद उसने बताया कि वह हापुड़ का रहने वाला है और चुपचाप अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। डर के मारे छत पर चढ़ गया था, लेकिन गांववालों की चौकसी और ड्रोन-संवेदनशील माहौल ने उसके प्रेम प्रसंग को अफवाहों और मारपीट का किस्सा बना दिया । अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और गांव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि इश्क भी अब सुरक्षित नहीं, जब तक ड्रोन का खौफ कायम है! शॉट्स ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद पकड़े युवक के फाइल शॉट्स ग्रामीणों द्वारा पूर्व में देखे गए ड्रोन, और लगाए जा रहे पहरे के
0
Report
AKAtul Kumar
Jul 30, 2025 06:50:36
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - रामवीर बना राजवीर, 22 दिन की जेल 17 साल बाद मिला न्याय रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 30/07/2025 एंकर - रामवीर की जगह पर पुलिस ने गलती से राजवीर लिख दिया। इस एक शब्द की गलती से राजवीर की जिंदगी में तूफ़ान ला दिया, राजवीर ने 22 दिन की जेल काटी तो वही 17 साल तक खुद को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई लड़ता रहा। अब जाकर अदालत ने उसे न्याय दिया है और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश एसपी मैनपुरी को भेजा है। वीओ - पूरा मामला कोतवाली शहर के नगला भंत से जुड़ा हुआ है। जहां तत्कालीन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने मनोज यादव, प्रवेश यादव, भोला और राजवीर के खिलाफ 31 अगस्त 2008 को गिरोहबंद अपराध का केस दर्ज कराया था। केस की विवेचना दन्नाहार थाना प्रभारी को दी गई थी। विवेचक ने 1 दिसंबर 2008 को गैंगस्टर एक्ट में राजवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके खिलाफ तीन मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी दर्शाया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा लिखे गए तीनों मुकदमे राजवीर के भाई रामवीर और गांव के ही मनोज, प्रवेश और भोला के खिलाफ दर्ज हुए थे। राजवीर के अधिवक्ता के माध्यम से गैंगस्टर केसों की सुनवाई के लिए आगरा में लगने वाली कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उल्लेख किया गया कि राजवीर को पुलिस ने गलत केस दर्ज कर जेल भेजा है और तीन अन्य मुकदमों का इतिहास दर्शाया है जबकि राजवीर खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। आगरा कोर्ट ने तत्कालीन थानाध्यक्ष ओमप्रकाश और विवेचन शिवसागर दीक्षित को कोर्ट में तलब किया था। पुलिस ने कोर्ट में मानी गलती फिर फिर भी लगा दी चार्जशीट इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कोर्ट में स्वीकार किया कि राजवीर का नाम मुकदमे में गलत दर्ज हो गया है। आपराधिक इतिहास उसके भाई रामवीर के खिलाफ है। कोर्ट ने इस आधार पर राजवीर को जेल से 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहाई देने के आदेश दे दिए। मगर पुलिस ने फिर लापरवाही की और विवेचक ने राजवीर का नाम हटाने की वजह राजवीर के ही खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में भेज दी। 2012 में मुकदमा ट्रायल पर आया तो मैनपुरी में गैंगस्टर कोर्ट की स्थापना होने पर यहां ट्रायल चल। राजवीर के अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अब 17 साल बाद एडीजे विशेष गैंगस्टर एक्ट स्वप्नदीप सिंघल ने साक्ष्य के आधार पर राजवीर को न्याय दे दिया है। भोला, प्रवेश और मनोज के खिलाफ कोर्ट में बहस गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे में अन्य आरोपी प्रवेश यादव भोला और मनोज यादव पर आरोप तय करने के लिए बहस की गई। लेकिन रामवीर के खिलाफ अलग से विवेचना करने के लिए एसपी को आदेश दिया गया है। बाइट - राजवीर सिंह पीड़ित बाइट - सुनीता, पीड़ित राजवीर की पत्नी बाइट - विशाल, पीड़ित का बेटा बाइट - विनोद यादव, राजवीर के अधिवक्ता
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 30, 2025 06:49:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, संभल जामा मस्जिद मामले में हाईकोर्ट में दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन, मुस्लिम पक्ष की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिव्यू पिटिशन, निचली अदालत के सर्वे आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले के बाद दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन, 10 अगस्त के बाद रिव्यू पिटिशन पर हाईकोर्ट में सुनवाई की उम्मीद, निचली अदालत के सर्वे आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक से इंकार कर दिया है, अब मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के समक्ष रिव्यू पिटिशन दाखिल की है, हाईकोर्ट से रिव्यू पिटिशन के जरिए पुनः आदेश की समीक्षा की मांग की गई है, नवंबर 2024 में हिंदू पक्ष की अर्जी पर संभल की निचली अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान सम्भल में जमकर बवाल उपद्रव हुआ था, बाद में मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के सर्वे के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, हाईकोर्ट ने बीते 19 मई को सर्वे आदेश पर रोक की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया, अब मुस्लिम पक्ष ने सर्वे मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद रिव्यू पिटिशन दाखिल की है, रिव्यू पिटिशन के जरिए मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट से अपने आदेश की समीक्षा की मांग की है।
1
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 06:48:56
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले की धरणवास ग्राम पंचायत के बड़ाखौ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के रसोई घर की स्थिति जर्जर है रसोई घर के कमरे में चारों तरफ से बारिश के पानी का रिसाव हो रहा है जिसके चलते रसोई घर कभी भी जमीदोज हो सकता है समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है । LAXMI AVATAR 9414821803
3
Report
VKVarun Kaushal
Jul 30, 2025 06:48:41
Samrala, Punjab:
Varun Kaushal Samrala ਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਦੇ ਸੱਦੇ ਤੇ ਅੱਜ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿੱਚ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਦੇ ਤਹਿਤ ਅੱਜ ਸਮਰਾਲਾ ਨੇੜਲੇ ਪਿੰਡ ਬਾਲਿਓ ਤੋ ਸਮਰਾਲਾ SDM ਦਫਤਰ ਤੱਕ ਕਿਸਾਨਾਂ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਜਿਸ ਵਿੱਚ 300 ਦੇ ਕਰੀਬ ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋ ਟਰੈਕਟਰ ਲਿਆਂਦੇ ਗਏ। ਪਿੰਡ ਬਾਲਿਓ ਵਿੱਚ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਤਹਿਤ 250 ਏਕੜ ਜਮੀਨ ਅਕੁਾਇਰ ਕੀਤੀ ਜਾਣੀ ਹੈ । ਐਸਕੇਐਮ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਇਸ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਅਗਵਾਈ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜੇਵਾਲ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ। one two one
1
Report
Advertisement
Back to top