Back
बुलंदशहर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप!
MGMOHIT Gomat
Jul 29, 2025 17:32:05
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर: मामूली विवाद में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना से इलाक़े में सनसनी।
37 वर्षीय यतेंद्र सिंह के हाथ और टांग में लगी 4 से 5 गोली, घटना के बाद आरोपी फरार।
कल गाड़ी लगाने को लेकर हुआ था मामूली विवाद, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
सूरजमल जटिया अस्पताल ले जाने पर आधे घंटे तक इलाज के लिए भटकता रहा पीड़ित।
परिजनों के हंगामे के बाद टूटी डॉक्टरों की नींद, हायर सेंटर रेफर किया गया पीड़ित।
पुलिस अधिकारी मौके पर, अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली का मामला।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shivpuri, Madhya Pradesh:
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने भैंस का रूप बनकर मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को संदेश दिया है।
यह सरकार भैंस की तरह बेशर्म है।
चाहे बीन बजाओ चाहे लठ मारो चाहे चिल्लाने का काम करो। गरीब, मजदूर , सभी परेशान होते रहे।बेरोजगार, किसान, युवा,।
जनता हक लिए संदेश है यह।
0
Report
MKMohammed Khan
FollowJul 30, 2025 06:43:32Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के अजमेर में मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। डिविज़न के सबसे बड़े हॉस्पिटल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत जिलाभर के हॉस्पिटल में माकूल इंतजाम के सरकारी फ़रमान जारी हो चुके है। मौसमी मर्ज में इजाफा के मद्देनजर हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती भीड़ और दवाइयों की कमी देखी जा रही है। ऐसे हालातों में हॉस्पिटल इंतेजामिया अलर्ट मोड पर आ गया है। मरीजों के लिए मुख़्तलिफ़ इज़ाफ़ी इंतेजामात की तैयारी शुरू हो गई है। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अरविंद खरे ने हालात का जायज़ा कर स्टॉफ को ज़रूरी हिदायतें भी दे दी है। डॉ अरविंद खरे ने बताया कि बरसात का मौसम है ऐसे में कई किस्म की बीमारियां पनपती है,ज़्यादातर खान पान,बरसाती पानी समेत जलभराव और नाली गड्ढो में गंदगी से पनपे मच्छरों से बीमारी फैलती है। मौसमी बीमारियों में मलेरिया,चिकनगुनिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के मरीज़ों में इज़ाफ़ा होता है। जबकि टाइफाइड, पेट दर्द,पीलिया के मरीजों में भी इजाफा होता है। ऐसे हालातों से निपटने के लिए जिला भर में जहां जहा पानी का भराव है उसे खाली करवाया जाएगा और दवाइयों का छिड़काव यक़ीनी किया जाएगा। ताकि मच्छरों और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से आम इंसान महफूज़ रह सके। गौरतलब है कि अजमेर में गुज़िश्ता दिनों हुई बरसात के बाद शहर के कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। ऐसे में शहर भर में गंदगी का भी आलम देखा जा रहा है। यही वजह है कि दवाखानों में मरीज़ों की तादाद में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। ऐसे में सरकारी सतह पर मौसमी बीमारियों से हिफ़ाज़ती इंतेजाम भी बेहद ज़रूरी है।
बाईट,डॉ अरविंद खरे,सुपरिंटेंडेंट,जेएलएन,हॉस्पिटल,अजमेर
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 30, 2025 06:43:28Gulmarg, :
Bus accident in Banipora Rajwar Handwara several person injured
Teacher killed and many 25 injured after a bus met with an accident at Upper Rajwar in Handwara.
more details come
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 30, 2025 06:43:07Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की सिविल अस्पताल में अब मरीजों को ले जाने के लिए निजी या बाहरी एम्बुलेंस की इजाज़त नहीं होगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए.के. मिश्रा ने इस संबंध में सख्त कदम उठाते हुए स्पष्ट किया है कि अस्पताल परिसर से केवल 108 या सरकारी एम्बुलेंस के जरिए ही मरीजों को रेफर किया जाएगा।सीएमएस एके मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से असामाजिक तत्व सक्रिय थे, जो मरीजों को प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाने के लिए लगातार दबाव बनाते थे। इससे न सिर्फ अव्यवस्था फैल रही थी, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को अनावश्यक आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा था।उन्होंने कहा कि अब ऐसी गतिविधियों पर सख्त लगाम लगेगी। अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बाईट - डॉ एके मिश्रा ( सीएमएस सिविल अस्पताल रूड़की)
0
Report
RARAM ANUJ
FollowJul 30, 2025 06:42:42Dehradun, Uttarakhand:
कल 31 जुलाई को प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी । सुबह 8:00 से मतगणना का काम शुरू होगा। आईजी लॉ एंडआर्डर नीलेश आनंद भरने का कहना है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर की गई है ।
सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं प्रदेश के 89 ब्लॉक में मतगणना का काम किया जाएगा सभी स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है उनका कहना है कि सभी तरह की तैयारी पूरी की जा रही है ।
बाइट नीलेश आनंद भरणे लॉ एंड ऑर्डर
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 30, 2025 06:42:37Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET SINGH
REPORTER - DAMODAR INANIYA
====================
HEADLINE - मेड़ता में 521 वां मींरा महोत्सव ध्वज पूजन के साथ हुआ आरंभ
SUPERFAST
राजपूत समाज वार्षिक ध्वजा पूजन के लिए पहुंचे चारभुजा नाथ मंदिर
देर शाम कुंडल सरोवर में विशेष मंत्रोचार के साथ होगा महादीप दान , नगाड़ा वादन और महाआरती
BODY - मेड़ता का ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय 521 वां मीरा महोत्सव आज विधिवत रूप से ध्वज पूजन के साथ आरंभ हो गया। भगवान चारभुजा नाथ के पुजारी अनिल अबोटी द्वारा मुख्य यजमान सत्यनारायण लाहोटी परिवार के हाथों विशेष रजत रेवाड़ी के झूला महोत्सव की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से अखंड हरी कीर्तन आरंभ किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण मीरा महोत्सव में शिरकत करने मेड़ता पहुंचने लगे है। सात दिवसीय इस मीरा महोत्सव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डिप्टी रामकरण मलिंडा एवं थाना अधिकारी धर्मेश दायमा द्वारा कानून व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 30, 2025 06:41:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- एबीवीपी का एसबीपी कॉलेज पर प्रदर्शन, विभिन्न संकायों में सेक्शन बढाने की मांग
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से जिले के सबसे बड़े एसबीपी महाविद्यालय में सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के नाम एसबीपी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
बॉडी- एबीवीपी के छात्र नेता पंकज कलासुआ ने बताया कि भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। जिला मुख्यालय पर स्थित होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। वर्तमान में इस महाविद्यालय में बीए में 1680, बीएससी बायो में 210 और बीएससी गणित में 140 सीटें हैं। यहां प्रवेश फॉर्म भरने वाले अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आते हैं। ये छात्र प्राइवेट कॉलेजों की मोटी फीस वहन नहीं कर पाते हैं। इस कारण से वे राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन सीट कम होने से विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते है | ऐसे में कॉलेज में विभिन्न संकायों में सेक्शन बढाने की जरूरत है | एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौपा है | ज्ञापन में बीए में पांच सेक्शन, बीएससी बायो में तीन सेक्शन और बीएससी मैथ का एक सेक्शन बढ़ाने की मांग की है वही मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है |
बाईट- पंकज कलासुआ छात्र नेता
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 30, 2025 06:40:48Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के बयाना इलाके के गांव ध्वजा मोरोली में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झगड़े में एक पक्ष लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों के साथ गाली गलौच करते नजर आ रहे है,
वही वायरल वीडियो में पीड़ित महिलाएं और छोटे बच्चे ग्रामीणों से मदद के लिए गुहार लगाते रोते बिलखते करते नजर आ रहे,
दूसरे वीडियो में खेत में खड़ी फसल को जेसीबी की मदद से उजाड़ते दिखे दबंग लोग,
बन्नी गुर्जर एवं पूर्व सरपंच पक्ष का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,
0
Report
MSManish Shanker
FollowJul 30, 2025 06:33:33Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali
ਆਮਦਨ ਤੋਂ ਵੱਧ ਜਾਇਦਾਦ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਸੀਨੀਅਰ ਅਕਾਲੀ ਆਗੂ ਬਿਕਰਮ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠੀਆ ਦੀ ਜਮਾਨਤ ਅਰਜ਼ੀ ਤੇ ਦੋਵਾਂ ਪਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਮੋਹਾਲੀ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਬਹਿਸ ਸ਼ੁਰੂ।
Wt
4
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 30, 2025 06:33:04Bilaspur, Chhattisgarh:
NOTE -- लड़कियों के वीडियो ब्लर करके चलाएं
बिलासपुर। शहर में संचालित स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों की आशंकाओं के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान किसी भी सेंटर में ऐसा कुछ नहीं मिला, फिर भी संचालकों को इसे लेकर कड़ी हिदायत दी गई।जांच अभियान की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रस्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम, डीएसपी अनीता मिंज समेत अन्य अधिकारियों ने की। पुलिस की कई टीमों ने थाना तारबाहर और सरकंडा क्षेत्र के प्रमुख स्पा सेंटरों द एलिमेंट स्पा , सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाजा) और ईवा स्पा में एक साथ दबिश दी। जांच के दौरान किसी भी सेंटर में अवैध गतिविधियों के प्रमाण नहीं मिले। फिर भी इन सभी स्पा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान स्पा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्टाफ और आने वाले ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करें, उनका पूरा विवरण रखें, किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
BYTE अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल,
4
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 30, 2025 06:31:56Karauli, Rajasthan:
करौली । मंडरायल-करणपुर क्षेत्र में चंबल का जलस्तर बढ़ने का मामला,
चंबल का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 166.86 मी,
चंबल का खतरे का निशान है 165 मीटर पर,
चंबल नदी क्षेत्र में लगभग 2 मी खतरे के निशान से ऊपर,
मंडरायल क्षेत्र के रांचोली गांव से 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को सुरक्षित स्थानों पर किया शिफ्ट,
अन्य प्रभावित गांवों के लोगों से भी समझाइश का दौर जारी,
हालांकि ग्रामीण गांव छोड़ने को नहीं हो रहे तैयार,
प्रशासन, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारियों भी तैनात,
3
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 30, 2025 06:31:02Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
बिचगावा में गत दिनों करंट से दो कावड़ियों की मौत व 32 झुलसने का मामला.
मामले में मांगों को लेकर उपखण्ड़ मुख्यालय कस्बा लक्ष्मणगढ़ व बिचगावा के बाजार पूरी तरह बंद.
कस्बे के बाजारों में छाया हुआ है सन्नाटा.
बंद को सभी व्यापारिक मंडलों ने दिया है समर्थन.
करंट की चपेट में आये दोनों कावड़ियों के आश्रितों को 50-50 लाख, सरकारी नौकरी, झुलसे लोगों को 5-5 लाख की मांग को लेकर बंद है पूरा लक्ष्मणगढ़.
वही मांगो को लेकर पिछले 7 दिनों से बिचगावा बस स्टैंड पर चल रही है भूख हड़ताल.
प्रभारी मंत्री कवि लाल मीणा बोलकर गए जल्दी मिलेगा उनको 10 _10 लाख का मुआवजा.
कांग्रेस के नेता पीड़ितों के धरने में लगातार हो रहे हैं शामिल.
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगे लाल मीणा ने कहा मुआवजा राशि है कम.
सरकार जल्दी करें सुनवाई, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन.
राजस्थान में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भी अमेरिका से X पोस्ट के जरिए सरकार से पीड़ितों को सहायता की करी मांग.
3
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
मप्र युवा समाज सेना द्वारा भव्य दंगल प्रतियोगिता का मानपुर खेल स्टेडियम में आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तर एवं क्षेत्रीय पहलवान सम्मिलित हुए।युवा समाज सेना प्रमुख अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि जबलपुर कटनी बरही के पहलवानों ने शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन अध्यक्ष राहुल शुक्ला के द्वारा मातृका पूजन कर अखाड़े की तिलक वंदना कर किया गया जिसमें बतौर अतिथि तहसीलदार रामलाल पनिका वरिष्ठ समाजसेवी शारदा प्रसाद गौतम रामकिशोर चतुर्वेदी ओपी द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार गण आशुतोष त्रिपाठी दीपक शर्मा रमभिलाष त्रिपाठी त्रिवेणी शरण सम्मिलित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन पी डी प्रभाकर कुश्ती के रेफरी कल्याण सिंह रज्जु खान लाल खान रहे कई वर्षों से चली आ रही कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता में इस बार भारी अधिक भीड़ व उत्साह दिखा।
4
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 30, 2025 06:30:24Danapur, Bihar:
हेडलाइन:
पटना एम्स में भीष्म कीट का डेमो प्रशिक्षण आयोजित, आपदा प्रबंधन में तेजी से इलाज की मिलेगी ताकत
सबहेडिंग :
एयर फोर्स से रिटायर्ड डॉ. तन्मय रॉय ने दिया प्रशिक्षण, मेडिकल स्टाफ और छात्रों ने लिया हिस्सा, डॉक्टरों को बनाया जाएगा मास्टर ट्रेनर
Anchor Vo
पटना एम्स में आज भीष्म कीट की डेमो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एयर फोर्स से रिटायर्ड डॉक्टर तन्मय रॉय के द्वारा किया गया, यह कार्यक्रम पटना एम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ अनूप और ट्रामा इंचार्ज डॉ अनिल के देख देख में किया गया जिसमें पटना एम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर के साथ मेडिकल के छात्र मौजूद रहें। इस ट्रेनिंग के दौरान डॉ तन्मय ने बताया कि एक हजार से ज्यादा कीट को प्रदर्शित कार इसके बारे में जानकारी दिया गया। भीष्म कीट जिसकी शुरुआत आपदा के समय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था उसका डेमोंस्ट्रेशन अभी तक देश के 19 एम्स और उसके जैसे बड़ी मेडिकल संस्थानों में हो चुका है और आज पटना में भी किया जा रहा है। जो कीट की ट्रेनिंग दिया गया है उससे आपदा के समय मौके पर पहुंचने के बाद 10 से 12 मिनट से लेकर एक घंटे के अंदर ऑपरेशन थिएटर तक तैयार किए3 जा सकते है और 6 डॉक्टरों की टीम लगभग 200 मरीजों का एक जगह पार इलाज कार सकतें है। यही वजह है कि इसकी ट्रेनिंग हर फास्ट रिस्पॉन्डर के साथ आपदा से जुड़े लोगों है उन्हें भी ट्रेनिंग कराया जाएगा।
वही पटना एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अनूप ने बताया कि पटना aiims में डॉक्टरों को बिस्किट की ट्रेनिंग दी जा रही है और इसके तेनी के बाद जब हम लोग सक्षम होंगे तो यह मास्टर चैनल बनेंगे और यह लोग ट्रेनिंग देंगे ताकि आपका केस समय उसे निपटने के लिए इस कार्य किसका इस्तमाल है बखूबी तरीके से किया जा सके।
भीष्म ट्रेनिंग के दौरान मौजूद डॉक्टर अनिल ने बताया कि किसी भी बड़े ऑफ दा से निपटने के लिए जिसके कारगर है और तुरंत लोकेशन पर जाकर इलाज शुरू करने के साथ दवा के साथ-साथ ऑपरेशन थेटर भी तैयार कर मरीजों का इलाज किया जा सकता है
बाइट एयर फोर्स से रिटायर्ड डॉक्टर तन्मय रॉय
बाइट डॉ अनूप कुमार, एम्स सुप्रीटेंडेंट
बाइट डॉ अनिल कुमार, ट्रामा इंचार्ज पटना एम्स
3
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 30, 2025 06:26:28Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर जिले में बयाना-रूपवास इलाके में बरसात होने से गंभीर नदी में जल आवक बढ़ रही है अधिशेष पानी बंधबरेठा के पानी को बोकोली हेड केनाल से खांनवा और रूपवास के बांध में छोड़ाकर एकत्रित किया जा रहा है।
इसके चलते रूपवास और उच्चैन क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए है।
5
Report