Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001
बीजेपी नेताओं की जिलाधिकारी से मुलाकात: बुलडोजर कार्रवाई पर गरमाई राजनीति!
ASAkash Sharma
Jul 29, 2025 17:30:44
Fazalpur, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग...... मुरादाबाद मंडी समिति मे हुई बुलडोजर कार्यवाही से नाराज बीजेपी नेताओं ने की जिलाधिकारी मुरादाबाद से मुलाक़ात, बीजेपी नेताओ ने जिलाधिकारी से बुलडोजर एक्शन कों लेकर की लंबी बातचीत, करीब 1 घंटा तक चली बीजेपी नेताओं और जिलाधिकारी के बीच वार्ता, एक और जहाँ बीजेपी नेताओं ने बुलडोजर एक्शन कों रोकने की बात करी तो वहीँ जिलाधिकारी बोले अवैध अतिक्रमण पर रहेगा लगातार एक्शन जारी, जिलाधिकारी से मुलाक़ात करने मे शहर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी गोपाल अंजान, बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भन्डुला, रहे मौजूद, जिलाधिकारी से मिलने के बाद बोले एमएलसी गोपाल अंजान, हमने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और एसपी सिटी से रखी अपनी बात, हमारी वार्ता सौहार्द पूर्ण वातावरण मे हुई संपन्न कल से पुनः चलेगी मंडी समिति, एमएलसी बोले जल्द दुकानों का निर्माण कराकर जिसका प्रस्ताव शासन कों गया है जल्द पास होगा। वहीँ जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह बोले कुछ पुरानी और नई दुकानों कों बनाने का प्रस्ताव गया हुआ है, पूर्व मे भी अतिक्रमण कों हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन लोगो ने पुनः उसको आगे बना लिया था, आज उसी अतिक्रमण कों हटाया गया जिसका उद्देश्य किसी के व्यवसाय कों बाधित करना नहीं बल्कि लाइसेंस वालो कों हम सुविधाएं देंगे, मंडी परिसर मे अवैध अतिक्रमण ना होने देने के सख्त निर्देश है और जहाँ अतिक्रमण सामने आ रहा है उसको हटाने की कार्यवाही की जाती रही है। Byte :- गोपाल अंजान, एमएलसी भाजपा। Byte :- अनुज कुमार सिंह, डीएम मुरादाबाद।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Jul 30, 2025 07:09:54
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा के हिसार में नगर निगम ने 42 साल पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस जारी किया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मसले पर तमाम लोग हिसार नगर निगम के कमिश्नर से मिले, तो फिलहाल संतुष्ट नजर आए। वीएचपी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि निगम ने उनको आश्वासन दिया है कि मंदिर नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन हम भी साफ तौर पर कह दिया है कि मंदिर टूटने नहीं देंगे। बड़ी बात यह है कि इस मामले को लेकर ना तो निगम के प्रशासनिक अधिकारी ना मेयर और कोई राजनेता बोलने को तैयार है। बाइट - रविन्द्र गोयल वीएचपी बाइट - संदीप वीएचपी बाइट - कृष्णा देवी हिसार (इस पर कोई भी अधिकारी या निगम मेयर या राजनेता बोलने को तैयार नहीं देख लेना नो ऑफिसियल वर्शन )
3
Report
PSPradeep Soni
Jul 30, 2025 07:09:32
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के हरमाड़ा से खबर नींदड़ के किसान पहुंचे UDH मंत्री के बंगले पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा और किसानों के बीच चल रही वार्ता नींदड़ आवासीय योजना के विरोध में पिछले कई दिनों से किसान दे रहे हैं धरना मंत्री झाबर सिंह खर्रा किसानों से कर रहे बातचीत
2
Report
VRVIJAY RANA
Jul 30, 2025 07:08:47
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ चंडीगढ़, 30 जुलाई 2025, हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने हिसार के बुडाना गांव में 22 दिसंबर 2024 की रात एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत पर गंभीर संज्ञान लिया है। यह हादसा एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से हुआ था, जिसमें चार मासूमों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। यह मामला  के.एस. नागरा, मानवाधिकार कार्यकर्ता द्वारा दायर शिकायत के माध्यम से आयोग के संज्ञान में आया। अध्यक्ष  न्यायमूर्ति ललित बत्रा और सदस्यों  कुलदीप जैन एवं  दीप भाटिया को मिलकर बने पूर्ण आयोग ने पाया कि मृतक बच्चे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मज़दूरों के थे, जो उक्त ईंट भट्ठे में कार्यरत थे। बच्चे रात को एक दीवार के पास सो रहे थे, जो अचानक गिर गई और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। यह दर्शाता है कि मजदूर और उनके परिवार अत्यंत अमानवीय और असुरक्षित परिस्थितियों में रह रहे थे। प्रारंभिक निरीक्षण में इस घटना को मानव अधिकारों का गंभीर उल्लंघन और प्रशासनिक विफलता करार दिया है।हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने पाया कि मजदूरों की स्थिति बंधुआ मज़दूरी जैसी प्रतीत होती है, जो कि बंधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 के तहत निषिद्ध है। न्यायमूर्ति ललित बत्रा की अध्यक्षता वाले पूर्ण आयोग ने कहा है कि संबंधित ईंट भट्ठा मालिक की यह नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी थी कि वह मजदूरों के लिए सुरक्षित आवास, स्वच्छ जल, शौचालय और कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करे। आयोग ने इसे अनुच्छेद 21 (जीवन के अधिकार) तथा बाल अधिकारों के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन माना है। हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने अपने आदेश में निम्नलिखित अधिकारियों को आठ सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं— 1. उपायुक्त, हिसार को यह बताने को कहा गया है कि क्या पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा दिया गया है? यदि नहीं, तो किन सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें सहायता दी जा सकती है? 2. हिसार के पुलिस आयुक्त से पूछा गया है कि इस घटना को लेकर कोई एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं, और यदि हुई है तो उसकी वर्तमान स्थिति क्या है? 3. सहायक श्रम आयुक्त, हिसार को बंधुआ मजदूरी की स्थिति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 4. जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी/लाइसेंसिंग प्राधिकारी से भट्ठों की नियमित जांच और परिचालन स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है। 5. हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से ईंट भट्ठों पर पर्यावरणीय मानकों के पालन की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है। 6. ईंट भट्ठा मालिक को नोटिस जारी कर श्रमिकों के लिए सुरक्षा और आवासीय सुविधाओं की कमी पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। प्रोटोकॉल, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने जानकारी दी कि पूर्ण आयोग के अनुसार ने यह ऐसी त्रासदी थी, जिसको केवल क़ानून के पालन और न्यूनतम मानवीय सुविधाएं देने से रोकी जा सकती थी। इस मामले में अगली सुनवाई की 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है| इस तिथि से पहले उपरोक्त सभी अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट आयोग के सामने प्रस्तुत करनी है|
1
Report
STSumit Tharan
Jul 30, 2025 07:08:37
Jhajjar, Haryana:
भाजपा द्वारा शिक्षा तंत्र का भट्ठा बैठाने के दीपेन्द्र के आरोप पर बोले कृषि मंत्री कहा: जिसको जितनी समझ वह वैसे ही लगाएगा आरोप :संसद में आलू को दो-दो फुट का बताने वाले पहले सांसद थे दीपेन्द्र हुड्डा :झज्जर में परिवेदना समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा :पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के राईस मिलों के हरियाणा से पलायन करने के आरोप का भी दिया जवाब कहा: बिजनेश क्लास के लोगों को जहां और जिस राज्य में होता है फायदा,वहीं का देते है ध्यान : बिजनेश क्लास लोगों का अपना एजेंडा होता है और अपने होते है फैसलें :राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी छवि सुधारने के लिए सेना का सहारा लेने के बयान पर बोले राणा कहा: सेना की छवि होती है देश और राष्ट्र की छवि,प्रधानमंत्री होने के नाते जुड़ जाता है मोदी का नाम :खाद की किल्लत को दूर करने के लिए जुलाई माह में शुरू होने वाले पोर्टल के सवाल का भी दिया जवाब कहा: तकनीकि खामियों के चलते हो रही है थोड़ी देरी,जल्द ही खामियां दूर होते ही शुरू होगा पोर्टल एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- झज्जर में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक से पूर्व हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा सरकार पर शिक्षा तंत्र को बर्बाद करने के दीपेन्द्र के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा ने कहा, "जिसकी जितनी समझ, वह वैसे ही आरोप लगाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा वही सांसद हैं जिन्होंने “संसद में आलू को दो-दो फुट का बताया था”। इससे उनके ज्ञान का स्तर स्पष्ट होता है। यहां सिंचाई विभाग के विश्राम गृ़ह में मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा राइस मिलों के हरियाणा से पलायन को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि, “बिजनेस क्लास के लोगों को जहां फायदा दिखता है, वे वहीं ध्यान देते हैं। उनका अपना एजेंडा होता है और वे अपने अनुसार ही फैसले लेते हैं। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेना की छवि का उपयोग अपनी छवि सुधारने के आरोप पर मंत्री राणा ने कहा कि, “सेना की छवि देश और राष्ट्र की होती है। प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी जी का नाम उससे जुड़ जाता है। जुलाई में शुरू होने वाले खाद वितरण पोर्टल की देरी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि तकनीकी खामियों के चलते थोड़ी देर हो रही है, लेकिन जल्द ही खामियां दूर कर पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा। बाइट: श्याम सिंह राणा,हरियाणा कृषि मंत्री । झज्जर सुमित कुमार
4
Report
AMAjay Mehta
Jul 30, 2025 07:07:09
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। एंकर रीड - रतिया में स्कूल से लौट रही अध्यापिका का अपहरण, 5-6 युवकों पर स्कूल वेन के आगे गाड़ी लगाकर अध्यापिका का अपहरण करने का लगाया गया आरोप, स्कूल वेन चालक, परिचालक के साथ मारपीट का भी आरोप, मामले की सूचना दी गई पुलिस को, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू, कल स्कूल की छुटी के बाद बच्चों और स्टाफ को घर छोड़ने जा रही था वेन चालक वॉयस - फतेहाबाद के रतिया इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गाड़ी सवार युवकों ने स्कूल वेन से घर लौट रही अध्यापिका को अगवा कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बीती शाम गांव चंदो खुर्द के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली अध्यापिका स्कूल वेन से जज़र लौट रही थी। वेन में चालक परिचालक के अलावा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी सवार थे। बताया जा रहा है कि स्कूल वेन गांव डिग्गी ढाणी और मुंशीवाला के बीच पहुंची तो सामने से आ रही एक गाड़ी वैन के सामने आकर रुकी। आरोप है कि गाड़ी में से आधा दर्जन बाहर निकले और चालक को पकड़कर उससे मारपीट की और वेन में बैठी अध्यापिका को अपने साथ जबरन ले गए। घटना के बाद सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। बाइट - रणजीत सिंह, थाना प्रभारी, रतिया बाइट - स्कूल वेन चालक
0
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 30, 2025 07:06:33
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग.. खडवली आणि टिटवाळा दरम्यान रक्सौल जं. ते लोकमान्य टिळक एक्सप्रेस थांबली... एक्स्प्रेसला काय झालं आहे कुणाला काही कारण कळत नव्हतं... प्रवाशी‌ वर्गात तर्कवितर्क व चर्चा सुरू... एक्स्प्रेस मध्ये एसीपी झाल्याने थांबल्याची गार्ड कडून माहीती... एसीपी म्हणून चैन खेचली गेली होती... एक्स्प्रेसच्या दुसऱ्या किंवा तीसऱ्या बुगीत चैनी खेचली असल्याची माहिती... जवळ जवळा १० ते १५ मिनिटे एक्स्प्रेस थांबली होती.. चिंचवली फाटका नंतर थांबली होती गाडी... यामुळे इतर गाड्यांची‌ वाहतुक काही काळ विस्कळीत झाली...
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 07:06:27
Dausa, Rajasthan:
दौसा, लालसोट दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 122 एमएम बारिश दर्ज की गई जिसके चलते कई गांव के रास्तों में पानी भरने से ग्रामीणों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है सलेमपुरा गांव में पानी भरने से स्कूली बच्चों को पानी में होकर ही गुजरना पड़ रहा है वही पशु चराने गए एक बुजुर्ग की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई । LAXMI AVATAR 9414821803
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 30, 2025 07:05:52
Noida, Uttar Pradesh:
गौतम बुद्ध नगर को नई डीएम मेधा रूपम ने संभाला, माफियाओं पर सख्त रुख गौतम बुद्ध नगर के नए डीएम ने जी न्यूज से की खास बातचीत आज गौतम बुद्ध नगर की नई जिलाधिकारी मेधा रूपम ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि जिले की जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि नोएडा सहित पूरे जिले में कोई भी समस्या हो — चाहे वह अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण या अन्य जनसामान्य से जुड़ी हो — उसके समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहेगा। उन्होंने खासतौर पर माफियाओं और भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति या समूह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है, उनके खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा, "प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों पर कमर तोड़ कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था कायम रह सके।" मेधा रूपम के इस दृढ़ और सक्रिय रुख से जिले की जनता को बेहतर प्रशासन और पारदर्शिता की उम्मीद बंधी है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर स्तर पर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। 121 डीएम से बात चित
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 30, 2025 07:05:27
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर के सभागार में भारतीय डाक विभाग की तरफ से जन जन की सहभागिता हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के मुख्खय अतिथि ब्यावर जिला अधीक्षक डाक विभाग कमलेश प्रजापत एवं विशिष्ठ अतिथि उप अधीक्षक डाकविभाग भूरसिंह मीणा थे। कैंप में केंद्रीय सरकार के डाक विभाग की तरफ से विभिन्न योजनाओं यथा ई कॉमर्स एवं निर्यात सेवाएं, वित्तीय सेवाएं, स्माल सेविंग बैंक अकाउंट सेवाएं,डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पासपोर्ट से संबंधित जानकारी एवं आधार कार्ड बनवाना एवं संशोधन से संबंधित जानकारी दी गई।
0
Report
RTRAJ TAKIYA
Jul 30, 2025 07:05:02
Rohtak, Haryana:
रोहतक में आज HTET लेवल-3 की परीक्षा:27 सेंटरों पर 312-312 अभ्यर्थी, धारा 163 लागू, CCTV-जैमर से निगरानी   रोहतक जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 30 व 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कुल 41 केंद्र बनाए गए हैं। जिले में तीन सत्रों में 25,374 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। 30 जुलाई को लेवल तीन के सायंकालीन सत्र में 27 केंद्रों पर 8,424 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र पर 312 परीक्षार्थी होंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार स्कूलों में परीक्षा के चलते अवकाश रहेगा  वॉक थ्रू -धर्मेन्द्र सिंह उपायुक्त रोहतक के साथ राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक 
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Jul 30, 2025 07:04:34
Delhi, Delhi:
दिल्ली में महिलाएं अब 24 * 7 कम कर सकती है जिसको लेकर दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है उनका मानना है कि अब नाइट शिफ्ट में भी महिलाएं काम कर सकती है जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी इस पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं ने क्या कहा इसके बारे में हम आपको बताते हैं महिलाओं ने कहा कि रेखा सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है इससे महिलाओं की भागीदारी के साथ-साथ महिलाएं सशक्तिकरण होगा लेकिन इसके साथ ही आप दिल्ली सरकार पर महिलाओं के प्रति की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी क्योंकि जब तक सुरक्षा महिलाओं को नहीं मिल पाएगा तब तक महिलाएं इस फैसले पर पूरी तरह अमल नहीं कर पाएगी देखिए आगे महिलाओं ने क्या कहा. कालकाजी इलाके की महिलाओं की
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 30, 2025 07:03:49
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज सङ्ग महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के उत्तम स्वास्थ्य व प्रगति की कामना की है उन्होंने कहा कि लाडवा में आज शाम तक कार्यक्रम रहेंगे जब-जब समय मिलता है तब तक वह अपने विधानसभा क्षेत्र में आते रहते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह पूरा किया और उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है मोदी के नेतृत्व में भारत 11वीं से चौथी आर्थिक शक्ति बना है उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष का भ्रामक प्रचार जग जाहिर हुआ है उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर व्यक्ति मोदी जी को प्यार करता है लेकिन विपक्ष को पता नहीं क्या हो जाता है बाईट:- सीएम नायब सिंह सैनी
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 07:02:23
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- बोड़ीगामा बड़ा से नया पादर जाने वाली सडक बदहाल, ग्रामीण परेशान एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के लोक निर्माण विभाग खंड आसपुर के बोड़ीगामा बड़ा से नया पादर जाने वाली सडक इन दिनों गढ्ढों में तब्दील हो गई है | वही बारिश में सडक पर पानी भरने व कीचड़ होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद शासन व प्रशासन ने सडक की सुध नहीं ली है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के बोडीगामा बड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 15 वर्ष पूर्व बोड़ीगामा बड़ा से नया पादर जाने वाली सडक का निर्माण कराया था लेकिन अब सडक बदहाल हो गई है। जगह जगह पर बड़े खड्डे हो जाने से आमजन को आने जाने में परेशानी हो रही है। खड्डों में पानी भरा होने से कई बार मोटर साइकिल सवार हादसे का शिकार हो चुके है तो वही विद्यार्थियों को भी कीचड़ में होकर गुजरना मजबूरी बना हुआ है। वही बारिश के मौसम में ये समस्या ओर बढ़ गई है | ग्रामीणों ने बताया कि सडक की बदहाली को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक को कई बार अवगत करवाया है | लेकिन किसी ने भी इस बदहाल सडक की सुध नहीं ली है | ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सडक को ठीक करवाने की मांग की है | बाईट- स्थानीय ग्रामीण अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 30, 2025 07:01:02
Ganderbal, :
District Development Council (DDC) Chairperson Nuzhat Ishfaq today chaired a preparatory meeting to review the arrangements for the upcoming annual Urs of Hazrat Syed Qamari-ud-Din Bukhari (RA) and Hazrat Mir Baba Hyder (RA), scheduled to be observed in the first week of August . The meeting was attended by officials from various departments including Health, Muncipal Council Ganderbal' Jal Shakti, ARTO, and other concerned wings to ensure smooth conduct of the Urs. Also present in the meeting were DDC Member Wakura Mohammad Ashraf, DDC Member Ganderbal-C Molvi Mohammad Yousuf, representatives of Qamria Muslim Wakaf Trust Saloora Ganderbal and Waqf employees associated with the shrine of Mir Baba Hyder (RA). DDC Chairperson Nuzhat Ishfaq directed all departments to work in coordination and ensure that all necessary facilities—such as drinking water, sanitation, medical aid, and transport—are in place at both shrine locations. She emphasized that all arrangements must be made well in advance so that devotees do not face any inconvenience during the religious gathering.
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 30, 2025 07:00:49
Srinagar, :
Passenger Bus Overturns in Behnipora Handwara, Several Injured. Handwara Kupwara, July 30: A passenger bus carrying dozens of commuters from Rajwar to Handwara met with an accident on Tuesday near Behnipora, where the vehicle overturned under unknown circumstances. As a result, several passengers sustained injuries. The injured individuals were immediately shifted to GMC Handwara for medical treatment. The exact cause of the accident is yet to be ascertained, and further details are awaited.
0
Report
Advertisement
Back to top