Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
भाईजान का बड़ा बयान: नवरात्रि और गणपति पर डीजे बंद नहीं होंगे!
NJNitish Jha
Jul 29, 2025 17:31:52
Mumbai, Maharashtra
TVU 17 server 182 क्या कहता है मुंबई के नागपाड़ा का भाईजान!!! नागपाडा के भाईजानों का कहना है कि सरकार के अंदर हिम्मत नहीं कि वह नवरात्रि और गणपति के डीजे लाउडस्पीकर को बंद करवा सके भाई जानू ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार अगर कुछ करें तो यह करें कि हमारी नमाज और उनके त्यौहार यानी हिंदू के नवरात्रि और गणपति सब में डीजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने दे वही सबसे बेहतर उपाय होगा..... DURATION : 8 MIN
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Jul 30, 2025 06:53:44
Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा मोबाइल नंबर :- 99506-40868 जिला: श्रीगंगानगर लोकेशन:- रायसिंहनगर 3007ZRJ_SGNR_TREE_R हैडलाइन:- पुलिस अधिकारियों ने किया पौधारोपण एंकर:- रायसिंहनगर आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। निर्माणधीन श्री सत्यनारायण आदर्श विद्या मंदिर में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षकअनु बिश्नोई , पुलिस थाना अधिकारी कलावती चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल के साथ विधानसभा प्रभारी वन्य एवं पर्यावरण कमलदीप चावला राधेश्याम भाकर , सहायक उपनिरीक्षक कमल मीणा सहित पुलिस के जवान व वन्य प्रेमी शामिल हुए
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Jul 30, 2025 06:53:25
Beed, Maharashtra:
परळी, बीड: कधी अघोरी कृत्य तर कधी हातात पिस्टल..! परळीतील सराईत गुन्हेगार गोट्या गित्तेचा व्हिडिओ व्हायरल.. Anc- परळीतील आणखीन एक सराईत गुन्हेगाराचा दहशत माजवणारा व्हिडिओ व्हायरल झाला आहे. एका खून प्रकरणात गोट्या गीत्तेवर मकोका कायद्याअंतर्गत कारवाई करण्यात आली आहे मात्र तो पोलिसांना अद्याप सापडला नाही. अशातच त्याचा दहशत माजवणारा व्हिडीओ आता समोर आला आहे. रात्रीच्या सुमारास "राम नाम सत्य है" असे म्हणत गोट्या गित्ते हा एका व्यक्तीच्या घरासमोर नैवद्य ठेवतानाचा व्हिडिओ सध्या व्हायरल झाला आहे. तर दुसरीकडे हातात पीस्टल घेऊन रील काढल्याचाही एक व्हिडिओ समाज माध्यमात व्हायरल झाला आहे. गोट्या गित्ते हा आरोपी वाल्मीक कराडचा समर्थक असल्याचा आरोप सध्या करण्यात येतोय.
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 06:52:56
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL *D गैंग के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, फार्म हाउस से लेकर मदरसे पर मोहन सरकार का बुलडोजर चलेगा* - ड्रग्स तस्कर यासीन और शाहवर के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई... - - हिन्दू लड़कियों को ड्रग्स देकर धर्मांतरण का खेल खेलने वाले D गैंग पर आज मोहन सरकार का बुलडोजर गरजेगा... - सरकारी जमीन पर कब्जा कर करोड़ो का निर्माण कर बैठे माफिया को मिट्टी में मिलाया जाएगा... - भोपाल के अनंतपुरा में सारिक मछली के अवैध निर्माण पर बुलडोजर स्ट्राइक... - माफिया ने आलीशान फार्म हाउस जिसमे ड्रग्स की पार्टी होती थी... - मदरसे की आड़ में अवैध गतिविधि चलती थी... - सरकारी जमीन को कब्जा कर आलीशान बिल्डिंग बना रखी थी... - सरकारी रिकार्ड में ये छोटे झाड़ का जंगल है... - एहतियात के तौर पर एक दर्जन थानों के फोर्स तैनात... - वज्र वाहनो को अतिक्रमण वाली जगह पर तैनात किया गया... *माफियाओं के अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाएगा मोहन सरकार का बुलडोजर* - शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता 5. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता - शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता... - नगर निगम जिला प्रशासन आज माफिया के अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगा...
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 06:52:51
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में सांप के जोड़ो की अद्भुद तस्वीर आई सामने* - सावन में नाग के जोड़े का नागिन डांस... - विदिशा के अहमदपुर एरिया में सड़क एक सांप के जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है... - बारिश के मौसम में सांप का जोड़ा नृत्य करता नजर आ रहा है... (वीडियो)
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 06:52:22
Delhi, Delhi:
*ईडी की बड़ी कार्रवाई...छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी जारी.. 18 लोकेशन पर चल रही है छापेमारी..* *ईडी की टीम ने एक साथ 18 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ये छापे शशांक चोपड़ा, मोक्शित कॉरपोरेशन के पार्टनर और CGMSC व DHS के कुछ अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर मारे जा रहे हैं।* *यह कार्रवाई मेडिकल सप्लाई घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।* #आरोप है कि शशांक चोपड़ा ने CGMSC के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर गैरकानूनी तरीके से मेडिकल उपकरण और रिएक्टेंट्स सप्लाई करने का रेट कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। #इसके बाद शशांक चोपड़ा ने DHS और CGMSC के अफसरों को फिर से अपने पक्ष में किया और करीब 500 करोड़ रुपये की खरीद के ऑर्डर पास करवा लिए। #जांच एजेंसी को इस घोटाले में बड़े लेन-देन और भ्रष्टाचार की आशंका है।
0
Report
RARAM ANUJ
Jul 30, 2025 06:52:16
Dehradun, Uttarakhand:
कल 31 जुलाई को प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी । सुबह 8:00 से मतगणना का काम शुरू होगा। आईजी लॉ एंडआर्डर नीलेश आनंद भरने का कहना है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर की गई है । सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं प्रदेश के 89 ब्लॉक में मतगणना का काम किया जाएगा सभी स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है उनका कहना है कि सभी तरह की तैयारी पूरी की जा रही है । बाइट नीलेश आनंद भरणे लॉ एंड ऑर्डर
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 30, 2025 06:51:51
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने छुपकर गांव आया युवक ग्रामीणों के शक और लाठी का शिकार बन गया। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ड्रोन की दहशत के चलते लोग रात भर पहरा दे रहे थे। इसी बीच एक युवक छत पर संदिग्ध हालत में नजर आया तो ग्रामीणों ने उसे ड्रोन ऑपरेटर या जासूस समझ लिया और बिना देर किए लाठी-डंडों से उसकी जमकर खातिरदारी कर दी। युवक के भागने पर शुरू हुआ पीछा, और पकड़ में आते ही शुरू हुई पिटाई। जब युवक बेहोश हो गया तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। होश में आने के बाद उसने बताया कि वह हापुड़ का रहने वाला है और चुपचाप अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। डर के मारे छत पर चढ़ गया था, लेकिन गांववालों की चौकसी और ड्रोन-संवेदनशील माहौल ने उसके प्रेम प्रसंग को अफवाहों और मारपीट का किस्सा बना दिया । अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और गांव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि इश्क भी अब सुरक्षित नहीं, जब तक ड्रोन का खौफ कायम है! शॉट्स ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद पकड़े युवक के फाइल शॉट्स ग्रामीणों द्वारा पूर्व में देखे गए ड्रोन, और लगाए जा रहे पहरे के
0
Report
AKAtul Kumar
Jul 30, 2025 06:50:36
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - रामवीर बना राजवीर, 22 दिन की जेल 17 साल बाद मिला न्याय रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 30/07/2025 एंकर - रामवीर की जगह पर पुलिस ने गलती से राजवीर लिख दिया। इस एक शब्द की गलती से राजवीर की जिंदगी में तूफ़ान ला दिया, राजवीर ने 22 दिन की जेल काटी तो वही 17 साल तक खुद को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई लड़ता रहा। अब जाकर अदालत ने उसे न्याय दिया है और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश एसपी मैनपुरी को भेजा है। वीओ - पूरा मामला कोतवाली शहर के नगला भंत से जुड़ा हुआ है। जहां तत्कालीन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने मनोज यादव, प्रवेश यादव, भोला और राजवीर के खिलाफ 31 अगस्त 2008 को गिरोहबंद अपराध का केस दर्ज कराया था। केस की विवेचना दन्नाहार थाना प्रभारी को दी गई थी। विवेचक ने 1 दिसंबर 2008 को गैंगस्टर एक्ट में राजवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके खिलाफ तीन मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी दर्शाया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा लिखे गए तीनों मुकदमे राजवीर के भाई रामवीर और गांव के ही मनोज, प्रवेश और भोला के खिलाफ दर्ज हुए थे। राजवीर के अधिवक्ता के माध्यम से गैंगस्टर केसों की सुनवाई के लिए आगरा में लगने वाली कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उल्लेख किया गया कि राजवीर को पुलिस ने गलत केस दर्ज कर जेल भेजा है और तीन अन्य मुकदमों का इतिहास दर्शाया है जबकि राजवीर खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। आगरा कोर्ट ने तत्कालीन थानाध्यक्ष ओमप्रकाश और विवेचन शिवसागर दीक्षित को कोर्ट में तलब किया था। पुलिस ने कोर्ट में मानी गलती फिर फिर भी लगा दी चार्जशीट इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कोर्ट में स्वीकार किया कि राजवीर का नाम मुकदमे में गलत दर्ज हो गया है। आपराधिक इतिहास उसके भाई रामवीर के खिलाफ है। कोर्ट ने इस आधार पर राजवीर को जेल से 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहाई देने के आदेश दे दिए। मगर पुलिस ने फिर लापरवाही की और विवेचक ने राजवीर का नाम हटाने की वजह राजवीर के ही खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में भेज दी। 2012 में मुकदमा ट्रायल पर आया तो मैनपुरी में गैंगस्टर कोर्ट की स्थापना होने पर यहां ट्रायल चल। राजवीर के अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अब 17 साल बाद एडीजे विशेष गैंगस्टर एक्ट स्वप्नदीप सिंघल ने साक्ष्य के आधार पर राजवीर को न्याय दे दिया है। भोला, प्रवेश और मनोज के खिलाफ कोर्ट में बहस गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे में अन्य आरोपी प्रवेश यादव भोला और मनोज यादव पर आरोप तय करने के लिए बहस की गई। लेकिन रामवीर के खिलाफ अलग से विवेचना करने के लिए एसपी को आदेश दिया गया है। बाइट - राजवीर सिंह पीड़ित बाइट - सुनीता, पीड़ित राजवीर की पत्नी बाइट - विशाल, पीड़ित का बेटा बाइट - विनोद यादव, राजवीर के अधिवक्ता
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 30, 2025 06:49:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, संभल जामा मस्जिद मामले में हाईकोर्ट में दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन, मुस्लिम पक्ष की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिव्यू पिटिशन, निचली अदालत के सर्वे आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले के बाद दाखिल हुई रिव्यू पिटिशन, 10 अगस्त के बाद रिव्यू पिटिशन पर हाईकोर्ट में सुनवाई की उम्मीद, निचली अदालत के सर्वे आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक से इंकार कर दिया है, अब मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के समक्ष रिव्यू पिटिशन दाखिल की है, हाईकोर्ट से रिव्यू पिटिशन के जरिए पुनः आदेश की समीक्षा की मांग की गई है, नवंबर 2024 में हिंदू पक्ष की अर्जी पर संभल की निचली अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान सम्भल में जमकर बवाल उपद्रव हुआ था, बाद में मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के सर्वे के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, हाईकोर्ट ने बीते 19 मई को सर्वे आदेश पर रोक की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया, अब मुस्लिम पक्ष ने सर्वे मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद रिव्यू पिटिशन दाखिल की है, रिव्यू पिटिशन के जरिए मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट से अपने आदेश की समीक्षा की मांग की है।
1
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 30, 2025 06:48:56
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले की धरणवास ग्राम पंचायत के बड़ाखौ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के रसोई घर की स्थिति जर्जर है रसोई घर के कमरे में चारों तरफ से बारिश के पानी का रिसाव हो रहा है जिसके चलते रसोई घर कभी भी जमीदोज हो सकता है समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है । LAXMI AVATAR 9414821803
3
Report
VKVarun Kaushal
Jul 30, 2025 06:48:41
Samrala, Punjab:
Varun Kaushal Samrala ਸੰਯੁਕਤ ਕਿਸਾਨ ਮੋਰਚੇ ਦੇ ਸੱਦੇ ਤੇ ਅੱਜ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿੱਚ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਦੇ ਤਹਿਤ ਅੱਜ ਸਮਰਾਲਾ ਨੇੜਲੇ ਪਿੰਡ ਬਾਲਿਓ ਤੋ ਸਮਰਾਲਾ SDM ਦਫਤਰ ਤੱਕ ਕਿਸਾਨਾਂ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਜਾ ਜਿਸ ਵਿੱਚ 300 ਦੇ ਕਰੀਬ ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋ ਟਰੈਕਟਰ ਲਿਆਂਦੇ ਗਏ। ਪਿੰਡ ਬਾਲਿਓ ਵਿੱਚ ਲੈਂਡ ਪੋਲਿੰਗ ਪੋਲਸੀ ਦੇ ਤਹਿਤ 250 ਏਕੜ ਜਮੀਨ ਅਕੁਾਇਰ ਕੀਤੀ ਜਾਣੀ ਹੈ । ਐਸਕੇਐਮ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਇਸ ਟਰੈਕਟਰ ਮਾਰਚ ਅਗਵਾਈ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜੇਵਾਲ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ। one two one
1
Report
VKVISHAL KAROLE
Jul 30, 2025 06:48:05
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn high court av Feed attached धुळे अंदाज समिती दौऱ्यातील १.८४ कोटी रुपये रकमेच्या गुन्ह्याला औरंगाबाद खंडपीठाने अंतरिम स्थगिती दिलीय... धुळे येथील विश्रामगृहावरील विधिमंडळ अंदाज समितीच्या दौऱ्यादरम्यान एक कोटी ८४ लाख रुपयांची रक्कम आढळून आली होती. या प्रकरणात धुळे न्यायालायाच्या आदेशानुसार दाखल झालेल्या गुन्ह्याला स्थगिती देण्याचे अंतरिम आदेश मुंबई उच्च न्यायालयाच्या औरंगाबाद खंडपीठाचे न्यायमूर्ती के. सी. संत यांनी दिले आहेत. मंत्रालयाच्या विधीमंडळ अंदाज समितीचा मे २०२५ धुळे दौरा होता. त्यावेळी येथील गुलमोहर विश्रामगृहाच्या कक्ष क्र. १०२ मध्ये तब्बल १ कोटी ८४ लाख रुपयांची रोख रक्कम सापडली होती. या संदर्भात माजी आमदार अनिल गोटे यांनी न्यायालयात केलेल्या तक्रारीवरुन मंत्रालयाचे कक्ष अधिकारी व समितीचे अध्यक्ष अर्जुन खोतकर यांचे स्विय सहाय्यक किशोर पाटील, रामकुमार मोगले व अन्य एक अशा तिघांच्या विरोधात गुन्हे दाखल करण्याचे आदेश न्यायालयाने दिले होते. किशोर पाटील यांनी ही रक्कम धुळे येथील विविध शासकीय अधिकारी आणि कार्यालयाकडून धमक्या देवून खंडणी स्वरुपात विधीमंडळ अंदाज समितीच्या नावावर जमा केल्याची गोटे यांची तक्रार होती. या तक्रारीवरुन भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कायदा व मनी लॉड्रिंग कलमान्वये गुन्हा दाखल करण्याचे आदेश प्रथमवर्ग न्यायालयाने दिले होते. हे प्रकरण उघडकीस आले तेव्हा विरोधकांनी प्रचंड गदारोळ केला होता. अंदाज समितीचे अध्यक्ष अर्जुन खोतकर यांच्यावर गंभीर स्वरूपाचे आरोप लावण्यात आले होते. आरोप करणाऱ्यांमध्ये उद्धव सेनेचे नेते आघाडीवर होते.
1
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 30, 2025 06:47:44
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के क्रम में बारुण के सिरिस हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली विधानसभा चुनाव के बाद जरूर हट जायेगी ।प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिये लोग वोट करें, सबकुछ अपने आप ठीक हो जायेगा । उन्होने गुजरात के विकास , राम मंदिर निर्माण , घर घर बिजली , 5 किलो अनाज तथा गैस सिलेंडर का हवाला देते हुए कहा कि आपने वोट की ताकत के माध्यम से जिन चीजों की मांग की वो जरूर पूरा हुआ है । इसलिये इस बार अपने बच्चों के शिक्षा , उनके रोजगार , बिहार में उद्योग धंधे स्थापित हों और लोगो को 10 हजार की नौकरी यहीं मिल सके , इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वोट करना है ।उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार है उसके प्रदेश अध्यक्ष के एफआईआर का जब कोई वैल्यू नहीं है तब छोटे-मोटे कार्यकर्ता की क्या बिसात। बाइट -1 प्रशांत किशोर,जन सुराज। बाईट-2-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी बाईट-3-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
1
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 30, 2025 06:46:49
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर कोयला घोटाले के आरोप में जेल में बंद सुर्यकांत तिवारी के खिलाफ जेल ने कोर्ट में लगाया आवेदन. जेल की व्यवस्थाओ में बाधक बनने की लगाया आरोप. सुर्यकांत का किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने का लगाया आवेदन.. आवेदन में 20 जुलाई को ईओडब्लयू के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे जेल. जेल जांच के दौरान सुर्यकांत द्वारा काफी हंगामा करने का किया है जिक्र.. जेल प्रशासन ने EOW कोर्ट में लगाया आवेदन..
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 06:46:44
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, ग्रामीणों ने रखी मरम्मत की मांग एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पर स्कूल के जर्जर कमरों व आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समस्या के समाधान की मांग रखी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर ग्रामीणों ने राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरो की दीवार जर्जर अवस्था में है | कभी भी स्कूल में बड़ा हादसा हो सकता है | वही इसी तरह गाँव का आंगनबाड़ी केंद्र भी जर्जर अवस्था में है जहा पर नन्हे-नन्हे बच्चे आते है ऐसे में वहा भी बच्चो की जीवन पर खतरा मंडराता रहता है | ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए स्कूल के कमरों की मरम्मत के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की भी मरम्मत करवाने की मांग रखी है | बाईट- कचरा मालीवाड ग्रामीण अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Report
Advertisement
Back to top