Back
तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में मचा कोहराम!
SMSHARAD MAURYA
Jul 29, 2025 17:32:50
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh
एंकर—खबर भदोही से है जहां तालाब में डूबने से दो किशोरो की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वीओ 1—मामला सुरियावा थाना क्षेत्र के पट्टी बेजवा गांव का है जहां तालाब में नहाते वक्त 13 वर्षीय नितेश गौतम तालाब में डूब रहा था उसे बचाने के लिए राम गौतम तालाब में कूद गया और उसे बचाने के चक्कर में वह भी डूब गया तालाब में अन्य बच्चे भी स्नान कर रहे थे दोनों बच्चों को डूबते ही स्नान कर रहे अन्य बच्चे शोर मचाना शुरू कर दिए घर के समीप तालाब होने पर परिजन भी दौड़ पड़े और किसी तरह तालाब से शव को बाहर निकाला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANISH KUMAR
FollowJul 30, 2025 06:47:44Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के क्रम में बारुण के सिरिस हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली विधानसभा चुनाव के बाद जरूर हट जायेगी ।प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिये लोग वोट करें, सबकुछ अपने आप ठीक हो जायेगा । उन्होने गुजरात के विकास , राम मंदिर निर्माण , घर घर बिजली , 5 किलो अनाज तथा गैस सिलेंडर का हवाला देते हुए कहा कि आपने वोट की ताकत के माध्यम से जिन चीजों की मांग की वो जरूर पूरा हुआ है । इसलिये इस बार अपने बच्चों के शिक्षा , उनके रोजगार , बिहार में उद्योग धंधे स्थापित हों और लोगो को 10 हजार की नौकरी यहीं मिल सके , इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वोट करना है ।उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार है उसके प्रदेश अध्यक्ष के एफआईआर का जब कोई वैल्यू नहीं है तब छोटे-मोटे कार्यकर्ता की क्या बिसात।
बाइट -1 प्रशांत किशोर,जन सुराज।
बाईट-2-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
बाईट-3-प्रशांत किशोर,सूत्रधार, जन सुराज पार्टी
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 06:46:49Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
कोयला घोटाले के आरोप में जेल में बंद सुर्यकांत तिवारी के खिलाफ जेल ने कोर्ट में लगाया आवेदन. जेल की व्यवस्थाओ में बाधक बनने की लगाया आरोप. सुर्यकांत का किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने का लगाया आवेदन.. आवेदन में 20 जुलाई को ईओडब्लयू के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे जेल. जेल जांच के दौरान सुर्यकांत द्वारा काफी हंगामा करने का किया है जिक्र.. जेल प्रशासन ने EOW कोर्ट में लगाया आवेदन..
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 30, 2025 06:46:44Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, ग्रामीणों ने रखी मरम्मत की मांग
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पर स्कूल के जर्जर कमरों व आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समस्या के समाधान की मांग रखी है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर ग्रामीणों ने राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरो की दीवार जर्जर अवस्था में है | कभी भी स्कूल में बड़ा हादसा हो सकता है | वही इसी तरह गाँव का आंगनबाड़ी केंद्र भी जर्जर अवस्था में है जहा पर नन्हे-नन्हे बच्चे आते है ऐसे में वहा भी बच्चो की जीवन पर खतरा मंडराता रहता है | ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए स्कूल के कमरों की मरम्मत के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की भी मरम्मत करवाने की मांग रखी है |
बाईट- कचरा मालीवाड ग्रामीण
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 30, 2025 06:46:19Etah, Uttar Pradesh:
एटा बिग ब्रेकिंग...
एटा में जिम संचालक पर अराजक तत्वों ने बोला जानलेवा हमला,
अराजक तत्वों ने किया जमकर पथराव, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
मारपीट और पथराव की पूरी घटना CCTV कैमरे मैं हुई कैद,
लोगो की मानें तो कल बीती रात बारिश से बचने के लिए करीब 1 दर्जन लोग जिम में घुस आए तभी जिम संचालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर पथराव किया है,
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया,
थाना मारहरा क्षेत्र का पूरा मामला।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 30, 2025 06:45:44Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
पुराने नाले के विवाद व कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 9 लोग हुए थे घायल, मारपीट का वीडियो वायरल, ढाई दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में पुरानी नाली के विवाद को लेकर रंजिश तथा वर्तमान समय में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये और लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में 9 लोग घायल हुवे, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जिनकी स्थिति सामान्य बताई गई। मारपीट का वीडियो दो दिन पूर्व 27 जुलाई के शाम का बताया जा रहा है, इस मारपीट की खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर में एक सभासद प्रदीप कुमार ने पूर्व में एक नाली का निर्माण कराया था, जिसको लेकर विपक्षी काफी नाराज थे। बताया गया कि दो पूर्व 27 जुलाई को घटना के एक दिन बाद सभासद के घर तरहीं का प्रोग्राम था, उस दौरान आसपास के विपक्षी से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। इस वर्तमान विवाद में तथा पूर्व में नाली के लेकर विवाद की रंजिश में दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। बताया जा रहा की इस घटना के दौरान घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई है। इस मारपीट में एक पक्ष से 5 लोग तथा दूसरे पक्ष से 4 लोग समेत कुल 9 लोग घायल हो गये थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया इन घायलों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। दोनों पक्षों के तहरीर पर पुलिस ने एक तरफ से 14-15 लोगों तथा दूसरे पक्ष की तरफ से भी 14-15 लोगों पर कुल करीब ढाई दर्जन के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच व पड़ताल में जुटी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना को लेकर जांच के आधार पर जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
New Delhi, Delhi:
रूस में भीषण भूकंप आया है जिसकी तीव्रता सिक्टर पैमाने पर 8.8 तक बताई जा रही है, रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है, उधर अमेरिका के हवाई में लोगों में जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है, सड़कों पर लगा लंबा जाम, ऊंची जगहों पर जाने की होड़ लग गई है
13
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 30, 2025 06:44:49Indore, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती की गोली लगने से संदिग्घ मौत
टॉपलीड-मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम कर रही 24 वर्षीय युवती सुमन निशाद ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस जांच में जुट गई है, मौके पर सतना से एफएसएल टीम पहुंच गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद द्वारा पूर्व विधायक की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मरने की बात सामने आ रही है, पूरा मामला संदिग्ध है और तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, फिलहाल युवती के शव को चित्रकूट के जानकीकुंड हॉस्पिटल ले जाया गया है इसके बाद शव के पोस्टमार्टम हेतु सतना भेजा जा रहा है , बता दें कि मृतका सुमन निषाद एवं उसकी मां पूर्व विधायक के घर में कई वर्षों से कम कर रही थीं, जिसका घर के अंदर आना जाना हमेशा बना रहता था, युवती की शादी भी तय हो गई थी और शादी के दो माह पहले ही उसके आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है, मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
बाइट - सुधिया बाई (, मृतका युवती की मां)
0
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने भैंस का रूप बनकर मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को संदेश दिया है।
यह सरकार भैंस की तरह बेशर्म है।
चाहे बीन बजाओ चाहे लठ मारो चाहे चिल्लाने का काम करो। गरीब, मजदूर , सभी परेशान होते रहे।बेरोजगार, किसान, युवा,।
जनता हक लिए संदेश है यह।
0
Report
MKMohammed Khan
FollowJul 30, 2025 06:43:32Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के अजमेर में मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। डिविज़न के सबसे बड़े हॉस्पिटल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत जिलाभर के हॉस्पिटल में माकूल इंतजाम के सरकारी फ़रमान जारी हो चुके है। मौसमी मर्ज में इजाफा के मद्देनजर हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती भीड़ और दवाइयों की कमी देखी जा रही है। ऐसे हालातों में हॉस्पिटल इंतेजामिया अलर्ट मोड पर आ गया है। मरीजों के लिए मुख़्तलिफ़ इज़ाफ़ी इंतेजामात की तैयारी शुरू हो गई है। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अरविंद खरे ने हालात का जायज़ा कर स्टॉफ को ज़रूरी हिदायतें भी दे दी है। डॉ अरविंद खरे ने बताया कि बरसात का मौसम है ऐसे में कई किस्म की बीमारियां पनपती है,ज़्यादातर खान पान,बरसाती पानी समेत जलभराव और नाली गड्ढो में गंदगी से पनपे मच्छरों से बीमारी फैलती है। मौसमी बीमारियों में मलेरिया,चिकनगुनिया, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के मरीज़ों में इज़ाफ़ा होता है। जबकि टाइफाइड, पेट दर्द,पीलिया के मरीजों में भी इजाफा होता है। ऐसे हालातों से निपटने के लिए जिला भर में जहां जहा पानी का भराव है उसे खाली करवाया जाएगा और दवाइयों का छिड़काव यक़ीनी किया जाएगा। ताकि मच्छरों और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से आम इंसान महफूज़ रह सके। गौरतलब है कि अजमेर में गुज़िश्ता दिनों हुई बरसात के बाद शहर के कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। ऐसे में शहर भर में गंदगी का भी आलम देखा जा रहा है। यही वजह है कि दवाखानों में मरीज़ों की तादाद में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। ऐसे में सरकारी सतह पर मौसमी बीमारियों से हिफ़ाज़ती इंतेजाम भी बेहद ज़रूरी है।
बाईट,डॉ अरविंद खरे,सुपरिंटेंडेंट,जेएलएन,हॉस्पिटल,अजमेर
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 30, 2025 06:43:28Gulmarg, :
Bus accident in Banipora Rajwar Handwara several person injured
Teacher killed and many 25 injured after a bus met with an accident at Upper Rajwar in Handwara.
more details come
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 30, 2025 06:43:07Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की सिविल अस्पताल में अब मरीजों को ले जाने के लिए निजी या बाहरी एम्बुलेंस की इजाज़त नहीं होगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए.के. मिश्रा ने इस संबंध में सख्त कदम उठाते हुए स्पष्ट किया है कि अस्पताल परिसर से केवल 108 या सरकारी एम्बुलेंस के जरिए ही मरीजों को रेफर किया जाएगा।सीएमएस एके मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में लंबे समय से असामाजिक तत्व सक्रिय थे, जो मरीजों को प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाने के लिए लगातार दबाव बनाते थे। इससे न सिर्फ अव्यवस्था फैल रही थी, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को अनावश्यक आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा था।उन्होंने कहा कि अब ऐसी गतिविधियों पर सख्त लगाम लगेगी। अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बाईट - डॉ एके मिश्रा ( सीएमएस सिविल अस्पताल रूड़की)
0
Report
RARAM ANUJ
FollowJul 30, 2025 06:42:42Dehradun, Uttarakhand:
कल 31 जुलाई को प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी । सुबह 8:00 से मतगणना का काम शुरू होगा। आईजी लॉ एंडआर्डर नीलेश आनंद भरने का कहना है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर की गई है ।
सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं प्रदेश के 89 ब्लॉक में मतगणना का काम किया जाएगा सभी स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है उनका कहना है कि सभी तरह की तैयारी पूरी की जा रही है ।
बाइट नीलेश आनंद भरणे लॉ एंड ऑर्डर
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 30, 2025 06:42:37Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET SINGH
REPORTER - DAMODAR INANIYA
====================
HEADLINE - मेड़ता में 521 वां मींरा महोत्सव ध्वज पूजन के साथ हुआ आरंभ
SUPERFAST
राजपूत समाज वार्षिक ध्वजा पूजन के लिए पहुंचे चारभुजा नाथ मंदिर
देर शाम कुंडल सरोवर में विशेष मंत्रोचार के साथ होगा महादीप दान , नगाड़ा वादन और महाआरती
BODY - मेड़ता का ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय 521 वां मीरा महोत्सव आज विधिवत रूप से ध्वज पूजन के साथ आरंभ हो गया। भगवान चारभुजा नाथ के पुजारी अनिल अबोटी द्वारा मुख्य यजमान सत्यनारायण लाहोटी परिवार के हाथों विशेष रजत रेवाड़ी के झूला महोत्सव की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से अखंड हरी कीर्तन आरंभ किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण मीरा महोत्सव में शिरकत करने मेड़ता पहुंचने लगे है। सात दिवसीय इस मीरा महोत्सव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डिप्टी रामकरण मलिंडा एवं थाना अधिकारी धर्मेश दायमा द्वारा कानून व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 30, 2025 06:41:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- एबीवीपी का एसबीपी कॉलेज पर प्रदर्शन, विभिन्न संकायों में सेक्शन बढाने की मांग
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से जिले के सबसे बड़े एसबीपी महाविद्यालय में सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के नाम एसबीपी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
बॉडी- एबीवीपी के छात्र नेता पंकज कलासुआ ने बताया कि भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। जिला मुख्यालय पर स्थित होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। वर्तमान में इस महाविद्यालय में बीए में 1680, बीएससी बायो में 210 और बीएससी गणित में 140 सीटें हैं। यहां प्रवेश फॉर्म भरने वाले अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आते हैं। ये छात्र प्राइवेट कॉलेजों की मोटी फीस वहन नहीं कर पाते हैं। इस कारण से वे राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन सीट कम होने से विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते है | ऐसे में कॉलेज में विभिन्न संकायों में सेक्शन बढाने की जरूरत है | एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौपा है | ज्ञापन में बीए में पांच सेक्शन, बीएससी बायो में तीन सेक्शन और बीएससी मैथ का एक सेक्शन बढ़ाने की मांग की है वही मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है |
बाईट- पंकज कलासुआ छात्र नेता
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 30, 2025 06:40:48Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के बयाना इलाके के गांव ध्वजा मोरोली में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झगड़े में एक पक्ष लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों के साथ गाली गलौच करते नजर आ रहे है,
वही वायरल वीडियो में पीड़ित महिलाएं और छोटे बच्चे ग्रामीणों से मदद के लिए गुहार लगाते रोते बिलखते करते नजर आ रहे,
दूसरे वीडियो में खेत में खड़ी फसल को जेसीबी की मदद से उजाड़ते दिखे दबंग लोग,
बन्नी गुर्जर एवं पूर्व सरपंच पक्ष का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,
0
Report