Back
रामगढ़ में मजदूरों ने हड़ताल से केंद्र सरकार को दिया जोरदार संदेश!
JAJhulan Agrawal
FollowJul 09, 2025 10:31:00
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0907ZBJ_RAM_HATHNI JANM_R एंकर --वीओ -- रामगढ़ के अरगड्डा सिरका कोलियरी में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कामगारों ने किया विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल
रामगढ़ के सिरका अरगड्डा कोलियरी में CCL के मजदूरों ने देशव्यापी हड़ताल को सफल करने को लेकर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कोलियरी बंद का आह्वान किया गया । जिसमें सिरका कोलियरी के संयुक्त मोर्चा के कामरेड श्रमिक नेतागणों ने सिरका कोलियरी का काम ठप किया और केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कानून के विरोध में सरकार की 4 कोड मजदूर विरोधी कानून वापस लेने को लेकर बंद किया गया। बंदी को सफल बनाने के लिए सैकड़ो कामरेड नेता शामिल हुए... बाईट ---सुशील कुमार ( नेता ) बाईट --शांता कुमार ( कामरेड )
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowJul 09, 2025 14:02:21Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-प्रदर्शन-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 9 जुलाई 2025
एंकर-केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आहान के तहत आज सवाई माधोपुर में भी विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा विरोध दिवस मनाया गया और प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोफा । संयुक्त किसान मोर्चा के किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं स्वतंत्र फेडरेशन द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार मिलावट खोरी ,निजीकरण, संविदा, पेंशन ,सामाजिक सुरक्षा आदि मुद्दों पर लगातार संघर्ष के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार उनकी बाजिब समस्याओं को हल नहीं कर पा रही है। जिसके चलते श्रमिक संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के माध्यम से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है ,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चार श्रमिक कोड को वापस ले , निजीकरण पर रोक , बिजली अधिनियम 2020 वापस , सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करने , किसानों को उपज का वाजिब दाम देने, स्वामीनाथन किसान आयोग की रिपोर्ट लागू करने, भवन निर्माण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने आदि समस्याओं के समाधान की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है । इस दौरान सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महावीर पार्क में एकत्रित प्रदर्शन किया और फिर जिला कलेक्टर परिसर तक रैली निकालकर नारेबाजी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति ने नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
बाईट-कांजी मीणा ,जिलाध्यक्ष ,किसान सभा
0
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 09, 2025 14:02:090
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 09, 2025 14:02:00Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- STF के ASP के फर्जी लेटर पैड से अध्यापकों की गोपनीय जानकारी मांगने वाले दो ठग गिरफ्तार
ANCHOR- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में STF और मंझनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े के जरिए अध्यापकों और कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी मांगने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी STF अधिकारी के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर विभागों से गोपनीय रिकॉर्ड मंगवा रहे थे।
STF और कौशांबी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो ठगों को गिरफ्तार कर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रयागराज निवासी बजरंगी लाल गुप्ता और फतेहपुर के जय प्रकाश तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी STF गौतमबुद्ध नगर के ASP राजकुमार मिश्रा के फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर जिले के BSA और DIOS से अध्यापकों और कर्मचारियों की गोपनीय फाइलें और निजी रिकॉर्ड मंगवा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों का मकसद इन दस्तावेज़ों के आधार पर कर्मचारियों से अवैध वसूली करना था। STF और मंझनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
BYTE- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
कौशांबी में हुए इस फर्जीवाड़े ने सरकारी सिस्टम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 09, 2025 14:01:44Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....कावड़ यात्रा को देखते हुए मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां, शिवलिंग और शिव भगवान की मूर्ति की आ रही है डिमांड
वीओ...अलीगढ मे कावड़ यात्रा को देखते हुए मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं हिंदू देवी देवताओं की पीतल की मूर्तियां, 1 महीने से जमकर तैयार हो रही है शिवलिंग और शिव भगवान की मूर्तियां, अलीगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों से आ रहे हैं ऑर्डर, भोले के भक्त कावड़ यात्रा के दौरान इन शिवलिंग और मूर्तियों का करते हैं इस्तेमाल, अलीगढ़ अब मूर्तियों का भी हब बनता हुआ नजर आ रहा है
वीओ --- मूर्ति कारोबारी राजा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा मूर्ति का कारोबार है, हम सन 57 से मूर्तियों का कारोबार कर रहे हैं, ज्यादातर हम लोग पीतल की मूर्तियां बनाते हैं, इन मूर्तियों को हम तैयार भी करते हैं और इंटरनेशनल एक्सपोर्ट भी करते हैं, फिलहाल सावन का जो त्यौहार है वह स्टार्ट होने वाला है तो फिलहाल जो डिमांड है वह शिवजी हो गए, और आपका शिवलिंग हो गई, शिव पार्वती का जो परिवार है उसकी ज्यादा मेरे पास डिमांड है, और लगभग और ऑल ओवर इंडिया से ही डिमांड है, जितने भी कार्य करें मेरे पास ज्यादातर मूर्तियों को तैयार करके लाते हैं, मेरे पास यहां सब चीजों की फिनिशिंग होती है, उसके बाद ही हम लोग इन मूर्तियों को अपने कस्टमर को भेजते हैं, मेरे पास हिंदू और मुस्लिम दोनों ही तरीके के कारीगर हैं, फिनिशिंग का काम ज्यादातर मुस्लिम कारीगर करता है, त्योहारों में इन लोगों की एकता हम लोगों को नजर आती है, उसे चीज का हम लोगों के साथ पूरा सपोर्ट करते हैं, सहयोग करते हैं, इस पर्व को देखते हुए एक महीने पहले से मूर्तियां तैयार करना हम शुरू कर देते हैं
बाइट --- राजा गुप्ता मूर्ति कारोबारी
टीटी.. मूर्ति बनाने वाला मुस्लिम कारीगर
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 09, 2025 14:01:37Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details....
सावन शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ मार्गो पर पड़ने वाले होटल और ढाबो कों सही एवं पूरी पहचान लिखने के सख्त आदेश के बाद आज मुरादाबाद के फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट सहायक आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के कई कावड़ मार्गो पर पहुंच वहां पड़ने वाले कई होटल एवं ढाबो कों पहुंच उसकी पहचान कों परखा ,
एक दौरान मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर नीलकंठ फॅमिली ढाबा के नाम से होटल संचालित मिला हालांकि फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियो ने कई होटल ढाबो पर पहचान पूछ food Safety Connecting App के स्टिकर चस्पा किए जिसमे उनके नाम और पूरी डिटेल भरी गई , लेकिन जैसे ही फ़ूड विभाग की टीम ने नीलकंठ फॅमिली ढाबे पर लाइसेंस माँगा तो पहले तो वहां के मालिक लाइसेंस नहीं दिखाए और फिर जब उन्होंने विभाग मे जानकारी की तो लाइसेंस शराफत नाम से निकला,
नाम नीलकंठ फॅमिली ढाबा जहाँ हिन्दू समाज के लोग ढाबे कों हिन्दू समझ शुद्धता मान वहां आकर खाना खाते है लेकिन धोका देकर देते हुए ढाबे मालिक शराफत ने अपने ढाबे का नाम हिन्दू रखते हुए नीलकंठ फॅमिली ढाबा रख रखा था।
Zee मीडिया संवाददाता ने जब होटल मालिक शराफत से जानकारी की तो उसका कहना है की होटल तो हमारा नीलकंठ फॅमिली ढाबे के नाम से है लेकिन हम इसको ठीक कर लेंगे अब।
वहीँ Zee मीडिया ने जब सहायक आयुक्त खाध एवं रसद राजवंश श्रीवास्तव से मामला जानना चाह तो उनका कहना है की होटल का नाम नीलकंठ है लेकिन मालिक शराफत है, इनको 2 दिन का समय दिया गया है अगर ये 2 दिन मे नाम नहीं बदलेंगे तो होटल बंद करा दिया जायेगा। वहीँ उनका कहना है की Food safety Connect app के पेपर पर दिए गए बारकोड कों स्कैन कर कोई भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत कर सकता है जिसका संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
वहीँ अन्य हिन्दू ढाबा चालक ने कावड़ मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम और सही पहचान बताने के होटल संचालको कों दिए आदेश पर ख़ुशी जाहिर की और कहा की ऐसा होना ही चाहिए सबको पहचान बतानी ही चाहिए।
WALK THRU & TT FROM HOTEL WITH HOTEL OWNER AND ASSISTANT COMMISSNOR FOOD SAFETY DEPARTMENT.
बाइट :- शिवम शुक्ला, हिन्दू होटल चालक।
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 14:00:26Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में मंदिर की नींव खोदते समय निकली प्राचीन शिवलिंग,
श्रद्धा के साथ लोगों ने शिवलिंग को देख जय भोले का किया जयघोष,
शिवलिंग देखकर ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर,
ये शिवलिंग काफी प्राचीन बताया जा रहा है,
सैकड़ों की तादात में दर्शन के करने पहुंचे श्रद्धालु,
हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा गांव,
जैथरा ब्लॉक के हाजीपुर गांव का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई ने 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को दोपहर 1:00 बजे अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण रोपण किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में पहुंचकर फलदार वृक्षों का रोपण करके हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने कहा वृक्ष मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं। वर्षों से सभी को ऑक्सीजन मिलती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने आसपास और मोहल्ले तथा गांव के लोगों को एक-एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित अवश्य करें।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी में आज हुई तेज बारिश की नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 22 से एक तस्वीर सामने निकल कर आई है आप भी देखे वीडियो क्योंकि इस बार नगर पालिका शिवपुरी ने विकास बहुत किया है अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में 652 करोड रुपए खर्च किए हैं
1
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख में बुधवार को बृक्षारोपण महाअभियान के तहत नगर पालिका परिषद के मेला मैदान स्थित रैन बसेरा परिसर में एसडीएम /प्रशासक शैलेंद्र मिश्रा व पालिका के अधिशासी अधिकारी विन्ध्याचल द्वारा पौधारोपण किया गया। परिसर में आम, बरगद, पीपल आदि के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर पालिका सभासदो सहित पालिका कर्मियों ने भी पौधे रोपे।
1
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, पी न्यूज
अनूपशहर: अनूपशहर में सावन कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर दिन बुधवार देर शाम साढे छह बजे डीएम और एसएसपी ने गंगा घाटों का दौरा किया। उन्होंने कांवड़ियों के आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कांवड़ियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इनमें पीने का पानी, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं। डीएम ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
एसएसपी बुलंदशहर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। मेला क्षेत्र में पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में गंदगी बिल्कुल नहीं होनी चाहिये।
2
Share
Report
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:
बहराइच जिले के मिहींपुरवा में बे मौसम कोलू के भट्ठियों पर बड़े पैमाने पर केमिकल युक्त जहरीले गुड बनाने का धंधा किया जा रहा था, जिसका संज्ञान लेकर एसडीएम मिहींपुरवा प्रकाश सिंह ने खाद एवं औषधि विभाग की टीम को लेकर कुडवा में दो जगह पर छापेमारी कर भारी मात्रा में जहरीली गुड तथा प्रयोग किए जाने वाली सामग्री शीरा मिट्टी मिलावटीचीनी केमिकल बरामद कर नमूना लेकर जांच हेतु भेज दिया है तथा बनाई जा रही काफी मात्रा में जहरीली गुड को नष्ट कराया है, बे मौसम जहरीली गुड़ बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
5
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
आत्मानंद आश्रम, नैमिषारण्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन बुधवार को आध्यात्मिक वातावरण में हुआ। समापन दिवस पर कथाव्यास आचार्य प्रभात त्रिपाठी ने सुदामा चरित्र एवं राजा परीक्षित के मोक्ष प्रसंग का प्रभावशाली वर्णन किया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।प्रभात त्रिपाठी ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसंग को उजागर करते हुए बताया कि सच्ची मित्रता न स्वार्थ की होती है और न ही किसी परिस्थिति की। वहीं राजा परीक्षित के अंतिम समय की कथा के माध्यम से उन्होंने आत्मज्ञान, मोक्ष और धर्म के गूढ़ तत्वों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी दिवाकरानन्द महाराज की अगुवाई में पूजन, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
11
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
कालापीपल (शाजापुर) शहर में संत रामपाल जी महाराज जी के भक्ति मुक्ति ट्रस्ट हरियाणा के सौजन्य से अनुयायियों के द्वारा कालापीपल नगर में एक अनोखी और प्रेरणादायक समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर में घूम रही गौवंश की रक्षा हेतु अनुयायियों ने उनके गले में रेडियम पट्टियाँ बाँधने का कार्य किया, ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को दूर से ही उनकी उपस्थिति का संकेत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
6
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 09, 2025 13:42:37Panna, Madhya Pradesh:
देखिए बाघ का दम
सड़क पर घूमते दिखे थे वनराज अब शिकार भी किया
1.पन्ना-छतरपुर NH-39 पर बाघ ने किया बैल का शिकार राहगीरों ने बनाया वीडियो।
2.घटना के बाद प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर लगाई वन कर्मियों की डियूटी।
एंकर :- पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर उस समय हड़कंप मच गया जब खिला चौकी के बीट सलैया क्षेत्र में एक बाघ ने सड़क किनारे एक बैल का शिकार कर लिया। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीओ :-फील्ड डायरेक्टर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकार के बाद सुरक्षा को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को मौके पर तैनात किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी राहगीर बाघ के ज्यादा करीब जाकर वीडियो बनाने का प्रयास न करे, जिससे किसी भी तरह के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि वायरल वीडियो काफी दूर से बनाया गया है, जिसके कारण अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस बाघ ने शिकार किया है। फिलहाल, वन विभाग द्वारा मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। यह घटना एक बार फिर पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में वन्यजीवों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों को उजागर करती है।
बाईट :-अंजना सुचित तिर्की (फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व)
6
Share
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 09, 2025 13:42:22Jammu, :
*लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फैसल नदीम का वीडियो social media पर Viral*
पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में पल रहे शीर्ष आतंकी कमांडर ने खुद की कबूल किया है कि वह जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ आतंकी भेजता रहा है।
लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फैसल नदीम ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना के समर्थन में हुई रैली में हिस्सा लिया था। इस दौरान उसने भारत और जम्मू-कश्मीर को लेकर जहर उगला और कश्मीर में आतंकी भेजने की बात कबूली। रैली में बोलते हुए नदीम ने कहा, 'हम उन लोगों में से हैं, जिनके लोगों का खून कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर है। कोई गांव ऐसा नहीं, कोई शहर ऐसा नहीं, कोई इलाका ऐसा नहीं, जहां हमारे किसी शहीद का खून मौजूद न हो।'
नदीम ने कहा कि न इस खून से खुद पीछे हटेंगे न हुकूमतों को पीछे हटने देंगे। उसने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की एक-एक इंच की आजादी (भारत से अलग करने) तक ये (आतंकी) काफिला चलता रहेगा।
फैसल नदीम की गिनती लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में होती है और उसे हाफिज सईद के बेहद खास ही शख्स के रूप में देखा जाता है।
5
Share
Report