Back
Pravesh Rajput
Sehore466001

गायों के गले में बाँधी गई रेडियम पट्टियाँ, ताकि रात के समय सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके

PRPravesh RajputJul 09, 2025 13:43:41
Sehore, Madhya Pradesh:
कालापीपल (शाजापुर) शहर में संत रामपाल जी महाराज जी के भक्ति मुक्ति ट्रस्ट हरियाणा के सौजन्य से अनुयायियों के द्वारा कालापीपल नगर में एक अनोखी और प्रेरणादायक समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर में घूम रही गौवंश की रक्षा हेतु अनुयायियों ने उनके गले में रेडियम पट्टियाँ बाँधने का कार्य किया, ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को दूर से ही उनकी उपस्थिति का संकेत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
14
Report
Sehore466446

सीहोर लोकेशन अवली घट पर ताखेश्वर धाम सरकार ने किया स्नान . घाट पर गंदगी देख होए दुखी

PRPravesh RajputJun 27, 2025 02:18:03
Pangra, Madhya Pradesh:
सीहोर ! आज गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों लोगों की आस्था के केंद्र ताखेश्वर धाम सरकार ने मां नर्मदा के तट सीहोर स्थित आवलि घाट स्नान किया पर वहाँ पर उनका मन गंदगी देखकर इतना दुखी हुआ उन्होंने लोगों से आह्वान किया है जो यहाँ स्नान करने आते हैं जैसे हैं वह अपने घर को साफ़ सफ़ाई करते है वैसे ही मां नर्मदा के घाट को भी स्वच्छ रखना चाहिए हमारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता का अभियान चला रहे है उस अभियान का भी पालन करना चाहिए जो भी लोग यहाँ स्नान करने आते हैं वहाँ गंदे कपड़े घाट पर ना छोड़कर जाए या फिर उन्हें व्यवस्थित घाट पर डस्टबिन में डाल कर जाए जिससे घाट पर सफाई रहे ओर लाखों लोग मां नर्मदा
0
Report
Shajapur465001

Shajapur - विधायक ने दिया कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को सामूहिक विवाह सम्मेलन का न्यौता

PRPravesh RajputApr 19, 2025 15:42:40
Shajapur, Madhya Pradesh:

आज सीहोर पहुंचकर कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से मुलाकात। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने विधायक घनश्याम चंद्रवंशी से ख़ुश होते हुए कहा कि महादेव की कृपा है तुम पर सदेव ऐसे ही ऊर्जा के साथ समाज के लिए कार्य करते रहो। विधायक ने गुरुदेव को कालापीपल में होने जा रहे 1271 जोड़े के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधू को आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रण दिया । 

1
Report
Shajapur465223

अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और फूल विक्रेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक

PRPravesh RajputApr 18, 2025 15:56:27
Kewdakhedi, Madhya Pradesh:

शाजापुर के शहरी हाईवे पर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर आज राजस्व विभाग एवं नगरपालिका का अमला अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ गया, इसी दौरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने सारे फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दी और अधिकारियों के साथ बहस भी की। कोतवाली पुलिस अवैध अतिक्रमण हटाने का विरोध कर व्यापारियों को थाने ले जाने लगी। एक महिला ने इसी दौरान अपने बेटे को थाने ले जा रही महिला पुलिसकर्मी के साथ नोंकझोंक का वीडियो भी सामने आया है।पुलिस अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यवसायियों को थाने ले आई।‌ शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

0
Report
Advertisement
Shajapur465001

कालापीपल रचेगा इतिहास: एक साथ 1256 जोड़े, एक संग नई शुरुआत

PRPravesh RajputApr 16, 2025 07:14:32
Shajapur, Madhya Pradesh:

कालापीपल रचेगा इतिहास: एक साथ 1256 जोड़े, एक संग नई शुरुआत, ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें

0
Report