
Shajapur - विधायक ने दिया कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को सामूहिक विवाह सम्मेलन का न्यौता
आज सीहोर पहुंचकर कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से मुलाकात। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने विधायक घनश्याम चंद्रवंशी से ख़ुश होते हुए कहा कि महादेव की कृपा है तुम पर सदेव ऐसे ही ऊर्जा के साथ समाज के लिए कार्य करते रहो। विधायक ने गुरुदेव को कालापीपल में होने जा रहे 1271 जोड़े के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधू को आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रण दिया ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और फूल विक्रेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक
शाजापुर के शहरी हाईवे पर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर आज राजस्व विभाग एवं नगरपालिका का अमला अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ गया, इसी दौरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने सारे फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दी और अधिकारियों के साथ बहस भी की। कोतवाली पुलिस अवैध अतिक्रमण हटाने का विरोध कर व्यापारियों को थाने ले जाने लगी। एक महिला ने इसी दौरान अपने बेटे को थाने ले जा रही महिला पुलिसकर्मी के साथ नोंकझोंक का वीडियो भी सामने आया है।पुलिस अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यवसायियों को थाने ले आई। शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
कालापीपल रचेगा इतिहास: एक साथ 1256 जोड़े, एक संग नई शुरुआत
कालापीपल रचेगा इतिहास: एक साथ 1256 जोड़े, एक संग नई शुरुआत, ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें