Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

नीलकंठ फॅमिली ढाबा का नाम बदलने का समय, वरना होगा बंद!

ASAkash Sharma
Jul 09, 2025 14:01:37
Fazalpur, Uttar Pradesh
Story Details.... सावन शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ मार्गो पर पड़ने वाले होटल और ढाबो कों सही एवं पूरी पहचान लिखने के सख्त आदेश के बाद आज मुरादाबाद के फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट सहायक आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के कई कावड़ मार्गो पर पहुंच वहां पड़ने वाले कई होटल एवं ढाबो कों पहुंच उसकी पहचान कों परखा , एक दौरान मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर नीलकंठ फॅमिली ढाबा के नाम से होटल संचालित मिला हालांकि फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियो ने कई होटल ढाबो पर पहचान पूछ food Safety Connecting App के स्टिकर चस्पा किए जिसमे उनके नाम और पूरी डिटेल भरी गई , लेकिन जैसे ही फ़ूड विभाग की टीम ने नीलकंठ फॅमिली ढाबे पर लाइसेंस माँगा तो पहले तो वहां के मालिक लाइसेंस नहीं दिखाए और फिर जब उन्होंने विभाग मे जानकारी की तो लाइसेंस शराफत नाम से निकला, नाम नीलकंठ फॅमिली ढाबा जहाँ हिन्दू समाज के लोग ढाबे कों हिन्दू समझ शुद्धता मान वहां आकर खाना खाते है लेकिन धोका देकर देते हुए ढाबे मालिक शराफत ने अपने ढाबे का नाम हिन्दू रखते हुए नीलकंठ फॅमिली ढाबा रख रखा था। Zee मीडिया संवाददाता ने जब होटल मालिक शराफत से जानकारी की तो उसका कहना है की होटल तो हमारा नीलकंठ फॅमिली ढाबे के नाम से है लेकिन हम इसको ठीक कर लेंगे अब। वहीँ Zee मीडिया ने जब सहायक आयुक्त खाध एवं रसद राजवंश श्रीवास्तव से मामला जानना चाह तो उनका कहना है की होटल का नाम नीलकंठ है लेकिन मालिक शराफत है, इनको 2 दिन का समय दिया गया है अगर ये 2 दिन मे नाम नहीं बदलेंगे तो होटल बंद करा दिया जायेगा। वहीँ उनका कहना है की Food safety Connect app के पेपर पर दिए गए बारकोड कों स्कैन कर कोई भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत कर सकता है जिसका संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। वहीँ अन्य हिन्दू ढाबा चालक ने कावड़ मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम और सही पहचान बताने के होटल संचालको कों दिए आदेश पर ख़ुशी जाहिर की और कहा की ऐसा होना ही चाहिए सबको पहचान बतानी ही चाहिए। WALK THRU & TT FROM HOTEL WITH HOTEL OWNER AND ASSISTANT COMMISSNOR FOOD SAFETY DEPARTMENT. बाइट :- शिवम शुक्ला, हिन्दू होटल चालक।
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top