Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panipat132103

पानीपत रेलवे ट्रैक पर टूटी तार, बड़ा हादसा टला

RBRAKESH BHAYANA
Sept 23, 2025 05:46:38
Panipat, Haryana
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत में रेलवे ट्रैक पर टूटी बिजली की तार, बड़ा हादसा टला ​पानीपत, हरियाणा: पानीपत में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक के ऊपर लगी बिजली की तार अचानक टूटकर गिर गई। यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे के बीच हुई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति ट्रैक के पास मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जान-माल का नुकसान होने से बच गया। ​घटना के चश्मदीदो के मुताबिक, यह हादसा एक पैसेंजर ट्रेन के गुज़रने के महज़ पाँच मिनट बाद हुआ। बिजली की तार टूटने से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घण्टे तक बाधित रही एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि तार टूटने की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि उन्हें लगा जैसे कोई गैस सिलेंडर फट गया हो। वे पास के एक पार्क में टहल रहे थे और बाद में उन्हें पता चला कि तार टूट गई है। उन्होंने उस जगह की ओर इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने तार को टूटकर रेलवे लाइन के पास गिरते हुए देखा था। ​हादसे के बाद, बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया। हालांकि, स्थानीय लोग इस बात से चिंतित हैं कि कर्मचारी टूटी हुई पुरानी तार को ही दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, बजाय इसके कि नई तार लगाई जाए। उन्होंने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे भविष्य में फिर से ऐसा हादसा होने का खतरा बना रहेगा। बाइट चश्मदीद
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 23, 2025 07:31:56
Noida, Uttar Pradesh:\BRep- Neetu Jha \B\BZDN_DEL_CM_ISBT_TU - Feed ID \B\B \B \B \B \BDr Pankaj Singh, transport minister \B कई सालों से इंटरस्टेट बस चलना बंद हो गई थी ये एक शुरुआत है अभी और इंटरस्टेट बस आयेगी, फिलहाल 3 बस शुरू की गई है ये सभी बस इलेक्ट्रिक होंगी अभी हम पहले फेस में है, फिर धीरे धीरे जनता की परेशानी को दूर किया जाएगा ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के जरिए अब टिकटिंग डिजिटल होगी अब यहां पेमेंट करना आसान होगा, कैश, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड और डिजिटल मोड से पेमेंट हो सकेगी इस ऐप के जरिए यात्रियों को रियल टाइम जानकारी मिलती है \Bरेखा गुप्ता सीएम\B एक समय था जब दिल्ली ncr में interstate बस चलाती थी, मैं सीएम बन के आई तो देखा राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड की बस चलती है लेकिन दिल्ली की नहीं पिछली सरकार ने किसी भी काम जो विभाग को फायदा देती है वो सब काम बंद करवा दिए 17-18 साल से इंटरस्टेट बसों का बंद हो जाना दिल्ली को योजना बद्ध तरीके से पीछे धकेलने जैसा था क्यों दिल्ली प्राइवेट बसों की कतारों में खड़े होने के लिए मजबूर थी इसे पीछे हमारी और इंटरस्टेट बस आएगी, पिछले दिनों हमने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के साथ अनुबंध करके उन्हें अपनी इलेक्ट्रिक बस दी जिससे स्कूलों में ev इस्तेमाल हो प्रदूषण का सबसे बड़ा शेयर गाड़ियों का होता है पिछली सरकार में पॉल्यूशन की चेकिंग के लिए मशीन नहीं थी, हमने पॉल्यूशन चेकिंग स्टेशन नंद नगरी में की
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 23, 2025 07:31:46
Patna, Bihar:नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होगा जिसको लेकर प्रत्येक पाठ याद तैयारी कर रही है लेकिन सीटों का बंटवारा नहीं तो महागठबंधन में हुआ है और नही तो NDA में अब दोनों में घटक दल प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं महागठबंधन में वीआईपी कांग्रेस और लेफ्ट आरजेडी पर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है  वही तेजस्वी यादव ने यात्रा के दौरान जी मीडिया एक्सक्लूसिव  बातचीत में कहा था कि नवरात्र के बाद सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन एनडीए अभी इस पर कुछ नहीं कह रही है वहीं एनडीए की बात करें तो चिराग पासवान और उनके जीजा अरुण भारती लगातार एनडीए पर दबाव बना रहे हैं  Vip पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा की हम लोग का जो वाल्मीकि नगर में जो राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, उसमें हम लोगों ने हमारे आदरणीय नेता सन ऑफ मल्लाह मुकेश सैनी जी को, जो वीआईपी पार्टी के हमारे संरक्षक हैं, जितने भी राष्ट्र कार्यकारिणी के सदस्य हैं और जितने भी प्रदेश के हमारे बड़े नेता हैं, हम लोगों ने सुझाव दिया था कि वीआईपी पार्टी आज के दिन में 14%, 13% वोट बैंक है तो हम लोगों को 60 सीट में चुनाव बिहार विधानसभा में लड़ना चाहिए। हम फिर से बोल रहे हैं, हमारे आदरणीय नेता सन ऑफ मल्लाह मुकेश सैनी जी को हम लोगों ने सुझाव दिया था। तो कर्पूरी ठाकुर जी का विचारधारा से ना हमारी पार्टी चलती है और कर्पूरी ठाकुर जी तो हमेशा कहते थे, जिसकी जिसकी संख्या भारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी। तो बाकी शेष नेतृत्व में हमारी बात हो रही है। हमारे आदरणीय नेता और आदरणीय तेजस्वी यादव जी दोनों छोटे भाई बड़े भाई का रिश्ता है। तो ऑल इज वेल। कोई दिक्कत नहीं है बाइट----देव ज्योति प्रवक्ता VIP LJPRके प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा महागठबंधन जिसको बिहार की जनता फ्रैक्चर्ड गठबंधन कहती है, जहां पे पार्टी से लेके गठबंधन तक में रार है और बिहार की जनता इस बात से अवगत है। जो भी पार्टियां इस महागठबंधन में हैं, सब अपने स्वार्थ हेतु जुड़ी हुई हैं। इसीलिए सीट शेयरिंग में दबाव की राजनीति करती हैं। हर पार्टी को सबसे ज्यादा सीट चाहिए। इनको बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है, कोई सरोकार नहीं है। लेकिन बिहार की जनता इनके इस फितरत से अवगत है, इसलिए बिहार उपचुनाव में इनको हराया। और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तो इनकी फजीहत और भद्द पक्का पिटने वाली है। एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी 2025 में, 225 के पार जाएगी। बाइट---- विनीत सिंह प्रवक्ता LJPR RJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा की इंडिया महागठबंधन के समन्वय समिति की बैठक तेजस्वी जी के चेयरमैनशिप में होगी ।और उसमें सारे मामले तय कर लिए जाएंगे और सारे मुद्दे तय कर लिए जाएंगे। कहीं कोई दबाव की बात नहीं है एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव है एक दूसरे के प्रति समन्वय का भाव है और एक दूसरे के साथ विचारों की जो सोंच है ,वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जबकि एनडीए के अंदर भारतीय जनता पार्टी के प्रयोगशाला के अनुरूप चिराग पासवान 2020 वाली स्थिति दोहराना चाहते हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा विरासत की राजनीति चाहते हैं और जीतन राम मांझी 20 सीटों से कम पर तैयार नहीं है। वहां जिस तरह से सिर फुटवौल की स्थिति है ,वह स्पष्ट रूप से दिखता है क्योंकि सत्ता के लिए स्वार्थ के लिए और मोल भाव की  राजनीति एनडीए के अंदर चल रही है । और बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। बाइट--- एजाज अहमद प्रवक्ता RJD JDU के एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की हमारे गठबंधन में कोई दबाव नहीं है हम लोग सम्मेलन  कर रहे हैं NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है समय पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा खतरा की घंटी महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी सीडब्ल्यूसी की बैठक बुला रही है SIR नाम पर यात्रा किया और तेजस्वी यादव को पॉलिटिकल ड्राइवर बना दिया लाल यादव के बेटा हैं हालात ऐसे हैं कि यह फॉलोवर हो गए हैं बाइट---- नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा मां गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं है सब कुछ तय है समय पर सभी जानकारी दे दी जाएगी कहीं कोई प्रेशर नहीं है और बहुत अच्छे तरीके से पदयात्रा हुआ है एनडीए पर दवा बनाना चिराग पासवान की नई बात नहीं है बल्कि हनुमान जिसके हैं लंका में आग लगाने के लिए व्याकुल है बाइट---- प्रतिमा कुमारी विधायक कांग्रेस बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा महागठबंधन नहीं बल्कि महाठगबंधन है सब कोई एक दूसरे को ठगने में लगा हुआ है राहुल गांधी आए यात्रा पर निकले और तेजस्वी यादव की राजनीतिक हैसियत उन्होंने अपने ड्राइवर के रूप में बना दिया तेजस्वी यादव को यह बात बाद में समझ में आया फिर वह अकेले यात्रा पर निकल गए आपस में एक दूसरे पर यह लोग दबाव बना रहे हैं बिहार में 8-10 सीट जीत ले तो बहुत बड़ी बात होगी कांग्रेस को यह बात समझ में आ गई है कि राजद के लोग उसी का खून पीकर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं इसलिए आरजेडी पर या पूरा दवा बन रहे हैं इंडिया में पांचवा दल 243 सीट लड़ रहे हैं बाइट----कुंतल कृष्ण  प्रवक्ता बीजेपी
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 23, 2025 07:31:14
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 सितंबर को बांसवाड़ा जिले के नापला आगमन को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बांसवाड़ा ने अनोखा अभियान चलाते हुए ढोल-नगाड़ों और तीर-कमान के साथ शहरवासियों के घर-घर जाकर पीले चावल रखकर आम जनता को कार्यक्रम में आमंत्रित किया। भाजपा के इस विशेष आमंत्रण अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष युगल उपाध्याय, पूर्व मंत्री धन सिंह रावत सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। पूर्व मंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नापला से बांसवाड़ा जिले सहित पूरे राजस्थान और देश को कई महत्वपूर्ण सौगात देंगे। इस अवसर पर जिले की जनता को ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा, इसलिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर आमंत्रण दे रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे शहर में जारी रहेगा। शाम 5 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर पीले चावल रखकर जनता को आमंत्रित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो चुका है। वीओ- रैली बाइटः धनसिंह रावत, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 07:30:57
Sri Ganganagar, Rajasthan:जिला रिपोर्टर प्रदीप सुथार नाम विजय स्वामी मो 9001606958 सर फोनों इस नंबर करवाए लोकेशन सूरतगढ़ विधानसभा सूरतगढ़ सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) ब्रेकिंग न्यूज़ फसल बीमा क्लेम को लेकर किसानों के घेराव से जुड़ा मामला उपखण्ड कार्यालय पर किसानों का पहुंचना हुआ शुरू, सैकड़ो की संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे किसान, बसों पिकअप सहित विभिन्न वाहनों से पहुंच रहे किसान, धरना स्थल पर किसानों ने सभा की शुरू, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, राकेश बिश्नोई, जसराम बुगालिया, नरेंद्र घिन्टाला, जयप्रकाश गिल्ला सहित तमाम किसान नेता मौजूद, वहीं ASP सुरेन्द्र सिंह, DSP प्रतीक मील, सदर CI रामकुमार लेघा सहित बड़ी संख्या में पुलिस और RAC क़े जवान मौके पर मौजूद, वर्ष-2024 क़े रबी और खरीफ क़े क्लेम क़े भुगतान की है मांग, @VijaySw80642610 Pradeepsuthar01
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 23, 2025 07:30:42
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 23, 2025 07:30:35
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 23, 2025 07:30:24
Srinagar, :महिला सीआरपीएफ राइडर्स एक शानदार रैली में कश्मीर से लद्दाख तक विजय यात्रा पर निकले महिला जवान। Visuals/ Bytes केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा आयोजित एक उल्लेखनीय महिला बाइक अभियान श्रीनगर, जम्मू कश्मीर से शुरू होकर लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील तक आज रैली लाल चौक से निकाली गई l लगभग 1,400 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नौ दिवसीय रैली में सीआरपीएफ की विशिष्ट 'डेयरडेविल्स' बाइक सवार इकाई की 32 महिला कर्मी चुनौतीपूर्ण ऊँचाई वाले इलाकों को पार करते हुए 1 अक्टूबर को श्रीनगर लौट आएंगी। सीआरपीएफ के महानिदेशक जी. पी. सिंह ने श्रीनगर के लाल चौक पर इस अभियान को हरी झंडी दिखाई, जो बल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। “ यह अभियान महिलाओं द्वारा बाधाओं को तोड़कर चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों पर विजय प्राप्त करने का प्रतीक है,” सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने महिलाओं के लचीलेपन और क्षमता को प्रदर्शित करने में इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा। सीआरपीएफ, अपने 3.25 लाख कर्मियों के साथ, दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है और वामपंथी उग्रवाद, कश्मीर घाटी में आतंकवाद और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद सहित आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 23, 2025 07:30:17
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल गरबा पंडाल के लिए कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया स्वागत कहा पहचान पत्र बहुत आवश्यक है,साथ ही सीसीटीवी भी लगाना अच्छी पहल,इससे उपद्रवी तत्व गरबा पांडाल में नहीं घुस पाएंगे और यदि घुसेंगे भी तो सीसीटीवी के माध्यम से उनकी पहचान हो पाएगी जिससे पुलिस और गरबा संचालक उनकी खातिरदारी कर सकेंगे । ग्वालियर में काली माता के स्वरूप में रील वायरल करने पर रामेश्वर शर्मा ने किया अपील कहा सभी कलाकार और आम लोगों से अपील है की भक्ति भाव के साथ आराधना करें कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे कि सनातन का अपमान हो,यदि आप सनातन का अपमान करते हैं तो समाज आपका विरोध करेगा कानून भी अपना काम करेगा,ऐसे में इस तरह के हमारे अमर्यादित गानों पर नृत्य करने या रील बनाने से बचे,जिस बहन ने भी ऐसा रील बनाई इसके लिए इस पर मांगनी चाहिए माफी। बाइट रामेश्वर शर्मा,विधायक,बीजेपी
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 23, 2025 07:30:10
Noida, Uttar Pradesh:एंकर। फरीदाबाद के सराय एसीपी के नाम पर रजिस्टर्ड थार गाड़ी से एक व्यक्ति को कुचलने के मामले में फरीदाबाद पुलिस में गाड़ी को बरामद कर चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने टाउन पार्क के समीप एक व्यक्ति को थार गाड़ी से टक्कर मार दी थी जिसके बाद घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मिली भगत के आरोप लगाए थे पुलिस मामले में कार्रवाई के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन आप पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को धरना पहुंचा है और इन आरोपियों में एक एसीपी का बेटा भी है। पुलिस के अनुसार पहले इस मामले में दुर्घटना की धारा लगाई गई थी लेकिन अब इसमें हत्या की धारा 103 बी एन एस लगा दी गई है। पुलिस इन चारों आरोपियों से और प्रत्यक्ष दर्शियों पूछ ताछ करके आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल इस वारदात में जिस गाड़ी से अंजाम दिया गया था उसे गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में दे दिया है और फिलहाल यह गाड़ी पुलिस की कब्जे में है बाइट। उषा डीसीपी सेंट्रल
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 07:19:22
4
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 23, 2025 07:18:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान* *कलेक्टर के आदेश पर रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार* पहचान पत्र अपनी जगह ठीक है जो गरबा समिति कर रही उसको कार्ड देना चाहिए उसे पता लगेगा आमंत्रण है या नहीं गरबा बहनों और महिलाओं के लिए है जो नृत्य के माध्यम से माता को प्रसन्न करके आशीर्वाद लेते हैं गरबा में ज्यादा लोग आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है आस्था से यदि कोई भी जा रहा हो तो उसे रोकने की आवश्यकता नहीं RSS के लोग कहते हैं हिंदुस्तान में रहने वाले इनके पूजा पूर्वज हिंदू हैं *GST उत्सव मनाने पर बोले पूर्व मंत्री* 10 साल पहले सड़कों पर उतरना था बीजेपी को जब जीएसटी लागू हुई थी डीजल पेट्रोल रसोई गैस मोबाइल लैपटॉप यह नहीं है GST में सोना चांदी भी इसमें नहीं आ रहा इतने भाव बढ़ गए *ग्वालियर में काली माता का रूप रखकर नृत्य करने के मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर* किसी भी देवी देवता के रूप को इस तरीके से वायरल करना उचित नहीं देवी साक्षात मंदिरों में है वहां उनकी पूजा होनी चाहिए धार्मिक आस्था का मामला है *इंदौर में बिल्डिंग गिरने पर बोले पूर्व मंत्री* इंदौर कब तक लोगों की जान लेगा कभी एक्सीडेंट कभी नेताओं की गाड़ी कभी बिल्डिंग गिरने से घर बैठे आदमी की जान जा रही छोटे बच्चों की जान जा रही जिनका समय नहीं आया उनकी जान जा रही पूरे मध्य प्रदेश का मामला सिर्फ इंदौर का नहीं जर्जर बिल्डिंग को जून से पहले चिन्हित करके हटा देना चाहिए बाइट.. पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री ,कांग्रेस
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 23, 2025 07:17:53
Patna, Bihar:रजनीश पटना Ancjor पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिंह ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों और जेडीयू बीजेपी के बड़े नेताओं पर प्रशांत किशोर द्वारा निशाना साधे जाने के बाद सवाल खड़ा किया है..आर के सिंह ने कहा कि सरकार और पार्टी की छवि धूमिल हो रही है,इस पार आरोप लगे नेताओं को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए, जनता यह मान रही है कि प्रियंका नेतृत्व कलुषित है, इससे काम नहीं चलेगा.. सार्वजनिक आरोप लगाए गए हैं या तो सफाई दे या मानहानि का मुकदमा दायर करे..जितने दिन ज़बाब नहीं देंगे उतना नुकसान होगा,नीतीश कुमार भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं न मंत्री बता रहे हैं कि दो सौ करोड़ रुपए कहा से आया..चारो ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है और जनता त्रस्त है,पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वन टू वन विद आर के सिंह,बीजेपी वरिष्ठ नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 23, 2025 07:17:10
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 बदनौर थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर देर रात्रि को दो अलग-अलग हुए हादसे में की मौत एक हुआ घायल बदनौर। थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर बदनौर चौराया पर बीती देर रात्रि को कार एवं बाइक की भिड़ंत में बिछुड़दा निवासी डालू सिंह पिता कालू सिंह रावत उम्र 40 वर्ष घायल हो गया एंबुलेंस से घायल को बदनोर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया वही बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची शव को मोचरी में रखवाया वही मृतक के भाई नारायण सिंह ने रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। वही भाई नारायण सिंह ने बताया कि मृतक डालू सिंह किसान है खेती का कार्य करता था उनके दो पुत्र एवं एक पुत्री है जिसमें लड़का राजेश उम्र 19 वर्ष एवं रितेश रावत उम्र 16 वर्ष के साथ ही पुत्री कविता उम्र 22 वर्ष तीनों का लालन पालन पिता द्वारा किया जा रहा था कृषि कार्य कर तीनों को पढ़ाई करवा रहे थे लेकिन देर रात्रि को यह हादसा होने के बाद घर में कोहराम मच गया। वही दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 158 पर परा बालाजी मंदिर के पास देर रात्रि को हुआ जहां ब्यावर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने पीछे चल रहे टेलर का अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके पीछे चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में घुस गया जिसके बाद राहगीरों ओर आस पास के होटल संचालक ने बदनोर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे एवं एंबुलेंस को भी सूचना दी करीब 1 घंटे की मस्कत के बाद केबिन को काटकर घायल भेरूलाल पिता छोटू लाल गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी रूपपुरा थाना कोटडी को सुरक्षित बाहर निकाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद भेजा वहीं बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top