Back
बिहार विधानसभा 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं, NDA पर दबाव पॉलिटिक्स!
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 23, 2025 07:31:46
Patna, Bihar
नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होगा जिसको लेकर प्रत्येक पाठ याद तैयारी कर रही है लेकिन सीटों का बंटवारा नहीं तो महागठबंधन में हुआ है और नही तो NDA में अब दोनों में घटक दल प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं महागठबंधन में वीआईपी कांग्रेस और लेफ्ट आरजेडी पर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है वही तेजस्वी यादव ने यात्रा के दौरान जी मीडिया एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि नवरात्र के बाद सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन एनडीए अभी इस पर कुछ नहीं कह रही है वहीं एनडीए की बात करें तो चिराग पासवान और उनके जीजा अरुण भारती लगातार एनडीए पर दबाव बना रहे हैं
Vip पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा की हम लोग का जो वाल्मीकि नगर में जो राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, उसमें हम लोगों ने हमारे आदरणीय नेता सन ऑफ मल्लाह मुकेश सैनी जी को, जो वीआईपी पार्टी के हमारे संरक्षक हैं, जितने भी राष्ट्र कार्यकारिणी के सदस्य हैं और जितने भी प्रदेश के हमारे बड़े नेता हैं, हम लोगों ने सुझाव दिया था कि वीआईपी पार्टी आज के दिन में 14%, 13% वोट बैंक है तो हम लोगों को 60 सीट में चुनाव बिहार विधानसभा में लड़ना चाहिए। हम फिर से बोल रहे हैं, हमारे आदरणीय नेता सन ऑफ मल्लाह मुकेश सैनी जी को हम लोगों ने सुझाव दिया था।
तो कर्पूरी ठाकुर जी का विचारधारा से ना हमारी पार्टी चलती है और कर्पूरी ठाकुर जी तो हमेशा कहते थे, जिसकी जिसकी संख्या भारी उसको मिले उतनी हिस्सेदारी। तो बाकी शेष नेतृत्व में हमारी बात हो रही है। हमारे आदरणीय नेता और आदरणीय तेजस्वी यादव जी दोनों छोटे भाई बड़े भाई का रिश्ता है। तो ऑल इज वेल। कोई दिक्कत नहीं है
बाइट----देव ज्योति प्रवक्ता VIP
LJPRके प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा महागठबंधन जिसको बिहार की जनता फ्रैक्चर्ड गठबंधन कहती है, जहां पे पार्टी से लेके गठबंधन तक में रार है और बिहार की जनता इस बात से अवगत है। जो भी पार्टियां इस महागठबंधन में हैं, सब अपने स्वार्थ हेतु जुड़ी हुई हैं। इसीलिए सीट शेयरिंग में दबाव की राजनीति करती हैं। हर पार्टी को सबसे ज्यादा सीट चाहिए। इनको बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है, कोई सरोकार नहीं है। लेकिन बिहार की जनता इनके इस फितरत से अवगत है, इसलिए बिहार उपचुनाव में इनको हराया। और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तो इनकी फजीहत और भद्द पक्का पिटने वाली है। एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी 2025 में, 225 के पार जाएगी।
बाइट---- विनीत सिंह प्रवक्ता LJPR
RJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा की इंडिया महागठबंधन के समन्वय समिति की बैठक तेजस्वी जी के चेयरमैनशिप में होगी ।और उसमें सारे मामले तय कर लिए जाएंगे और सारे मुद्दे तय कर लिए जाएंगे। कहीं कोई दबाव की बात नहीं है एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव है एक दूसरे के प्रति समन्वय का भाव है और एक दूसरे के साथ विचारों की जो सोंच है ,वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जबकि एनडीए के अंदर भारतीय जनता पार्टी के प्रयोगशाला के अनुरूप चिराग पासवान 2020 वाली स्थिति दोहराना चाहते हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा विरासत की राजनीति चाहते हैं और जीतन राम मांझी 20 सीटों से कम पर तैयार नहीं है। वहां जिस तरह से सिर फुटवौल की स्थिति है ,वह स्पष्ट रूप से दिखता है क्योंकि सत्ता के लिए स्वार्थ के लिए और मोल भाव की राजनीति एनडीए के अंदर चल रही है । और बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
बाइट--- एजाज अहमद प्रवक्ता RJD
JDU के एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की हमारे गठबंधन में कोई दबाव नहीं है हम लोग सम्मेलन कर रहे हैं NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है समय पर सीटों का बंटवारा हो जाएगा खतरा की घंटी महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी सीडब्ल्यूसी की बैठक बुला रही है SIR नाम पर यात्रा किया और तेजस्वी यादव को पॉलिटिकल ड्राइवर बना दिया लाल यादव के बेटा हैं हालात ऐसे हैं कि यह फॉलोवर हो गए हैं
बाइट---- नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू
कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा मां गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है सीट शेयरिंग में कोई समस्या नहीं है सब कुछ तय है समय पर सभी जानकारी दे दी जाएगी कहीं कोई प्रेशर नहीं है और बहुत अच्छे तरीके से पदयात्रा हुआ है एनडीए पर दवा बनाना चिराग पासवान की नई बात नहीं है बल्कि हनुमान जिसके हैं लंका में आग लगाने के लिए व्याकुल है
बाइट---- प्रतिमा कुमारी विधायक कांग्रेस
बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा महागठबंधन नहीं बल्कि महाठगबंधन है सब कोई एक दूसरे को ठगने में लगा हुआ है राहुल गांधी आए यात्रा पर निकले और तेजस्वी यादव की राजनीतिक हैसियत उन्होंने अपने ड्राइवर के रूप में बना दिया तेजस्वी यादव को यह बात बाद में समझ में आया फिर वह अकेले यात्रा पर निकल गए आपस में एक दूसरे पर यह लोग दबाव बना रहे हैं बिहार में 8-10 सीट जीत ले तो बहुत बड़ी बात होगी कांग्रेस को यह बात समझ में आ गई है कि राजद के लोग उसी का खून पीकर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं इसलिए आरजेडी पर या पूरा दवा बन रहे हैं इंडिया में पांचवा दल 243 सीट लड़ रहे हैं
बाइट----कुंतल कृष्ण प्रवक्ता बीजेपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDeepesh Kumar
FollowSept 23, 2025 09:18:510
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 23, 2025 09:18:370
Report
HBHemang Barua
FollowSept 23, 2025 09:18:200
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 23, 2025 09:18:070
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 23, 2025 09:17:580
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 23, 2025 09:17:470
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowSept 23, 2025 09:17:380
Report
HBHemang Barua
FollowSept 23, 2025 09:17:300
Report
RRRaju Raj
FollowSept 23, 2025 09:16:590
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 23, 2025 09:16:180
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 23, 2025 09:16:040
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 23, 2025 09:15:520
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowSept 23, 2025 09:15:190
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 23, 2025 09:15:13Noida, Uttar Pradesh:सीतापुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को उनके खिलाफ सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowSept 23, 2025 09:08:051
Report