Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Hari Singh की 128वीं जयंती: Gulmarg Palace में पर्यटकों की भारी भीड़
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 23, 2025 07:30:35
Gulmarg,
Today marks the 128th birth anniversary of Maharaja Hari Singh, the last ruler of Jammu and Kashmir. Locals and tourists are visiting the famous Maharaja Palace in Gulmarg, a magnificent architectural masterpiece built during his reign. Tourists and locals in Gulmarg expressed their happiness at being present in the palace on this day and considered themselves fortunate. Various events and programs are being held across Jammu and Kashmir to commemorate this Special day. آج مہاراجہ ہری سنگھ کی 128ویں سالگرہ منائی جارہی ہے، جو جموں و کشمیر کے آخری حکمراں تھے۔ مقامی لوگ اور سیاح گلمرگ میں واقع مشہور مہاراجہ پیلس کا رخ کررہے ہیں۔ جو ان کے دورِ حکومت میں تعمیر کیا گیا ایک شاندار فنِ تعمیر کا شاہکار ہے۔ گلمرگ میں مختلف سیاحوں اور مقامی لوگوں نےاس دن پر مہاراجہ پیلس میں موجودگی پر خوشی کااظہار کیا اور اپنے آپ کو خوش قسمت پایا۔اس خاص دن کی یاد میں جموں و کشمیر بھر میں مختلف تقریبات اور پروگرام منعقد کیے جارہے ہیں۔ Visual and bytes tourist
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Sept 23, 2025 09:20:42
Jalore, Rajasthan:आहोर के हरजी गांव से लापता युवक दिनेश मेघवाल का शव सोमवार देर शाम छिपरवाड़ा से बुंडतरा मार्ग किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक 21 सितंबर की शाम बाइक से घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव उठाने से मना कर दिया और पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की। मंगलवार सुबह से आहोर एसडीएम ऑफिस के सामने परिजन व मेघवाल समाज के लोग धरने पर बैठ गए। आहोर SHO करण सिंह ने बताया कि युवक की बाइक भी मौके से गायब है, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी चेक कर बाइक बरामद करने और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। बाइट___01 परिजन
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 23, 2025 09:20:32
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़ शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद बुजुर्ग महिला के गले से तोड़ी सोने की चैन प्रेम टेंट हाउस के पीछे की घटना आंखों में मिर्ची डालकर घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश बदमाश कोतवाली थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज एंकर सुजानगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद है..प्रेम टेंट हाउस के पीछे अपने घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला गायत्री देवी के गले से बिना नंबरी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने महिला के आंखों में मिर्ची डालकर सोने की चैन तोड़ ली..बुजुर्ग महिला चिलाई इतने में बदमाश गली से फरार हो गए.. दोनों बदमाश भागते हुए सीसीटीवी में भी नजर आए..कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है..पुलिस ने पीड़िता के घर पर जानकारी लेकर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है... बाइट गायत्री देवी पीड़िता।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 23, 2025 09:20:08
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 23, 2025 09:19:57
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ | उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया, "एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाजा युद्ध से प्रभावित बच्चों और महिलाओं की मदद के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्राउडफंडिंग अभियान चला रहे हैं। भावनात्मक वीडियो और संदेशों के जरिए जनता से चंदा मांगा जा रहा था। हालांकि, एकत्र की गई बड़ी रकम युद्ध पीड़ितों तक नहीं पहुंची; इसके बजाय, आरोपियों ने इसे अपने यूपीआई के जरिए गबन कर लिया... जांच के बाद, एटीएस ने लखनऊ के एटीएस थाने में तीन आरोपियों मोहम्मद अयान, जैद नोटियार और अबू सूफियान के खिलाफ मामला दर्ज किया। तीनों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया गया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपियों को आगे की जांच के लिए लखनऊ लाया जाएगा..."
1
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 23, 2025 09:19:44
Ranchi, Jharkhand:आज सभी सफाईमित्रों का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाना है। रांची नगर निगम अन्तर्गत 25 विभिन्न वार्डो में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा रहा है और स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ निवेदिता ने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इसमें उनका नियमित चेकअप किया जा रहा है। एनसीडी स्क्रीनिंग के अंतर्गत 30 वर्ष से ऊपर के लोगों का बीपी, शुगर, ओरल कैंसर और महिलाओं का ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जा रही है। उपलब्ध उपकरणों के अनुसार अन्य जांच भी की जा रही है। यदि किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो उसका इलाज भी यहीं पर किया जा रहा है। अभी तक पाँच सफाई कर्मियों की जांच की गई है, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। और भी सफाई मित्रों की जांच बाकी है। यह शिविर वार्ड संख्या 12, 13 और 14 के सफाई कर्मियों के लिए लगाया गया है। बाइट: डॉ निवेदिता चिकित्सा पदाधिकारी।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 23, 2025 09:19:35
Hajipur, Bihar: सोशल मिडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे अधिकार यात्रा का वैशाली मे समापन कर तेजस्वी यादव का काफिला सोनपुर होते हुए पटना के लिए निकल रहा था इसी बीच सोनपुर के लालू चौक पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक मौजूद थे जो तेजस्वी यादव के काफिले के पहुंचते ही रोहिणी आचार्य जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लिहाजा रोहिणी आचार्य के लोकसभा क्षेत्र सारण के सोनपुर से सामने आए इस वीडियो में रोहिणी के समर्थक तेजस्वी के सामने तेजस्वी जिंदाबाद नहीं बल्कि रोहिणी आचार्य जिंदाबाद के नारे लगा रहे है।इस से यह साफ हो गया है कि लालू परिवार और उनके पार्टी के अंदर राजनीतिक विवाद की शुरुआत हो गई है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 23, 2025 09:19:25
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 23-09-2025 SLUG - LAVALI_ANAND A.INTRO - जहानाबाद पहुंचे जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा है कि बिहार सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है और विपक्ष द्वारा जातीय विभाजन को बढ़ावा देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भूरा बाल साफ करो जैसे नारों से समाज में विभाजन की भावना फैलती है, जो उचित नहीं है।उन्होंने अपने पति एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस बार भूरा बाल तय करेगा कि राज्य के सिंहासन पर कौन बैठेगा, यह बयान सही है और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। लवली आनंद ने विपक्ष से अपील की कि इस तरह की जातिगत टिप्पणियों से बचें।लवली आनंद ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा मंत्री अशोक चौधरी पर लगाए गए 200 करोड़ की जमीन घोटाले के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समय आने पर अशोक चौधरी स्वयं जवाब देंगे। बस थोड़ा इंतजार कीजिए। सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें चौमुखी विकास पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में जो काम किया है, उसका लाभ हर जाति-वर्ग को मिल रहा है। जातिवाद की बात करने वालों को समझना चाहिए कि विकास सभी के लिए होता है। लवली आनंद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए नारा दिया 2025-225, फिर से नीतीश। उन्होंने दावा किया कि एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगा। दरअसल लवली आनंद पटना से अरवल के किंजर में एनडीए सम्मेलन में शामिल होने जा रही थीं, इसी दौरान कामदेव बीघा गांव के पास एनएच-22 पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। Byte - लवली आनंद,सांसद, जदयू
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 23, 2025 09:19:15
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर तारापुर दियारा में मछुआरों के जाल में फंसा घड़ियाल वन विभाग ने गंगा में छोड़ा मुंगेर : जिले के बरियारपुर प्रखंड के हरिनमार पंचायत के तारापुर दियारा में मछुआरों के जाल में एक सात फिट का घड़ियाल फंस गया। मछुआरों ने उसे बाहर निकालने के बजाय पंचायत के मंडल टोला स्थित परमानंद सिंह के घर के समीप पानी में ही रस्सी से बांधकर सुरक्षित रखा। इसके बाद मछुआरों ने इसकी सूचना मुंगेर एवं खगड़िया वन विभाग के अधिकारियों को दी।सूचना मिलते ही दोनों जिलों के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। काफी मशक्कत के बाद घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से गंगा नदी में छोड़ दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की। हरिनमार पंचायत की मुखिया करमा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने घड़ियाल को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचाई और सुरक्षित रखने में सहयोग किया।ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है कि घड़ियाल को बिना किसी नुकसान के गंगा में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अनुसार ऐसे जलीय जीव अक्सर गंगा किनारे बसे इलाकों में देखे जाते हैं और इन्हें संरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 23, 2025 09:19:03
Giridih, Jharkhand:एभीबी : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के धोबिया अहरी निवासी 50 वर्षीय मुर्तजा अंसारी ने पारिवारिक कलह के बाद होम गार्ड कैंप के समीप स्थित चाणक में डूब कर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चाणक से निकालने के प्रयास के साथ साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुर्तजा का किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह वह चाणक पहुंचा और आत्महत्या कर लिया। इधर मुर्तजा के घर से गायब होने के बाद परिजन सहित अन्य ग्रामीण खोजबीन में जुट गए, जिसके बाद चाणक के समीप उन्हें मृतक का सामान दिखाई पड़ा। बाईट : ग्रामीण मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 23, 2025 09:18:37
Jaipur, Rajasthan:बिल्डिंग मेंटिनेस विवाद में दो युवकों ने महिला से की बेरहमी से मारपीट पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज आया सामने जयपुर एंकर– भांकरोटा थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर की चोरड़िया सीटी में दो युवकों ने बिल्डिंग मेंटिनेस विवाद को लेकर एक महिला से सरेआम मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पीड़ित महिला ने भांकरोटा थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। चोरड़िया सीटी स्थित विजय हाइट्स अपार्टमेंट में बिल्डिंग मेंटेनेंस को लेकर महिला और युवकों में कहासुनी हुई थी जिसको लेकर आरोपी शिवम शर्मा एवं आरोपी परीक्षित ने महिला के साथ सरेआम मारपीट की। जिसको लेकर भांकरोटा थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 23, 2025 09:18:20
Noida, Uttar Pradesh:Raju kuttu inputकुट्टू के आटे में जहर वर्त में कुट्टू का आटा खाने से 300 लोग बीमार जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके कुट्टू के आटे को लेकर मंदिरों से अनॉमसेंट किया जा रहा की कुट्टू का आटा ना खाए। पुलिस भी दुकानदारों से कुट्टू का आटा ना बेचने के लिए अपील कर रही है। जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में लगातार लोग पहुंच रहे है। जो कुट्टू का आटा खा कर बीमार पड़ रहे है। लोगो ने बताया कि कुट्टू का आटा की रोटी खाने के बाद के सिहरन होने लगी। बीपी बढ़ गया। शरीर में कंपन होने लगी। इलाके के दुकानदारों का कहना है कि कल तक बेच रहे थे।पुलिस के मना करने के बाद से बेचना बंद कर दिया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top