Back
डूंगरपुर में पानी की मोटर चोरी, 5 गिरफ्तार!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 08, 2025 07:33:51
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- पानी की मोटर व केबल चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने खेडासा गाँव में एक खेत से बोरवेल में लगी पानी की मोटर व केबल चोरी का खुलासा कर दिया है | पुलिस ने मामले में पांच आरोपियो गिरफ्तार किया है | पुलिस ने चोरी की मोटर व केबल को भी बरामद कर लिया है | पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के चितरी थाने के एएसआई बलभद्र सिंह ने बताया कि 13 जून को खेडासा निवासी कमानी बुनकर ने रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि उसकी राजवेडा घाटी के पास उसकी जमीन है जहा पर बोरवेल के जरिये खेती करते है | 13 जून को कमानी व उसका पति खेती के लिए खेत पर गए थे और जैसे ही मोटर चालु की तो पानी नहीं आया | चोरी की आशंका होने पर दोनों ने पाइप को बाहर खीचा तो उसमे से पानी की मोटर गायब थी वही केबल भी नहीं थी | चोरों ने केबल और पाइप को काटकर मोटर निकाल ली थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की | पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ासा फला डूंगरिया के बापूलाल को पकड़ा। पूछताछ में बापूलाल अपने तीन साथियों सुभाषचंद्र कटारा, कमलेश कटारा और प्रकाश कटारा के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही इसके साथ चोरी की मोटर खरीदने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोटर बरामद कर ली है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
बाईट- बलभद्र सिंह एएसआई चितरी थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDevendra Singh
FollowJul 08, 2025 15:01:57Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- -भरतपुर ACB टीम एएसपी एसीबी अमित सिंह के नेतत्व में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिशासी अभियंता सिविल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। XEN अवनीश सोनी परिवादी से सिविल कार्य के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। XEN ने पहले 15 हजार की रिश्वत मांगी बाद में अपनी डिमांड राशि 36 हजार रुपये कर दी। जिसकी शिकायत परिवादी ने जयपुर मुख्यालय में की थी। परिवादी ने जयपुर मुख्यालय से हेल्पलाइन के जरिए संपर्क किया। जिसके बाद शिकायत मेरे पास आई। परिवादी ने शिकायत की थी कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। परिवादी ने अपनी फर्म से सिविल के कार्य किए थे। XEN 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। परिवादी की शिकायत के मुख्यालय के निर्देशन में सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान XEN ने रिश्वत की राशि 36 हजार रुपये कर दी। जिसके बाद 30 हजार रुपये में परिवादी और XEN के बीच सहमति बनी। आज जब परिवादी पैसे देने के लिए पहुंचा तो, XEN अवनीश सोनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। परिवादी ने 20 दिन पहले शिकायत की थी। ट्रेप की कार्रवाई करने के लिए परिवादी ने XEN को 5 हजार भारतीय चलन मुद्रा और 25 हजार डमी रुपये दिए।
बाईट-- अमित सिंह एसीबी एएसपी भरतपुर।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 08, 2025 15:01:41Delhi, Delhi:
YAMUNA PAAR
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद के आह्वान पर दिल्ली के सभी विधानसभा में प्रधानमंत्री मुफ़्त बिजली योजना सोलर मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाहदरा विधानसभा के भोलानाथ नगर स्थित गीता भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसईएस द्वारा तमाम सोलर कंपनियों और बैंक एक्सपर्ट ने भाग लिया और सोलर पैनल के फायदे बताए।
शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार 3 किलोवाट सोलर पैनल पर ₹30000 की सब्सिडी दे रही है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा ₹78000 की सब्सिडी दी जा रही है। इस प्रकार, 3 किलोवाट सोलर पैनल पर कुल मिलाकर ₹108000 की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल न केवल बिजली की बचत करने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सोलर पैनल के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बीएसईएस ने जनता को नुक्कड़ नाटक के जरिए भी समझाया बीएसईएस और सोलर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लोगों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
0
Share
Report
Hulasganj, Bihar:
पटना-गया एनएच-83 पर बड़ा सड़क हादसा: SBI गया शाखा की मैनेजर आभा सिंह गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद, पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-83) पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) गया शाखा की शाखा प्रबंधक आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, आभा सिंह पटना से गया जा रही थीं। इसी दौरान जहानाबाद के पास अचानक एक जानवर के सड़क पर आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
9
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 14:54:40Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की हांसिलपुर गांव की नदी का मामला,बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव आने से ट्रैक्टर चालक और मजदूरों में मचा हड़कंप,नदी में पानी का बहाव आने के कारण ट्रैक्टर चालक और मजदूर जान बचाकर भागे ,नदी के बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली फंसे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया
ट्रैक्टर चालक और मजदूर नदी से पत्थर और कंक्रीट भरने गए थे
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया
जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर चालक और मजद
12
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 14:53:17Salapura, Madhya Pradesh:
नदी मे से ट्रैक्टर चालक का स्टंट, पत्थर का परिवहन कर ट्रैक्टर चालक पत्थर से भरे ट्रैक्टर और ट्रॉली को नदी के बीच मे से जान को जोखिम मे डालकर नदी को पार करते हुए...नहीं है जिला प्रशाशन का बिल्कुल भी ध्यान,श्योपुर शहर के मोटी डूंगरी नदी का है पूरा मामला,
10
Share
Report
GSGovind Singh Chauhan
FollowJul 08, 2025 14:51:04Nagla Keson, Uttar Pradesh:
थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त जिसका नाम लवकुश पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला सुभाष नगर मेंदू को ग्राम महरारा से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
13
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
रहे।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।एक ओर जहां नगाड़ा झूम कर बजाया जा रहा था तो वहीं अलम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।आज निकलने वाले तीजे के जुलूस में मेवे से बना अलम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं गुलाब और चमेली के फुलों से बना अलम श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर उमस भरी गर्मी को देखते हुए चौक, दालमंडी,नई सड़क, शेख़ सलीम फ़ाटक,पितरकुंडा, लल्लापुरा, फातमान तक के पुरे रास्ते सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर श्रृद्धालुओं को खानेका सामान और पानी बांटे।इस मौके पर अतीक़ खां उर्फ सोनू,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद फारुक़,शमशादअहमद, मोहम्मद सादिक़ सुल्तान,बेबी फारिहा, फ़हद नुमानी, आमिर नुमानी,फ़ैसल नुमानी ईशान खां समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय
5
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 08, 2025 14:37:32Kaushambi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है...यहां पति पर आरोप लगे हैं कि उसने अपनी पत्नी और साली का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया है
CLOSE PTC- DGP के आदेश पर सैनी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
13
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 08, 2025 14:37:20Ranchi, Jharkhand:
सीसीएल मुख्यालय से सैकड़ो के तादाद में गगन भेदी नारों के साथ 9 जुलाई के हड़ताल के समर्थन में मशाल जुलूस का नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय कुमार सिंह, इंटक के नेतृत्व के साथियों सहित सैकड़ो महिलाओं एवं मजदूर किसानों के जुलूस पूरे शहर के भ्रमण करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए मजदूर विरोधी काला कानून को वापस लेने की मांग किया। नेताओं ने कहा कि कल देश में आम हड़ताल है पूरा भारत बंद है,देश के 25 करोड़ मजदूर हड़ताल पर रहेंगे,देश में दस करोड़ से अधिक किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे,झारखंड में दो घंटा का चक्का जाम रहेगा सारे सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे। मुख्य रूप से मोदी सरकार के मजदूर विरोधी काला कानून को वापस लेने किसनो के जमीन लूट के विरोध में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कल पूरा भारत बंद रहेगा।
इधर केन्द्र सरकार द्वारा संशोधित श्रमिक कानून के विरोध में आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कांग्रेस का समर्थन*केन्द्र सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” के विरोध में आहूत कल के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कांग्रेस पूर्णरूपेण समर्थन करती है
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सतीश पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सब का साथ सब का बिकास का नारा दो देते हैं लेकिन बिकास अपने कॉरपोरेट मित्रों का करते हैं
बाइट....सतीश पाल,कांग्रेस
14
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 14:37:03Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे शराब खोरी , लेव टेकनीशियन मे पदस्थ आकाश जैन का शराब पीते बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बायरल बीडीओ मे यूनिवर्सिटी के कक्ष मे रात मे एक बजे शराब पीते यूनिवर्सिटी के छात्रो ने पकडा ,रात मे अपने कक्ष मे दोस्तो के साथ पी रहे थे शराब ,शराब खोरी पकडी जाने पर शराब छुपाते नजर आये आकाश जैन ,छात्रो ने बीडीओ बनाकर किया बायरल ,बीडीओ को कुलगुरु के पास भेजा ,अब देखना है यूनिवर्सिटी प्रशासन क्या कारवाई करते है
14
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 08, 2025 14:36:55Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर बना आंगनबाड़ी शिविर
प्रचार प्रसार के अभाव में अपनी समस्याएं लेकर नहीं पहुंचे शहर के लोग
BODY - मेड़ता नगर पालिका परिसर में आयोजित राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर प्रचार प्रसार के अभाव में केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिविर बनकर रह गया। सरकार द्वारा गांव के अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए शिविर का आयोजित करने का जिम्मा स्थानीय प्रशासन के भरोसे छोड़कर यह मान लेती है कि हमारी योजनाएं आम आदमी तक पहुंच गई मगर हकीकत यह है कि सरकारी कारिंदे केवल कालजी घोड़े दौड़कर ही आंकड़े बना रहे हैं। मेड़ता उपखंड में सरकार की यह योजना भी केवल वृक्षारोपण कार्यक्रम और सरकारी कर्मचारियों का शिविर बनकर रह गई है। गौरतलब बात तो यह है कि इस पखवाड़े के अधिकांश शिविर का शुभारंभ स्थानीय भाजपा विधायक लक्ष्मण राम कलरु द्वारा किया गया मगर शिविर में जनता के नहीं पहुंचने का कारण जानना उचित नहीं समझा।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
13
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 08, 2025 14:36:33Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-प्रभारी सचिव ने ली बैठक-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025
एंकर-प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एंव सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी की अध्यक्षता में आज सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए जनकल्याण की दिशा में प्रभावी दिशा-निर्देश दिए ।
साथ ही जिला प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को त्वरित राहत पहुंचाना, समयबद्ध समाधान और सुशासन की स्थापना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को जनहित के कार्यों में पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अंतिम छोर तक स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन होने वाली जलापूर्ति के नमूने समय-समय पर लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए ताकि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी निगरानी की जा सके। साथ ही, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को अमरूदों में फैल रहे नीमाटोड रोग की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करने को कहा गया। प्रभारी सचिव ने नगर निकायों, जिला परिषद सहित सभी ग्रामीण-शहरी विभागों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरव पथ निर्माण, बरसात में जलभराव से निपटने हेतु ड्रेनेज योजना, आवारा पशुओं की रोकथाम, कचरा संग्रहण व निष्पादन हेतु जीपीएस ट्रैकिंग युक्त टिप्पर वाहनों की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक अधोसंरचना विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने लठिया नाला के सौन्दर्यकरण हेतु जयपुर की दृव्यवती नदी मॉडल पर आधारित प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने को कहा। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एफएसटीपी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों, नालियों, सीवरेज व पाइपलाइन की समुचित मरम्मत, साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा जाए। बैठक में जिला कलक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बीएस मीना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
13
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 08, 2025 14:36:26Darbhanga, Bihar:
Slug_नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्र का पंखा से लटका मिला शव, परिजनों ने रैंगिग सहित स्कूल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, सदर एसडीओ ने कहा रैगिंग के आरोप की होगी जांच , स्थानीय बिधायक ने सीबीआई जांच की मांग ,प्रिंसिपल ने कहा सभी तरह की जांच को तैयार,केवटी प्रखंड के पछाड़ी नवोदय विद्यालय की घटना,
दरभंगा - नवोदय विद्यालय दरभंगा में आठवीं के छात्र का होस्टल के कमरे में पंखा से लटका शव मिलने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रुप मे की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप।लगाकर हगामा करने लगे। वहीं सूचना मिलते ही केवटी, रैयाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजकर जांच में जुट गई है।एफएसएल की टीम पहुँच जांच में जुटी,
वही घटना की बात करे तो छात्र आज सुबह सिक ले एसेम्बली और नास्ता खाने भी नही गया , में नही गया लेकिन प्रिन्सिपल के अनुसार 8.40 में जब वो ahm के साथ गये थे तो रूम में कोई नही था ,9.30 में पता चलता है लड़के ने गमछे से पंखे से लटक जान दे दी,
वही मृतक छात्र केवटी पंचायत के मुखिया रूबी देवी का पुत्र है। वही मुखिया संतोष कुमार ने बताया की उनका बेटा नवोदय विद्यालय में आठवीं के पढ़ाई कर रहा था। आज दस बजे प्रिंसिपल ने फोन करके विद्यालय आने की बात कही। विद्यालय पहुँचने पर शिक्षकों ने बेटे का पंखा से लटका हुआ शव दिखलाया। बेटे के लटका हुआ शव देखने के बाद जब हम शिक्षकों से घटना के सम्बंध जानकारी लेना चाहा तो स्कूल की तरफ से संतुष्ट करने लायक किसी ने जबाब नही दिया। वही मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार ने रैगिंग तथा स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों ने जो रैगिंग का आरोप लगाया उसकी जांच की जाएगी है। अगर यह रैगिंग का मामला पाया गया तो दोषी लोगों पर कार्यवाई की जाएगी। हालकि आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डोएमसीएच भेज दिया गया है।
वही स्थानीय बीजेपी बिधायक मुरारी मोहन झा ने घटना के बाद प्रिंसिपल सहित सभी स्कूल प्रसासन के लोगो के फरार होने पर सवाल उठाते घटना की सीबीआई से जांच कि मांग की
वही स्कूल प्रिंसिपल सभी जांच को तैयार है
Byte --------------
संतोष कुमार, मृतक छात्र का पिता
विकास कुमार, सदर एसडीओ दरभंगा
Md साकिर,प्रिन्सिपल
मुरारी मोहन झा ,स्थानीय बिधायक,
13
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 08, 2025 14:36:19Fazalpur, Uttar Pradesh:
OPENING ND CLOSING PTC.
REPORTER PTC ON BIJNOR NEWS FROM MORADABAD.
12
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 08, 2025 14:36:09Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
फुलेरा नहीं महोडिया है असली पंचायत! वायरल वीडियो कीचड़ नहीं, फिल्मी सीन निकला
महोडीया गांव के वायरल वीडियो की हकीकत कुछ और परंतु गांव में विकास फिर भी अधूरा, एक कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीण
एक ओर 'पंचायत' वेब सीरीज ने पूरे देश को गांव की सादगी और समस्याओं से जोड़ा, वहीं अब इस सीरीज का असली लोकेशन यानी सीहोर जिले का महोड़िया गांव चर्चा में है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें पंचायत भवन के सामने गंदगी और कीचड़ के हालात दिखाए गए। दावा किया गया कि पंचायत भवन के सामने बाढ़ जैसी स्थिति है और ग्रामीण परेशान हैं।
लेकिन zee मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली। वायरल तस्वीर में दिखाया गया इलाका बिल्कुल साफ-सुथरा और सूखा मिला। ग्रामीणों ने भी बताया कि वायरल हो रही तस्वीरें शायद वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान का कोई फिल्मी सीन हो सकती हैं, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।
हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जहां एक ओर वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ रही है, वहीं गांव का असली विकास ठप पड़ा है। पंचायत सीरीज में जिस कच्ची सड़क को चुनावी मुद्दा दिखाया गया, वह हकीकत में भी कच्ची है और अब तक पक्की नहीं बन पाई है।
इस मामले में ग्राम पंचायत महोड़िया के सचिव का कहना है कि वायरल वीडियो में जो सड़क दिख रही है वह खेतों तक जाने वाला रास्ता है, इसलिए उसमें कीचड़ होना स्वाभाविक है।
निष्कर्ष यह है कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के बहकावे में न आएं, असली तस्वीर जानने के लिए जमीनी सच्चाई जरूरी है। पंचायत वेब सीरीज भले ही गांव की झलक दिखाती हो, लेकिन असली फुलेरा यानी महोड़िया गांव की हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
WT with ग्रामीण एवं सचिव
बाइट-ग्रामीण
viral video link- https://x.com/Lap_surgeon/status/1941913793824461094?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1941913793824461094%7Ctwgr%5Ee039df76fbd846fe3f47070b951700cff146e807%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-28320264054100429391.ampproject.net%2F2505300108000%2Fframe.html
13
Share
Report