Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322021

सवाई माधोपुर में जनकल्याण के लिए नई दिशा-निर्देश जारी!

ASArvind Singh
Jul 08, 2025 14:36:33
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-प्रभारी सचिव ने ली बैठक-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025 एंकर-प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एंव सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी की अध्यक्षता में आज सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए जनकल्याण की दिशा में प्रभावी दिशा-निर्देश दिए । साथ ही जिला प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को त्वरित राहत पहुंचाना, समयबद्ध समाधान और सुशासन की स्थापना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को जनहित के कार्यों में पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अंतिम छोर तक स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन होने वाली जलापूर्ति के नमूने समय-समय पर लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए ताकि मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी निगरानी की जा सके। साथ ही, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को अमरूदों में फैल रहे नीमाटोड रोग की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करने को कहा गया। प्रभारी सचिव ने नगर निकायों, जिला परिषद सहित सभी ग्रामीण-शहरी विभागों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरव पथ निर्माण, बरसात में जलभराव से निपटने हेतु ड्रेनेज योजना, आवारा पशुओं की रोकथाम, कचरा संग्रहण व निष्पादन हेतु जीपीएस ट्रैकिंग युक्त टिप्पर वाहनों की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक अधोसंरचना विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने लठिया नाला के सौन्दर्यकरण हेतु जयपुर की दृव्यवती नदी मॉडल पर आधारित प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने को कहा। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एफएसटीपी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों, नालियों, सीवरेज व पाइपलाइन की समुचित मरम्मत, साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखा जाए। बैठक में जिला कलक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बीएस मीना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top