Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466001

महोड़िया का असली सच: वायरल वीडियो की हकीकत जानें!

DNDinesh Nagar
Jul 08, 2025 14:36:09
Sehore, Madhya Pradesh
सीहोर फुलेरा नहीं महोडिया है असली पंचायत! वायरल वीडियो कीचड़ नहीं, फिल्मी सीन निकला महोडीया गांव के वायरल वीडियो की हकीकत कुछ और परंतु गांव में विकास फिर भी अधूरा, एक कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीण एक ओर 'पंचायत' वेब सीरीज ने पूरे देश को गांव की सादगी और समस्याओं से जोड़ा, वहीं अब इस सीरीज का असली लोकेशन यानी सीहोर जिले का महोड़िया गांव चर्चा में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें पंचायत भवन के सामने गंदगी और कीचड़ के हालात दिखाए गए। दावा किया गया कि पंचायत भवन के सामने बाढ़ जैसी स्थिति है और ग्रामीण परेशान हैं। लेकिन zee मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली। वायरल तस्वीर में दिखाया गया इलाका बिल्कुल साफ-सुथरा और सूखा मिला। ग्रामीणों ने भी बताया कि वायरल हो रही तस्वीरें शायद वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान का कोई फिल्मी सीन हो सकती हैं, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जहां एक ओर वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ रही है, वहीं गांव का असली विकास ठप पड़ा है। पंचायत सीरीज में जिस कच्ची सड़क को चुनावी मुद्दा दिखाया गया, वह हकीकत में भी कच्ची है और अब तक पक्की नहीं बन पाई है। इस मामले में ग्राम पंचायत महोड़िया के सचिव का कहना है कि वायरल वीडियो में जो सड़क दिख रही है वह खेतों तक जाने वाला रास्ता है, इसलिए उसमें कीचड़ होना स्वाभाविक है। निष्कर्ष यह है कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के बहकावे में न आएं, असली तस्वीर जानने के लिए जमीनी सच्चाई जरूरी है। पंचायत वेब सीरीज भले ही गांव की झलक दिखाती हो, लेकिन असली फुलेरा यानी महोड़िया गांव की हकीकत कुछ और ही बयां करती है। WT with ग्रामीण एवं सचिव बाइट-ग्रामीण viral video link- https://x.com/Lap_surgeon/status/1941913793824461094?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1941913793824461094%7Ctwgr%5Ee039df76fbd846fe3f47070b951700cff146e807%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-28320264054100429391.ampproject.net%2F2505300108000%2Fframe.html
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top