Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga211002

नवोदय विद्यालय में छात्र की रहस्यमय मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया!

MKMUKESH KUMAR
Jul 08, 2025 14:36:26
Darbhanga, Bihar
Slug_नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्र का पंखा से लटका मिला शव, परिजनों ने रैंगिग सहित स्कूल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, सदर एसडीओ ने कहा रैगिंग के आरोप की होगी जांच , स्थानीय बिधायक ने सीबीआई जांच की मांग ,प्रिंसिपल ने कहा सभी तरह की जांच को तैयार,केवटी प्रखंड के पछाड़ी नवोदय विद्यालय की घटना, दरभंगा - नवोदय विद्यालय दरभंगा में आठवीं के छात्र का होस्टल के कमरे में पंखा से लटका शव मिलने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रुप मे की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप।लगाकर हगामा करने लगे। वहीं सूचना मिलते ही केवटी, रैयाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजकर जांच में जुट गई है।एफएसएल की टीम पहुँच जांच में जुटी, वही घटना की बात करे तो छात्र आज सुबह सिक ले एसेम्बली और नास्ता खाने भी नही गया , में नही गया लेकिन प्रिन्सिपल के अनुसार 8.40 में जब वो ahm के साथ गये थे तो रूम में कोई नही था ,9.30 में पता चलता है लड़के ने गमछे से पंखे से लटक जान दे दी, वही मृतक छात्र केवटी पंचायत के मुखिया रूबी देवी का पुत्र है। वही मुखिया संतोष कुमार ने बताया की उनका बेटा नवोदय विद्यालय में आठवीं के पढ़ाई कर रहा था। आज दस बजे प्रिंसिपल ने फोन करके विद्यालय आने की बात कही। विद्यालय पहुँचने पर शिक्षकों ने बेटे का पंखा से लटका हुआ शव दिखलाया। बेटे के लटका हुआ शव देखने के बाद जब हम शिक्षकों से घटना के सम्बंध जानकारी लेना चाहा तो स्कूल की तरफ से संतुष्ट करने लायक किसी ने जबाब नही दिया। वही मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार ने रैगिंग तथा स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों ने जो रैगिंग का आरोप लगाया उसकी जांच की जाएगी है। अगर यह रैगिंग का मामला पाया गया तो दोषी लोगों पर कार्यवाई की जाएगी। हालकि आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डोएमसीएच भेज दिया गया है। वही स्थानीय बीजेपी बिधायक मुरारी मोहन झा ने घटना के बाद प्रिंसिपल सहित सभी स्कूल प्रसासन के लोगो के फरार होने पर सवाल उठाते घटना की सीबीआई से जांच कि मांग की वही स्कूल प्रिंसिपल सभी जांच को तैयार है Byte -------------- संतोष कुमार, मृतक छात्र का पिता विकास कुमार, सदर एसडीओ दरभंगा Md साकिर,प्रिन्सिपल मुरारी मोहन झा ,स्थानीय बिधायक,
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top