Back
नांगलोई में विश्व हिंदू परिषद् ने बांटे सनातनी सर्टिफिकेट!
D1Deepak 1
FollowJul 13, 2025 09:30:38
Delhi, Delhi
लोकेशन : नांगलोई
स्टोरी: विश्व हिंदू परिषद् दिल्ली में सनातनी सर्टिफिकेट बांट रहे है। ये सर्टिफिकेट उन खाने पीने की दुकानवालों को दिए जा रहे है। जो हिंदू है और शाकाहारी भोजन दे रहे है। बाकी सभी मांसाहारी और मीट की दुकानों को बंद भी कराया जा रहा है। ताकि सावन के माह में आने वाले कावड़ियों की आस्था और श्रद्धा का पूरा ख्याल रखा जा सके। इस कड़ी में नांगलोई जिला के कार्यकर्ताओं ने रोहतक रोड और उसके आसपास की दुकानों को चिन्हित किया और उन दुकानों पर पोस्टर व स्टीकर लगाए गए। ताकि यहां से गुजरने वाले कावड़ियों को पता लग सके कि यह दुकानें हिंदू की दुकान है और वो वहां से शुद्ध शाकाहारी ले सके। इसके अलावा मीट की एक दुकान को खुला देख वीएचपी कार्यकर्ता उसमें दाखिल हो गए। जहां मीट पाया गया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत कर उस दुकान को बंद कराया गया।
बाइट : राजकुमार जिंदल, अध्यक्ष, नांगलोई जिला
बाइट : सुबोध रावत, महामंत्री, नांगलोई जिला
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VTVinit Tyagi
FollowJul 13, 2025 18:01:09Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने DJ पर सख्ती शुरू कर दी है। मशहूर DJ कसाना को भी पुलिस द्वारा नोटिस पढ़कर सुनाया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने साफ कहा है कि अगर गाइडलाइन तोड़ी गई तो DJ ऑपरेटर और कमेटी मेंबर दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी। कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक अवरोध पर हरिद्वार पुलिस एक्शन में है। DJ कसाना के मालिक उमेश कुमार को पुलिस ने नोटिस पढ़कर सुनाया। पुलिस ने कहा कि नियम टूटे तो DJ सीज किया जाएगा, केस दर्ज होगा और आयोजक भी गिरफ्त में आएंगे। वही DJ कसाना के मालिक उमेश कुमार ने पुलिस के सामने गाइडलाइन का पालन करने का भरोसा दिया है।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
अपनी जमीन को बचाने के लिए महिला ने पुलिस के सामने ही पी लिया जहर हालत गंभीर
झझरी गोंडा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाल पुर जाट ग्राम के 32 वर्षीय सवर देई पत्नी राम भगत ने अपने जमीन के अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस के सामने ही जहर पी लिया। हालत खराब होने पर उस को पुलिस ने ही मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है। पीड़ित महिला के जेठानी पुष्पा देवी ने बताया कि उस की जमीन पर जबरन वही के कुछ लोग जबर दस्ती कई दिनों से निर्माण करा रहे थे। जिस को लेकर जाहर खा लिया
10
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार लोगों को गिरफ्तार करके उन के कब्जे से आला नकब एक अदद सब्बल व लोहे का राड तथा विभिन्न चोरी से 45100 रुपये व 20 केन बीयर व 45 पैकेट देशी शराब बरामद किया है। एसएचओ एसके पाण्डेय ने कहा कि परसपुर थाना के एसआई अमन कन्नौजिया, सौरभ वर्मा, रविप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल अमित मिश्रा, कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश वर्मा, कॉन्स्टेबल आनन्द अग्रहरि, कॉन्स्टेबल राहुल पटेल की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चोरी की योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
12
Share
Report
Madhubani, Bihar:
SSB,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी और ग्रामीणों के बीच जकमकर नोंकझोंक हुई।बताया जा रहा है एसएसबी का एक जवान एक दुकानदार के गोदाम में छापेमारी करने पहुंच गया,जिसका दुकानदार और ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध करने पर एसएसबी जवान और ग्रामीणों में नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज देवेंद्र कुमार यादव के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए।ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवान घूम घूमकर तस्करों के इशारे पर दुकानदारों को परेशान करते हैं। ग्रामीण रविशंकर प्रसाद सिंह, सोनू सिंह, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार, राधेश्याम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसएसबी कैम्प का एक जवान चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाया है।
3
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 13, 2025 17:33:15Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में
प्रेमी प्रमिका के संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी, उसके बाद प्रेमी ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। ये घटन गौरी शंकर पैलेस के कमरा नंबर 103 में हुई।युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली। दोनों की कमरे के अंदर ही मौत हो गयी।
कमरा अंदर से मिला बंद, पुलिस के मुताबिक दोनो थे प्रेमी युगल।
पुलिस ने परिजनों की सूचना मौके पर फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में।
एक असलहा और दो कारतूस हुए बरामद।
आयुष कुमार निवासी देवरिया के रूप में हुई युवक की पहचान तो बाराबंकी निवासी युवती के परिजनों से भी पुलिस कर रही है बातचीत।
अयोध्या कोतवाली के रानोपली चौकी क्षेत्र के देवकाली बाईपास के गौरीशंकर पैलेस का मामला
10
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 13, 2025 17:33:02Bijnor, Uttar Pradesh:
बड़ी Breaking न्यूज --बिजनौर के सभी चौराहों पर लगा लम्बा जाम। ई-रिक्शाओं व चार पंहिया वाहनो की शहर में एंट्री के कारण घण्टो से लगा हुआ है जाम। ट्रेफिक व्यवस्था हुई पूरी तरह ध्वस्त। पोस्ट ऑफिस चौराहा, बुल्ला का चौराहा, शंभु दयाल चौक सहित कई चौराहों पर बनी हुई है जाम की स्थिति।पुलिस भी चौराहों पर नही आ रही नजर।बिजनौर शहर क्षेत्र के चौराहों पर घण्टो से लगा हुआ है जाम।
5
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 13, 2025 17:32:52Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में करणी सेना ने रविवार शाम को देहात थाने के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ दर्ज मामलों का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर टायर जलाकर चक्का जाम किया। प्रदर्शन में राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हरदा में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस छात्रावास में घुसकर वहां मौजूद आम लोगों, छात्रों और महिलाओं पर लाठी चलाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्रदर्शन में धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, हीरेन्द्र बना, प्रिंस बना, कुलदीप बना, चिंटू बना, देवराज बना और नीरज परमार समेत कई लोग मौजूद थे। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 17:32:37Jalore, Rajasthan:
आहोर -जालोर
जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र में शाम को करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में बुवाई का कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन तेज बारिश से बीज बह गए और खेतों में पानी भर गया। अब किसानों को दोबारा बीज खरीदकर फिर से बुवाई करनी पड़ेगी, जिससे उनकी लागत बढ़ेगी और मेहनत भी दोगुनी हो जाएगी।
तेज बारिश के कारण आहोर, भाद्राजून, पाणवा और वेडिया समेत कई गांवों में सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति बन गई। आवागमन प्रभावित हुआ और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसान अब एक बार फिर मौसम के साफ होने और दोबारा बुवाई के लिए अनुकूल समय का इंतजार कर रहे हैं। बारिश के इस दौर ने जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 17:31:17Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली....कोटपूतली की जयसिंह गौ शाला मे भामाशाह चरखिया परिवार ने साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोसले का पक्षी टावर अपने माता पिता की स्मृति मे बनाया जिसको लेकर गौ शाला कमेटी ने प्रस्तती पत्र देकर सम्मान किया साथ ही शहरवासियो ने परिवार का धन्यवाद किया....
कोटपूतली मे पहला पक्षी टावर बनाया गया जिसको लेकर सभी इस कार्य की सराहना कर रहे है। पक्षी टावर मे कुल साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोंसले बनेगे जिसकी पूरी देखभाल जयसिंह गौशाला कमेटी करेगी जिसमे समय समय पर पक्षीयो के लिये घोसलों मे दाना डालना साथ ही टावर के पास पानी की व्यस्था सहित साफ सफाई का भी ध्यान रखा जायेगा विशेष सुरक्षा को लेकर भी बाहरी जानवरो पर भी ध्यान रखा जायेगा ताकी पक्षीयो के प्रजन्न के बाद पक्षीयो के अंडो व बच्चों की भी पूरी तरह से निगरानी रखी जायेगी। जिसको लेकर कमेटी गौ वंश के साथ साथ पक्षीयो की भी देखभाल करती रहेगी......
बाईट:--01....भामाशाह परिवार के मुखिया....
2
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 13, 2025 17:31:05Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: गुरुकुल वेद विद्यालय के दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू
धौलपुर। शहर के मचकुंद स्थित गुरुकुल वेद विद्यालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई। विद्यालय में अध्ययनरत सातवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जिला अस्पताल के गुरुकुल विद्यालय के दो छात्रों की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतकों की पहचान विवेक पुत्र हरिओम शर्मा निवासी चितोरा और अमित पुत्र दीपक शर्मा निवासी कैंथरी के रूप में हुई है। दोनों छात्र मचकुंद रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय में आचार्य शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों छात्रों की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिससे इस दुखद घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके
बाइट 1 अशोक कुमार एसआई कोतवाली
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 13, 2025 17:31:00Jhunjhunu, Rajasthan:
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने दीक्षांत समारोह में की शिरकत
एंकर
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के पिलानी परिसर में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान संस्थान के चांसलर व देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तीन बड़ी पहलों की घोषणा की।
समारोह में पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्रों को तकनीकी नवाचार के साथ सहानुभूति, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।
बाइट 1 कुमार मंगलम बिरला उधोगपति
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 13, 2025 17:30:49Bihar:
साइड मांगने को लेकर हुई विवाद में अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड चलाई गोली, एक युवक को गलफड़ा में लगी गोली, एक को सिर में टचकर निकला, एक रेफर ।जांच में जुटी पुलिस
एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड 7 में एक पान दुकान के समीप एक डीजे लदा पीअकप चालक द्वारा साइड मांगने पर बाइक सवार अपराधियों ने पहले मारपीट किया इसके बाद कई राउंड गोली चला दी। जिससे बोरिया डीह वार्ड 10 निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र पंकज कुमार और रामबिलास पासवान के पुत्र राम लगन पासवान जख्मी हो गए। वहीं पंकज के भाई राजीव कुमार भी चोटिल हुए हैं। गोली पंकज के गलफड़ा में लगी है। वहीं राम लगन के सिर में संपर्क करते हुए निकल जाना राम लगन ने बताया है। वहीं पिस्टल के बट से राम लग्न के सिर में मारकर जख्मी कर दिया गया है। दोनों का इलाज विभूतिपुर सीएचसी में कराया गया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तुशांत ने बताया कि पंकज के गलफड़ा में गोली लगी हुई है। उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं रामलगन के सिर फुटा हुआ है जिसका इलाज किया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जख्मी से घटना की सारी जानकारी हासिल की है ।
वही घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वाइट :पंकज कुमार ,जख्मी
वाइट :राजीव कुमार ,जख्मी
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 13, 2025 17:30:41Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में अतरौली में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार किया गया
-एसटीएफ और अतरौली थाना पुलिस ने 50 हजार के घोषित इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान धर दबोचा
-हरदोई जनपद के नुमाइश चौराहा का मूल निवासी है मोहम्मद जैद खान
-लखनऊ के रामनगर ढाल इदारे वाली मस्जिद यामीनगंज थाना शहादतनगर में था रहता
-पकड़े गए इनामी बदमाश के पास है 32 बोर का एक अवैध पिस्टल 32 बोर के कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ
-मोहम्मद ज़ैद खान के ऊपर लखनऊ में 6 मुकदमे व हरदोई में 5 मुकदमे मिलाकर कुल 11 मुकदमे दर्ज
0
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 13, 2025 17:30:36Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन... देवरिया
एंकर.... देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के पास आज एक खाली टैंकर में आग लग गई ।
और टैंकर धू धू कर जलने लगा।
गनीमत यह रही कि टैंकर खाली था दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वहीं गौरी बाजार थाना प्रभारी में बताया कि ट्रक में आग शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी।आग पर काबू पा लिया गया ।
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 13, 2025 17:30:30Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग*
रेस्टोरेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला मित्र से बात करते करते फांसी पर झूला युवक
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल फोन किया बरामद
कई पहलुओं पर पुलिस में शुरू की तफ़्तीश
पुलिस बोली प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामला
पुलिस बोली फिलहाल शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ होंगी
वहीं पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन भी जांच में शामिल किया गया है
मामला रुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुरा स्तिथ एक रेस्टोरेंट का हैं
0
Share
Report