Back
हरदोई में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी!
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 13, 2025 17:30:41
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई में अतरौली में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार किया गया
-एसटीएफ और अतरौली थाना पुलिस ने 50 हजार के घोषित इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान धर दबोचा
-हरदोई जनपद के नुमाइश चौराहा का मूल निवासी है मोहम्मद जैद खान
-लखनऊ के रामनगर ढाल इदारे वाली मस्जिद यामीनगंज थाना शहादतनगर में था रहता
-पकड़े गए इनामी बदमाश के पास है 32 बोर का एक अवैध पिस्टल 32 बोर के कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ
-मोहम्मद ज़ैद खान के ऊपर लखनऊ में 6 मुकदमे व हरदोई में 5 मुकदमे मिलाकर कुल 11 मुकदमे दर्ज
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 03:05:57Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ खबर*
अलीगढ़ हर हर महादेव की गूंज से हुई गुंजायमान
सावन के पहले सोमवार को सिद्ध पीठ खेरेश्वर महादेव पर लगा श्रद्धालुओं का तांता,
हरिद्वार रामघाट इत्यादि जगह से से चलकर आए कांवरियों ने भोले बाबा का किया जलाभिषेक,
RAF, पीएसी व पुलिस प्रशासन में संभाली मंदिर की व्यवस्था,
अलीगढ़ पुलिस ने रोड को किया डाइवर्ट
2
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 14, 2025 03:05:50Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – मुगलकाल में बना था महादेव का मंदिर....एक ही परिसर में मंदिर और मस्जिद होने से बना हैं हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
जिले का ऐसा महादेव मंदिर, जो मुगलकाल की आज भी याद दिलाता है। यहां भक्तों की ऐसी आस्था है कि प्रत्येक सोमवार को पूजा अर्चना के साथ सावन के माह में सैलाब उमड़ता है। बता दें कि कानपुर देहात के अकबरपुर के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब परिसर में स्थित प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भक्तों की आस्था व आराधना का प्रमुख केंद्र है। मंदिर की नक्कासी इसके प्राचीनतम होने को दर्शाता है। सावन के हर सोमवार को भक्त बड़ी संख्या में यहां आकर भगवान शंकर की पूजन अर्चन व जलाभिषेक करते हैं। वहीं अंतिम सोमवार को यहां भव्य श्रंगार के साथ रुद्राभिषेक व विशेष पूजन का आयोजन होता है।
*मंदिर व शुक्ल तालाब हैं नायाब*
मुगलकाल में अकबरपुर का ऐतिहासिक शुक्ल तालाब वास्तु कला का नायब नमूना होने के साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। शुक्ल तालाब परिसर में मंदिर और मस्जिद होने की वजह से हिंदू और मुस्लिम की एकता का प्रतीक बना हुआ है जहां मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं वहीं मस्जिद में मुस्लिम धर्म के लोग सजदा करने आते हैं आज भी दूर दराज से लोग यहां आते हैं। इसकी प्राचीनतम कहानी 1857 की क्रांति की यादें संजोए हैं इस परिसर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था व आराधना का केंद्र बना हुआ है। बुजुर्गों के मुताबिक वर्ष 1556 में जब शहंशाह अकबर दिल्ली की गद्दी पर बैठा तो उसने 1563 ईसवी में शीतल शुक्ल को अकबरपुर का दीवान व नत्थे खां को आमिल नियुक्त किया था। इसी बीच अकबरपुर में अकाल पड़ गया। इस पर दोनों लोगों ने सरकारी पैसे से 1578 में पहले इस तालाब का निर्माण कराया था। धन जमा न होने पर अकबर बादशाह ने स्वयं यहां आकर जांच की। इस पर धन के सदुपयोग की जानकारी पर उन्होने दोनों को इनाम भी दिया था। इधर शीतल शुक्ल व उनके परिवार के लोगों को भगवान महादेव में घोर आस्था थी। इसलिए शीतल शुक्ल ने उसी परिसर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया था। उस दौरान जनपद का यह अनूठा व भव्य मंदिर था। बाद में लोगों की आस्था बढ़ गयी। मौजूदा समय में यह तालाब व मंदिर पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है। अब इस परिसर को योगी सरकार हैरिटेज होटल बनाने की तैयारी में हैं इसके लिए योगी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी मिल चुकी हैं इस परिसर को 38 करोड़ की लागत से इसे संजोया जाएंगे अगर ऐसा हो जाता हैं तो कस्बे के विकास के साथ ही इस ऐतिहासिक जगह की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे
सावन माह में इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजन का विशेष महत्व है। यहां आने वाले भक्त प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर का पूजन व जलाभिषेक करते हैं। जबकि अंतिम सोमवार को यहां विशेष पूजन, रुद्राभिषेक के साथ भंडारे का भी आयोजन होता है। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना के चलते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाती हैं। स्थानीय लोग पूरी तरह से तल्लीन हो जाते हैं। साफ़ सफाई के साथ आयोजन के लिए लोग सहयोग करते हैं। मान्यता है कि रुद्राभिषेक के आयोजन में यहां श्रद्धालु पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: का जप करते हैं, जिससे लोगों के कष्ट दूर होने के साथ मनौतियां पूर्ण होती हैं।
( WKT )
0
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 14, 2025 03:05:38Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-यमुनोत्री राजमार्ग सिलाई बैंड में आपदा प्रभावितों को पहुंचाई राहत सामग्री, लगाया स्वास्थ्य कैंप
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी यमुनाघाटी के बड़कोट सिलाई बैंड क्षेत्र में 28 जून की रात बादल फटने से आई आपदा के बाद राहत कार्यों का सिलसिला जारी है। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। यह सामाग्री महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के निर्देश पर भेजी गई।जैसे ही राहत सामग्री उत्तरकाशी पहुंची, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अगुवाई में रेडक्रॉस ने सिलाई बैंड पहुंचकर 20 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर एक स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया जिसमें 20 मजदूरों सहित। यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का बीपी परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि राहत कार्यों के दौरान राहत सामग्री में किचन सेट,कम्बल त्रिपाल फ्रूटी,बिस्किट आदि सामग्री वितरित की गई।
बाइट-01 मनोज आपदा पीड़ित
बाइट-02 माधव प्रसाद जोशी चेयरमैन रेडक्रॉस
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 14, 2025 03:05:28Jaunpur, Uttar Pradesh:
पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
जलालपुर थाना क्षेत्र की घटना, नकाबपोश हमलावर अब भी फरार
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरी गांव के पास पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। नकाबपोश दबंगों ने सुनियोजित तरीके से युवक को घेरकर मारपीट की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में युवक को सड़क किनारे पीटते हुए देखा जा सकता है, जिससे घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी दहशत है। लोगों का कहना है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने खुलेआम दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में रोष है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 14, 2025 03:05:22Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल के गांव सिरवेल महादेव में पहाड़ी गुफा में भगवान महादेव विराजित है। बाबा बर्फानी अमरनाथ की तरह सिरवेल महादेव में भगवान महादेव गुफा में दर्शन देते है।
दर्शन का रास्ता भी बहुत कठिनाई वाला पर्वत की कंदराओं से करीब 150 सीढ़ियों को पार कर पहुंचा जाता है ।एक ओर प्राकृतिक जलप्रताप दूसरी ओर भगवान भोलेनाथ के दर्शन से दर्शनार्थियों को अलग ही अनुभूति होती है। अपने सभी कष्ट भूल जाते है।
प्राकृतिक लुभावना जल प्रताप और गुफा में बैठे महादेव के साथ यहां की सात गुफाएं किसी रहस्य से कम नहीं ।
सावन के महीने में यहां दर्शन के लिए लोग दूर दूर से पहुंच रहे है ।मध्यप्रदेश के खरगोन ,खंडवा ,बुरहानपुर ,बड़वानी सहित अन्य जिलों से लोग पहुंचते है तो निकटवर्ती महाराष्ट्र की सीमा होने से जलगांव ,भुसावल ,बुलढाना , सहित अन्य जिलों के लोग भी दर्शन को पहुंचते है।
दर्शन के साथ जो भी मनोकामनाओं हो पूरी होती है।
VISUAL -1
PTC - मंदिर क्षेत्र से
BYTE - बालकदास जी महाराज ,सिरवेल महादेव (भगवा कपड़े में)
BYTE - योगेश भावसार ,खरगोन (ग्रुप में लोग )
BYTE - देवानंद मालवीय , खरगोन (मालवीय दंपति )
BYTE - वंदना गुप्ता & कृष्ण गुप्ता
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 14, 2025 03:05:14Chhattisgarh:
स्लग : सावन सोमवार का पहला दिन आज पीथमपुर के प्रसिद्ध बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं लोग बोल बम ॐ नमः शिवाय के लगा रहे हैं नारे,,
एंकर : सावन के पवित्र माह की शुरुआत हो गई है और आज सावन माह का पहला सोमवार है,जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पीथमपुर स्थित शंकर भगवान के प्रसिद्ध मंदिर बाबा कलेश्वर नाथ में सुबह से ही भक्त भारी भीड़ देखी जा सकती है,बाबा कलेश्वर नाथ के पूजा अर्चना करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं,मंदिर परिसर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है जिला प्रशासन के द्वारा भी मंदिर के सभी द्वार पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है श्रद्धालु शिव मंदिर में पूजा कर अपने अपने घर परिवार की मंगल कामनाएं की मांग कर रहे हैं,बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग की जलहरी के जल का विशेष महत्व है मात्र पीने मात्र से पेटदर्द बांझपन से मिलती है मुक्ति साथ ही साथ जिले के सभी शिवालयों में,आज सुबह से ही जय भोलेनाथ और बम बम भोले का नारा गूंज रहा है,,,
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 14, 2025 03:05:06Mumbai, Maharashtra:
date/-14.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*आरा में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवाबी कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सैप जवान के गोली से शराब तस्कर की मौत*एक अन्य घायल।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल।
वी/ओ /- इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से आ रही है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है। दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 की है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी।उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त घर में शराब रखी गई है।वहीं छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया और मौके पर हंगामा करने लगे। पथराव के बाद उत्पाद विभाग के तरफ से वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई, जहां गोली लगने से की एक शराब तस्कर की मौत हो गई तो वहीं दूसरा जख्मी हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों ने दौड़कर उत्पाद विभाग के सैप जवान अरविंद कुमार को बंधक बना लिया और उसे बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क जामकर उत्पाद विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब छापेमारी की सूचना स्थानीय थाना और चौकीदार को नहीं थी तो उत्पाद विभाग की टीम कैसे छापेमारी करने चली आई। वही ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के निर्देश पर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।सूचना के मिलने के तुरंत बाद जगदीशपुर अनुमंडल एसडीपीओ और जगदीशपुर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई।हालांकि पुलिस की इस करवाई के बाद इलाके में हड़कंप है वही उत्पाद विभाग पर आरोप लगाया जा रहा है कि बिना समझे पुलिस के जवान ने गोली चला दी जिसमें युवक की मौत हो गई है।हालांकि घायल गवान को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में करवाया है।
बाइट)-इस डी पी ओ जगदीशपुर अनुमंडल
बाइट)-एस डी एम जगदीशपुर अनुमंडल
बाइट)अरविंद कुमार(राजद नेता)
बाइट)मनमोहन मिश्रा(ग्रामीण)
बाइट/-मृतक की बेटी
बाइट)-अजय कुमार(उत्पाद अधिकछक)
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 03:04:48Ratlam, Madhya Pradesh:
सावन माह के पहले सोमवार को रतलाम में भक्ति की एक अनुपम छटा देखने को मिली। सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्राचीन गड़ केलाश मंदिर को आकर्षक सजावट की गइ, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहरभर में महिलाओं की कावड़ यात्राएं निकलीं, जिनमें भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम नजर आया। कांवड़िए ढोल-नगाड़ों की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ते नजर आए। मंदिरों में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने का सिलसिला दिनभर जारी है । श्रद्धालु जल, बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित कर शिवजी से सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते नजर आए। सावन के पहले सोमवार ने रतलाम को भक्ति में डुबो दिया, जहां हर गली-मोहल्ला शिवमय हो गया। शिवालयों में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा शहर भोलेबाबा की भक्ति में लीन नजर आया।
WT_SHIV_SAWAN_SOMVAR _R. MP4
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 03:04:25Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
आज सावन मास का पहला सोमवार है. जहां सुबह से ही भगवान शिव जी का जल अभिषेक कार्यक्रम शुरू हो गया .जो दोपहर 3:00 तक चलता रहेगा. मंदिर में भक्ति कतर वध होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी रखी जाती हे. हालांकि यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहती है. लेकिन इस त्रिपोलिया में चारों तरफ रास्ते होने के कारण और चारों तरफ बाजार होने के कारण अनेकों बार जाम की स्थिति भी पैदा होती है. जिससे भक्तों को दर्शन करने में काफी परेशानी महसूस होती है.
वैसे तो अलवर जिले में बहुत से प्राचीन मंदिर है. लेकिन शहर के हृदय स्थल में बसे त्रिपोलिया परिसर का त्रिपोलेश्वर महादेव मंदिर शहर के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. अलवर के रियासत काल में करीब 300 साल पहले त्रिपोलेश्वर मंदिर का निर्माण कराया गया था. यह मंदिर राजा महाराजाओं के समय का बनाया गया था.
इस मंदिर में नर्भदेश्वर शिवलिंग विराजमान है. जिनकी रोजाना अलग-अलग रूप में झांकियां सजाई जाती है.
मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तों शिवलिंग के आगे शीश नवाते हैं. आसपास के दुकानदार मंदिर के बाहर स्थित गोमुख से जल लेकर अपनी दुकान शुरू करने से पहले जल का छिड़काव करते हैं. जिससे कि भगवान का आशीर्वाद उनकी दुकान पर भी रहे.
स्वागत द्वार के एक गुंबद में है मंंदिर__
त्रिपोलेश्वर महादेव मंदिर के महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि यह मंदिर 300 साल पुराना है. शुरुआती समय में यह मंदिर सड़क से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं था. लेकिन आज इसकी ऊंचाई करीब 5 से 6 फुट है. त्रिपोलिया मंदिर में परंपरागत तरीके से ही पूजा की जाती है. मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक भक्तों द्वारा जल अभिषेक किया जाता है.जलाभिषेक के बाद मंदिर की सफाई की जाती है. इसके बाद महादेव का श्रृंगार किया जाता है. यह परंपरा प्राचीन समय से ही चली आ रही है.
रात दो बजे खुल जाता है मंदिर__
जितेंद्र खेड़ापति के अनुसार इस मंदिर की स्थापना से ही इस मंदिर में शिव और शक्ति के रूप में ज्वाला अखंड ज्योत के रूप में विराजमान है. भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर जोत में घी चढ़ाते हैं.
त्रिपोलिया मंदिर के द्वार प्रातः 2 बजे खुल जाते हैं.तथा प्रातः 4 बजे, 6 बजे, शाम को संध्या आरती तथा रात्रि में शयन आरती की जाती है. आरती में भी भक्तों का सैलाब रहता है. त्रिपोलिया महादेव मंदिर का शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है.
सावन के पवित्र महीने में मंदिर की ओर से पूरे सावन मास में भक्तों को जोड़ते हुए विशेष आयोजन किए जाते हैं. जिसमें सबसे बड़ा आयोजन रुद्री पाठ का किया जाता है. इसमें सवा लाख रुद्राक्ष को बाबा त्रिपोलेश्वर नाथ को मंत्रों के द्वारा चढ़ाए जाते हैं. इसके बाद भक्तों को इनका निशुल्क वितरण किया जाता है. यह आयोजन पूरे साल में मंदिर की ओर से किया जाने वाला एक बड़ा आयोजन है. इसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु मंदिर में आते है. और रुद्राक्ष प्राप्त करते हैं.
मन्दिर में सजाई जाती है झांकियां__
जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि जलाभिषेक के बाद मंदिर में शिवलिंग को नई पोशाक पहना कर झांकियां सजाई जाती है. इसके लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आकर भगवान के दर्शन करते हैं. सावन मास में भी मंदिर में विशेष रुप से झांकियां सजाई जाती है.
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 14, 2025 03:04:20Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- भारी मात्रा में गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार।
एंकर :--- चेकिंग के दौरान सहसपुर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...तस्कर के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
दरअसल अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में डॉग स्क्वाड और पीएससी पुलिस बल को साथ लेकर सपेरा बस्ती में सघन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान सूरज नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लाखों रुपए की कीमत का गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया ।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 14, 2025 03:04:14Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
सावन का पहले सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़
मासूम बच्चों से लेकर महिलाएं भूत भावन भोले नाथ के जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे शिवालय
अमेठी के सभी प्राचीन शिव मंदिरों में सुबह 3 बजे से ही भारी भीड़
भगवान जामवंत द्वारा स्थापित शिवलिंग प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर में भी भारी भीड़
भक्तों के जयकारों से गूजे शिवालय और मंदिर ,सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर दे रहे सावन की बधाई
अमेठी के प्राचीन बूढ़े बाबा ,दण्डेश्वर धाम ,एकनाथ शिव मंदिर ,बिल्लेश्वर महादेव की सावन में विशेष है मान्यता
बाइट प्रेम शंकर गिरी पुजारी
बाइट प्रेम शंकर पांडे भक्त
बाइट निक्कू पाठक शिव भक्त
बाइट शिवभक्त
walktru
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 14, 2025 03:03:44Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1407ZUP_AMR_SOMWARI_R
एंकर शिवभक्ति में डूबा अमरोहा: पहले सोमवार को गूंजे 'बोल बम', वासुदेव तीर्थ पर उमड़ा जनसैलाब
अमरोहा में सावन के पहले सोमवार पर श्री वासुदेव तीर्थ समेत जनपद भर के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों शिवभक्तों और कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल वासुदेव तीर्थ पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई और भारी पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद खुद लगातार शिवालयों का निरीक्षण करते नजर आए। सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा और सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
4
Share
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJul 14, 2025 03:03:25Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - संभाजी ब्रिगेडचे प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गायकवाड यांच्यावरील शाई फेकीचा आरपीआय खरात गटाच्या वतीने निषेध
- संभाजी ब्रिगेडचे प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गायकवाड यांच्यावर शाई फेक झाल्याप्रकरणी समाजातील सर्वच घटकांमधून व्यक्त करण्यात येतोय निषेध
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सचिन खरात गटाच्यावतीने व्यक्त करण्यात आला निषेध
- प्रवीण गायकवाड यांना तात्काळ सुरक्षा देण्याची आरपीआय खरात गटाची मागणी
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी या प्रकरणाकडे लक्ष देऊन कठोर कारवाई करण्याची मागणी
बाईट -
सचिन खरात ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरपीआय सचिन खरात गट )
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 14, 2025 03:03:15Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - विगत दिनों राजस्थान के सिकर जिले में स्थित खाटूश्याम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसने तीर्थ पर व्यवस्थाओ की पोल खोल दी थी। दरअसल आगर मालवा के कुछ भक्त अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए खाटूश्याम गये थे जहाँ अत्यधिक बारिश के करान वे एक दुकान पर शरण लेते दिखाई दे रहे थे। बारिश के कारण दुकान पर ठहरने को लेकर विवाह इतना बड़ गया था की स्थानीय दुकानदारों द्वारा भक्तो के साथ लाठी डंडे से पिटाई तक पहुंच गया था। स्थानीय दुकानदारों ने महिलाओ और बच्चों को भी नही बक्शा। मामला थाने तक पहुचा जहाँ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
बाइट- लव भाटी
बाइट- अर्चना भाटी
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 14, 2025 03:02:15Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
बारिश से ठंडक घुलने से माउंट का मौसम हुआ खुशनुमा
बारिश के बाद हिल स्टेशन पर छाया घना कोहरा
माउण्ट आबू में बीती रात हुई तेज बारिश
पिछले 24 घंटे में सवा दो इंच यानी 62.4 एमएम बारिश दर्ज
सैलानी अलसुबह से ही मौसम का ले रहे है आनंद
बारिश से हरियाली और कोहरा बना आकर्षण का केंद्र
मौसम में बदलाव से पर्यटन को मिला बढ़ावा
बारिश के बाद पूरे क्षेत्र में झरने बहने लगे
0
Share
Report