Back
कोटपूतली में भामाशाह ने बनाया अनोखा पक्षी टावर, जानिए क्यों है खास!
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 17:31:17
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली....कोटपूतली की जयसिंह गौ शाला मे भामाशाह चरखिया परिवार ने साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोसले का पक्षी टावर अपने माता पिता की स्मृति मे बनाया जिसको लेकर गौ शाला कमेटी ने प्रस्तती पत्र देकर सम्मान किया साथ ही शहरवासियो ने परिवार का धन्यवाद किया....
कोटपूतली मे पहला पक्षी टावर बनाया गया जिसको लेकर सभी इस कार्य की सराहना कर रहे है। पक्षी टावर मे कुल साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोंसले बनेगे जिसकी पूरी देखभाल जयसिंह गौशाला कमेटी करेगी जिसमे समय समय पर पक्षीयो के लिये घोसलों मे दाना डालना साथ ही टावर के पास पानी की व्यस्था सहित साफ सफाई का भी ध्यान रखा जायेगा विशेष सुरक्षा को लेकर भी बाहरी जानवरो पर भी ध्यान रखा जायेगा ताकी पक्षीयो के प्रजन्न के बाद पक्षीयो के अंडो व बच्चों की भी पूरी तरह से निगरानी रखी जायेगी। जिसको लेकर कमेटी गौ वंश के साथ साथ पक्षीयो की भी देखभाल करती रहेगी......
बाईट:--01....भामाशाह परिवार के मुखिया....
5
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 14, 2025 03:03:44Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1407ZUP_AMR_SOMWARI_R
एंकर शिवभक्ति में डूबा अमरोहा: पहले सोमवार को गूंजे 'बोल बम', वासुदेव तीर्थ पर उमड़ा जनसैलाब
अमरोहा में सावन के पहले सोमवार पर श्री वासुदेव तीर्थ समेत जनपद भर के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों शिवभक्तों और कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल वासुदेव तीर्थ पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई और भारी पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद खुद लगातार शिवालयों का निरीक्षण करते नजर आए। सावन के पहले सोमवार को लेकर प्रशासन सतर्क दिखा और सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
4
Share
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJul 14, 2025 03:03:25Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - संभाजी ब्रिगेडचे प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गायकवाड यांच्यावरील शाई फेकीचा आरपीआय खरात गटाच्या वतीने निषेध
- संभाजी ब्रिगेडचे प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गायकवाड यांच्यावर शाई फेक झाल्याप्रकरणी समाजातील सर्वच घटकांमधून व्यक्त करण्यात येतोय निषेध
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सचिन खरात गटाच्यावतीने व्यक्त करण्यात आला निषेध
- प्रवीण गायकवाड यांना तात्काळ सुरक्षा देण्याची आरपीआय खरात गटाची मागणी
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी या प्रकरणाकडे लक्ष देऊन कठोर कारवाई करण्याची मागणी
बाईट -
सचिन खरात ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरपीआय सचिन खरात गट )
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 14, 2025 03:03:15Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - विगत दिनों राजस्थान के सिकर जिले में स्थित खाटूश्याम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसने तीर्थ पर व्यवस्थाओ की पोल खोल दी थी। दरअसल आगर मालवा के कुछ भक्त अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए खाटूश्याम गये थे जहाँ अत्यधिक बारिश के करान वे एक दुकान पर शरण लेते दिखाई दे रहे थे। बारिश के कारण दुकान पर ठहरने को लेकर विवाह इतना बड़ गया था की स्थानीय दुकानदारों द्वारा भक्तो के साथ लाठी डंडे से पिटाई तक पहुंच गया था। स्थानीय दुकानदारों ने महिलाओ और बच्चों को भी नही बक्शा। मामला थाने तक पहुचा जहाँ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
बाइट- लव भाटी
बाइट- अर्चना भाटी
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 14, 2025 03:02:15Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
बारिश से ठंडक घुलने से माउंट का मौसम हुआ खुशनुमा
बारिश के बाद हिल स्टेशन पर छाया घना कोहरा
माउण्ट आबू में बीती रात हुई तेज बारिश
पिछले 24 घंटे में सवा दो इंच यानी 62.4 एमएम बारिश दर्ज
सैलानी अलसुबह से ही मौसम का ले रहे है आनंद
बारिश से हरियाली और कोहरा बना आकर्षण का केंद्र
मौसम में बदलाव से पर्यटन को मिला बढ़ावा
बारिश के बाद पूरे क्षेत्र में झरने बहने लगे
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 14, 2025 03:01:57Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
हरदा मामले में पूर्व CM दिग्विजय सिंह का X पर पोस्ट
शासन कर रहा बहुत ज्यादा ज्यादती
मैं जाऊंगा आज हरदा एसपी कलेक्टर से हुई बात
एक युवती का वीडियो भी रोते हुए किया ट्वीट
पुलिसकर्मियों और प्रशासन को बताया गंदा
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 14, 2025 03:01:49Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग -
1500 करोड़ की ठगी मामले में एक और गिरफ्तारी,,
शेयर मार्केट में दोगुनी रकम लौटाने का झांसा देकर करता था धोखाधड़ी,,,
आरोपी दिवाकर अवसरिया को डी.डी. नगर, रायपुर से किया गया गिरफ्तार,,,
आरोपी से बरामद – मोबाइल , बैंक पासबुक और चेक, एटीएम कार्ड , सोना-चांदी , ज़मीन के खरीदी-बिक्री दस्तावेज , नकद राशि ₹9,71,000
सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा, शिवरीनारायण जैसे इलाकों में की थी ज़मीन की खरीद-फरोख्त
अब तक 11 आरोपियों पर हो चुकी है कार्रवाई
सायबर सेल और कसडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
और भी नाम आ सकते हैं सामने – पुलिस कर रही है गहन जांच
2
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 03:01:30Jaipur, Rajasthan:
लोकेशन: - बर्डोद
रिपोर्टर : - अमित यादव
इन्फॉर्मर : - दिनेश सैनी
मोबाइल : - 9928121402
जिला : - कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:- बहरोड़
ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini
बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....श्रद्धा और विश्वास के चलते श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालय मन्दिरों में शिवभक्तों का तांता देखने को मिला। सोमवार को अलसुबह सुरू हुआ पूजा अर्चना का दौर श्रद्धालुओं ने शिवालय पर जलाभिषेक किया। साथ ही दूध दही चंदन बेल अर्पित कर पूजा अर्चना की। कस्बे के प्राचीन शिवालयों सहित कई प्रमुख शिवालय मन्दिर शिव आराधना और भोलेनाथ के जयकारों की गूंज से गुंजायमान रहे। विषेकर शिवालयों पर महिला श्रद्धालुओं का जमावड़ा बना रहा।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 14, 2025 03:01:10Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा थाना फेस 1 पुलिस की तीन शातिर बदमाशो संग मुठभेड़
मुठभेड़ में घायल हुआ एक शातिर बदमाश
दो अन्य बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार
चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन लूट के वारदात को देते थे अंजाम
गिरोह का सरगना नीरज उर्फ अय्या गोली लगने से घायल
नोएडा के दो थानों के तीन मामलों में वांछित चल रहा था गिरोह का सरगना
सरगना के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज
बदमाशों के पास से चोरी की बाइक,लूट के मोबाइल,तमंचा और चाकू समेत अन्य सामान बरामद
एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी और उनकी टीम ने की कार्रवाई
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 14, 2025 03:00:47Sheikhpura, Bihar:
सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है शेखपुरा के ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु महादेव पर जलाभिषेक को लेकर गिरीहिंडा पहाड़ पर पहुंचे इस दौरान हर हर महादेव के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजमान हो उठा। जबकि जिले के अन्य शिवालियों में भी सावन की पहली सोमवारी को लेकर उत्सवी माहौल है।वही बरबीघा के पांच बदन स्थान में भी सुबह से ही श्रद्धालु महादेव पर चले अभिषेक कर आशीर्वाद मांग रहे हैं।जबकि सावन के पहले सोमवारी को शिव भक्तों को बढ़ते भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता व्यवस्था किया गया।गिरिहिंडा और बाबा पंचवादन स्थान कुशेंढी में पुलिस जवान को तैनात किया गया।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 14, 2025 03:00:38Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर सावन की पहली सोमवारी को लेकर आज बेगूसराय में विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। साथ ही साथ शिवालयों में लोग जलार्पण करते दिख रहे हैं। बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया, झमटीया, अयोध्या सहित विभिन्न गंगा घाटों से श्रद्धालु जल लेकर नजदीक के शिवालयों में जलार्पण कर रहे हैं । खासकर झमटिया गंगा घाट से श्रद्धालु जल लेकर समस्तीपुर जिले के थानेश्वर स्थान एवं विद्यापति धाम में जलार्पण। करेंगे बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान करते देखे जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 14, 2025 03:00:25Giridih, Jharkhand:
एभीबी : सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले में शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. सावन की पहली सोमवारी को जिले भर के तमाम शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही उमड़ पड़े. सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालु पूरे आस्था और विश्वाश के साथ शिव मंदिरो में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और भक्तिभाव के साथ भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहे. सावन महीने में सोमवार के दिन विशेष रूप से सदर प्रखंड के उदनाबाद स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर में श्रधांलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के भक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए देखें गए. हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन मास के सोमवार के दिन पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने आराध्य पर प्रसन्न होते हैं. वंही सोमवारी का व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीवार्द प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व है. इस सम्बन्ध में उदनाबाद स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर के पुजारी पुजारी सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि सावन मास बहुत ही ख़ास है ओर इस पवित्र मास में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा बेलपत्र और दूध से अभिषेक करने से श्रद्धालुओं के समस्त दोष समाप्त हो जाती है. महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र के साथ अभिषेक-पूजन से सभी कष्ट भी दूर हो जाती है.
बाईट : सर्वेश पाण्डेय, पुजारी दुःखहरणनाथ मंदिर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 14, 2025 03:00:19Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से खबर है जहां आग लगने से एक रेडिमेड का दुकान जलकर खाक हो गया है घटना योगापट्टी के डुमरी बाजार की है बीती देर रात्रि आग लगने दुकान जलकर खाक हो गया है दुकान में सबकुछ जलकर खाक हो गया है लाखो की संपति का नुकसान हुआ है आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 03:00:10Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--नारेहेड़ा(कोटपूतली-बहरोड)......कोटपूतली-सीकर स्टेट हाईवे से नारेहड़ा से नवलकुशालपुरा की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क इन दिनों बदहाली के चरम पर पहुंच चुकी है। कभी सुगम और सुरक्षित रही यह सड़क आज तीन से चार फीट गहरे गड्ढों से अटी पड़ी है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों की जान आफत में आ गई है। मानसून में हो रही बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है। आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं और स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे वाहन कीचड़ व दलदल में फंस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ समय पहले तक ये सड़क एकदम सही स्थिति में थी और यहां लोग घूमने भी आया करते थे। स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन किसी ने अभी तक कोई सूद नहीं ली।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी-/करसेना इमालिया गाँव का तलाब खतरे के निशान पर चल रहा है
किसी ग्रामीण ने शासन प्रशासन से वीडियो बनाकर गुहार लगाई है!
वीडियो आज सुबह की है!
8
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिरसा। दक्षिण सामान्य लामता के वन अमले ने शनिवार की रात्रि जंगली सूअर का विद्युत करंट लगाकर शिकार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। ये कार्रवाई उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट व उपवन मंडला अधिकारी उकवा सामान्य, शिवमपुरी गोस्वामी वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सामान्य के मार्गदर्शन की गई। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को शनिवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के तहत परिक्षेत्र सहायक वृत्त लामता भाग-दो के अंतर्गत मोहगांव बीट कक्ष क्रमांक 1321 के समीप राजस्व क्षेत्र में शिकार किया था।
0
Share
Report