Back
विदिशा के नुक्कड़ नाटक से आत्महत्या रोकथाम में बड़ा बदलाव?
DSDeepesh shah
Sept 10, 2025 11:04:54
Vidisha, Madhya Pradesh
आत्महत्या रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक
एंकर - विदिशा वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समाज को जागरूक करने और लोगों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देने के उद्देश्य से विदिशा में नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने आत्महत्या के कारणों, उसके प्रभाव और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के उपायों को सरल और प्रभावी तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को समझाया गया कि समस्याओं से भागने की बजाय उनका सामना कर समाधान खोजने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मौजूद मनोचिकित्सक डॉ. अशोक राजपूत ने आत्महत्या के कारणों और प्रकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव और पारिवारिक समस्याएँ अक्सर आत्महत्या की बड़ी वजह बनती हैं। ऐसे में समय रहते परामर्श लेना और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है।
डॉ. राजपूत ने कहा कि समाज में इस तरह की पहल लोगों में जागरूकता लाने का माध्यम बनती है और ऐसे आयोजनों से आत्महत्या की घटनाओं में कमी लाने की दिशा में मदद मिलेगी।
इस तरह नर्सिंग छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा बल्कि जीवन के प्रति जागरूक और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश भी दिया।
बाइट - डॉ. अशोक राजपूत, जिला चिकित्सालय विदिशा।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNeeraj Tripathi
FollowSept 10, 2025 14:03:16Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर/वीओ- संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवरात, नगदी, मोबाइल और चोरी करने के औज़ार बरामद किए हैं। इसके अलावा तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों चोरों को कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौरा हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने एक सितंबर को बड़गों और 29 अगस्त को औद्योगिक नगर में दो अलग-अलग मकानों का ताला तोड़कर लाखों के गहने व नगदी चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ओम नारायण राय पर पहले से ही 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो गोरखपुर और आसपास के थानों में चोरी और लूट से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट -सुशील कुमार सिंह एएसपी।
Neeraj tripathi
zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 10, 2025 14:02:58Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
लोकेशन: गोरखपुर | Date: 10-09-2025
स्लग: हेल्थ इंश्योरेंस घोटाला—फर्जी मरीजों के नाम पर करोड़ों की ठगी, गोरखपुर में डिसेंट हॉस्पिटल का काला खेल बेनकाब, संचालक और भागीदार गिरफ्तार
एंकर: गोरखपुर में हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने डिसेंट हॉस्पिटल का काला कारोबार उजागर करते हुए उसके संचालक और भागीदार को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर फर्जी मरीज खड़े करके, झूठे मेडिकल कागज़ बनवाकर और बीमा कंपनियों को चूना लगाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कंप्यूटर, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल हेल्थ इंश्योरेंस घोटाले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डिसेंट हॉस्पिटल के संचालक शमशुल कमर उर्फ सोनू खान और उसके भागीदार प्रवीण त्रिपाठी उर्फ विकास मणि त्रिपाठी के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बीमा धारकों की आईडी का फर्जी इस्तेमाल कर झूठे मेडिकल प्रपत्र बनाए जाते थे। इन्हीं कागज़ों के सहारे बीमा कंपनियों से क्लेम पास कराए जाते और करोड़ों रुपये अस्पताल के खाते में जमा होते। इसके बाद तय कमीशन एजेंट, डॉक्टर और अस्पताल के बीच बांट लिया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कंप्यूटर, फर्जी बीएचटी रिपोर्ट और रिकॉर्ड रूम से ढेरों संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि इस पूरे रैकेट में अस्पताल प्रबंधन, एजेंट, डॉक्टर और बीमा दलालों का नेटवर्क शामिल है।
बाइट: अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर
यह अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस फ्रॉड हो सकता है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और बहुत जल्द इस नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आएंगे।
जिस हेल्थ इंश्योरेंस को लोग मुश्किल वक्त का सहारा मानते हैं, उसी को इन ठगों ने मुनाफे का धंधा बना डाला। पुलिस जांच में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 10, 2025 14:02:33Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत तीन दिवसीय अग्रभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ के मौके पर कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शहर के नरसिंह गली स्थित नरसिंह मंदिर से आरंभ हुई कलश शोभायात्रा में बडी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाए चुदडी की साडी पहने सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। बैंड बाजो के धुनो पर आरंभ हुई शोभायात्रा में कथा वाचक संत सुश्री प्रियांशी भारद्वाज भी शामिल हुई। शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी कलश शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। कलश शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होकर अजमेरी गेट स्थित बंसी भवन पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर पूजा अर्चना के साथ कलश की स्थापना की गई। तीन दिनो तक चलने वाली अग्र भागवत कथा का समाज बंधुओं को कथावाचक संत प्रियांशी भारद्वाज कथा का रसपान कराएगी। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत ब्यावर में पहली बार अग्र भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के प्रथम दिन कथावाचक संत प्रियांशी भारद्वाज ने कथा का महात्म्य बताया। इस दौरान पूरा भवन श्री अग्रसेन जी महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 10, 2025 14:02:07Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज से ड्रग्स के खिलाफ युवाओं का अभियान बुधवार से शुरू हुआ. यहां कॉलेज के कक्षा कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स व अन्य नशा नहीं करने की शपथ दिलाई. पहले दिन 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने शपथ ली.
छात्र नेता ओमवीर ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ड्रग्स के विरुद्ध अभियान किया शुरू. जिसके तहत कला कॉलेज में कक्षा कक्षों में जाकर छात्र छात्राओं को नशा नहीं करने की दिलाई शपथ. छात्रों ने कहा कि ड्रग्स नजर में कम आती है, लेकिन आसानी से उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लग गया. कॉलेज व स्कूलों तक पहुंच गया. आमजन को घर बैठे पहुंचने लगी है. इसलिए ड्रग्स से दूर रहने के प्रति जागरूक किया है. हम ड्रग्स लेने वाले छात्रों की शिकायत भी करने लगे है. छात्र-छात्राएं ड्रग्स के जाल में फंस चुके हैं. इसमें 20 से 30 साल के युवा अधिक शामिल है. इस अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है. ताकि समाज की नई पीढ़ी ऊर्जावान बने और अपनी ताकत को सकारात्मक क्षेत्रों में लगाए. जिससे समाज व देश तरक्की कर सके.
बाइट__ओमवीर ,छात्र नेता
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 10, 2025 14:01:55Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
नेपाल में बिगड़ते हालात के बीच मध्य प्रदेश के फंसे नागरिक
नेपाल में फंसे मध्य प्रदेश के नागरिकों की सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने की चिंता
सीएम डॉ मोहन यादव ने x पर लिखा
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं। इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 10, 2025 14:01:48Jaipur, Rajasthan:
anchorvo बारां के उप वन संरक्षक अनिल यादव को मंत्री संजय शर्मा ने आज विधानसभा में निलंबित करने के आदेश दिये,,,,डीएफओ के खिलाफ भ्रष्टाचार,वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के अलावा पेड़ों की कटाई जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं,,,,यादव के खिलाफ अनुशासनहीनता की भी गंभीर शिकायतें मिल रहीं थी,,मंत्री संजय शर्मा की घोषणा के तत्काल बाद वन विभाग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिये
byte संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 10, 2025 14:01:07Karauli, Rajasthan:
विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन,
अधिकार मित्र रामराज बैरवा ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सपोटरा परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अधिकार मित्र रामराज बैरवा के द्वारा छात्र-छात्राओं को विश्व आत्महत्या निषेध दिवस की महत्ता से अवगत करवाया गया वही छात्र-छात्राओं को नागरिकों के मूल अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश माधवी दिनकर और सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ममता चौधरी के निर्देशन में आयोजित जागरूकता शिविर में अधिकार मित्र रामराज बैरवा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि विश्व आत्महत्या निषेध दिवस का बड़ा विशेष महत्व है आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण और परामर्श से सही दिशा दी जा सकती है मानसिक तनाव और अवसाद की स्थिति में व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ते हुए उसकी बातें सुनना और सहयोग करना जरूरी होता है,युवा वर्ग को हिम्मत और धैर्य से कठिनाइयों का सामना करना चाहिए़
शिविर में सभी छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि वे आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों को रोकने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने में अपना विशेष सहयोग देंगे,
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अपने हक और अधिकारों के बारे में बताया गया साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल अधिकारों, शिक्षा के अधिकार और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई,
अधिकार मित्र रामराज बैरवा ने नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने और नशे के दुष्परिणाम सहित जल संरक्षण करने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 10, 2025 14:00:37Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
एंकर-जनजातीय इलाकों में सरकारी योजनाओं की पहुँच और जवाबदेही को मज़बूत बनाने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जयपुर के 177 गाँवों को चुना गया है, जहाँ अब स्थानीय स्तर पर ही सेवा संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी। आज से जयपुर में शुरू हुआ तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण शिविर इस दिशा में पहला बड़ा कदम है। इस कार्यक्रम में ज़िला कलक्टर डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी और जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा मौजूद रहे। विशेषता यह है कि इस अभियान में गांव के ही लोग कर्मयोगी, सहयोगी और साथी बनकर प्रशासन का हिस्सा बनेंगे। पटवारी, ग्रामसेवक से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम तक, गाँव में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी अब आदि कर्मयोगी कहलाएँगे। वहीं ग्रामीण समाज के सक्रिय लोग जैसे शिक्षक, डॉक्टर, पंच-सरपंच और महिला समूह की अध्यक्ष अब सहयोगी और साथी बनकर इस पहल को आगे बढ़ाएंगे। हर चयनित गाँव में स्थापित हो रहे आदि सेवा केन्द्र सप्ताह में एक दिन मिनी-प्रशासनिक दफ़्तर की तरह काम करेंगे। यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, बिजली-पानी जैसे विभागों के अधिकारी बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा के मुताबिक यह अभियान धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ा हुआ है, जिसमें 17 विभागों की 25 गतिविधियों को समन्वित किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि चयनित गांव सिर्फ योजना का लाभ ही न लें बल्कि आत्मनिर्भर और मॉडल गाँव के रूप में उभरें....कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी मृणाल कुमार, एसीईओ शेर सिंह लुहाड़िया और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही....तीन दिन बाद प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स गाँव-गाँव जाकर इस अभियान की बुनियाद मज़बूत करेंगे।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 14:00:30Ganderbal, :
Two persons, including the driver of a Tata Sumo, sustained injuries on Tuesday when the vehicle collided with a truck in Sonamarg area of central Kashmir’s Ganderbal district.
Reports said that a Tata Sumo bearing registration number JK09/2001 and a truck with registration number JK13D/6021 collided at Sonamarg. The impact left two labourers travelling in the Sumo injured.
The injured were taken to Primary Health Centre Sonamarg for immediate treatment. Later, 27-year-old Mudasir Ahmad, a resident of Kralpora Kupwara, was referred to SKIMS Soura after receiving a head injury.
SHO Police Station Sonamarg, Afaq Majid Wani, confirmed the incident and said that police have registered a case and started an investigation into the matter.
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 14:00:21Ganderbal, :
Jammu and Kashmir Police on Wednesday ordered the transfer of four Deputy Superintendents of Police (DSPs) to the Special Security Force (SSF) with immediate effect.
According to an official order, In the interest of administration, the following DSPs are hereby transferred to Special Security Force (SSF) from the places, as shown against each, with immediate effect.
The officers transferred include Asgar Ali Malik (DSP PC Udhampur), Arvind Kumar Badgal (DSP CID CI Kathua), Paramvir Singh (SO to DIG DKR Range Batote), and Akshay Khajouria (DSP DAR Rajouri).
The order stated that the officers shall be relieved from their present postings forthwith.
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 10, 2025 14:00:14Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में भीषण सड़क हादसा 4 की मौत 5 घायल..
एंकर/ सागर से इस वक्त की बड़ी खबर है यहां नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई हे जबकि 5 गंभीर घायल हैं। हादसा नेशनल हाईवे पर मालथोन थाना क्षेत्र के सुखालीपुरा के पास हुआ है। दरअसल दमोह जिले के जबेरा के रहने वाले सुरेन्द्र जैन और सागर जिले के गढ़ाकोटा के रहने वाले सुपेंद्र जैन का परिवार एक कार में सवार होकर जैन तीर्थ क्षेत्र यूपी के ललितपुर के पास जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मालथोन पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को रेस्क्यू किया जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सात लोगों को सागर रेफर किया गया और इलाज के दौरान एक पुरुष और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। चार मौतों के अलावा 5 लोग गंभीर हालत में है जिन्हें इलाज दिया जा रहा है। मृतकों में जबेरा के सचिन जैन,
उनकी पत्नि ऋतु जैन गढ़ाकोटा के सुपेंद्र जैन और उनका बेटा
अक्ष जैन शामिल है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बाइट/एन के यादव ( थाना प्रभारी मालथोन सागर)
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 10, 2025 13:53:07Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, एसपी कार्यालय का किया घेराव
एंकर - कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध और अवैध नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री से आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एसपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने अवैध शराब और गांजा की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत भी सौंपी।
Vo 01 - कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि बीते कई महीनों से रंगनाथ नगर क्षेत्र में चोरी, लूट और चाकूबाजी जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां अवैध शराब और गांजा का धड़ल्ले से बिकना है, जिसके नशे में नाबालिग भी अपराध की राह पकड़ रहे हैं। आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष डोहरिया ने कहा कि कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा है। थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है और अवैध शराब व नशीले पदार्थों के ठिकानों पर कार्यवाही भी हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस गश्त और तेज की जाएगी और अपराधियों पर सख्त अंकुश लगाया जाएगा।
बाइट पंकज गौतम सेवा दल जिला अध्यक्ष
बाइट मंगल सिंह
कांग्रेस
बाइट डॉ संतोष डहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 10, 2025 13:52:56Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले में चोरी और लूट जैसे वारदातो के साथ कटनी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र की कई चोर गिरोहों के सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। जिस वीडियो की कटनी जिले की पुलिस ने फेक वीडियो बताया है। कटनी पुलिस ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वह वीडियो कटनी जिले की वीडियो नहीं है।
Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कटनी जिले में जिन गिरोह का वीडियो सोशल मीडिया में चल रहे है वह वीडियो पूरी तरह फर्जी वीडियो है और जिन विडियो को कटनी जिले का बताया जा रहा है वह कटनी जिले की विडियो नहीं है। कुछ चोरी की वारदाते जरूर घटित हुई है लेकिन इन चोरी के अधिकांश आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वही कटनी जिले की जनता से आग्रह किया है कि वे लोग फेक वीडियो पर भरोसे न करे और न ही घबराए पुलिस लगातार जिले में रात्रि के दौरान दस्ती ओर चोरों की धरपकड़ कर रही है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 10, 2025 13:52:44Lucknow, Uttar Pradesh:
पूर्व DGP प्रशांत कुमार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उपाधि प्रदान की
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowSept 10, 2025 13:52:24Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका एक ताजा उदाहरण फिर सामने आया है दरअसल दुर्ग के भीड़भाड़ वाले इलाके सुपेला सब्जी मंडी से एक व्यक्ति सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी दो युवाओ ने उस व्यक्ति को रोका और उसे गाड़ी सहित गिरा दिया गया जैसे ही व्यक्ति नीचे गिरा शातिर आरोपियो ने उसके पास से ₹6000 लूट कर फरार हो गए इसके बाद व्यक्ति सुपेला थाने पहुंचा और लिखित में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस ने विवेचना शुरू की एक अपराधी युवक को गिरफ्तार कर लिया तो वही दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.बाइट-सुखनंदन राठौर एडीशनल एसपी दुर्ग
0
Report