Back
सोनभद्र के दो खदान हादसे: एक मजदूर की मौत, तीन घायल, डीजीएमएस जांच पहुंची
ADArvind Dubey
Sept 14, 2025 12:20:26
Obra, Uttar Pradesh
सोनभद्र में एक ही दिन दो अलग अलग इलाकों में हुए पत्थर खदान में हादसे।
दो अलग अलग इलाकों में एक मजदूर की मौत, तीन घायल , जांच में पहुंची डीजीएमएस टिम।
Anchor -- यूपी के सोनभद्र जिले में खनन क्षेत्रों में हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दो अलग अलग खनन इलाकों में पत्थर खदान में कल देर शाम हुए हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई थी जबकि तीन मजदूरों के गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मीडिया में खबर चलने के बाद जांच के लिए पहुंची डीजीएमएस वाराणसी टीम के साथ जिले के खनिज विभाग , ओबरा एसडीएस, ओबरा सीओ व स्थानीय प्रशाशन की टीम। वहीं जांच टीम के द्वारा पत्थर खत्म क्षेत्र का बारीकी से जांच किया गया। इस दौरान जांच टीम लगातार मीडिया से बचती रही और किसी भी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। वही इस हादसे के बाद खदान संचालकों के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया।
मजदूर की मौत के बाद बगैर पुलिस को सूचना दिए ही खदान संचालकों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया, जबकि घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कल हुए खदान में हादसे के बाद आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खनन क्षेत्र में कार्य बाधित करते हुए प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इंसाफ की मांग की है।
VO 01 -- पहला हादसा राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के वक्त हुआ, धमाका इतना तेज हुआ कि वहां काम कर रहे मजदूर डब्लू हरिजन पुत्र स्व० सोबरन उम्र 35 वर्ष का एक आंख फुट गया ,एक हाथ उड़ गया और चेहरा पूरा खराब हो गया जबकि दूसरे युवक अनूप केशरी पुत्र मोहन केशरी उम्र 40 वर्ष का दोनो हाथ उड़ गया जबकि चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। ये हादसा गलत तरीके से ब्लास्टिंग करने के दौरान हुआ क्रेशर प्लांट मालिक अजय गुप्ता के ज्योति क्रेशर प्लांट व गंगा सागर प्लांट बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर हुआ था। हादसे के बाद खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पूरे क्षेत्र में खनन कार्य बंद कराते हुए उसी खदान में खड़े होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
Byte 01 -- राजकुमारी ( घायलों का रिश्तेदार )
VO 02 -- वही शाम होते होते दूसरा हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के श्री स्टोन पत्थर खदान ओबरा बिल्ली मारकुंडी में हुआ जिसमें कार्य के दौरान ट्रक के पहाड़ से लगभग 300 फिट नीचे गिरने से हो गया। जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। खदान मालिक द्वारा दोनों को बगैर पुलिस को सूचना दिए ही जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर घायल मजदूर को वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर चले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है । वही मौके पर पहुंची जांच टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कह कर चली गई।
VO 03 -- वही मामले में शिकायतकर्ता आकाश जायसवाल ने बताया की बनारस की डीजीएमएस टीम के साथ स्थानीय एसडीएम और सीओ ओबरा श्री स्टोन में कल हुए हादसे को लेकर जांच करने पहुंचे । हमारी मांग है कि अगर खदान में कोई हादसा होता है तो उसे हादसा ही बताया जाए सड़क पर अगर कोई हादसा होता है तो वह दुर्घटना बताया जाए हाथ से कुछ पाने का जो प्रयास किया जाता है उस गरीब मजदूरों को जो मिलने वाला मुआवजा नहीं मिल पाता। खदानों में सीसीटीवी लगाने का आदेश है लेकिन किसी भी खदान पर सीसीटीवी नहीं लगाया गया है।
Byte 02 -- आकाश जायसवाल ( शिकायतकर्ता )
byte 03 -- घायल का भाई
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 14, 2025 14:02:010
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 14, 2025 14:01:09Sambalpur, Odisha:ଆସ ସ୍କୁଲ ଯିବା କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ପିଲାଙ୍କ ସହ ପ୍ଲାକାର୍ଡ ଧରି ପଦଯାତ୍ରା କଲେ ସମ୍ବଲପୁର ସାଂସଦ ତଥା କେନ୍ଦ୍ର ଶିକ୍ଷାମନ୍ତ୍ରୀ ଧର୍ମେନ୍ଦ୍ର ପ୍ରଧାନ |
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowSept 14, 2025 14:00:580
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowSept 14, 2025 14:00:250
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 14, 2025 14:00:150
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 14, 2025 13:51:340
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 14, 2025 13:51:190
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 14, 2025 13:50:180
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 14, 2025 13:49:590
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 14, 2025 13:49:512
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 14, 2025 13:49:411
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 14, 2025 13:49:202
Report