Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

धर्म से बड़ी इंसानियत: भीलवाड़ा गांधी नगर में मुस्लिम युवाओं ने अंतिम संस्कार किया

MKMohammad Khan
Sept 14, 2025 13:51:34
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 धर्म से बड़ी इंसानियत, गाँधी नगर में मुस्लिम युवाओ ने हिंदू महिला का कराया अंतिम संस्कार भीलवाड़ा। शहर के गाँधी नगर में रविवार 14 सितम्बर 2025 को सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली है. जहां 67 साल की एक बुजुर्ग हिंदू महिला की मौत के बाद जब उसके परिवार में अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था तो उसे मां की तरह प्रेम करने वाले जंगी चौक गांधी नगर के मुस्लिम युवा आगे आए. उन्होंने ना सिर्फ बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा देकर शमशान तक पहुंचाया. बल्कि हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी किया! गांधीनगर निवासी निसार सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के गांधीनगर,जंगी चौक के पास गली में सलीम कुरेशी के मकान में लगभग 15 वर्षों से अकेली बुजुर्ग औरत शांति देवी (67) रहे रही थी! शांति देवी काफी समय से बीमार चल रही थी और जिले के सबसे बड़े हॉस्पीटल महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाजरत थी और उसकी देखभाल मुस्लिम समाज के असगर अली कर रहे थे! 14 सितम्बर 2025 को अलसुबह शांति देवी की उपचार के दौरान मौत हो गयी! ऐसे में शांति देवी की मौत के बाद सबसे बड़ी परेशानी यही थी किऊ उनकी अर्थी को कांधा कौन देगा? अंतिम संस्कार की रस्में कौन निभाएगा? गाँधी नगर के जंगी चौक में शांति देवी को अपनी मां की तरह प्रेम करने वाले इलाके के मुस्लिम युवा अशफाक कुरैशी, शाकीर पठान, फिरोज कुरैशी कांचा, आबीद कुरैशी अजगर पठान, अशफाक, इनायत भाई जाबिद कुरैशी सहित मोहल्ले के लोग आगे आए! और सभी ने मिलकर बुजुर्ग शांति देवी के लिए की तैयारी की, फिर उनकी अंतिम यात्रा को कंधा देते हुए शमशान तक पहुंचाया! बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत शांति देवी को अजगर अली खान ने मुखाग्नि दी।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 14, 2025 16:04:33
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग -नेशनल लोक अदालत में 1029 प्रकरण में 247 हुए निराकृत एंकर -बड़ामलहरा अदालत परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत की दो खंड पीठों में रखे गए एक हजार उनतीस प्रकरण में से राजीनामा योग्य दो सौ सेंतालीस प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें तिरेपन लाख नो हजार चार सौ चौवन रुपए की वसूली भी हुई उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में न्यायाधीश श्रीमान अभिषेक दीक्षित न्यायाधीश सुश्री संगीता कोरकू द्वारा किया गया जिसमें दोनों खंड पीठो के राजीनामा योग्य 105प्रकरण रखे गए जिसमें 100का निराकरण किया गया जिसमें 274लोग लाभान्वित हुए जिसमें बिखरे परिवार को एक किया गया वहीं महिला संबंधी 44प्रकरण निरकारण किए गए जबकि प्री लिटगेशन प्रकरणो में तिरेपन लाख नो हजा
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 16:04:06
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग -टी आई श्रद्धा शुक्ला ने अवैध शराब से लदी बुलेरो की जब्त आरोपी फरार एंकर -बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनवा रोड पर मुखबिर की सूचना पर टी आई श्रद्धा शुक्ला ने मातहत पुलिस बल के साथ वगैर नंबर प्लेट की बुलेरो जीप में 15 पेटी देशी सफ़ेद अवैध शराब की लदी हुई पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है हालांकि इस दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह निवासी सूरजपुरा कला पुलिस को चकमा देकर भाग गया टी आई श्रद्धा शुक्ला के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर लखनवा रोड पर नाकेबंदी कर वगैर नंबर प्लेट की बुलेरो जीप जिसमें 56हजार रुपए की क़ीमत की लदी पंद्रह पेटी देशी शराब सहित कुल मशरुका दो लाख छप्पन हजार रुपए की जब्त की हालांकि इस दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट 3
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 14, 2025 16:03:49
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 14, 2025 16:03:33
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1409ZUP_FZB_SHARAB_R ) Date-14/09/2025 लाखो की शराब पकड़ी Anc- यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब संदिग्ध कंटेनर की तलाशी में सैकड़ों पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ!पुलिस ने एक ब्रिजा कार सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है ! अवैध शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है! अवैध शराब पंजाब से बिहार लेजाई जा रही थी! Vo - शिकोहाबाद थाना पुलिस को पिछले काफी दिनों से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी! सटीक सूचना पर पुलिस मैनपुरी चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी! तभी एक संदिग्ध कैंटर आता हुआ दिखाई दिया जब कंटेनर को रोककर, तलाशी ली गई तो उसमें 600 पेटी अवैध शराब बरामद हुई !बरामद शराब की कीमत 72 लाख रुपए बताई जा रही है! पुलिस ने कैंटर चालक के साथ-साथ एक ब्रेजा कार चालक को भी गिरफ्तार किया है! जो कैंटर के आगे चलकर पुलिस के बारे में सूचना दिया करता था! Byte - त्रिगुण विशेन (एस पी ग्रामीण) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 14, 2025 16:03:06
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां दुर्जनपुर ग्राम पंचायत के बनवरिया मजरे में आज एक विशालकाय अजगर ने बकरी को निगल लिया है। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया जिसनें विशालकाय अजगर बकरी को निवाला बना रहा है। स्थानीय लोग अब इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे है। यह घटना शाहरुख नाम के व्यक्ति के खेत में हुई अजगर ने पहले बकरी को अपनी चपेट में लिया और फिर उसे निगल गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया स्थानीय लोगों और ग्राम वासियों ने तुरंत वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर विशालकाय अजगर को पकड़कर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय निवासियों ने अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है कि बरसात होने से अब जानवर आने लगे है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 14, 2025 16:02:57
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में किशोरी के अपहरण मामले में दरोगा पर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप,सुभासपा प्रवक्ता कार्यकर्ताओ संग पहुंचे थाने,सब इंस्पेक्टर ने कहा पीले गमछे वालों को बाहर निकालो,थाने में जमकर हुआ हंगामा हरदोई में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दरोगा पर पीड़ित परिवार से 20 हजार रुपये मांगे जाने के आरोप लगाकर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत तमाम कोतवाली पहुंचे।आरोप है कि सुभासपा कार्यकर्ताओं को देखते ही वहां मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने कहा इन पीले गमछे वालों को भगाओ।जिसके बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ।जानकारी पाकर सीओ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर मामला शांत कराया। हरदोई जिले की पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 9 सितंबर को एक 13 वर्षीय किशोरी गायब हो गई थी।किशोरी को भगा ले जाने के आरोपितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ पिहानी कोतवाली पहुंच गए।आरोप है कि किशोरी की बरामदगी करने के लिए दरोगा अशोक यादव ने 20 हजार रूपये मांगे।पीड़ित परिवार के रुपए देने से इनकार करने पर दरोगा अशोक यादव लड़की के माता-पिता को साथ नहीं ले गए और हरियाणा से पुलिस टीम के साथ जाकर किशोरी को बरामद किया और कोतवाली लेकर आए।जिसके बाद बगैर किशोरी के माता पिता को मिलवाए सीधे वन स्टाप सेंटर भेज दिया।आरोप है कि यहां सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी और कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात दरोगा सूर्यमणि यादव ने उन्हें देखते ही कहा कि इन पीले गमछे वालों को यहां से भगाओ।जिसके बाद काफी देर थाने में हंगामा हुआ।सूचना पर सीओ अजीत चौहान पिहानी कोतवाली पहुंचे।परिजनों का आरोप है कि गांव के नसीम पुत्र शमीम खान फोन पर व दरवाजे पर आकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए दबाव बनाते रहने की बात कही और पुलिस से शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।सीओ अजीत सिंह के मुताबिक घटना का मुकदमा संज्ञान लेते हुए तुरंत लिखा गया था।किशोरी को बरामद किया गया है और इस मामले में 164 के बयान के तहत अग्रिम कार्रवाई होगी। बाइट-किशोरी की मां बाईट-सुनील अर्कवंशी,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभासपा बाईट-अजीत सिंह चौहान,सीओ हरियाँवा हरदोई
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 14, 2025 16:02:45
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के घुघरी तहसील के ग्राम सिमरिया में कथित डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है । ये मौतें बीते 3 दिनों में हुई हैं जिसमे नरमदिया केराम, देवसिंह केराम, मुन्ना केराम ओर 18 माह के बच्चे आदित्य केराम की मौतें हुई है । मरने वालों में मां, उसके दो पुत्र और एक नाती शामिल है । इन मौतों के बाद न सिर्फ ग्राम सिमरिया बल्कि घुघरी तहशील क्षेत्र में हड़कंप है जबकि पीएचई, स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र का प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है । स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र के ग्रामीणों के हेल्थ चेकअप में लगा है तो पीएचई विभाग क्षेत्र के कुओं, हेंडपंप ओर अन्य जल स्रोतों के क्लोरीनेशन में लगा है वंही प्रशासनिक अमला अन्य व्यवस्थाएं देख रहा है । घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और वो पीएचई विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग को लापरवाह बता रहा है और कह रहे हैं कि मौतें इनकी लापरवाही का नतीजा है वंही पीएचई विभाग के एसडीओ का कहना है कि क्षेत्र में सभी जल स्रोतों का बारिश के पहले ओर समय समय पर क्लोरीनेशन किया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य महकमे के लोग क्षेत्र में हमेशा मौजूद रहते है । जबकि क्षेत्र के एसडीएम का कहना है कि हालातों पर बराबर नजर है तो दूसरी तरफ स्थानीय कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा इन मौतों का जिम्मेदार दूषित पानी और पीएचई विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं । फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप है और ग्रामीण दहशत में है वंही बड़ा सवाल यह है कि इन 4 मौतों की वजह क्या है । बता दें कि घुघरी तहसील के वनांचल क्षेत्रों में हर साल बारिश के दौरान इस तरह से मौतों की खबरें आती है वंही बड़ी बात यह भी है कि मण्डला जिला प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके का जिला है जंहा के ऐसे हालात है । बाईट - 1 - मृतकों की परिजन । बाईट - 2 - मृतकों का परिजन । बाईट - 3 - पूर्व सरपंच । बाईट - 4 - बीएमओ - घुघरी । बाईट - 5 - एसके जोशी - एसडीओ - पीएचई बाईट - 6 - एच के घोरमारे - एसडीएम - घुघरी ।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 14, 2025 16:02:32
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के घुघरी तहसील के ग्राम सिमरिया में कथित डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है । ये मौतें बीते 3 दिनों में हुई हैं जिसमे नरमदिया केराम, देवसिंह केराम, मुन्ना केराम ओर 18 माह के बच्चे आदित्य केराम की मौतें हुई है । मरने वालों में मां, उसके दो पुत्र और एक नाती शामिल है । इन मौतों के बाद न सिर्फ ग्राम सिमरिया बल्कि घुघरी तहशील क्षेत्र में हड़कंप है जबकि पीएचई, स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र का प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है । स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र के ग्रामीणों के हेल्थ चेकअप में लगा है तो पीएचई विभाग क्षेत्र के कुओं, हेंडपंप ओर अन्य जल स्रोतों के क्लोरीनेशन में लगा है वंही प्रशासनिक अमला अन्य व्यवस्थाएं देख रहा है । घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और वो पीएचई विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग को लापरवाह बता रहा है और कह रहे हैं कि मौतें इनकी लापरवाही का नतीजा है वंही पीएचई विभाग के एसडीओ का कहना है कि क्षेत्र में सभी जल स्रोतों का बारिश के पहले ओर समय समय पर क्लोरीनेशन किया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य महकमे के लोग क्षेत्र में हमेशा मौजूद रहते है । जबकि क्षेत्र के एसडीएम का कहना है कि हालातों पर बराबर नजर है तो दूसरी तरफ स्थानीय कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा इन मौतों का जिम्मेदार दूषित पानी और पीएचई विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं । फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप है और ग्रामीण दहशत में है वंही बड़ा सवाल यह है कि इन 4 मौतों की वजह क्या है । बता दें कि घुघरी तहसील के वनांचल क्षेत्रों में हर साल बारिश के दौरान इस तरह से मौतों की खबरें आती है वंही बड़ी बात यह भी है कि मण्डला जिला प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके का जिला है जंहा के ऐसे हालात है । बाईट - 1 - मृतकों की परिजन । बाईट - 2 - मृतकों का परिजन । बाईट - 3 - पूर्व सरपंच । बाईट - 4 - बीएमओ - घुघरी । बाईट - 5 - एसके जोशी - एसडीओ - पीएचई बाईट - 6 - एच के घोरमारे - एसडीएम - घुघरी ।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 14, 2025 16:02:08
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पारियों में जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। कुल 3648 अभ्यर्थियों में से करीब 68 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए। प्रथम पारी में 2617 और द्वितीय पारी में 2387 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नकल माफिया व स्मार्ट गैजेट्स पर सख्त निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी से लाइव मॉनिटरिंग और वीडियोग्राफी कराई गई। एएसपी सरिता सिंह ने बताया कि हर परीक्षार्थी की गहन चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। इस बार की परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हुई।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 14, 2025 16:01:54
Jaipur, Rajasthan:note- विजुअल बाईट अटैच है एवज पांचाल जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में माहेश्वरी समाज का 59वां महेश मेला सम्पन्न। "जूठन नहीं छोड़ेंगे" अभियान के साथ दिया स्वच्छता और संस्कार का संदेश। समाज ने लिया संकल्प – थाली में उतना ही लें, व्यर्थ भोजन नाली में न जाए। सामूहिक गोठ में हजारों समाजबंधुओं ने मां अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया। समाज के छह गौरवों को "भारत गौरव" और "समाज रत्न" सम्मान से किया गया अलंकृत। बच्चों और युवाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंज उठा महेश मेला। मेला संयोजन में महिला परिषद, नवयुवक मंडल और स्वयंसेवकों का रहा अहम योगदान। दीप प्रज्वलन के साथ हुआ आयोजन का शुभारंभ, उपस्थित रहे समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी। एंकर श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा विद्याधर नगर स्टेडियम में आज 59वीं सामूहिक गोठ एवं “महेश मेला” उत्साह और एकता के साथ आयोजित हुआ। आयोजन में भोजन को मां अन्नपूर्णा का प्रसाद मानकर ग्रहण किया गया और “जूठन नहीं छोड़ने” का प्रेरक संदेश दिया गया। समाज अध्यक्ष उमेश सोनी और महामंत्री सीए रोहित परवाल ने बताया कि उद्घाटन समाजसेवी नरेश अजमेरा ने किया। कार्यक्रम में राकेश राठी, घनश्याम दास मूंदड़ा, सुधीर जाजू, कैलाश कालानी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। समाज गौरव सम्मान में लक्ष्मी नारायण सोमानी, जुगल किशोर बिरला, अशोक सोमानी को “माहेश्वरी भारत गौरव” तथा गिरधर मूंदड़ा, शिव रतन चितलांग्या, सुनील अजमेरा को “समाज रत्न” से अलंकृत किया गया। हजारों समाजबंधुओं ने गोठ में भाग लिया और “उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में” के संकल्प को अपनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन सोमानी, अशोक लखड़, धीरज मालपानी, मनोज मालपानी सहित महिला परिषद व नवयुवक मंडल का विशेष योगदान रहा। बाइट- तीन बाईट,
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 14, 2025 16:01:41
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर में आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान - भूरा बाल तय करेगा कि सिंहासन पर कौन बैठेगा Anchor - अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया जिसको लेकर चर्चाए एकबार फिर से शुरु हो गई हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर में पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक बार फिर भूरा बाल का मामला उठाया है. उन्होंने सीधे कहा कि भूरा बाल वाला तय करेगा कि सिन्हासन पर कौन बैठेगा. दरअसल शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन मुजफ्फरपुर के एक होटल में पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि भूरा बाल साफ करो का नारा देने वालों कहने वाले कल सवर्ण सिंहासन पर था सत्ता में था, आप किंग मेकर थे, आज उपेंद्र कुशवाहा लड़ रहे हैं चिराग पासवान से, चिराग लड़ रहे हैं मांझी जी से, कोई लड़ रहे हैं मुकेश सहनी से, कोई लड़ रहे हैं नीतीश कुमार, कोई लड़ रहे हैं लालू और तेजस्वी यादव, अब ये भूरा बाल वाला तय करेगा कि सिंहासन पर कौन बैठेगा. बाइट - आनंद मोहन (मंच से सम्बोधन) *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 14, 2025 16:01:22
Jammu, :Breaking जम्मू के रिंग रोड़ बिश्नाह इलाके में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में दो की मौत 7 घायल, जानकारी के मुताबिक बिशनाह से सांबा की तरफ जा रही एक बिलेनो कार डिवाइडर से टकराने के बाद मोटरसाइकिल से टकराई जिसके कारण कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, 6 लोग बलेनो कर में स्वार थे जबकि तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उपजिला अस्पताल बिशनाह लाया गया जहां पर एक महिला को डॉक्टरों द्वारा मृत लाया घोषित कर दिया गया, वही बाकी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, वही इस हादसे में कुल दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोगों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू में इलाज चल रहा है, मरने वालों में दोनों पति-पत्नी हैं जो जम्मू के सैनिक कॉलोनी इलाके के रहने वाले हैं, वहीं पुलिस ने भी संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांचषकी जा रही है,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top