Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001
पाकिस्तान से मैच: मोदी सरकार पर जनता का बड़ा सवाल
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 14, 2025 14:00:58
Bilaspur, Chhattisgarh
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर रूमित ठाकुर का बयान आया सामने. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार और खेल मंत्रालय द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच करवाने का निर्णय इस देश की जनता की भावनाओं के साथ किया गया सीधा विश्वासघात है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जो बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं पूरे देश को यह भरोसा दिलाया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समाप्त नहीं करता और भारत को लहूलुहान करने की अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आता, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। लेकिन हाल ही में पहलगाम में निर्दोष भारतीयों को गोलियों से भूनकर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने खूनी इरादों का प्रमाण दिया। इन शहीदों के लहू की आहट अभी देश भूल भी नहीं पाया था कि उसी समय भारत सरकार और अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी मजबूरियों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का निर्णय लिया। भारतीय जनता पार्टी ने सिंदूर और भावनाओं की राजनीति कर देश को वर्गों में बाँटने का कार्य किया और अब उसी सिंदूर का अपमान करते हुए भारतीयों की आस्था और देशभक्ति की भावनाओं को रौंदा जा रहा है. आज देश यह जानना चाहता है कि ऐसी कौन-सी मजबूरी है, जिसने मोदी सरकार और अनुराग सिंह ठाकुर को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने पर विवश कर दिया? जबकि सबको विदित है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष कोई और नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह है। क्या यह निर्णय जनता की भावनाओं के विपरीत व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लिया गया. राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी भारत सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग करती है कि शहीदों की शहादत और जनता के विश्वास को ताक पर रखकर पाकिस्तान से खेलना आखिर किन दबावों या सौदों का परिणाम है। बाइट- रूमित सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Sept 14, 2025 16:18:14
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के घुघरी तहसील के ग्राम सिमरिया में कथित डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है । ये मौतें बीते 3 दिनों में हुई हैं जिसमे नरमदिया केराम, देवसिंह केराम, मुन्ना केराम ओर 18 माह के बच्चे आदित्य केराम की मौतें हुई है । मरने वालों में मां, उसके दो पुत्र और एक नाती शामिल है । इन मौतों के बाद न सिर्फ ग्राम सिमरिया बल्कि घुघरी तहशील क्षेत्र में हड़कंप है जबकि पीएचई, स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र का प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है । स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र के ग्रामीणों के हेल्थ चेकअप में लगा है तो पीएचई विभाग क्षेत्र के कुओं, हेंडपंप ओर अन्य जल स्रोतों के क्लोरीनेशन में लगा है वंही प्रशासनिक अमला अन्य व्यवस्थाएं देख रहा है । घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और वो पीएचई विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग को लापरवाह बता रहा है और कह रहे हैं कि मौतें इनकी लापरवाही का नतीजा है वंही पीएचई विभाग के एसडीओ का कहना है कि क्षेत्र में सभी जल स्रोतों का बारिश के पहले ओर समय समय पर क्लोरीनेशन किया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्वास्थ्य महकमे के लोग क्षेत्र में हमेशा मौजूद रहते है । जबकि क्षेत्र के एसडीएम का कहना है कि हालातों पर बराबर नजर है तो दूसरी तरफ स्थानीय कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा इन मौतों का जिम्मेदार दूषित पानी और पीएचई विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं । फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप है और ग्रामीण दहशत में है वंही बड़ा सवाल यह है कि इन 4 मौतों की वजह क्या है । बता दें कि घुघरी तहसील के वनांचल क्षेत्रों में हर साल बारिश के दौरान इस तरह से मौतों की खबरें आती है वंही बड़ी बात यह भी है कि मण्डला जिला प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके का जिला है जंहा के ऐसे हालात है । बाईट - 1 - मृतकों की परिजन । बाईट - 2 - मृतकों का परिजन । बाईट - 3 - पूर्व सरपंच । बाईट - 4 - बीएमओ - घुघरी । बाईट - 5 - एसके जोशी - एसडीओ - पीएचई बाईट - 6 - एच के घोरमारे - एसडीएम - घुघरी ।
2
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 14, 2025 16:17:50
Khandwa, Madhya Pradesh:एंकर... खंडवा में बिहार से आए एक इमाम के खिलाफ हुई पुलिस कार्यवाही के विरोध में एआइएमआइएम  प्रमुख  असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताया। ओवैसी ने  पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए खंडवा एसपी कानून का पाठ पढ़ाया। ओवैसी का यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। V O, हैदराबाद में एक स्थानीय कार्यक्रम में AIMIM प्रमुख ओवैसी ने खंडवा एसपी मनोज कुमार राय को कानून का पाठ पढ़ाते हुए इमाम के खिलाफ हुई कार्रवाई पर विरोध जताया और पुलिस की  कार्रवाई की पर सवाल उठाया है।  ईद मिलादुन्नबी के दिन खंडवा जिले के खार गांव की  मस्जिद में लगभग डेढ़ महीने से बिहार के किशनगंज जिले से आए एक ईमाम अख्तर रजा ठहरे हुए थे। इस ईमाम को मस्जिद में नमाज पढ़वाने के लिए रुकवाया गया था। मस्जिद कमेटी ने इस ईमाम के बारे में स्थानीय पुलिस थाने में कोई सूचना नहीं दी थी।  इस गांव में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के  दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था। हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि गांव की मस्जिद में बिहार से आया इमाम गांव का सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम कर रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस से ईमाम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। लिहाजा खंडवा एसपी ने इस मामले में पूरे दस्तावेज की जांच करने के बाद खालवा थाने में इमाम  अख्तर रजा और मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।  पुलिस का कहना था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने यहां रुकवाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने में सूचना देना अनिवार्य किया है। पुलिस की कार्यवाही पर ओवैसी ने यह बयान दिया है जो वायरल होरहा है। BYTE 1- ओवैसी - AIMIM प्रमुख
2
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 14, 2025 16:17:35
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज के लहरा चौक ग्राउंड में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के द्वारा एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।जहां बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,सहित पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान शामिल हुये।इस दौरान लोगों को पार्टी की सदयस्ता दिलाई गई। # इस मौके पर अख्तरुल ईमान ने अपने संबोधन में भाजपा और राजद पर जमकर प्रहार कर कहा कि आज भाजपा की नजर में भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी नजर आते हैं, जबकि हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बंटवारे के समय मुसलमानों की आबादी पश्चिम और पूर्व पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में अधिक थी, वही हमारे पूर्वजों ने भारत से प्रेम नहीं करके करवट बदल लेती तो भारत का दो टुकड़ा हो जाता। वही राजद पर तंज कसते हुए कहा कि सेकुलर वोटों का विखराव को रोकने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन हमारी पार्टी को दरकिनार किया गया। ईमान ने इसे राजद का मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने की साजिश बताया।वही उन्होंने आगामी चुनाव में एआईएमआईएम के चार विधायको को पार्टी से तोड़ने के जिम्मेदार पार्टी राजद पर बदला लेने के लिये लोगों से अपील किया। # वही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने आज दुबई हुए भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन देश है। पाकिस्तान ने पुलवामा हमले सहित कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है, और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या की गई, जिसमें देश की महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया। पठान ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहा है, तो भारत सरकार पैसे के लिए ऐसी समझौते क्यों किया। # वही एआईएमआईएम के प्रवक्ता आदिल हसन ने लालू पर भड़ास निकालते हुए कहा कि एआईएमआईएम को बी टीम बोलना बंद करे...2005 में तत्कालीन लोजपा नेता मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने का मांग किया था लेकिन आपने भाजपा को सत्ता बनाने दिया लेकिन मुस्लिम समुदाय को मुख्यमंत्री बनने नही दिया।1990 में जब आपने सरकार बनायी थी तो 24 भाजपा के विधायक का समर्थन लिया था...आदिल ने कहा कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी एक सौ सीट पर प्रत्यासी खड़ा कर दे तो राजद बिहार में मात्र 50 सीट पर ही चुनाव जीतेगी। बाइट 1 : वारिश पठान, राष्ट्रीय प्रवक्ता AIMIM। बाइट 2 : अख्तरुल ईमान,बिहार,प्रदेश अध्यक्ष AIMIM बाइट 3 : आदिल हसन,प्रवक्ता AIMIM
2
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 14, 2025 16:17:02
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में बिच सड़क पर चल रहें कार हुआ अनियंत्रित, बाल बाल बचे राहगीर और कार सवार,सीसी टीवी फुटेज आया सामने Anchor - मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बजार में बीच सड़क पर चलती कार अचानक अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित कार के चालक ने पहले सड़क पर लगे एक ठेला वाले दुकान में ठोकर मारी फिर एक घर के सीढ़ी में जोरदार ठोकर मार दिया. इस दोरान सड़क पर चल रहें लोग भागने लगे और अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.वहीं कार में सवार लोग भी बाल बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. अनियंत्रित कार पर एक राजनीतिक पार्टी का बैनर भी लगा था और उस कार में चालक के अलावा दो अन्य लोग सवार थे,जो सुरक्षित है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Sept 14, 2025 16:15:52
Noida, Uttar Pradesh:PM in Bihar Prime Minister will launch the National Makhana Board in Bihar. The Board will promote production and new technology development, strengthen post-harvest management, promote value addition and processing and facilitate market, export and brand development in Makhana, thereby benefiting the Makhana farmers of Bihar and the country. Bihar accounts for approximately 90% of the country’s total Makhana production. Key districts like Madhubani, Darbhanga, Sitamarhi, Saharsa, Katihar, Purnea, Supaul, Kishanganj and Araria serve as the primary hubs since they have favourable climatic conditions and fertile soil that contribute to the superior quality of makhana. The establishment of the Makhana Board in Bihar will give a major boost to the Makhana production in the State and the country and strengthen the presence of Bihar on the global map in this sector. Prime Minister will inaugurate the Interim Terminal Building at New Civil Enclave of Purnea Airport which will enhance passenger handling capacity in the region. Prime Minister will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth around Rs 36,000 crore at Purnea. Prime Minister will lay the foundation stone of 3x800 MW thermal power project at Pirpainti, Bhagalpur. It will be Bihar’s largest private sector investment worth Rs 25,000 crore. It is designed on ultra-super critical, low-emission technology. The project will provide dedicated power and strengthen Bihar’s energy security. Prime Minister will lay the foundation stone of Phase 1 of Kosi-Mechi Intra-State River Link Project worth over Rs 2680 crore. It will focus on upgrading the canal including desilting, reconstruction of damaged structures, and renovation of the settling basin, while also enhancing its discharge capacity from 15,000 to 20,000 cusecs. It will benefit multiple districts in northeastern Bihar with irrigation expansion, flood control, and agricultural resilience. In line with his commitment to improve rail connectivity, Prime Minister will inaugurate and lay the foundation stone of rail projects and flag off multiple trains in Bihar. Prime Minister will lay the foundation stone of Rail Line between Bikramshila – Katareah worth over Rs 2,170 crore, providing direct rail link across the river Ganga. It will provide a direct rail link across the Ganga significantly benefitting people in the region. Prime Minister will inaugurate the new Rail Line between Arariya - Galgalia (Thakurganj) worth over Rs 4,410 crore. Prime Minister will flag off train in Araria – Galgalia (Thakurganj) Section which establishes direct rail connectivity between Araria and Kishanganj districts, significantly improving access across Northeastern Bihar. He will also flag off Vande Bharat Express Train between Jogbani and Danapur, directly benefitting districts such as Araria, Purnea, Madhepura, Saharsa, Khagaria, Begusarai, Samastipur, Muzaffarpur, Vaishali, and Patna. He will also flag off Amrit Bharat Express Trains between Saharsa and Chheharta (Amritsar) and Jogbani and Erode. These trains will provide modern interiors, improved facilities, and faster travel capabilities, while enhancing economic, cultural, and social integration across regions. Prime Minister will also inaugurate the Sex Sorted Semen Facility at Purnea. It is a state-of-the-art semen station under the Rashtriya Gokul Mission, capable of producing 5 lakh sex-sorted semen doses annually. The facility, first of its kind in eastern and north-eastern India, uses indigenously developed technology launched in October 2024, aligning with the vision of Make in India and Atmanirbhar Bharat. By enabling higher chances of female calf births, the technology will help small, marginal farmers and landless labourers secure more replacement heifers, reduce economic stress, and raise incomes through improved dairy productivity. Prime Minister will also participate in Griha Pravesh ceremonies being held for 35,000 rural beneficiaries under PMAY (R) and 5,920 urban beneficiaries under PMAY (U) and hand over keys to a few beneficiaries. Prime Minister will also distribute Community Investment Funds of around Rs 500 crore to Cluster Level Federations under DAY-NRLM in Bihar and hand over cheques to a few CLF Presidents.
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 14, 2025 16:15:37
Puri, Odisha:Retired Police conference () ପୁରୀରେ ସେବା ନିବୃତ ପୋଲିସ ପଦାଧିକାରୀ କଲ୍ୟାଣ ସଂଘର ବାର୍ଷିକ ଉତ୍ସବ ।ଯୋଗଦେଲେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଉପଦେଷ୍ଟା ପ୍ରକାଶ ମିଶ୍ର ।ଶ୍ରୀଯୁକ୍ତ ମିଶ୍ର କହିଛନ୍ତି ,ସାଧାରଣ ଲୋକ କିଭଳି ଥାନଗୁ ନ୍ୟାୟ ପାରିବେ ସେନେଇ ପଦକ୍ଷେପ ଗ୍ରହଣ କରିବ ପୋଲିସ୍। ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ଉପରେ ବାରମ୍ବାର ଡ୍ରୋନ ଉଡିବାକୁ ନେଇ ପ୍ରକାଶ ମିଶ୍ର ରଖିଛନ୍ତି ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ।ବ୍ଲଗର ମାନେ ଉଡାଉଛନ୍ତି ଡ୍ରୋନ ।ସୁରକ୍ଷା ଦୃଷ୍ଟି ରୁ ଏହା ବିପଦ ହୋଇନଥିଲେ ହେଁ ଏଭଳି ଉଡାଣ ଅନୁଚିତ୍ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ଶ୍ରୀଯୁକ୍ତ ମିଶ୍ର ।ଆଣ୍ଟି ଡ୍ରୋନ ସିଷ୍ଟମ ଅଧିକ ବ୍ୟୟବହୁଳ,ଏହାକୁ ଆପଣାଇବା ପାଇଁ ସରକାରୀ ପ୍ରୟାସ ଜାରି ରହିଛି ବୋଲି ସେ କହିଛନ୍ତି। ବାଇଟ୍ - ପ୍ରକାଶ ମିଶ୍ର,ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ମୁଖ୍ୟ ପରାମର୍ଶ ଦାତା
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 14, 2025 16:15:26
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 16:14:49
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 16:04:33
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग -नेशनल लोक अदालत में 1029 प्रकरण में 247 हुए निराकृत एंकर -बड़ामलहरा अदालत परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत की दो खंड पीठों में रखे गए एक हजार उनतीस प्रकरण में से राजीनामा योग्य दो सौ सेंतालीस प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें तिरेपन लाख नो हजार चार सौ चौवन रुपए की वसूली भी हुई उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में न्यायाधीश श्रीमान अभिषेक दीक्षित न्यायाधीश सुश्री संगीता कोरकू द्वारा किया गया जिसमें दोनों खंड पीठो के राजीनामा योग्य 105प्रकरण रखे गए जिसमें 100का निराकरण किया गया जिसमें 274लोग लाभान्वित हुए जिसमें बिखरे परिवार को एक किया गया वहीं महिला संबंधी 44प्रकरण निरकारण किए गए जबकि प्री लिटगेशन प्रकरणो में तिरेपन लाख नो हजा
2
comment0
Report
Sept 14, 2025 16:04:06
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन -बड़ामलहरा स्लग -टी आई श्रद्धा शुक्ला ने अवैध शराब से लदी बुलेरो की जब्त आरोपी फरार एंकर -बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनवा रोड पर मुखबिर की सूचना पर टी आई श्रद्धा शुक्ला ने मातहत पुलिस बल के साथ वगैर नंबर प्लेट की बुलेरो जीप में 15 पेटी देशी सफ़ेद अवैध शराब की लदी हुई पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है हालांकि इस दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह निवासी सूरजपुरा कला पुलिस को चकमा देकर भाग गया टी आई श्रद्धा शुक्ला के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर लखनवा रोड पर नाकेबंदी कर वगैर नंबर प्लेट की बुलेरो जीप जिसमें 56हजार रुपए की क़ीमत की लदी पंद्रह पेटी देशी शराब सहित कुल मशरुका दो लाख छप्पन हजार रुपए की जब्त की हालांकि इस दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट 3
1
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 14, 2025 16:03:49
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top