Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में मूसलाधार बारिश से किसानों को हुआ भारी नुकसान!

ADAbhijeet Dave
Jul 18, 2025 14:31:28
Ajmer, Rajasthan
ब्यूरो चीफ अभिजीत दवे Reporter Name - मदनलाल आजाद Mobile No- 9929943438 District - अजमेर Location- सरवाड़ Twitter : @azad9929943438 सरवाड़ (अजमेर)-सरवाड सहित क्षेत्र में शुक्रवार को प्रातः तेज बरसात से खेतों में पानी भर वहीं जावला स्थित डाई नदी में वैकल्पिक मार्ग के कटाव से गोयला और गणेशपुरा आदि का सम्पर्क कटा गया। क्षेत्र में कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात से क्षेत्र के कई गांवों के तालाब और एनीकट लबालब होकर चादर चलने लगी है। शुक्रवार को एकबार फिर से मूसलाधार बरसात से ब्यावर गोयला स्टेट हाइवे पर जावला स्थित डाई नदी पर पुलिया निर्माण कार्य के चलते आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। बरसात के तेज बरसात से नदी में आया उफान से वैकल्पिक मार्ग कटकर बह गया, जिससे टांटोटी, चांदमा सहित दर्जनों गांवों का गोयला अजमेर सरवाड़ आदि स्थानों पर जाने का सम्पर्क टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। देर शाम जावरा डाई नदी में पानी का बहाव कम होने पर ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को रास्ता दुरूस्त करने की मांग की। जिस पर जेसीबी मशीन से कटे हुए रास्ते में पाइप डाल कर मिट्टी और गिट्टी से रास्ता चालू करवाया। गोयला एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बरसात होने से सातोवाव, रघुनाथगढ़ और गोयला के तालाब लबालब होकर चादर चलने लगी है। वहीं इस बार क्षेत्र में खरीफ की फसलें जैसे- मक्का, मूंग, ज्वार, बाजरा, तिल्ली आदि की बुआई के बाद खेतों में पानी भर गया और अंकुरित नहीं हुई, जिससे किसानों खाद, बीज तथा ट्रेक्टर किराया आदि का भारी नुकसान हो गया है। इसके बाद पुनः बीजाई की गई और फिर बरसात हो जाने से कुछ खेतों को छोड़कर सारे खेत खाली पड़े हैं। क्षेत्र में हुई बरसात से हुए नुकसान पर किसानों ने चिंता जताई है। साथ ही सरकार से सहायता की मांग की है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top