Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korba495682

अर्धनग्न प्रदर्शन: SECL प्रबंधन के खिलाफ भूविस्थापित महिलाओं का आक्रोश!

NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 18, 2025 19:00:16
Korba, Chhattisgarh
एंकर - जमीन अधिग्रहण के बाद भी सालों से रोजगार से वंचित भूविस्थापित महिलाओं ने एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाए अर्धनग्न स्थिति में कुसमुंडा स्थित SECL मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर घुसी और एसईसीएल प्रबंधन को साड़ी और चूड़ी पहन लो कहते जमकर नारे लगाए। इन महिलाओं का आरोप है कि उनकी ज़मीनें तो अधिग्रहित कर ली गईं, लेकिन वादे के मुताबिक उन्हें आज तक नौकरी नहीं दी गई। कोरबा में महिलाओं का इस तरह अर्धनग्न होकर प्रदर्शन का यह पहला मामला है। दरअसल कुसमुंडा कोयला खदान के लिए secl प्रबंधन द्वारा सालों पहले जमीन के बदले रोजगार, मुआवजा और पुनर्वास कि शर्त पर आसपास गाँव के किसानों से जमीन अधिग्रहित कि गयी थी। सालों बीत गए, कई पीढ़ी गुजर गयी लेकिन secl प्रबंधन ने ग्रामीणों को रोजगार मुहैया नहीं कराया। जिसको लेकर लगातार भूविस्थापितों का आक्रोश बढ़ रहा था। कई बार खदान के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया, खदान बंद कर हड़ताल भी की गई। लेकिन secl प्रबंधन अपने अड़ियल रवैये से बाज़ नहीं आया बल्कि तानाशाही रवैया अख्तियार कर झूठे केस में कई महिलाओं और बच्चों को जेल भिजवा दिया। जिससे भूविस्थापितों का आक्रोश और बढ़ गया और अर्धनग्न प्रदर्शन तक जा पहुंचा। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि कई वर्षों से रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. लेकिन SECL द्वारा कोई भी निराकरण नहीं किया गया बल्कि फर्जीवाड़ा कर पात्र भूविस्थापित की जगह अपात्र को रोजगार दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि हम प्रदर्शन कर रहे हैँ बावजूद एसईसीएल प्रबंधन हमसे मिलने नहीं आया है. आगे महिलाओं ने कहा जब तक उन्हें नौकरी नहीं दी जाती, वे यहीं डटी रहेंगी। जिले में पहली बार महिलाओं द्वारा किए गए इस अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन से जिलेवासियों की निगाहें SECL प्रबंधन पर जा टिकी हैं की secl प्रबंधन क्या इन महिलाओं का दर्द समझ कर इनको रोजगार मुहैया कराएगा या अपने अड़ियल रवैया पर कायम रहेगा। बाइट - महिलाएं
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top