Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahendragarh123024

हरियाणवी डांसर सपना शर्मा ने दहेज प्रताड़ना का लगाया गंभीर आरोप!

HHHarvinder Harvinder
Jul 18, 2025 19:00:32
Mahendragarh, Haryana
*हरविंद्र यादव नारनौल* नारनौल के महिला थाने में एक विवादित मामले ने तूल पकड़ लिया जहां हरियाणवी डांसर सपना शर्मा और उनके ससुराल वालों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। यह घटना तब हुई जब पुलिस ने दोनों पक्षों को 4 महीने पहले दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में बयान देने के लिए बुलाया था। डांसर ने थाने पहुंचते ही सास द्वारा आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगाया जिसके बाद स्थिति गरमा गई। SHO ने दोनों पक्षों को शांत करने की भरपूर कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हो पाया सपना शर्मा, जो 450 से अधिक गानों और 1000 से ज्यादा स्टेज शो में परफॉर्म कर चुकी हैं, ने मीडिया के सामने रोते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2 मार्च 2024 को कमल नामक युवक से हुई थी जिसमें उनके परिवार ने करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। सपना ने आरोप लगाया कि उनके पति कमल शराब पीकर मारपीट करते थे *पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं - सपना शर्मा* मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए सपना ने कहा कि उनके पास सभी सबूत और वीडियो प्रमाण होने के बावजूद पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके ससुराल से आधा सामान बिना कोर्ट के आदेश के ही उठा लिया है, जो कानूनन गलत है। शिकायत के अनुसार, सपना शर्मा की शादी 2 मार्च 2024 को दिल्ली निवासी कमल के साथ अटेली में हिंदू रीति-रिवाज से हुई सपना का आरोप है कि शादी में परिजनों ने 25 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और सास ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया *शिकायत के आधार पर हुई निष्पक्ष जांच - सुरेश कुमार डीएसपी नारनौल* डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि महिला ने फरवरी माह में पुलिस को शिकायत दी थी। जिसपर पुलिस द्वारा 1 माह में 3 काउंसिलिंग कराई गई थी। इसके बाद शिकायत को एडीआर सेंटर भेज दिया गया था। एडीआर सेंटर से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा महिला थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई करते हुए 1 माह से पहले ही पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में निष्पक्षता से जांच कर पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top