Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में कांग्रेस पार्षदों का धरना, 7 दिन में समाधान नहीं तो उग्र आंदोलन!

DGDeepak Goyal
Jul 18, 2025 18:30:43
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: निगम हेरिटेज में जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों का धरना। 7 दिन में समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन। आयुक्त डॉ.निधि पटेल के कक्ष के बाहर धरना देकर जताई नाराजगी। निगम हैरिटेज में "पोपा बाई जैसा शासन" चल रहा। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: जयपुर में मानसून के दौरान नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं और जन समस्याओं की अनदेखी से नाराज़ कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक दर्जन से अधिक कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के कक्ष के बाहर धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 दिनों में उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए गए। पार्षदों ने कहा कि निगम में सफाई कर्मियों के भुगतान में भारी गड़बड़ियां हैं। और स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी देवानंद शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें सामने आई हैं। कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि नगर निगम में बीजेपी बोर्ड के गठन के बाद से "पोपा बाई जैसा शासन" चल रहा है। जिसमें न तो आम जनता की सुनवाई होती है और न ही जनप्रतिनिधियों की। शेखावत ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने पर आमादा हैं। उन्होंने बताया कि मानसून में वृक्षारोपण अभियान के तहत पार्षदों को पौधे और ट्री गार्ड तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जबकि आमजन इसके लिए लगातार मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान निगम प्रशासन से न केवल कांग्रेस बल्कि बीजेपी के पार्षद भी असंतुष्ट हैं। "सरकार ने जनप्रतिनिधियों की सुनवाई बंद कर दी है। आज का धरना सिर्फ सांकेतिक था। यदि मांगें समय रहते नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी," धरने में शामिल अन्य पार्षदों ने भी निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की। BITE-दशरथ शेखावत, पार्षद कांग्रेस
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top