Back
सीवान में तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से हुई दर्दनाक मौत!
Siwan, Bihar
एंकर
सीवान में एक ही गांव के तीन बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है।जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के ईट भट्ठे के परिसर में गढ़ा में पानी भरा था जहां नहाने के दौरान डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।तीनों बच्चे कल शाम को खेलने के दौरान से ही गायब हो गए थे।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव की है।एक ही गांव के तीन बच्चे अमन, ब्रजेश और अजित की मौत हुई है।बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे कल शाम को खेलने के दौरान ईट भट्ठे की तरफ चले गए।जहां ईट भट्ठे के परिसर में गढ़ा में पानी भरा था,उसी में नहाने के दौरान डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।जब बच्चे देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की,लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।आज अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने ईट भट्ठे के परिसर में बने गढ़े के पास बच्चों के कपड़े को देखा,जिससे आशंका जताई गई कि बच्चे इसी गढ़े में डूबे हो सकते हैं।जिसके बाद ग्रामीणों ने गढ़े से तीनों बच्चे के शव को बाहर निकाला।बच्चों के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया,वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइट टू बाइट
मृत बच्चे की मां।
मृत बच्चे के परिजन।
ग्रामीण।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल/पनियरा।
प्रदेश सरकार के विद्यालय मर्जर के आदेश के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। परतावल, पनियरा व घुघली ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर मर्जर रोकने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि मर्जर से ग्रामीण स्कूल बंद होंगे, बच्चों का शिक्षा अधिकार प्रभावित होगा और रसोइयों का रोजगार भी खतरे में है।
विधायक ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी
0
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल। विकास खंड परतावल के हरपुर तिवारी गांव में जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बरसात में जलभराव से गड्ढे छिप जाते हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। हाल ही में गांव के प्रदीप बाइक से गिर पड़े और पैर टूट गया। गांव के लोगों ने परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नितेश त्रिपाठी व अन्य लोगों के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विधायक व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क मरम्मत की मांग तेज हो गई है।
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली - जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी टिकरान लालगंज दिनेश पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम कोरवा बिठौली थाना सरेनी नहीं जनपद रायबरेली एवं यश पुत्र महेश निवासी ग्राम टिकरान थाना लालगंज रायबरेली है| दरस अल सुआ खेड़ा मजरे यूसुफपुर थाना लालगंज रायबरेली निवासी रामकिशन वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि वह 19 मई 2025 को दवा लेकर घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक कर उसके साथ मारपीट की तथा मोबाइल व ढाई हजार रुपए छीन लिए |लालगंज थाने की पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग के दौरान उपर्युक्त अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया
0
Share
Report
Vijayapura, Karnataka:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच 4 जुलाई 2025 से रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर शुरू किए गए सर्चिंग अभियान में सुरक्षा बलों ने एक पुरुष माओवादी को मार गिराया, जिसका शव हथियार सहित बरामद किया गया। अभियान अभी भी जारी है, और जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
0
Share
Report
Mahuwa, Uttar Pradesh:
प्रदेश के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे फरेंदी तिवारी के पास उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस और एसएसबी की टीम संयुक्त टीम गस्त कर रही थी इसी दौरान एक नेपाली नंबर की बाइक से भारत से नेपाल जाते समय दो युवक दिखाई दिए जब सुरक्षा एजेंसियों ने उनको रोक कर जांच की तो उनके पास से 590 एम्प्युल नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ । पकड़े गए दोनो नेपाली युवक भूपेंद्र पांडेय और नूर मोहम्मद कपिलवस्तु नेपाल के रहे वाले है । पुलिस ने पकड़े गए दोनो नेपाली युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है ।
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
एंकर.... भोपाल में घरेलू हिंसा के चलते नव विवाहितों के अलग-अलग आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं इसमें डॉक्टर समेत लव मैरिज की हुई नवविवाहित भी शामिल है बीते 24 घंटे की बात करें तो तीन ऐसे मामलों में आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज हो चुका है और एमपी नगर पुलिस और कोलार पुलिस ने मामले दर्ज किए है...
PTC
GFX
लगातार नवविवाहिता के आत्महत्या के मामले आ रहे सामने
घरेलू हिंसा और प्रताड़ना होते हैं कारण
MD डॉक्टर तक कर चुकी आत्महत्या
फरहा खान ने प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
कोलार में संगीता कपाड़िया और पूजा मौर्य ने की आत्महत्या
MD डॉक्टर रिचा ने की थी आत्महत्या
अरेरा हिल्स में नव विवाहिता ने सुसाइड नोट लिखा था लिपस्टिक से
VO... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नव विवाहिताओं के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं बता दे की घरेलू हिंसा के चलते इन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया और पुलिस ने जांच के बाद इन्हीं के परिजनों पर एफआईआर दर्ज की भोपाल के एमपी नगर में 25 वर्षी फरहा ने 16 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पुलिस ने जांच के बाद उसके पति आमिर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है..
बाइट...अक्षय चौधरी,ACP
उधर कोलार क्षेत्र में दोनों विवाहितों ने पति की प्रताड़ना से आत्महत्या की 21 वर्ष की संगीता कपाड़िया ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी उसके पति पर आरोप था कि वह उसे मानसिक प्रताड़ित करता था जिसे उसने यह कदम उठाया है तो वही 23 वर्षीय पूजा मौर्य ने पति अजय मेवाड़ा की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा दी दोनों ही मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.. अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के भीम नगर में प्रियंका नामक नवविवाहिता ने फांसी लगाई और फिर सुसाइड नोट दीवार पर लिपस्टिक से लिखा था सास,किराएदार और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया इस मामले में पुलिस जांच करने के बाद FIR दर्ज करने की बात कह रही है.. महज 3 महीने पहले ही मृतका ने प्रेम विवाह किया था...
बाइट... अक्षय चौधरी... एसीपी..
VO...कुछ माह पहले MD डॉक्टर ऋचा ने भी आत्महत्या की थी संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद किया गया था इस मामले में भी पुलिस ने पति पर FIR दर्ज किया था पति भी डॉक्टर था जिसकी बाद में डिग्री चेक की गई तो फर्जी पाई गई और वही पूरे मामले में एमपी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है महज शादी के तीन माह बाद ही यह आत्मघाती कदम डॉक्टर ने उठाया था..
बाइट..अक्षय चौधरी..ACP..
VO.. जब भी इस तरीके के नव विवाहिता के आत्महत्या के मामले सामने आते हैं प्रताड़ना से तो उसे मामले में डीएसपी लेवल के अधिकारी जांच करते हैं उसके बावजूद भी इस तरीके के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र चैनपुरा में देर रात एक युवक की छत से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छत पर पानी फैला होने से युवक का पैर अचानक फिसल गया, और वह तीन मंजिल से सीधे नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बागोड़ा पुलिस थाना से ASI कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बागोड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, युवक बागोड़ा में पेंट और कलर का काम करता था।
मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
0
Share
Report
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास इलाके में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देशों के बावजूद इस क्षेत्र में खनन माफियाओं का नेटवर्क अब भी पूरी तरह सक्रिय है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, लेकिन जमीनी हकीकत इन आदेशों को पूरी तरह नकारती दिख रही है। बीती देर रात ग्राउंड रिपोर्टिंग में भिवाड़ी अलवर मेगा हाईवे पर अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर बड़ी तेजी से दौड़ते देखे गए। इन ट्रैक्टरों में भारी मात्रा में पत्थर लदा हुआ था और वे हाईवे पर बिना किसी रोक-टोक के गुजरते रहे। सूत्रों के अनुसार ये ट्रैक्टर अक्सर नाबालिग लड़कों द्वारा चलाए जाते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं होता। तेज रफ्तार में दौड़ते इन वाहनों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि गांव ओदरा और माँचा के पहाड़ों से हर रात बड़ी मात्रा में पत्थर निकाले जा रहे है, इस अवैध खनन ने खनन विभाग और पुलिस विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अधिकारियों की चुप्पी इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने की तरफ इशारा करती है। यही कारण है कि यह अवैध गतिविधि खुलेआम जारी है, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन पर खुद सख्ती की बात कह चुके हैं। यही से दो वन मंत्री भी है जिसमें एक केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव तो दूसरे राज्य मंत्री संजय शर्मा है, लेकिन उसके बावजूद अवैध खनन माफिया अरावली की पहाड़ियों को नष्ट करने में लगे हुए है, एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि आज ट्रैक्टर के आगे पुलिस की गाड़ी निकल रही है जिससे लगता है कि पुलिस इन माफियाओं की एस्कॉर्ट कर रही हो। कई बार पुलिस वाहन इन ओवरलोड ट्रैक्टरों के पास से गुजरते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इससे साफ है कि या तो अधिकारियों को ऊपरी दबाव है या फिर यह मिलीभगत का हिस्सा है। केवल निर्देशों से न तो माफिया डरेंगे और न ही अवैध खनन रुकेगा। जब तक जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होती, तब तक यह गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा।
वॉक थ्रू कुलदीप मावर
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- कांवड़ यात्रा- फतेहपुर जिले में क्यूआर कोड से होगी दुकानदार की पहचान
एंकर- फतेहपुर जिले में भी कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली दुकानों में दुकानदार का नाम की जगह दुकान का नाम स्पष्ट लिखना होगा,पूरे जिले में बाकायदा खाद्य सुरक्षा विभाग ने तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।
वीओ- फतेहपुर जिले में कांवड यात्रा रूट पर दुकानदारों को अब अपनी दुकान के बाहर एक क्यूआर लगेग, इसमें नंबर, दुकान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखा जाएगा। इसमें टोल फ्री नंबर और फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के तहत क्यूआर कोड लगा है। क्यू आर कोड को स्कैन करते ही ग्राहक पूरा विवरण दे सकेंगे। इसमें दुकानदार के नाम से ही अन्य सभी विवरण भी सामने आ जाएंगे। ऐसे में ग्राहक फीडबैक दे सकेंगे, कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नाम मिलने के मामले में नई रणनीति अपनाई गई है। दुकानों पर दुकानदारों के नाम लिखने के बजाय दुकान का नाम लिखा जाएगा। यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर जानना चाहता है तो वह एप से जान सकेगा। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि फतेहपुर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
बाइट- धर्मराज मिश्रा, सहायक आयुक्त खाद्य, फतेहपुर
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
\\B\\ONLY SUPERFAST\\B
0507ZRJ_CHIT_SAMMAN_R
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर -चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा की युवा कवयित्री जया धनगर वेदा ने राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रोशन किया है। हिन्दी कवि डॉ. कुँअर बेचैन की स्मृति में उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित काव्य कुँअर 2025 और काव्य दीप सम्मान समारोह में जया को ''''काव्य दीप सम्मान'''' से नवाजा गया। कार्यक्रम में देशभर से चुनिंदा कवियों को आमंत्रित किया गया था, जहां जया ने प्रभावशाली काव्य पाठ कर दर्शकों की सराहना हासिल की। आयोजन मातृभाषा उन्नयन संस्थान और डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
0
Share
Report