Back
मारपीट के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली - जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी टिकरान लालगंज दिनेश पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम कोरवा बिठौली थाना सरेनी नहीं जनपद रायबरेली एवं यश पुत्र महेश निवासी ग्राम टिकरान थाना लालगंज रायबरेली है| दरस अल सुआ खेड़ा मजरे यूसुफपुर थाना लालगंज रायबरेली निवासी रामकिशन वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि वह 19 मई 2025 को दवा लेकर घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक कर उसके साथ मारपीट की तथा मोबाइल व ढाई हजार रुपए छीन लिए |लालगंज थाने की पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग के दौरान उपर्युक्त अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Karauli, Rajasthan:
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - टोडाभीम के लालाराम पुरा गांव में एक हादसे में डंपर 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से काम करने के कारण घटना का आरोप है।
ग्रामीणों का आरोप है कि टोडाभीम के बालघाट थाना क्षेत्र के लालाराम पुरा गांव में सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बजरी खाली करने आए डंपर की बॉडी प्रेशर डाउन नहीं करने की लापरवाही चालक को भारी पड़ गई। डंपर ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे पूरे वाहन में करंट दौड़ गया और वह जलकर खाक हो गया।
डंपर चला रहे रामजीत मीणा निवासी शंकरपुर, गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत ग्रिड स्टेशन से बिजली कटवाई और चालक को बाहर निकाल कर हिंडौन सिटी के अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार चालक के हाथ का पंजा बुरी तरह झुलस गया है और सिर पर भी करंट के गहरे निशान हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने बजरी खाली करते समय डंपर का डाला हाइड्रोलिक प्रेशर से ऊपर उठाया हुआ था और खाली करने के बाद भी उसे नीचे नहीं किया। जैसे ही वो डंपर आगे बढ़ाने लगा, ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से डंफर का संपर्क हो गया, जिससे यह हादसा हुआ।
विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पुरानी हाई टेंशन लाइन के खंभों की ऊंचाई करीब 8 मीटर होती है, जिसमें एक मीटर जमीन में होता है। ऐसे में तारों की ऊंचाई लगभग 20 फीट रह जाती है, जो डंपर के संपर्क में आने के लिए काफी है, यदि प्रेशर डाउन न किया गया हो।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली बड़ी खबर
*बरेली के IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गैंग का बड़ा खुलासा।*
*लखनऊ एसटीएफ और साइबर सेल बरेली की टीम ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*एसटीएफ और साइबर सेल टीम ने चारो आरोपियों को लखनऊ से किया अरेस्ट।*
*IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक के खाते से 1.29 करोड़ रुपये 125 खातों में किए गए ट्रांसफर*
*गैंग क्रिप्टो कर्रेंसी में ट्रेडिंग कर विदेश भेजता था रुपए।*
*शातिर गैंग के चारो अपराधी क्रिप्टो वॉलेट के जरिए साउथ एशिया में करते थे ट्रांसफर।*
*आरोपी इवेन्ट मैनेजर और प्रॉपर्टी डीलर का भी करते हैं काम।*
*एसपी क्राइम मनीष चन्द्र सोनकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।*
बाइट मनीष चंद्र सोनकर, एसपी क्राइम
0
Share
Report
Hyderabad, Telangana:
Story: Movie Piracy
Slug: HYD_PIRACY
Date: 5.7.2025
Reporter: Giri
Camera: Dinesh
Anchor:
Strong reactions are pouring in from both the hero's fans and members of the film industry over the recent sensational movie piracy case. The incident has sparked serious concerns and outrage across the entertainment community.
Story:
Cybercrime sleuths in Hyderabad arrested an AC technician from Vanasthalipuram on Thursday for his alleged involvement in the piracy of 40 Tollywood films.
The 29-year-old accused, Jana Kiran Kumar, was arrested based on a complaint lodged by the Telugu Film Chamber of Commerce.
Reactions:
Speaking to Zee Media, former Film Chamber president Mr. Basireddy said,
"This is not the first time it's happening. It has been going on for years. Both the State and Central Governments should take this seriously. Without the involvement of theatre management, this kind of piracy is not possible. I suspect the role of theatre management as well. A proper investigation should be conducted, and the big fish should be brought out."
Byte: Basireddy, Former Film Chamber President
Producer Mr. K. Suresh Babu expressed anguish, saying,
"A producer like me invests money in a film—not just money, but our life. When such cases come to light, only an FIR is filed, and the accused walk free with the support of the mafia. I urge the government to kill piracy, not producers. Please save film producers—this is my humble request."
Byte: K. Suresh Babu, Producer
On the other hand, a star hero's fans demanded that producers and directors take more responsibility to prevent piracy.
"It's about our hero's prestige. We buy each ticket for more than ₹2,000 during fan shows. When someone watches the same movie online for free, just imagine how we feel. Proper action should be taken so as not to disappoint film lovers. We treat our heroes like demigods," said Lakshman, a Super Star Chiranjeevi fan from Hyderabad.
Byte: CH Lakshman, Fan
(NOTE FEED SENT FROM LIVE VIEW 97 AND FANS CELEBRATIONS IN THEATER SHOTS SENDING ALONG WITH THIS FILE)
0
Share
Report
Ballia, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बलिया में एक शराबी को महिला के ऊपर छीटाकशी कसना भारी पड़ गया...महिला ने जूतों से जमकर शराबी की हजामत की
CLOSE PTC- बलिया के रामगढ़ चट्टी इलाके में अक्सर शराबियों का आतंक देखने को मिलता है..यहां आने-जाने वाली महिलाओं पर शराबी अक्सर छीटाकशी करते हैं
0
Share
Report
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के गोगरी एसडीएम के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओ ने मोर्चा खोल दिया है। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व मे एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरणा और प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन से समक्षा जा सकता है की सुशाशन के सरकार में जिलाध्यक्ष अपने ही सरकार के पदाधिकारी के खिलाफ धरणा प्रदर्शन कर रहे है। डीएम से एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया की गोगरी एसडीएम सुनंदा कुमारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। आम लोगो से मिलना तो दुर फोन भी किसी का नही उठाती है ।
Byte
बबलू मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष खगङिया।
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ही लोगों के वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन कार्य चल रहा है।ऐसे में सीवान के ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद गांवों में लोग यही कह रहे है कि उनके पास सिर्फ आधार कार्ड है और चुनाव आयोग के द्वारा मांगे जा रहे कागजात उन्हें कहां से मिलेंगे।वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन को लेकर सीवान के हकाम गांव के लोग परेशानी झेल रहे है।चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन का काम 25 जुलाई तक पूरा करने को कहा है। सभी इलाकों के बीएलओ घर घर तक पहुंच कर सत्यापन के लिए लोगों को फॉर्म दे रहे है।लेकिन एक मुश्किल यह है कि चुनाव आयोग ने सभी नए और मौजूदा मतदाताओं से नागरिकता का प्रूफ मांगा है।ऐसे में गांवों में लोग निवास और जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशान हो रहे हैं।ग्रामीणों से बात की ZEE मीडिया संवाददाता अमित सिंह ने।
WT- अमित सिंह, संवाददाता सीवान।
बाइट टू बाइट
ग्रामीण।
युवा।
0
Share
Report
Srinagar, :
The 9th Muharram procession was taken out with religious fervor and discipline at Mandibal Nowshara in Srinagar on Saturday. The solemn procession was led by senior shia leader and prominent cleric Maulana Masroor Abbas Ansari, drawing hundreds of mourners who paid homage to the sacrifices of Imam Hussain (AS) and his companions in Karbala.
Dressed in black and reciting nauhas and marsiyas, the mourners marched through the designated route from Mandibal to Nowhatta, maintaining peace and order throughout. The event was held under strict security arrangements, with deployment of police and paramilitary forces ensuring smooth passage of the procession.
While addressing the gathering, Maulana Masroor Abbas Ansari emphasized the message of Karbala — standing against tyranny and upholding truth and justice. He appealed for unity among the Muslim Ummah and called for peace and brotherhood across communities.
Local administration had made necessary arrangements including medical aid, drinking water facilities, and traffic diversions to facilitate the mourners and prevent any untoward incident.
0
Share
Report
Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में ब्रह्मनगर चौराहे की सड़क को बड़े -बड़े चूहों ने खोखला कर दिया...जिस कारण आज सड़क में करीब 20 फीट चौड़ा और 15 फीच गहरा गड्ढाहो गयाOPEN PTC- कानपुर में ब्रह्मनगर चौराहे की सड़क को बड़े -बड़े चूहों ने खोखला कर दिया...जिस कारण आज सड़क में करीब 20 फीट चौड़ा और 15 फीच गहरा गड्ढाहो गया
CLOSE PTC- अधिकारियों का कहना है कि कमर्शियल क्षेत्र होने के चलते यहां चूहों की तादाद ज्यादा है...चूहे बिल बनाकर सड़क को खोखला कर देते हैं...जिस कारण सड़क पर लोड पड़ने और पानी अंदर चले जाने के कारण सड़क धंस जाती है
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जामनगर थाने ने पकड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग
0507ZS_SYED_AUTO_THEFT_R
0507ZN_SYED_AUTO_THEFT_R
जामिया नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी – बाइक चोरों के गैंग का भंडाफोड़, कई चोरी की बाइकें बरामद दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी (SHO) नरपाल सिंह और उनकी पूरी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते चोरी की गई बाइकों को काटे जाने से पहले ही बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी जामिया नगर इलाके के ही रहने वाले हैं और जिन बाइकों की चोरी हुई थी, वे अधिकतर ओखला क्षेत्र की थीं। पुलिस की सक्रियता और सटीक रणनीति के चलते चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया और थोड़ी देर पहले उन्हें जेल भेज दिया गया है। अभी तक जामियानगर थाना में 9 बाईक के एक साथ कई लोगों को गिरफ्तार किए हैं इस साल में सबसे बड़ी ऑटो लिफ्टर गैंग से रिकवरी है बरामद की गई बाइकों के मालिकों की पहचान उनके नंबर प्लेट की डिटेल से की गई, जिसके बाद जामिया नगर थाने से उन्हें सूचित कर दिया गया कि उनकी बाइक सुरक्षित बरामद कर ली गई है। अधिकांश गाड़ियां की पहले से ही जामिया नगर थाने में पहले से ही FIR किया हुआ था, जिससे मालिकों की पहचान करना और उन्हें सूचित करना आसान हो गया।
wt bike दिखाते हुए
byt adnl dcp aishwarya sharma visual
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आपने सुनी ही होगी...अब मुनव्वर और कबूतर की दोस्ती के किस्सों की भी जमकर चर्चा हो रही है
CLOSE PTC- बताया जा रहा है मुनव्वर आलम जहां-जहां जाता है...उसका दोस्त कबूतर परछाई की तरह उसके साथ उड़कर जाता है...मुनव्वर-कबूतर की दोस्ती सोशल मीडिया पर भी वायरल है
0
Share
Report