Back
खैरथल में अवैध खनन: पुलिस की मिलीभगत की सच्चाई सामने आई!
Bagheri Kalan, Rajasthan
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास इलाके में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देशों के बावजूद इस क्षेत्र में खनन माफियाओं का नेटवर्क अब भी पूरी तरह सक्रिय है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, लेकिन जमीनी हकीकत इन आदेशों को पूरी तरह नकारती दिख रही है। बीती देर रात ग्राउंड रिपोर्टिंग में भिवाड़ी अलवर मेगा हाईवे पर अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर बड़ी तेजी से दौड़ते देखे गए। इन ट्रैक्टरों में भारी मात्रा में पत्थर लदा हुआ था और वे हाईवे पर बिना किसी रोक-टोक के गुजरते रहे। सूत्रों के अनुसार ये ट्रैक्टर अक्सर नाबालिग लड़कों द्वारा चलाए जाते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं होता। तेज रफ्तार में दौड़ते इन वाहनों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि गांव ओदरा और माँचा के पहाड़ों से हर रात बड़ी मात्रा में पत्थर निकाले जा रहे है, इस अवैध खनन ने खनन विभाग और पुलिस विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अधिकारियों की चुप्पी इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने की तरफ इशारा करती है। यही कारण है कि यह अवैध गतिविधि खुलेआम जारी है, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन पर खुद सख्ती की बात कह चुके हैं। यही से दो वन मंत्री भी है जिसमें एक केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव तो दूसरे राज्य मंत्री संजय शर्मा है, लेकिन उसके बावजूद अवैध खनन माफिया अरावली की पहाड़ियों को नष्ट करने में लगे हुए है, एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि आज ट्रैक्टर के आगे पुलिस की गाड़ी निकल रही है जिससे लगता है कि पुलिस इन माफियाओं की एस्कॉर्ट कर रही हो। कई बार पुलिस वाहन इन ओवरलोड ट्रैक्टरों के पास से गुजरते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इससे साफ है कि या तो अधिकारियों को ऊपरी दबाव है या फिर यह मिलीभगत का हिस्सा है। केवल निर्देशों से न तो माफिया डरेंगे और न ही अवैध खनन रुकेगा। जब तक जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होती, तब तक यह गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा।
वॉक थ्रू कुलदीप मावर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement