Back
भोपाल में नवविवाहिताओं की आत्महत्या: घरेलू हिंसा का खौफनाक सच
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
एंकर.... भोपाल में घरेलू हिंसा के चलते नव विवाहितों के अलग-अलग आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं इसमें डॉक्टर समेत लव मैरिज की हुई नवविवाहित भी शामिल है बीते 24 घंटे की बात करें तो तीन ऐसे मामलों में आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज हो चुका है और एमपी नगर पुलिस और कोलार पुलिस ने मामले दर्ज किए है...
PTC
GFX
लगातार नवविवाहिता के आत्महत्या के मामले आ रहे सामने
घरेलू हिंसा और प्रताड़ना होते हैं कारण
MD डॉक्टर तक कर चुकी आत्महत्या
फरहा खान ने प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
कोलार में संगीता कपाड़िया और पूजा मौर्य ने की आत्महत्या
MD डॉक्टर रिचा ने की थी आत्महत्या
अरेरा हिल्स में नव विवाहिता ने सुसाइड नोट लिखा था लिपस्टिक से
VO... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नव विवाहिताओं के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं बता दे की घरेलू हिंसा के चलते इन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया और पुलिस ने जांच के बाद इन्हीं के परिजनों पर एफआईआर दर्ज की भोपाल के एमपी नगर में 25 वर्षी फरहा ने 16 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पुलिस ने जांच के बाद उसके पति आमिर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है..
बाइट...अक्षय चौधरी,ACP
उधर कोलार क्षेत्र में दोनों विवाहितों ने पति की प्रताड़ना से आत्महत्या की 21 वर्ष की संगीता कपाड़िया ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी उसके पति पर आरोप था कि वह उसे मानसिक प्रताड़ित करता था जिसे उसने यह कदम उठाया है तो वही 23 वर्षीय पूजा मौर्य ने पति अजय मेवाड़ा की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा दी दोनों ही मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.. अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के भीम नगर में प्रियंका नामक नवविवाहिता ने फांसी लगाई और फिर सुसाइड नोट दीवार पर लिपस्टिक से लिखा था सास,किराएदार और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया इस मामले में पुलिस जांच करने के बाद FIR दर्ज करने की बात कह रही है.. महज 3 महीने पहले ही मृतका ने प्रेम विवाह किया था...
बाइट... अक्षय चौधरी... एसीपी..
VO...कुछ माह पहले MD डॉक्टर ऋचा ने भी आत्महत्या की थी संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद किया गया था इस मामले में भी पुलिस ने पति पर FIR दर्ज किया था पति भी डॉक्टर था जिसकी बाद में डिग्री चेक की गई तो फर्जी पाई गई और वही पूरे मामले में एमपी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है महज शादी के तीन माह बाद ही यह आत्मघाती कदम डॉक्टर ने उठाया था..
बाइट..अक्षय चौधरी..ACP..
VO.. जब भी इस तरीके के नव विवाहिता के आत्महत्या के मामले सामने आते हैं प्रताड़ना से तो उसे मामले में डीएसपी लेवल के अधिकारी जांच करते हैं उसके बावजूद भी इस तरीके के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement