कोड-411618
इन्फॉर्मर-देवाराम
मो-9950919835
विधानसभा-झाडोल
ट्विटर-@devaramsen9835
उदयपुर के कोटड़ा से खबर,
संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक का मिला शव,
मांडवा थाना क्षेत्र के साबरमति बांध के किनारे बेड़ाधर नर्सरी के पास मिला शव,
शव मिलने से फैली क्षेत्र में सनसनी,
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना,
मांडवा पुलिस थानाधिकारी देवीलाल मीणा व एसडीआरएफ की टीम पहुंचे मौके पर,
टीम ने शव को बाहर निकाल पुलिस को किया सुपुर्द,
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कांकेर बना जंगल सफारी, भालू के उत्पात से ग्रामीण परेशान और दहशत मे हैं! रोज रात घर में घुसकर राशन सामग्री चट कर रहा है भालू! बीती रात कांकेर जिले के ग्राम कोदाभाट में एक ग्रामीण के रसोई घर में घुस कर भालू ने आराम से पुरा राशन सामग्री चट कर दिया! रात में भालू घुसने के बाद घर के लोग कमरे से बाहर नहीं निकले और दरवाजा बंद कर खिड़की से बाकायदा वीडियो बनाया और वायरल कर दिया! पर सच यह है कि भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं।
उदयपुर
उदयपुर के गोगुन्दा से खबर,
बारिश के चलते केलुपोष मकान ढहा, मकान मालिक देवी सिंह परिवार सहित था बाहर,
ऐसे में बड़ा हादसा होने से टला,
मकान के मलबे में दबा घरेलू सामान,
पीड़ित को करीब एक लाख रुपए का हुआ है नुकसान,
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर हुए जमा,
जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित को मुआवजा देने की उठाई मांग,
बाईट- ग्रामीण
प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इस बार भारी बारिश की वजह से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। लेकिन लोग चिंता ना करें। सरकार लोगों को उनके नुकसान का जल्दी मुआवजा देगी। किसानों के लिए 15 सितंबर तक ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है । जिस पर वे फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं । जल्द ही उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बारिश एक ऐसी चीज है जिसके बिना भी फासले नहीं हो सकती लेकिन अगर ज्यादा हो जाए तो फसलें बर्बाद हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह कहावत है कि 12 पहर की बारिश से 12 साल सूखा ज्यादा अच्छा है। क्योंकि इतना नुकसान तो सुखे में भी नहीं होता जितना ज्यादा बारिश की वजह से होता है।
इसके अलावा कृषि मंत्री हाल ही में फ्रांस और नीदरलैंड के दौरे से लौटे हैं। इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह दौरा पूरी तरह से कृषि तकनीकों पर आधारित था। उन्होंने कहा कि हमने वहां पर एक आलू मेले में हिस्सा लिया । जिसमें हमने आलू की नई नई किस्में देखी और आलू उगाने के लिए नई मशीनें और तकनीकें भी देखी। जिन्हें हरियाणा में भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा वहां पर फूलों की एक मंडी देखी जो दुनिया की सबसे बड़ी मंडियों में से एक थी । वहां पर किस तरह से फूलों का व्यापार किया जाता है और किसानों को लाभ दी जाता है उन बातों का गन्नौर में बन रही बागवानी मंडी में इस्तेमाल की जाएगा। ताकी किसानों को ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके।
भाजपा प्रदेश में 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू कर रही है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से यह आदेश दिया गया है कि भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलेंगे। उनके नुकसान का जायजा लेंगे। ताकि उनकी सहायता की जा सके। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा।
121- श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री
भोपाल और बुरहानपुर में पथराव मामले में कांग्रेस पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का बयान
सभी की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए
धार्मिक प्रोग्राम में इस तरीका उपद्रव मचाना गलत है
कानून व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरीके से लचर है
पुलिस अधिकारी प्रशासन नहीं कर रहा सही तरीके से काम
कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फैलियर दिखाई दे रही
बाइट.. शैलेंद्र पटेल...पूर्व विधायक ..कांग्रेस..
बुलंदशहर
बस कैंटर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत।
रिश्ते में चाचा-भतीजे बताये जा रहे हैं मृतक दोनों लोग।
पुलिस ने मृतक चाचा-भतीजे के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस।
परिवार में मचा कोहराम, परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल।
गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव मोहाली रहने वाले हैं मृतक चाचा-भतीजे।
NH-34 पर गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बराल चौकी के पास हुआ हादसा।
बाइट- मोहम्मद हारिस (ग्रामीण)
Bhagalpur breaking - भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने और भड़काऊ नारेबाजी करने मामले में मुस्लिम समुदाय के चार शरारती तत्वों पर पुलिस ने की कार्रवाई, वीडियो में दिखने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद अरमान हुसैन व उसके सहयोगी मोहम्मद शानू मोहम्मद मुजम्मिल और राशिद एजाज को पुलिस ने दबोचा, भागलपुर पुलिस , जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त रूप से कार्रवाई, गिरफ्तार शरारती तत्वों से हो रही है पूछताछ, जल्द हो सकती है गिरफ्तारियां, रात के 12 बजे पुलिस ने दबिश देकर उठाया, विडिओ वायरल होने के बाद स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी में कराया था मामला दर्ज इधर भागलपुर पुलिस भी लगातार कर रही थी जाँच हबीबपुर थाना इलाके से पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिछले दिनों ईद उल मिलादुन्नबी के दिन रेलवे स्टेशन पर शरारती तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए इजरायल मुर्दाबाद फिलिस्तीन जिंदाबाद के लगाए थे नारे, सर तन से जुदा का भी नारा लगाया था
नेपाल में Gen-Z के भारी प्रदर्शन को देखते हुए एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों का दावा है कि पीएम केपी ओली देश छोड़ दुबई जा सकते हैं. नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली दुबई जा सकते हैं. इसके अलावा नेपाल के गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और कृषि मंत्री समेत 10 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री ओली का भी इस्तीफा मांग रहे हैं.
जनपद बरेली के मीरा की पेठ पुराना शहर निवासी अहमद हसन 25 वर्षीय का ग्राम कोठा मक्खन में मुर्गी फार्म व कृषि फार्म देखभाल करके अपने घर बरेली मीरापेट बाइक पर सवार होकर जाते समय भुता थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा के पास फ्लावर कॉलोनी के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची भुता पुलिस ने शव को एंबुलेंस की मदद से बरेली पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करते जिला जज राजकुमार सिंह व अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में रवाना किया गया। लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न वादों का निस्तारण किया जाएगा। जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर व्हीकल वाद, चालान, बैंक सहित अन्य वादों का जनपद न्यायाधीश की देखरेख में निस्तारण किया जाएगा।
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा में यमुना किनारे इलाके में बाढ़ आ चुकी है जिसकी वजह से ज़िंदा तो ज़िंदा अब मुर्दोँ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगरा में यमुना किनारे तमाम श्मशान घाट है जहां पानी भर जाने से दाह संस्कार करने में समस्या आ रही है। आगरा के ताजगंज विद्युत मोक्षधाम को यमुना ने पूरी तरह अपने आगोश में लिया है। जिसकी वजह से यहां की लाइट काट दी गई है। प्रतिदिन यहां 8 से 10 शव पहुँचते थे। लेकिन आज बाढ़ की वजह से एक भी शव नहीं पहुंचा है और अगर यहां शव पहुँचता भी है तो यहां दाह संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है।
FEED BY TVU :- 35
SERVER :- 11
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
यमुना का बढ़ता जलस्तर अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए भी परेशानी बन गया है।ताजमहल की पार्किंग से ताजमहल के मुख्य गेट तक पर्यटकों को पहुँचाने वाली गोल्फ कार्ट बंद पड़ी हुई हैं। गोल्फ कार्ट ड्राइव करने वाले लोगों का कहना है कि डिपो में पानी भर जाने के कारण लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है। जिसकी वजह से लगभग 80 गोल्फ कार्ट चार्ज ही नहीं हो सकी हैं। ये गोल्फ कार्ट करीब 10 हजार पर्यटकों को प्रतिदिन ताजमहल के गेट तक पहुँचाती हैं। लेकिन रास्ते में पानी भर जाने के कारण अब इन पर भी ब्रेक लग गया है।
FEED BY TVU 79
जोधपुर --राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत का 09 दिवसीय जोधपुर दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ। वे आज सुबह लाल सागर आदर्श विद्या मंदिर से सीधे कडी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। डॉ भागवत के नौ दिवसीय प्रवास के दौरान जोधपुर में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और 32 सहयोगी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक 5 से 7 सितंबर तक चली, जिसमें आगामी योजनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसके साथ ही शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने निर्णय लिया कि समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचने और उसकी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। डॉ भागवत ने बैठक में कहा कि भारत की युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकती है। उन्हें सकारात्मक दिशा देने के लिए संस्कार आधारित शिक्षा और सामाजिक जुड़ाव जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ का कार्य किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि समाज को संगठित करने और राष्ट्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से निरंतर चल रहा है। बैठक में पंजाब, मणिपुर और पश्चिम बंगाल की सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों पर भी चिंता व्यक्त की गई और इन क्षेत्रों में संवाद व सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर संघ का रुख स्पष्ट रहा कि यह समाज में समानता और न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। तीन दिवसीय बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। जोधपुर से इस बैठक के जरिए देशभर में संगठनात्मक ऊर्जा का संदेश दिया गया। डॉ भागवत लाल सागर में नौ दिवसीय प्रवास के बाद सुरक्षा के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंचे जहा क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम ,प्रचार प्रमुख हरदयाल वर्मा,विधायक अतुल भंसाली सहित आरएसएस के कई पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
एंकर रीड भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने अपनी टीम के साथ गांव साहुवाला प्रथम सहित कई गांवों में भारी बरसात व जलभराव से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। गांव साहुवाला, कर्मगढ़, भागसर व भंगू सहित सिरसा जिले व पूरे हरियाणा की खरीफ की फसल लंबी बरसात व जलभराव से खत्म हो गई है, जिसमें मुख्यत: नरमा, कपास, गवार, बाजरा, मूंगफली, मूंग, हरी सब्जियां, बागवानी व धान सहित सभी फसलें खत्म हो गई है। कई जिलों में बाढ़ से फसलें डूब गई है। किसानों के ट्यूबवैल भी बाढ़ की चपेट में आकर खराब हो गए हैं। घग्गर नदी के अंदर आने वाली सारी फसलें खत्म हो गई है। आज गांव साहुवाला के किसानों ने अपनी नरमे, कपास, ग्वार व मूंग फसलों को दिखाया, जिसमें अभी भी दो-दो फुट पानी भरा हुआ है, जिन खेतों में पानी सूख रहा है वह भी पूरी तरह से झुलस रहे हैं। पूरे सिरसा जिले के हर गांव में फसलों की यही स्थिति है। कई गांवों में धान की फसल भी खराब हो गई है
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि किसानों की खराब हुई फसलें सरकार की है, किसान चिंता ना करें उनकी पूरी भरपाई करवाई जाएगी। दूसरी तरफ किसानों को ऑनलाइन पोर्टल पर उलझा रखा है। औलख ने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल का झुनझुना पकड़ाने की बजाय सरकार एपीआई गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दे। 5 एकड़ वाली शर्त हटाकर किसानों को खराब हुई फसलों का 50000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा करवा रखा है, उन्हें भी 100 प्रतिशत नुकसान के हिसाब से बीमा क्लेम दिया जाए। कई गांवों में क्रॉप कटिंग की जा रही है, जिसमें रोजाना हो रही बरसात की वजह से टिंडे गीले हैं, रूई में पानी निकल रहा है, जिससे फसल के नुकसान का आकलन सही नहीं लगाया जा सकता। कृषि विभाग से अपील है कि फसलों के नुकसान को देखते हुए सही रिपोर्ट तैयार करें, ताकि किसान को उसका बनता बीमा क्लेम मिल सके। बीमा कंपनियों ने ऑनलाइन शिकायत के लिए 14447 नंबर जारी किया हुआ है, नंबर व्यस्त होने के कारण किसान अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। कई किसानों को बैंकों ने बीमा पॉलिसी नंबर भी जारी नहीं किया है, जिसकी वजह से वह अपनी खराब हुई फसल की शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। औलख ने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि किसानों की खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए, हर किसान को हुए नुकसान की भरपाई सरकार सुनिश्चित करें, फसल बीमा करवाने वाले किसानों को क्लेम दिया जाए और जिन्होंने बीमा प्रीमियम नहीं भरा है, उन्हें पचास हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बाढ़ की चपेट में आए किसानों को फसलों के नुकसान के साथ-साथ उनके मकानों व ट्यूबवैलों का भी मुआवजा दिया जाए।
बाइट लखविंद्र सिंह औलख , प्रदेश अध्यक्ष , भारतीय किसान एकता।